राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राजनीति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

उपचुनाव: भाजपा का एहसान चुकाएगी बसपा

यूपी विधान परिषद चुनाव- क्या बसपा अपना कैंडिडेट न उतारकर चुकाएगी भाजपा का एहसान ! जानिए पूरा गुणा-गणित
संदीप मिश्रा  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद यूपी एमएलसी इलेक्शन की 12 रिक्त हुई सीटों पर एमएलसी चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। एमएलसी की इन 12 सीटों के लिए 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो 18 जनवरी तक चलेगी। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी तक नाम वापसी का समय होगा, जबकि 28 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान का समय है। उसी दिन शाम 5:00 बजे के बाद मतगणना भी शुरू हो जाएगी।
अब अगर उत्तर प्रदेश की सियासी गणित को देखें तो इन 12 सीटों के चुनाव में भाजपा और सपा ही सबसे बड़ी पार्टियां बन सकती हैं। भाजपा मौजूदा विधायकों की संख्या और अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 12 में से 10 सीटें जितने का दम रखती है। वहीं समाजवादी पार्टी भी अगर अपने सारे तिकड़म आजमा लेती है। और अपने सहयोगी दलों के साथ समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाली राजनीतिक पार्टियों को अपने साथ मिला लेती है। तो वह भी 2 सीट जीतने की हकदार हो सकती है।
ये है समीकरण
बता दें कि यूपी की विधान परिषद में 1 सीट जीतने के लिए 32 वोटों का होना जरूरी है।और अगर सीटों की गणित को देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी के पास 310 विधायक हैं। जिनके आधार पर वह सीधे-सीधे अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 10 सदस्यों को विधान परिषद पहुंचा सकती है। क्योंकि अपना दल की विधायकों की संख्या भी भारतीय जनता पार्टी के साथ ही जाएगी। सदन में अपना दल के 9 विधायक हैं। यानी भाजपा की संख्या बढ़कर 319 हो जाती है। 319 के आधार पर भाजपा अपने 9 विधायक तो आसानी से विधानपरिषद में पहुंच लेगी और 10वी के लिए उसे बहुत कम मशक्कत करनी पड़ेगी।

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

भाजपा का दोहरा चरित्र नहीं चलेगा, खुसर-फुसर

धान और किसान को लेकर देश में सियासत गरमाई हुई है। सत्तापक्ष और विपक्ष ट्विटर पर धनास्त्र छोड़ रहे है। धान खरीदी को लेकर भाजपा के दोहरे मापदंड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा हमला करते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार किसानों को 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल देने से रोक रही है। वहीं, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह किसानों को 25 सौ रुपए में धान खरीदी की मांग कर रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहाकि भाजपा का दोहरा चरित्र नहीं चल सकता। जनता में खुसुर फुसुर है कि ये तो एैसा हो गया भाजपा वाले चोर को बोल रहे है चोरी करो और पहरेदार को जागते रहो। किसानों ने एक शेर केंद्र सरकार को नज्र किया है- माना कि नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास, पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है। केरल में माकपा की सरकार है पहले पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भी इनकी सरकार थी लेकिन अब नहीं है। राजनीति ऐसी हो गई है कि कुर्सी से कोई हटना नहीं चाहता। इसी कड़ी में अब माकपा ने केरल में बांटो और राज करो की नीति अपना रही है। माकपा नेताओं का कहना है कि इस नीति पर चलते हुए लोग कहां से कहां पहुंच गए। लेकिन लोकतंत्र में यह सब जायज नहीं है। वैसे भी आज-कल लोग जायज नाजायज सोचना छोड़ सिर्फ कुर्सी की सोचते हैं। केरल में अब नया प्रयोग माकपा द्वारा किया जा रहा है। वो ये कि वहां हिंदू-ईसाई गठबंधन बनाकर भाजपा को टक्कर देने की सोच रहे है। जनता में खुसुर फुसुर है कि शेर को सवा शेर मिल गया। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर संस्था को निजीकरण करने पर जोर जोर दे रहे हैं वही भूपेश बघेल इसके विपरीत काम कर रहे हैं, मामला नगरनार स्टील प्लांट का है। नगरनार स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ के बस्तर में है। वे चाहते हैं कि बाहर का कोई व्यक्ति इसे न ले क्योंकि वह छत्तीसगढ़ के हितों पर कुठाराघात करेगा। साथ ही मूल निवासी और क्षेत्र का हित व विकास प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को सरकार खरीदेगी और खुद संचालित करेगी। छत्तीसगढिय़ों के हित के लिए ही सोचते हैं और उनका विकास चाहते हैं। वेलडन दाऊजी... छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा। पिछले दिनों यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन नहीं लगाएंगे क्योंकि ये वैक्सीन भाजपा का है। और भाजपा पर उनको भरोसा नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है भाजपा ने विपक्ष को डराने के लिए यह भ्रम फैलाया है। जनता में खुसुर फुसुर है कि प्रदेश सहित पूरे विश्व में लाखों लोग मर गए अखिलेश को अभी भी इसमें कोरोना नहीं दिख रहा है। पिछले दिनों भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा छत्तीसगढ़ मेरा मायका है। मैं आपकी बहन और बेटी हूं। पुरंदेश्वरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चल रही है, चलना भी चाहिए। कांग्रेसियों ने कहा कि मोदी जी जहां भी जाते हैं, वहीं से नाता जोड़ लेते है। छत्तीसगढ़ आए तो बोल दिए मैं भी तेली समुदाय से आता हूं, बंगाल चुनाव के लिए टैगोर का रूप धारण कर रहे हैं, बिहार का चुनाव हुआ तो बोले मैं भी बिहारी हूं आदि आदि। जनता में खुसुर फुसुर है कि राजनीति में कुछ भी बोला जाए सब जायज है। छत्तीसगढ़ के लोग खुश हैं कि चलो अब एक भांटो आंध्रप्रदेश में भी हो गया। पिछले दिनों कमिश्नर साहब ने कहा कि स्वीपर के नहीं आने पर शिक्षक और बच्चों से सफाई करवा लें। अब कमिश्नर साहब ही बताएं कि शिक्षक बच्चों को कब पढ़ाएंगे, क्योंकि दिन भर स्कूल की साफ-सफाई में ही लग जाएगा। अब अंग्रेजी स्कूल में पढऩे वाले बच्चे वहां से निकल कर क्लीनर मैन बन जाएंगे। जनता में खुसुर फुसुर है कि कमिश्नर साहब प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का बेहतर ब्रांड एंबेसडर बन सकते हैं। युवा विधायक विकास उपाध्याय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के साथ असम के प्रभारी बनाए गए। पहली बार असम का दौरा कर भी आए। वहां कांग्रेसियों को टिप्स दे आए। उनके वापस रायपुर आते ही कांग्रेस के दो विधायक भाजपा में चले गए। जनता में खुसुर फुसुर है कि एक बार के दौरे में ये आलम है अगर कई बार दौरा हुआ तो क्या हुआ ? खबर है कि एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा आंदोलनरत किसानों की मदद के लिए मंडियों में जाकर एक पैली धान और एक रूपये मांगेंगे। जनता में खुसुर फुसुर है कि पिछले 2 साल से जब सरकार आई है। कांग्रेसी काठा वाले हो गए हैं। एक पैली धान और एक रूपये हिसाब समझ में नहीं आ रहा।

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

यूपी व उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लडे़गें

रोशन कुमार  
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया ने सोमवार को कहा, ‘मैं दो बार व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड गया और जनता से मिला। जनता की शिकायत है ​कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां कोई काम नहीं किया है। हम उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक जी ने उनके सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा करने की चुनौती स्वीकार की है। मैं उनका प्रस्ताव स्वीकार करता हूं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि मुझे चर्चा के लिए स्थान और समय बताएं।’UP में इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा-
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मैं कल लखनऊ के लिए निकलूंगा। मुझे उम्मीद है कि यूपी के मंत्री जिन्होंने मुझे योगी जी के मॉडल बनाम केजरीवाल जी के मॉडल पर चर्चा करने के लिए चुनौती दी थी, चर्चा के लिए आएंगे। हम पिछले 4 वर्षों में शिक्षा, बिजली, पानी, रोजगार के क्षेत्रों में विकास पर चर्चा करेंगे।’यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली में किए गए सुधारों को यूपी में करने का भी आश्वासान दिया। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप ने दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई। दिल्ली में यूपी के बहुत लोग रहते हैं, जो मेरे पास आए और यूपी में चुनाव लड़ने को कहा। यूपी से भी कई संगठनों ने मुझसे संपर्क कर साल 2022 में होने वाले चुनावों में हिस्सा लेने को कहा |

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

स्वरा ने सिंधु बॉर्डर पहुंच किसानों को समर्थन दिया

कविता गर्ग   
मुंबई। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हाल ही सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचीं थी। किसान आंदोनल का एक बड़ा केंद्र बन चुके सिंघु बॉर्डर पर स्वरा ने लंबा समय बिताया और वहां बैठे किसानों का हौसला भी बढ़ाया। सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर की कुछ तस्वीरें वायरल हैं। खुद स्वरा ने उन तस्वीरों को शेयर कर किसानों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर किसानों के बुलंद हौसलों की तरफदारी की है। ट्वीट में लिखा है- किसानों का हौसला, उनका दृढ़ निश्चय देख काफी अच्छा लगा। ये दिन बेहतरीन रहा। तस्वीरों में स्वरा धरना दे रहे किसानों संग ही बैठी हुई हैं। वे बातचीत भी करती दिख रही हैं।

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

सिसोदिया-जावड़ेकर में उपवास को लेकर बहस

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश को नाकाम करें तो वह पाखंडी हो गए।मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके आज कहा, " वाह प्रकाश जावड़ेकर जी। आप काले क़ानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी। अरविंद केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी।"

रविवार, 13 दिसंबर 2020

बंगाल में भाजपा व हिंदुओं का शासन होगा: प्रज्ञा

नई दिल्‍ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी और सत्‍तारूढ़ टीएमसी के बीच गतिरोध देखने को मिलने लगा है। हाल ही में बीजेपी ने टीएमसी पर पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगाए हैं। इन सबके बीच अब पार्टी नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है।

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर कई आरोप लगाते हुए हमला बोला है। हालांकि इस दौरान उनके बोल कुछ बिगड़े से रहे। उन्‍होंने ममता बनर्जी के लिए अपशब्‍द का इस्‍तेमाल किया। बीजेपी सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ने कहा, ‘ममता बनर्जी तिलमिलाई हुई हैं। उन्हें ये बातें समझ आ गई हैं कि ये पाकिस्‍तान नहीं, भारत है। साथ ही भारत की रक्षा के लिए हिंदू तैयार हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और हिंदू का शासन आएगा। पश्चिम बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है। ममता उसे अलग करने का प्रयास कर रही थीं। देशभक्त ये कभी नहीं होने देंगे। बंगाल हिंदू राज्य बनेगा। हालांकि इस दौरान साध्‍वी प्रज्ञा ने ममता बनर्जी को पागल त‍क कह दिया। साध्‍वी प्रज्ञा ने किसान आंदोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने साफतौर पर कहा, ‘किसान आंदोलन में देश विरोधी लोग शामिल हैं। आंदोलन में किसानों के भेष में वामपंथी और कांग्रेसी हैं। किसानों के भेष में दूसरे लोग आकर वहां भ्रम फैला रहे हैं। लोगों को यह बात समझने की जरूरत है।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...