छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 21 मई 2021

पुण्यतिथि पर राजीव चौक का लोकार्पण किया

इकबाल अंसारी              
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का वर्चुअल लोकार्पण किया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा को नया कलेवर देते हुए इस स्थल को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया है। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर पालिक निगम रायपुर ने मिलकर एक माह के भीतर उक्त स्थल को आकर्षक एवं भव्य स्वरूप प्रदान किया है। कार्य का अनुमानित व्यय लगभग 50 लाख रूपये है।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर सौंदर्यीकरण योजना के तहत स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा का रंग रोगन विशेष डीको पेंट से किया गया है। उनके व्यक्तित्व की आभा के अनुरूप थीमेटिक आर.जी.बी. आधारित प्रकाश व्यवस्था कर इस स्थल को तिरंगे के सदृश्य आलोकित किया गया है। प्रतिमा स्थल पर लैंड स्केपिंग, ग्रेनाईट कार्य, फोकस लाईटिंग व ल्यूमिनस लाईटिंग से आकर्षक स्वरूप दिया गया है। चैक के आस-पास के क्षेत्र में स्वर्गीय राजीव गांधी की सोच व स्वप्नों के अनुरूप थीम आधारित वाॅल पेंटिंग कर महिला स्वावलंबन, शिक्षा, सूचना क्रांति जैसे संकल्पों में उनके योगदान को अविस्मरणीय बनाया गया है।

मंगलवार, 18 मई 2021

बलरामपुर: 60 वर्षीय बुजुर्ग में ब्लैक फंगस की पुष्टि

अंबिकापुर। सरगुजा में पहला ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है। बलरामपुर जिले के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग में इस बीमारी की पुष्टि की गई है। आंख और नाक में परेशानी के बाद जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई थी। जिले में इलाज की सुविधा नहीं होने पर मरीज को रायपुर रेफर किया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंसग से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुर्ग जिले में ही ब्लैक फंगस से दो मरीज दम तोड़ चुके हैं। मृतिका 61 वर्षीय बी लक्ष्मी चरोदा निवासी थी। मृतिका को 23 अप्रैल को कोरोना संक्रमण हुआ जिसके बाद उसे चरोदा रेलवे हॉस्पिटल रायपुर के निजी अस्पताल के बाद नेहरू नगर स्थित निजी अस्पताल चंदूलाल चन्द्राकर में 6 मई को भर्ती कराया गया। यहां भर्ती के दौरान मृतिका के बेटे ने जैसे तैसे एंटी फंगल इंजेक्शन खरीदकर मृतिका को लगवाया लेकिन 15 मई से लगने वाले डोज के लिए भटकना पड़ा था। अंत तक एन्टी फंगल इंजेक्शन नहीं मिल पाया। मृतिका वेन्टीलेटर पर थी ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा संचालित कचांदुर स्थित चंदूलाल मेडिकल कॉलेज कोविड सेंटर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मौत से मृतिका के बेटे ने समय पर एंटी फंगल इंजेक्शन नहीं मिलने से मौत होने का आरोप लगाया। इस आरोप के बाद प्रशसन में हड़कंप मचा हुआ है। कलेक्टर ने फोन से इस मौत पर मौखिक जानकारी देते हुए बताया कि महिला को ब्लैक फंगस तो था। लेकिन इसकी वजह से ही मौत हुई ऐसा कहना सही नहीं।

रविवार, 16 मई 2021

सीएम भूपेश से कोरोना के संबंध में विस्तृत चर्चा की

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को दूरभाष पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश में कोविड-19 के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघले ने प्रधानमंत्री से कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उनके और केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशोें का छत्तीसगढ़ द्वारा पूरा पालन किया जा रहा है। राज्य में टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। ट्रेसिंग में भी तेजी आई है। पॉजिटिविटी दर में निरंतर कमी आ रही है। मरीजों की संख्या घट रही है।
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिन इलाकों में अभी भी केस बढ़ रहे हैं। वहां अतिरिक्त टीमें लगायी गई हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में शासकीय और निजी कोविड अस्पतालों और केयर सेंटरों के बेडों की पूरी जानकारी को आनलाईन किया गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से इनका लाभ ले सके। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री का राज्य में वैक्सीनेशन की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि चूकि वर्तमान में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है कि अतः 80 प्रतिशत अस्पतालों को और 20 प्रतिशत छोटे-मोटे उद्योगों को उपलब्ध कराने की मंजूरी दी जाए ताकि ये उद्योग भी अपना काम प्रारंभ कर सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उक्त दोनो मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।

बुधवार, 12 मई 2021

पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय: रेलवे

रायपुर। पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण रेलवे प्रशासन ने कुछ पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। अंबिकापुर-जबलपुर और नागपुर-रायपुर रेल मंडल मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसी प्रकार प्रदेश में लॉकडाउन के कारण डोंगरगढ़ -रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल को 13 से 31  मई तक किया गया है। रेलवे ने रद्द होने वाली इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी दी है।  गाड़ी संख्या 01265 जबलपुर-अंबिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस 13 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। 01266 अंबिकापुर-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 14 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। मेमू स्पेशल गाड़ियों में 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ 13 से 30 मई तक रद्द रहेगी। इसी तरह 08710 डोंगरगढ़-रायपुर 14 से 31 मई तक,08746 रायपुर-गेवरा रोड 13 से 30 मई तक, 08745 गेवरा रोड-रायपुर 14 से 31 मइ तक,08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 13 से 30 मई तक और 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया14 से 31 मई तक इस रद्द रहेगी।

शुक्रवार, 7 मई 2021

राज्य सरकार को एचसी ने जमकर लगाईं फटकार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार एक बार फिर वैक्सीन को लेकर सुर्खियों में आ गई है। छत्तीसगढ़ में 18+ वैक्सीनेशन में आरक्षण के मामले में राज्य सरकार को हाईकोर्ट ने जमकर फटकार लगाते हुए झटका दिया है। विदित हो, कि प्रदेश में 18 प्लस आयुवर्ग के वैक्सीनेशन पर हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर राज्य सरकार ने रोक लगा 6 मई को आदेश जारी कर वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी थी। आज हाई कोर्ट में उसकी सुनवाई के दौरान बिलासपुर हाईकोर्ट ने सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि “आज से ही प्रदेश में वैक्सीनेशन शुरू किया जाए। कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। एक तिहाई के हिसाब से सभी वर्ग का समान रूप से टीकाकरण किया जाए। अंत्योदय, एक तिहाई बीपीएल और एपीएल के भी एक तिहाई कार्डधारकों को शामिल करें। इसी फॉर्मूला के तहत आज से, अभी से ही प्रदेश सरकार जनता के लिए वैक्सीनेशन शुरू करें।”
उच्च न्यायालय ने सरकार से पूछे ये प्रश्न...
मा. उच्च न्यायालय ने सरकार को निर्देश जारी करते हुए पूछा कि राज्य को कितनी कम वैक्सीन मिल रही है और किस अनुपात में मिलना चाहिए ? उन्होंने साथ ही पूछा कि अगर वैक्सीन कम मिल रही है तो इतनी कम क्यों मिल रही है? हाईकोर्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार अपना जवाब तैयार कर 10 मई को होने वाली अगली सुनवाई में हमारे प्रश्नों का उत्तर दें।
अंत्योदय कार्डधारियों को पहले वैक्सीन देने पर हाई कोर्ट में लगाई गई थी याचिका...
छत्तीसगढ़ में एक मई से 18 + आयुवर्ग का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद भूपेश सरकार ने इसे 06 मई को बंद कर दिया था ।सरकार ने दलील दी थी कि वैक्सीन कम आ रही हैं, इसी के चलते इसे रोका गया दरअसल, प्रदेश में आर्थिक आधार पर अंत्योदय राशन कार्ड धारियों को सर्वप्रथम टीकाकरण किया जा रहा था जिस पर अमित जोगी समेत कुछ लोगों ने हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका लगाई थी जिसकी सुनवाई के दौरान इस विषय पर हाई कोर्ट ने कहा था कि वैक्सीनेशन में सरकार को भेदभाव नहीं करना चाहिए। नए सिरे से रूपरेखा तैयार कर सरकार से कहकर मांगा था जिसके बाद सरकार के वैक्सीनेशन रोकने के फैसला करते हुए कहा था हाईकोर्ट के आदेशानुसार हमें कुछ वक्त लग सकता है इस लिए तब तक के लिए वैक्सिनेशन को प्रदेश में बन्द किया जा रहा है। इस पर अब हाईकोर्ट ने सरकार को फटकारते हुए नए निर्देश जारी कर दिए हैं।

सोमवार, 3 मई 2021

सीएम भूपेश ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला को लिखा पत्र

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर प्रदेश में वर्तमान में 9 अप्रैल से 6 मई की सुबह तक कंटैनमेंट जोन घोषित होने के कारण राज्य के लघु और मध्यम व्यवसायियों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें वांछित राहत प्रदान करने का अनुरोध किया है। श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डट्रीज के अनुरोध पर केन्द्र सरकार से मांग की है कि व्यवसायियों द्वारा विभिन्न प्रकार की विवरणियों को प्रस्तुत करने की अप्रैल एवं मई माह की तिथियों को दो माह के लिए बढ़ाया जाए साथ ही व्यवसाय संचालन हेतु लिए गए ऋण के मूलधन और ब्याज की किश्तों के भुगतान की समय-सीमा को कम से कम 3 माह की स्थगन अवधि प्रदान करने पर विचार किया जाए।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र में लिखा है कि - कोविड-19 महामारी की दूसरी और अधिक घातक लहर को रोकने के अंतिम प्रभावी कदम के रूप में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित लगभग सभी जिलों में दिनांक 9 अप्रैल से प्रारंभ कर 6 मई की सुबह तक पूर्ण कटेनमेंट जोन घोषित किये जाने के कारण राज्य में आर्थिक गतिविधियां एवं व्यापार-व्यवसाय लगभग बंद है। इससे राज्य में लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यवसायियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस आर्थिक परेशानी में उनकी सहायता के उद्देश्य से कुछ फौरी राहतों की मांग की गई है, जिन पर मैं आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ।

छत्तीसगढ़ में कुल 56,22,933 डोज वैक्सीन लगीं

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में रविवार शाम तक  कुल 56 लाख 22 हजार 933 डोज वैक्सीन लग चुकी है। जो कि जनसंख्या के अनुपात में 19.6 फीसदी है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ से ऊपर हिमाचल प्रदेश, गोवा और केरल ही हैं परंतु हिमाचल प्रदेश और गोवा की आबादी 1 करोड़ भी नहीं है। इस प्रकार एक करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन के मामले में केरल के बाद दूसरे नंबर पर है। कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में अनेक बड़े राज्य जैसे उत्तरप्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पंजाब, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान आदि छत्तीसगढ़ से पीछे हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  छत्तीसगढ़ में अब तक 72 लाख, 70 हजार से ज़्यादा टेस्ट हुए हैं। जो जनसंख्या के अनुपात में 25.1 प्रतिशत हैं। छत्तीसगढ़ में टेस्ट की संख्या बढ़ाये जाने की अभी गुंजाइश शेष है। हालांकि पंजाब, उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पं.बंगाल व मध्यप्रदेश जैसे राज्य छत्तीसगढ़ से कहीं पीछे हैं।
छत्तीसगढ़ में कोविड से अब तक कुल 9 हजार, 009 लोगों की मृत्यु हुई है । छत्तीसगढ़ से ज़्यादा मृत्यु दर वाले राज्यों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, पं.बंगाल, गोवा, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में  कुल 7 लाख, 44 हजार 602 मामलों में से वर्तमान में 1 लाख, 21 हजार 99 सक्रिय हैं और 6 लाख 14 हजार 693 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

मकान में सिलेंडर फटने से लगीं आग, 2 लोग घायल

रायपुर। राजधानी के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र धरसींवा से आगजनी की घटना सामने आई है। एक मकान में अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई। घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कुंरा में भोजन पकाते समय एक घर में सिलेंडर में आग लग गई, जिससे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आग इतना तेजी से फैला कि बगल वाले मकान को भी अपने चपेट में ले लिया और वहां रखा एक और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसमें दो लोग घायल हो गए। मौके 112 की टीम पहुंची और फायर ब्रिगेड को तत्काल इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया। 112 और फायर ब्रिगेड की सतर्कता से आग पर काबू पाया गया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस जांच में जुटी गई है।

सीजी: नए संक्रमितों के आंकड़े 15000 के पार पहुंचें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण के तेजी से फैलने का सिलसिला लगातार जारी है। अप्रैल माह के पहले दिन से संक्रमण बढ़ने की हुई शुरुआत होने का सिलसिला आज तक जारी है। आलम यह है कि नए मरीजों के आंकड़े 1500 से बढ़कर 15000 के पार तक पहुंच चुके हैं। 29 अप्रैल गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 15804 नए मरीज मिले तो वहीं राजधानी रायपुर में पहली बार फिर 1400 के पार नए मरीजों की संख्या रही।  रायपुर में 1414 नए मरीज मिले। बात अगर दुर्ग जिले की करें तो दुर्ग जिला एक बार संक्रमण के मामले में रायपुर से आगे निकल चुका है। दुर्ग जिले में बीते 24 घण्टे में सर्वाधिक 1496 नए मरीज मिले हैं। बात अगर अन्य जिलों की करें तो बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और जांजगीर ऐसे जिले हैं लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। बिलासपुर में 1337, रायगढ़ में 1196, कोरबा औ जांजगीर में 1043-1043 नए मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या सात लाख के पार पहुंच चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 713706 लोग संक्रमित पाए गए हैं, इन सात लाख संक्रमितों में एक लाख नए मरीज महज आठ दिनों में ही मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को बीते 24 घण्टे में प्रदेशभर में 15804 नए मरीज मिले हैं। मौत की बात करें तो 191 लोगों की हुई मौत, जिनमें रायपुर जिले में सर्वाधिक 48 लोगों की मौत शामिल है तो वहीं बीते 24 घण्टे में 15003 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।एक्टिव मरीजों की संख्या 117010 हो गई है। इन सबके अलावा छत्तीसगढ़ में कोरोना से आज तक कुल 8312 लोगों की मौत भी हो चुकी है तो वहीँ अब तक 587484 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
दुर्ग में 24 घण्टे में सर्वाधिक 1496 नए मरीज मिले। रायपुर में 1414, बिलासपुर में 1337, रायगढ़ में 1196, कोरबा में 1043, जांजगीर में 1043, बलौदाबाजार में 840 नए मरीज मिले।  मुंगेली में 758, राजनांदगांव में 720 और महासमुंद में 585 नए मरीज मिले। 

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

यात्रियों के लिए रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हवाई यात्रा से आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने 23 अप्रैल के आदेश में आंशिक संशोधन किया है। संशोधित निर्देश के तहत अब हवाई यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य में आने वाले सभी यात्रियों की 72 घंटे के भीतर आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य होगा। रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही राज्य में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जा सकती है। अन्य राज्यों से संचालित फलाइट में बोर्डिंग के पूर्व संबंधित एयरलाइन की ओर से आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी किया जाना अनिवार्य होगा। यदि त्रुटिवश कोई यात्री बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के राज्य में आगमन करते हैं, तो उनको एयरपोर्ट से बाहर आने की अनुमति नहीं होगी। ये निर्देश 4 मई 2021 से लागू होंगे।

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध

रायपुर। ऑक्सीजन सिलेंडर के औद्योगिक उपयोग को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडर के औद्योगिक उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने फ़ैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रतिबंध जारी रहेगा। औद्योगिक आपूर्ति रोककर मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। इससे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन मिल सकेगा।

रविवार, 18 अप्रैल 2021

कांग्रेस नेता-जिला पंचायत उपाध्यक्ष रोहिणी का निधन

रायगढ़। जिले के आदिवासी कांग्रेस नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रोहिणी राठिया का निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित हुए थे। उनको इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में कुछ दिन पहले ही भर्ती किया गया था और आज सुबह उनकी मौत हो गई। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहिणी की मौत पर कांग्रेस में शोक का माहौल है। आदिवासी नेता होनें के साथ-साथ अपनी सक्रियता से घरघोड़ा ब्लाक सहित आसपास इलाके में वे काफी लोकप्रिय थे, और इसी सक्रियता की वजह से उन्होंने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर काबिज होकर अपनी कुशल राजनीति का परिचय दिया था, उनकी मौत के बाद घरघोड़ा ब्लाक के बाकारूमा में भी शोक की लहर फैल गई है।
एक जानकारी के अनुसार निजी चिकित्सालय में उन्हें आक्सीजन बेड पर रखा गया था और लगातार इलाज के बाद भी उनकी तबियत में कोई सुधार नही आ रहा था। आज सुबह उनके निधन की खबर मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम बाकारूमा भेजने की पहल की है।

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

बीपीएफ: कांग्रेस ने भाजपा को दिया करारा जवाब

रायपुर। असम के बोडो पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ में रखे जाने पर भाजपा ने सवाल उठाया था। अब इस पर भाजपा को कांग्रेस ने करारा जवाब दिया। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन ने कहा कि भ्रष्टाचार के पैसे से खरीद-फरोख्त करने वाली भाजपा को तकलीफ क्यों हो रही है। भाजपा ने कर्नाटक, मध्यप्रदेश में जो किया था वो क्या था?, भाजपा डरी हुई है। क्योंकि असम से सत्ता जा रही है  त्रिवेदी ने कहा कि असम चुनाव के ठीक पहले भाजपा के अनेक सहयोगियों ने उनका साथ छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया। इसका प्रमुख कारण पांच के साल शासनकाल में भाजपा की जन विरोधी नीतियां रही है। नीतियों से नाराज सारे राजनीतिक दल कांग्रेस के साथ आ गए अब इन्हें बीजेपी से बचाने यहां सुरक्षित रखा जा रहा है। राजनीति में जिस प्रकार से इन्होंने खरीद फरोख्त की है, वो किसी से छिपा नहीं है। भाजपा अब इसमें आपत्ति जता रही है। उन्हें भ्रष्टाचार के पैसे से जनप्रतिनिधियों को खरीदने का मौका नहीं मिल रहा है  इसलिए उन्हें तकलीफ हो रही है।
भाजपा ये बताए कि कोरोना के ठीक पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को बेगलूरू में रखा था या नहीं रखा था असम के विधानसभा उम्मीदवार छत्तीसगढ़ आए तो पेट में क्यों दर्द हो रहा है?
बता दें कि असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी बोडो पीपुल्स के उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के बस्तर लाए गए हैं। इस पर बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर सवाल उठाया था। कहा था कि कोरोना काल में मंत्री, सांसद, विधायक सेवा में लगे हुए हैं। जबकि पूरे बस्तर में धारा 144 लगी हुई है। लॉकडाऊन लग रहा है, फिर दूसरे प्रदेश के लोग बस्तर में ओ भी रेस्ट हाउस में किसके निर्देश पर रुके हुए हैं ? मेरा सरकार से आग्रह है जल्द उन्हें निकाल बाहर करें एवम बस्तर की चरमराती चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करे।

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

धमतरी: बेटे ने पिता और दादी की हत्या की, फरार

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बेटे ने अपने पिता और दादी की हत्या कर दी है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई है। आरोपी युवक अपने पिता और अपनी दादी का हत्या कर घर से फरार हो गया है। पुलिस युवक की तलाश में जुट चुकी है। घटना बीती रात की है। मामला करेली बड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत चंदना गांव का है। प्रथम दृष्टया पुलिस को पारिवारिक कलह के चलते युवक ने अपने पिता और दादी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामलें की विस्तृत तस्दीक की जा रही है।

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

चीरघर में शवों को रखने के लिए जगह की कमी आईं

रायपुर। अंबेडकर अस्पताल के मरच्यूरी में लाशें बेतरतीब रखी हुई है। क्यों कि अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों पर जगह नहीं है। एक ओर चीरघर में शवों को रखने के लिए जगह की कमी है, तो दूसरी ओर श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार के लिए 1 से 2 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। राजधानी में 18 मुक्तिधाम है। जिसमें से 11 मुक्तिधाम कोविड के लिए आरक्षित है। जिसमें 60 शवों का अंतिम संस्कार हो सकता है।छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़े डरावने हैं। संक्रमित मरीजों में रोज हो रहे इजाफे की वजह से लोग भयभीत हैं  यहां रायपुर के अम्बेडकर हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में लोगों के शवों की लाईन लगी रहती है. इसी तरह लोग अगर मरते रहे तो छत्तीसगढ़ के हालात गंभीर हो सकते हैं।

दुर्ग की वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुश्री कोरोना पॉजिटिव

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में कोरोना ने जिस प्रकार अपना कहर मचाया है। उससे कारण प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में लोग कोविड पॉजिटिव आ रहे हैं। दुर्ग,राजनांदगांव और राज्य की राजधानी रायपुर में इसका विकराल रूप देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद और दुर्ग जिले की वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुश्री सरोज पाण्डेय कोरोना पॉजिटिव हुई हैं।
जिसके कारण उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

सीजी: 10 दिनों के लॉकडाउन का आज पहला दिन

अंबिकापुर। जिले में 10 दिनों के लॉकडाउन का मंगलवार को पहला दिन हैं। जिला प्रशासन सम्पूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने कमर कस चुका हैं। इसी संबंध में सरगुजा पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर में तीन लेयर में नकाबन्दी की व्यवस्था की गई है। पहले लेयर में शहर के आउटर में चिन्हाकिंत मार्गों पर 8 फिक्स पॉइंट बनाई गई हैं, जो शहर में प्रवेश द्वार के रूप में होंगे। दूसरे लेयर में शहर के अंधरूनी इलाकों के सभी चौक-चौराहों पर 18 फिक्स पॉइंट बनाई गई हैं और 6 पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई हैं। आवश्यकता अनुसार यह पेट्रोलिंग विभीन्न जगहों पर पहुँचकर हालात को काबू करने में कारगर होंगी। इसके प्रभारी सीएसपी अंबिकापुर होंगे। इस दौरान करीबन 300 जवानों की तैनाती की गई है। जो अलग-अलग पाले में ड्यूटी करेंगे। शहर के बाहरी और अंधरूनी इलाकों में तैनात पुलिस के जवानों के अलावा पटवारी, तहसीलदार, आरआई भी संयुक्त रूप से रहेंगे।

चारों तरफ से बाड़ को बंद कर गोलियां बरसाईं

धमतरी। अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को जनरल डायर ने कहा, चारों तरफ से बाड़ को बंद करके अंधाधुंध गोली बरसाएंं। इसके परिणाम स्वरूप 1000 लोगों की निर्मम हत्या हो गई। तब से लेकर आज तक इस दिवस को देश में इस कृत्य में शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रीतेश गांधी ने कहा कि परातंत्र भारत के इतिहास में क्रूरता की दासता कहता हुआ जलियांवाला बाग भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय है। इसकी जितनी ज्यादा निंदा की जा सके उतनी कम है। भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए अनेक बलिदानों में उत्तम कोटि का बलिदान के रूप में जलियांवाला बाग कांड को सदैव याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि मानवता व इंसानियत की पराकाष्ठा को पार करते हुए जनरल डायर के कृत्य को आमानवीय बताते हुए मानवता पर काला धब्बा कहा है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए हमारे पुरखों के त्याग व बलिदान की गाथा को सुरक्षित और संवर्धित कर आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति जारी हैं: सीएम

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल के बाद राज्य में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति निरंतर जारी हैं। खाद्य और औषधि प्रशासन तथा जिला प्रशासन के समन्वय से राज्य के विभिन्न जिलों और अस्पतालों में आवश्यकतानुसार इंजेक्शन की आपूर्ति की जा रही हैं। कल राज्य को मिले 9100 रेमडेसिविर इंजेक्शन का अस्पतालों में वितरण कर दिया गया हैं। राज्य को मंगलवार को और इंजेक्शन की आपूर्ति होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवाओं के दो वरिष्ठ अधिकारियों प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम और कृषि विभाग के संयुक्त सचिव भोसकर विलास संदीपन को दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुंबई और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरूण प्रसाद को हैदराबाद में तैनात किया हैं। इससे निरंतर आपूर्ति में मदद मिल रही हैं। खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि राज्य में कल सन फार्मा की ओर से 4600 , आजायडस कैडिला के 1600, मायलॉन के 2600 की आपूर्ति वेयर हाउस को और 300 इंजेक्शन की आपूर्ति निजी अस्पतालों के लिए की हैं। आपूर्ति का यह क्रम बना रहेगा।

रविवार, 11 अप्रैल 2021

गरियाबंद में लगेगा लॉकडाउन, ऐलान किया गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस चरम पर है। बढ़ते संक्रमितों की संख्या के चलते गरियाबंद जिला भी अब लॉकडाउन होने जा रहा है। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने 10 दिन के बेहद सख्त लॉकडाउन के आदेश जारी किये हैं। जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन लगेगा। आदेश के मुताबिक 13 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लॉकडाउन लगेगा। जो 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक प्रभावी होगा। छत्तीसगढ़ में आज बिलासपुर, सरगुजा, सूरजपुर और गरियाबंद में लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...