सोमवार, 29 अप्रैल 2019

चित्रकूट का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस सेंटीग्रेड

चित्रकूट का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस

मौसम के बेरहम रुख ने रैलियों की सफलता पर खड़े किएसवाल


चित्रकूट! भले ही भाजपा व कांग्रेस नेता दोनों रैलियों में भीड़ जुटाने को प्रयासरत है, किन्तु मौसम का बेरहम रुख इन रैलियों की सफलता पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह पहले से ही खड़ा कर रहा है।लगभग 45 डिग्री तापमान के बीच जंहा आमजनमानस की बात तो दूर इन पार्टियों के कार्यकर्ता भी घरो में दुबके हुये है।
बिगत दिनों बाँदा रैली में ले जाई गयी भीड़ को वापस कर्वी में छोड़ कर उनके घरों तक पहुचने का इंतजाम तक नही किया गया था,वही उपलब्ध कराए गए लंच पैकेट में भी भीषण गर्मी के कारण शब्जी में बदबू आने लगी थी।भूखे प्यासे ग्रामीण अपना किराया लगाकर नेताओ को कोसते हुये घरो को लौटे थे।


इसी प्रकार कर्वी में हुई कांग्रेस की रैली में वैसे तो भीड़ ही नही जुटी थी किन्तु हार्दिक पटेल द्वारा मंच से दस्यु ददुआ को भगवान बता दिये जाने से लोगो की भावनाएं जरूर आहत हो गयी है।ऐसे में इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा भीड़ जुटाने के लिए किये जा रहे प्रयास परवान नही चढ़ पा रहे हैं।


एक ही दिन में एक ही समय मे दो बड़े नेताओं की रैली में पेशेवर अंदाज में झंडा लेकर शामिल होने वाले लोगो की मुठ्ठी जरूर गरम कर दी है।वही मौके की नजाकत को भाँपते हुये भीड़ जुटाने का ठेका लेने वाले पदाधिकारी जिला मुख्यालय से सटे हुये ग्रामीण क्षेत्रो में नाक रगड़ रहे हैं।


आशीष उपाध्याय


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...