छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छत्तीसगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

छत्तीसगढ़ में 1615 कोरोना के नए मरीज मिलें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित और कोरोना से मौत दोनों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। प्रदेश में सोमवार को 1615 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। वहीं 19 मरीजों की कोरोना से पिछले 24 घंटे में मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में 1440 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के कुल एक्टिव 18931 केस हैं।रायपुर में सबसे अधिक 211 मरीज सोमवार को मिले हैं, वहीं दुर्ग में 150, राजनांदगांव में 90, बालोद में 98, बेमेतरा में 33, कबीरधाम में 15, धमतरी में 41, बलौदाबाजार में 103, महासमुंद में 69, गरियाबंद में 12, बिलासपुर में 133, रायगढ में 116, कोरबा में 106, जांजगीर में 155, मुंगेली में 14, जीपीएम में 12, सरगुजा में 57, कोरिया में 35, सूरजपुर में 36, बलरामपुर में 33, जशपुर में 21, बस्तर में 13, कोंडागांव में 30, दंतेवाड़ा में 8, सुकमा में 2, कांकेर में 16, नारायणपुर में 0, बीजापुर में 2 नये केस आये हैं।

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

घोषणा: 33/11केवी का विद्युत 'उपकेंद्र' बनेगा


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप सोनहत कटगोड़ी में बनेगा 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र बनेगा। विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने से 53 गाॅवों के 4500 उपभोक्ताओ को लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ में उपलब्ध बिजली का लाभ सुदूर वनांचलों में रहने वालों को भी मिले। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल की घोषणा को बिजली महकमे ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार पावर कंपनी ने जिला कोरिया, संचारण-संधारण संभाग मनेन्द्रगढ़, विकासखण्ड सोनहत के अन्तर्गत ग्राम कटगोड़ी में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना करने छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने कारगर पहल की है। 

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...