मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

मोदी के खिलाफ 101 प्रत्याशी मैदान में

 मोदी के खिलाफ 101 प्रत्याशी मैदान में 


वाराणसी ! वाराणसी संसदीय सीट से कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। अंतिम दिन सोमवार को देररात 11.30 बजे तक पर्चा दाखिला चलता रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होनेे के कारण ऐसे तमाम लोगों ने भी नामांकन किया, जिन्हें चुनाव के बहाने अलग संदेश देना है। इस प्रकार 101 उम्मीदवार मोदी को चुनौती देंगे।


बनारस संसदीय सीट पर नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 71 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन स्थल रायफल क्लब के आसपास भारी गहमागमी रही। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह के मुताबिक बनारस संसदीय सीट से कुल 102 उम्मीदवारों ने अलग-अलग सेट में 199 नामांकन पत्र दाखिल किया है।


मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 2 मई को नाम वापसी के बाद तय होगा कि बनारस के रण में कितने उम्मीदवार होंगे। नामांकन करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, सपा की शालिनी यादव, प्रख्यात हॉकी खिलाड़ी व पद्मश्री मो. शाहिद की बेटी हिना शाहिद शामिल रही। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अतीक अहमद का पर्चा उनके भतीजे शहनवाज आलम ने दाखिल किया।universalexpress.page


 


चीनी मीडिया को मोदी से उम्मीद, बैठक की तैयारी

चीनी मीडिया को मोदी से उम्मीद, बैठक की तैयारी


चीनी अधिकारी और सरकारी थिंक टैंकों से जुड़े विशेषज्ञ अपनी प्राथमिकता नरेंद्र मोदी को बता रहे हैं। सरकार समर्थित अखबार ग्लोबल टाइम्स ने शिन्हुआ विश्वविद्यालय के रिसर्च फेलो लु यांग का एक लेख छापा है, जिसमें मोदी की वापसी की भविष्यवाणी की गई है। लु ने लिखा है, ''इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मोदी की भारतीय जनता पार्टी संसद में सबसे बड़ा दल होगा।


मोदी का राजनीतिक कद अन्य प्रत्याशियों को पीछे छोड़ रहा है और भाजपा की वित्तीय और संगठन शक्ति विपक्ष से बहुत अधिक है। इससे साफ है कि मोदी को संभवत: एक और मौका मिल जाएगा।''जिनपिंग-मोदी के बीच अनौपचारिक बैठक की तैयारी शुरूचीन के कम्युनिस्ट नेताओं ने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री के तौर पर वापसी हो रही है।


चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने हाल ही में घोषणा की है कि उनकी सरकार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मोदी के बीच अगली 'अनौपचारिक मीटिंग' की तैयारी कर रही है, जो पिछले साल चीन के वुहान शहर में हुई मीटिंग की तर्ज पर होगी। इस बार यह भारत के किसी शहर में होने की उम्मीद है।


universalexpress.page


स्पाइस जेट का विमान दुर्घटनाग्रस्त ,लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

स्पाइस जेट का विमान दुर्घटनाग्रस्त,लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा


शिरडी ! किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट का एक विमान सोमवार को शिरडी एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से फिसल गया। यह विमान B737-800 दिल्ली-शिरडी मार्ग पर सेवा देता है।रिपोर्ट के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर को हुआ है| हादसे में विमान का अगला पहिया टूट गया! हालांकि खैरियत ये रहा कि चालक दल और विमान में बैठे पैसेंजर्स को कोई चोट नहीं आई! हादसे के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है! स्पाइस जेट इस हादसे की जांच कर रहा है!universalexpress.page


बाड़मेर में मतदान के दौरान मारपीट-हंगामा

बाड़मेर में मतदान के दौरान मारपीट-हंगामा


बाड़मेर! लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 सीटों पर 67. 78 फीसदी मतदान हुआ! सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर में 73.15 प्रतिशत दर्ज किया गया! इसी लोकसभा क्षेत्र के अर्टी गांव में दो गुटों में मारपीट के बाद तनाव का माहौल हो गया? इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है! हालांकि चुनाव आयोग ने इसकी पुष्टी नहीं की है!  हालांकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि अजमेर और बाड़मेर में बैलेट यूनिट को क्षति पहुंचाई गई है और इसपर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है!universalexpress.page


 


आतंकवाद मुक्त या युक्त देश चाहिए: योगी

आतंकवाद मुक्त या युक्त देश चाहिए: योगी



सन्दीप मिश्र


 


 रायबरेली! जनसभा को संबोधित करने लालगंज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस व सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 55 साल की सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। उसका घोषणा पत्र भी देख कर लगता है कि कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचारियों के साथ है। मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा आप लोगों को आतंकवाद मुक्त भारत चाहिए या आतंकवाद युक्त,भारत चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महत्मा गांधी के सपनो को साकार कर रही है। जो राहुल गांधी को अध्यक्ष बना दिया और राहुल गांधी जहां भी जाते हैं। कांग्रेस का एक पेड़ सूख जाता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस बापू के सपने को साकार कर रही है जो उन्होंने कहा था कि देश को आजादी मिल गई है अब कांग्रेस को खत्म होना चाहिये।योगी आदित्यनाथ ने आज रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि यदि देश को बचाना है तो कांग्रेस को खत्म करना होगा और महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए राहुल गांधी ने ठान ली है वह जहां जाते हैं वहां कांग्रेस का लगाया हुआ पेड़ सूख जाता है। राहुल गांधी के ऊपर योगी का यह दंश सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाई
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सेना के विशेषाधिकार हटने और कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में सेना को हटाने की बात कह रही है उन्होंने मौजूद जनता से पूछा क्या फैसला आप के हाथ में कि आपको भ्रष्टाचार मुक्त आतंकवाद मुक्त भारत चाहिए या इन सब से युक्त भारत चाहिए अगर मुक्त भारत चाहिए तो दिनेश प्रताप सिंह को जीत आइए और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए
योगी के भाषण में कुंभ मेले का भी जिक्र हुआ उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब हमने कुंभ का आयोजन किया और उसमें 24 करोड़ लोगों को ही आने की व्यवस्था की तक विपक्षियों ने कहा था कि इतने बड़े मेले के आयोजन में सुरक्षा की क्या व्यवस्था है हमने पहले ही चेतावनी दे रही थी कि यदि किसी को अपनी जान प्यारी नहीं है तभी वह कुंभ में कोई हरकत करने की कोशिश करेगा और कुंभ में दुनिया ने देखा किस स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया था।मुख्यमंत्री योगी को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। जनसभा में तिल रखने की भी जगह नही थी। योगी के आने पर प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के चेहरे में रौनक देखने को मिली उनका कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का मेरे लिए आना सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जैसे महान लोगो के साथ देश बचाने में जिले की जनता उनका सहयोग कर रही है ।


आपकी राशि क्या कहती है?

 राशिफल 30 अप्रैल 2019


मेष---व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। कामकाज में वृद्धि के योग हैं। घर-बाहर सभी तरफ प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।


वृष---कार्यस्थल पर परिवर्तन व सुधार हो सकता है। योजना फलीभूत होगी। मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नए कार्य मिलेंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।


मिथुन----सत्संग का लाभ प्राप्त हो सकता है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति लाभदायक रहेगी। घर-बाहर सभी तरफ सफलता प्राप्त होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। धन प्राप्ति सुगमता से होगी।


कर्क---क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आय में वृद्धि हो सकती है, प्रयास करते रहें। कारोबार में अधिक ध्यान दें।


सिंह---कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार देना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। पारिवारिक चिंता रहेगी। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी।


कन्या---स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। विरोध होगा। व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है। प्रमाद न करें।


तुला --रचनात्मक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। किसी पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। पठन-पाठन व लेखन इत्यादि के कार्य सफल रहेंगे। भावना में बहकर निर्णय न लें।


वृश्चिक----कोई बुरी सूचना मिल सकती है। नकारात्मकता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। सावधान रहें। लेन-देन में सावधानी आवश्यक है। दूसरों के बहकावे में न आएं। सोच-समझकर निर्णय लें। व्यापार से लाभ होगा।


धनु----पहले की गई मेहनत का फल प्राप्त होगा। रुके कार्य पूरे होंगे। लाभ में वृद्धि होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। असहाय लोगों की मदद करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। सभी तरफ से सफलता मिलेगी। जल्दबाजी न करें।


मकर----आत्मसम्मान बना रहेगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। पारिवारिक आवश्यकताओं पर व्यय होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। उत्साह बना रहेगा।


कुंभ---नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। जल्दबाजी न करें।


मीन---फालतू खर्च अधिक हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जल्दबाजी न करें।universalexpress.page


निर्णय लेने की दृढ़ता

निर्णय लेने की दृढ़ता


दृढ़ निश्चय से किए गए फैसले सभी नकारात्मक विचारों के बादलों को उड़ा देते हैं। हमारे जीवन में कई नकारात्मक परिस्थितियां आती हैं जिनके कारण हमें दुःख, पीड़ा और निराशा का अनुभव करते हैं। कभी कभी ऐसा भी समय आता है जब इन समस्याओं का समाधान करना दुर्गम लगता है और ऐसा महसूस होता है कि ये समस्याएं हमेशा ही बनी रहेगी।
हमें यह समझना आवश्यक है कि हर कोई समस्या या परिस्थिति जिसका हम सामना करते हैं वे उड़ते हुए बादल हैं जो जाने के लिए ही आते हैं। विघ्नों के बादल जो हमें चारों और से घेरते हैं वे कभी ना कभी छंट ही जाते हैं। जब यह बात समझ ली जाए कि कोई भी समस्या सदा काल के लिए नहीं रहती है तब ही उस समस्या का समाधान करने का दृढ़तापूर्वक निर्णय लिया जा सकता है। और तब ही हर परिस्थिति का सामना सरलता से किया जा सकता है। संदीप गुलाटीuniversalexpress.page


ऐतिहासिक धरोहर उपेक्षा की शिकार

ऐतिहासिक धरोहर उपेक्षा की शिकार


सहारनपुर! जब भी देश की शान ताजमहल का वाक्या कहीं पर शुरू होता है, जो दुनिया के अजूबों में से एक है, शाहजहां के बिना कभी पूरा नहीं होता। मुग़ल सम्राट शाहजहां, इस आलीशान और महान रचना के जन्मदाता एक महान सम्राट के रूप में प्रसिद्द थे। वे अपनी न्यायप्रियता और वैभवविलास के कारण अपने काल में बड़े लोकप्रिय रहे। लेकिन वे केवल इसके लिए ही नहीं जाने जाते थे, वे एक बहुत बड़े आशिक़ और शिकारी के तौर पर भी पहचाने जाते हैं, जिन्होंने अपनी प्रेमिका और पत्नी, मुमताज़ महल की याद में दुनिया की सबसे भव्य और खूबसूरत रचना का निर्माण करवाया, जो देश-विदेश में प्रेम के प्रतीक के रूप में सर्वाधिक लोकप्रिय है वहीं उन्होंने अपने शिकार के शौक के कारण देश में कई जगह शिकारगाहो का निर्माण कराया । इन्ही शिकारगाहो में एक शिकारगाह उत्तरप्रदेश के अंतिम जिले और लोकसभा सीट नम्बर एक सहारनपुर में उत्तरप्रदेश हरियाणा की सीमा पर हथनी कुंड बैराज से दो - तीन किलोमीटर उत्तर दिशा में बनी हुई हैं जो की पुरात्व विभाग की अनदेखी की वजह से उपेक्षित पड़ी है । युवा जागृति सेवा समिति अध्यक्ष अली अमजद के नेतृत्व में रिहान अली प्रदेश सचिव , महामंत्री प्यार हुसैन , विधानसभा सचिव अदनान मास्टर , एवं राकीम हरूफ आस मौहम्मद आशु ने दौरा कर यथा स्थिति को जाकर देखा । एक बेहतरीन सुशान्त और पर्यावरण के अनुकूल क्षेत्र में बनी ये शिकारगाह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की लिस्ट में होने के बाद भी शराबियों , नशेड़ियों का अड्डा बनी हुई है । बादशाह शाहजहां जो कि हिंदुस्तान के तख्त पर 1628 में गद्दीनशीं होने के बाद 30 साल तक हुक्मरां रहे । शाहजहां ने अपने दौरे हुक्मरानी में हिंदुस्तान को बेहतरीन और शानदार इमारतो का तोहफा देकर विश्व के नक्से पर अलग मुकाम अता फरमाया , शाहजहां ने जहां यमुना किनारे ताजमहल (आगरा) , लाल किला (दिल्ली) , बनाया वहीं इसी यमुना नदी के किनारे इस शानदार इमारत का निर्माण कराया जो की अपने दिलकश अंदाज मजबूत निर्माण और अनोखे आर्किटेक्चर के कारण विश्व में अलग मुकाम बनाकर क्षेत्र का नाम अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर चमका सकती हैं । युवा जागृति का एक डेलिगेशन जल्द ही इस ऐतिहासिक धरोहर के उचित रखरखाव और इसको पर्यटन स्थल घोषित किये जाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से सम्पर्क करेगा । ऐसे ऐतिहासिक स्थल जो की आपके बेहट क्षेत्र में स्थित है और उपेक्षा के शिकार हैं उनकी जानकारी युवा जागृति श्रंखलाबध तरीक़े से आपके सामना लाता रहेगा , तो आप भी इस ऐतिहासिक धरोहर का दीदार करने एक बार अवश्य जाए , आपके पास भी कोई ऐतिहासिक महत्व की जानकारी हो तो उसे युवा जागृति से शेयर करें ताकि उसके लिए भी उचित प्रयास किया जा सके । युवा जागृति सेवा समिति के साथियों को स्पेशल शुक्रिया जिनमे अध्यक्ष अली अमजद पीर , रिहान अली , प्यार हुसैन , मास्टर अदनान शाहबुद्दीनपुर का योगदान सराहनीय रहा ।
लेखक : आस मौहम्मद आशु "


सोमवार, 29 अप्रैल 2019

चौथे चरण में शाम 6 बजे तक 64 फ़ीसदी मतदान

चौथे चरण में शाम 6 बजे तक 64 फीसदी मतदान


हिंसक झड़पों के बीच बंगाल में फिर बंपर वोटिंग


लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। शाम 6 बजे तक करीब 64 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा प. बंगाल में 76 फीसदी मतदान हुआ।


कई राज्यों में लोकतंत्र के खूबसूरत रंग देखने को मिले तो कहीं हिंसक झड़पों के कारण माहौल गर्म भी नजर आया। इस दौरान मुंबई की लोकसभा सीटों पर फिल्मी सितारों की खूब धूम रही। देश भर की कई दिग्गज हस्तियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह, पूनम महाजन, उर्मिला मतोंडकर समेत कई उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई।


एक तरफ पश्चिम बंगाल में कई मतदान केन्द्रों पर हिंसा की घटनाएं हुईं जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ हुई। वहीं, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा महाराष्ट्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी के मामले सामने आए जिससे मतदान में देरी हुई।


शाम छह बजे तक कहां कितनी वोटिंग-


मध्य प्रदेश - 65.77 फीसदी
बिहार - 58.90 फीसदी
महाराष्ट्र - 58.23 फीसदी
प. बंगाल - 76.44 फीसदी
राजस्थान - 64.50 फीसदी
झारखंड - 63.39 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 57.58 फीसदी
जम्मू कश्मीर - 9.79 फीसदी
ओडिशा - 68 फीसदी


universalexpress.page


महिलाओं को नवाज की परमिशन देने की मांग

महिलाओं को नमाज की परमिशन देने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब




  1. नई दिल्ली ! मस्जिद में महिलाओं को नमाज पढ़ने की मांग से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई! जिसके बाद कोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, राष्ट्रीय महिला आयोग और सेंट्रल वक्फ काउंसिल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है! साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा है कि सरकार का इसमें क्या रोल है.
    महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश को लेकर पुणे के एक मुस्लिम दंपति ने याचिका दायर की है! इस याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं को नमाज पढ़ने की अनुमित होनी चाहिए!
    इसी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान अलग-अलग दलीलें दी गईं. एक पक्ष ने बताया कि कनाडा में मस्जिद के अंदर महिलाओं को प्रवेश की इजाजत है! जबकि दूसरी दलील ये दी गई कि सऊदी अरब के मक्का में मस्जिद में महिलाओं को इजाजत नहीं है!
    इन तमाम दलीलों के बीच पीठ ने पूछा कि क्या इस मसले पर अनुच्छेद 14 का इस्तेमाल किया जा सकता है! क्या मस्जिद और मंदिर सरकार के हैं! जैसे आपके घर में कोई आना चाहे तो आपकी इजाजत जरूरी है!कोर्ट ने पूछा कि इस मामले में सरकार की क्या भूमिका है!
    याचिकाकर्ता ने अपनी अपील में सु्प्रीम कोर्ट को बताया है कि भारत में मस्जिदों के अंदर महिलाओं को नमाज पढ़ने की इजाजत न होना न सिर्फ अवैध है, बल्कि संविधान की मूल आत्मा का भी उल्लंघन है! मांगा जवाबuniversalexpress.page


 


शाम का क्रिकेट मसाला

शाम का क्रिकेट मसाला


ऑफ के लिए स्थिति मजबूत करने उतरेंगे पंजाब-हैदराबाद 


वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को झटका, ड्रग्‍स लेते पकड़ा गया क्रिकेटर टीम से बाहर 


केकेआर की जीत के बाद मॉडल पत्‍नी ने लिया ऑलराउंडर का इंटरव्‍यू 


रिषभ पंत ने तोड़ा कुमार संगकारा का 8 साल पुराना रिकॉर्ड 


बीसीसीआई के साथ मतभेद सुलझाने भारत आ सकते हैं सीए के शीर्ष अधिकारी 


बेटी सारा और बेटे अर्जुन को पहली बार मतदान कराने पहुंचे 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर 


आयरलैंड में होने वाले सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित 


universalexpress.page


एक गलत वोट आपके बच्चों को पकोड़े वाले बना सकता है

'एक गलत वोट आपके बच्चों को पकोड़े वाले बना सकता है


लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव देशभर के 9 राज्यों में 72 सीटों पर चल रहा है। ऐसे में तमाम राजनेता अपने बयानों व ट्विटर के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं। पूर्व क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी सरकार के खिलाफ निशाना साधा है।


उन्होंने वोटर्स से कहा है कि एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है। इस ट्वीट के जरिए सिद्धू ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर हमला किया है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के साथ चौकीदार लिखा हुआ है।


नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, 'एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है। बाद में पछतावे से अच्छा है कि रोकथाम के लिए पहले ही तैयार रहे।'' पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव आयोग ने सख्त कार्यवाही की थी। चुनाव आयोग ने सिद्धू के प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी।universalexpress.page


 


गहलोत के बेटे के चक्कर में उलझे रहे

 गहलोत के बेटे के चक्कर में उलझा रहे


बेगूसराय में गिरीराज सिंह की जीत पक्की
देश की सुरक्षा और विकास मॉडल की वजह से मोदी केन्द्रीत हुआ चुनाव।
गहलोत तो बेटे के चक्कर में उलझ कर रह गए।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव की बिहार पर दो टूक टिप्पणी।

अजमेर !भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा चुनाव में बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने आज अजमेर के कुंदन नगर क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। राष्ट्रीय राजनीति में व्यस्त होने के बाद भी यादव अपना वोट डालने के लिए अजमेर आए। यादव राजस्थान से राज्यसभा के सांसद हैं और उन्होंने स्थायी पता अजमेर का ही लिखवा रखा है। यादव अजमेर के ही रहने वाले हैं। वोट डालने के बाद यादव से मेरा सीधा संवाद हुआ। यादव मेरे ब्लॉग के नियमित पाठक हैं। मेरे सीधे और सपाट सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास के मॉडल की वजह से लोकसभा का पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केन्द्रीत हो गया है। आजादी के बाद यह पहला अवसर है, जब देश में किसी प्रधानमंत्री की इतनी लोकप्रियता हुई है। विपक्ष के नेता चाहे कुछ भी कहें, लेकिन जिस जरुरतमंद व्यक्ति को पांच लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा, रसोई गैस सिलेंडर, बिजली का कनेक्शन, किसान को छह हजार रुपए का अनुदान आदि का लाभ मिला है, उसे पाता है कि मोदी सरकार क्या कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तो झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं करते हैं। राफेल पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुप हैं, लेकिन अब कह रहे है कि मोदी के राज में रसोई गैस का सिलेंडर एक हजार रुपए का हो गया। जबकि आम उपभोक्ता सब्सिडी वाले सिलेंडर को पांच सौ रुपए में खरीद रहा है। चूंकि सब्सिडी का भुगतान सीधे बैंक खाते में जा रहा है, इसलिए राहुल गांधी बिलबिला रहे हैं। पाकिस्तान में 80 किलोमीटर घुस कर हमारी वायु सेना ने आतंकी अड्डों पर जो हमला किया, उससे देश की जनता को भरोसा हो गया है कि नरेन्द्र मोदी ही देश की सुरक्षा कर सकते हैं। यादव ने कहा कि 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के साथ ही देश में करीब 400 सीटों पर चुनाव हो जाएगा। इन सीटों पर रुझान बताता है कि मोदी जी के नेतृत्व में दोबारा से पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है।
गहलोत बेटे के चक्कर में फंसे:
यादव ने कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जोधपुर में अपने बेटे वैभव गहलोत के चक्कर में फंसे रह गए। गहलोत ने अपने बेटे को जीताने के लिए पूरी कांग्रेस सरकार जोधपुर में लगा दी है, लेकिन फिर भी जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की जीत होगी। प्रधानमंत्री की चुनावी सभा और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह के रोड शो में जुटे जोधपुर के नागरिकों ने बता दिया कि परिणाम कैसा आएगा। यादव ने कहा कि भाजपा ने जो रणनीति बनाई है उसमें राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा और सहयोगी दल आरएलपी की जीत होगी। प्रदेश की जनता ने तीन माह में अहसास कर लिया कि कांग्रेस ने झूठ बोल सत्ता हथियायी है।
बेगूसराय में गिरिराज सिंह की जीत तय:
लोकसभा चुनाव में बिहार के प्रभारी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जीत तय है। दिल्ली में बैठे मीडिया कर्मी सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को कितना भी हीरो बनाए, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि भाजपा का मुकाबला आरजेडी के उम्मीदवार तनवीर हसन से है। कन्हैया कुमार तो मुकाबलेे में ही नहीं है। यादव ने इस बात पर अफसोस जताया कि आरजेडी कांग्रेस के गठबंधन में नक्सली संगठन भी शामिल हैं। जो संगठन बेकसूर लोगों की हत्या करते हैं उनके साथ कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। जहां तक बिहार में महागठबंधन का सवाल है तो लालू परिवार में ही आपसी तालमेल नहीं है। तेजस्वी के बड़े भाई तेजपाल यादव अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं। आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन की स्थिति का पता 23 मई को लग जाएगा।
एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


दीदी के 40 विधायक मेरे संपर्क में :मोदी

 दीदी के 40 विधायक मेरे संपर्क में: मोदी


कोलकाता ! बंगाल के श्रीरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सुरक्षा की बात करते हैं, शहीदों के सम्मान की बात करते हैं, राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो दीदी और सारे महामिलावटी भड़क जाते हैं। यहां पश्चिम बंगाल में तो इस बार दीदी सारी सीमाएं पार करने पर तुली हुई हैं। टीएमसी के गुंडे, लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं। दीदी ने घोषणा की है अब वो मुझे बंगाल की मिट्टी-पत्थरों से बना रसगुल्ला खिलाना चाहती हैं। वाह क्या सौभाग्य है मेरा। बंगाल की मिट्टी का रसगुल्ला मतलब, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की चरण रज।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की राजनीति में आज तक 4 प्रकार के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं। पहला है नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम और दमन पंथी और चौथा है- विकास पंथी। चौथा राजनीतिक कल्चर है विकास पंथी है। इसका मतलब है देश का विकास, जन सामान्य का विकास। वो विकास पंथ जो भाजपा की संस्कृति है।universalexpress.page


भैया के समर्थकों ने किया चुनाव प्रचार

राजा भैया के समर्थकों ने किया चुनाव प्रचार


शैलेन्द्र कुमार को चुनाव जिताने की मतदाताओं से की अपील



प्रतापगढ़। समाजसेवी ने राजा भइया के समर्थकों के साथ पूरे ग्राम पंचायत के मतदाताओं के घरों तक पहुंच कर चुनाव जिताने का अपील किया। बता दें कि सोमवार को राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के संसदीय क्षेत्र कौशांबी के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार के समर्थन में बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के ढिंगवश ग्राम पंचायत के गांवों में समाजसेवी राजेश तिवारी सोनी लल्ला तिवारी विनीत पांडेय रंजन मिश्र सहित दर्जनों समर्थकों ने मतदाताओं से जनसंपर्क करके चुनाव चिन्ह बताते हुए भारी मतों से कौशांबी का सांसद बनाने के लिए पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को वोट देने की अपील किया समाजसेवी एवं समर्थकों द्वारा ढिंगवश न्याय पंचायत में लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा। ढिंगवश न्यायपंचायत के मतदाताओं का अपार समर्थन शैलेन्द्र कुमार के पक्ष में दिखाई पड़ रहा है!


रूपेंद्र शुक्ला


मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर ।
गाजियाबाद ! सुरक्षा मानकों का पूर्ण होने पर ही हो नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों का नवीनीकरण ।
 प्राइवेट नर्सिंग होम व हाॅस्पिटल उधोग में अग्नि सुरक्षा और संरक्षण एवं अन्य मानकों का अधिक महत्व है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होने के कारण नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के प्रबंधक एवं संचालक से स्वास्थ्य अधिकारी सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करा पा रहें हैं ! जो एक गंभीर मामला है ! जो नर्सिंग होम व हाॅस्पिटल वर्षों से संचालित है, उन्होंने भी आज तक सुरक्षा मानकों को पूरा क्यों नहीं किया है ? फिर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के नवीनी करण प्रति वर्ष हो रहें हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने नीजी स्वार्थ के चलते कर्तव्यों को निर्वाह ठीक से नहीं कर रहे हैं !
आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि भारत में मरीजों की सुरक्षा के सवाल पर कोलकाता में शोक की लहर दौड़ गई थी । अस्पताल में सुरक्षा उपयोग की अनिश्चितता के कारण रोगियों और साथ ही 90 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी ।
जिससे यह संपूर्ण घटना सरकार के साथ- साथ स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता के लिए आँख खोलने वाली बन गयी ?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी न मालूम क्यों नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों की सुरक्षा मानकों की ओर सेआँखें मूदें बैठे हैं ?
जबकि जनपद के नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के प्रबंधक व संचालक प्रदेश व देश में आग की घटित घटनाओं से सबक नही लेते हुए मरीज, तिमारदार, कर्मचारियों के साथ जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं । जब कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो उससे फिर विभाग के साथ- साथ सरकार की भी छवि खराब होती है ।
नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु पानी का भूमिगत टैंक जिसकी क्षमता कम से कम 25000 किलो लीटरहोनी अनिवार्य है । भवन मानचित्र में स्वीकृति होनी चाहिए । भवन के सैट बैक भवन विनियावली के अनुसार सैट बैक सदैव अवरोध मुक्त होने चाहिए । पंप और पंप रूप होने चाहिए । दो पम्प जिसमें एक बिजली से दूसरा डीजल से चलने वाला होना चाहिए । नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के संचालकों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराते समय प्राधिकरण से भवन निर्माण का सम्पूर्ण प्रमाण- पत्र एवं अग्नि शमन विभाग का अन्तिम अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति लगानी आवश्यक हैं । वरना एक महिने में स्वीकृति स्वयं नियमानुसार निरस्त मानी जायेगी । नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों का निकास मार्ग उपविधि /एन0 बी0 सी 0 के अनुसार होनी चाहिए ।
क्योंकि प्राधिकरण का भवन निर्माण का सम्पूर्ण प्रमाण पत्र एवं अग्नि शमन विभाग से अन्तिम अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये बिना भवन का उपयोग नहीं किया जा सकता है !
नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में जनपद में वर्षों से संचालित नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में प्रबंधक व संचालकों द्वारा उत्तर प्रदेश अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा नियमावली व नेशनल बिल्डिंग ओफ इंडिया- 2005 के अनुसार अग्नि शमन व्यवस्थाएँ पूर्ण नहीं है । जिन्हें पूर्ण करना नियमानुसार अनिवार्य है । सुरक्षा की दृष्टि से नियमों का पालन कराना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है !
सुरेश शर्मा, सम्पादक!universalexpress.page


बिना लूट का सूट वाली सरकार भी चल सकती है :मोदी

 बिना लूट-खसोट वाली सरकार भी चल सकती है: मोदी


कोडरमा ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के कोडरमा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन महामिलावट यानि केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार, जो कमजोर रहे, जिस सरकार में ये लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों की गुलाम बनकर काम करे। ये किसी भी कीमत पर देश में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते हैं!पीएम मोदी ने कहा कि जब ईमानदारी हो, साफ नीयत हो, तो बिना लूट-खसोट वाली सरकार भी चल सकती है और देश का विकास भी हो सकता है। आज इसी वजह से पूरा देश पूरे विश्वास के साथ अपने इस सेवक, अपने इस चौकीदार के साथ खड़ा है।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर उसके सहयोग से कोई सरकार बनती है तो देशद्रोह का कानून हटा दिया जाएगा। यानि जो नक्सलियों को मदद देने वाले लोग हैं उन पर कार्रवाई करना मुश्किल होगा। ये है कांग्रेस की सोच। बात चाहे पाकिस्तान के आतंकवादियों की हो या फिर घर में छुपे गद्दारों की, आपका ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा। सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक, ये तय है कि जहां से भी हमें खतरा होगा, वहां घुसकर मारेंगे।


 


चौथे चरण में अब तक सबसे ज्यादा बंगाल में हुई वोटिंग

चौथे चरण में अब तक सबसे ज्यादा बंगाल में हुई वोटिंग


दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर


कोलकाता ! लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से जारी है। सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में हिंसा के बावजूद सबसे ज्यादा 20.17% मतदान हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर झारखंड है जहां 19.49 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 17.32 प्रतिशत, राजस्थान 13.90 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 17.91 प्रतिशत, बिहार में 13.44 प्रतिशत, ओडिशा में 9.63 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 7.79 प्रतिशत और जम्मू कश्मीर में 3.69 प्रतिशत मतदान हो चुका था।


चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। उनमें उत्तर प्रदेश में कन्नौज से डिंपल यादव, उन्नाव लोकसभा सीट से साक्षी महाराज और फर्रुखाबाद से कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैं। बिहार में उजियारपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाकपा के कन्हैया की किस्मत का फैसला होगा।


वहीं मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ, राजस्थान में जोधपुर से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और इसी सीट से केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बाडमेर से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में पहुंचे मानवेंद्र सिंह और भाजपा के कर्नल सोनाराम तथा बांरा-झालावाड़ से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत की तथा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री मुनमुन सेन की प्रतिष्ठा दांव पर है।universalexpress.page


 


नोटबंदी से परेशान पूर्व पार्षद ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

नोटबंदी से परेशान पूर्व पार्षद ने फांसी लगाकर की खुदकुशी



मेरठ ! पश्चिम यूपी के मेरठ शहर में बीजेपी के एक नेता ने कथित रूप से नोटबंदी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस घटना के बाद अपनी जांच शुरू की है और कहा है कि इंक्वायरी पूरी होने के बाद ही आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो सकेगी।उuniversalexpress.pageत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व पार्षद ने रविवार दोपहर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मिले सूइसाइड नोट के मुताबिक, पूर्व पार्षद नोटबंदी के बाद से परेशान थे और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। वहीं पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है


समस्याओं के लिए एसडीम को सौंपा ज्ञापन

universalexpress.page


चित्रकूट का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस सेंटीग्रेड

चित्रकूट का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस

मौसम के बेरहम रुख ने रैलियों की सफलता पर खड़े किएसवाल


चित्रकूट! भले ही भाजपा व कांग्रेस नेता दोनों रैलियों में भीड़ जुटाने को प्रयासरत है, किन्तु मौसम का बेरहम रुख इन रैलियों की सफलता पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह पहले से ही खड़ा कर रहा है।लगभग 45 डिग्री तापमान के बीच जंहा आमजनमानस की बात तो दूर इन पार्टियों के कार्यकर्ता भी घरो में दुबके हुये है।
बिगत दिनों बाँदा रैली में ले जाई गयी भीड़ को वापस कर्वी में छोड़ कर उनके घरों तक पहुचने का इंतजाम तक नही किया गया था,वही उपलब्ध कराए गए लंच पैकेट में भी भीषण गर्मी के कारण शब्जी में बदबू आने लगी थी।भूखे प्यासे ग्रामीण अपना किराया लगाकर नेताओ को कोसते हुये घरो को लौटे थे।


इसी प्रकार कर्वी में हुई कांग्रेस की रैली में वैसे तो भीड़ ही नही जुटी थी किन्तु हार्दिक पटेल द्वारा मंच से दस्यु ददुआ को भगवान बता दिये जाने से लोगो की भावनाएं जरूर आहत हो गयी है।ऐसे में इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा भीड़ जुटाने के लिए किये जा रहे प्रयास परवान नही चढ़ पा रहे हैं।


एक ही दिन में एक ही समय मे दो बड़े नेताओं की रैली में पेशेवर अंदाज में झंडा लेकर शामिल होने वाले लोगो की मुठ्ठी जरूर गरम कर दी है।वही मौके की नजाकत को भाँपते हुये भीड़ जुटाने का ठेका लेने वाले पदाधिकारी जिला मुख्यालय से सटे हुये ग्रामीण क्षेत्रो में नाक रगड़ रहे हैं।


आशीष उपाध्याय


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...