गुजरात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुजरात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 25 दिसंबर 2022

सदस्यों ने मध्यरात्रि की प्रार्थना में हिस्सा लिया

सदस्यों ने मध्यरात्रि की प्रार्थना में हिस्सा लिया

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर/अहमदाबाद। पूरे गुजरात में ईसाई समुदाय के सदस्यों ने क्रिसमस के अवसर पर प्रार्थना की और मध्यरात्रि की प्रार्थना में हिस्सा लिया। इस अवसर पर गिरजाघर, मॉल और अन्य इमारतें रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर नजर आए।बड़ी संख्या में लोग एक-दूसरे को बधाई देने के लिए निकले और कई लोगों ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाकर उत्सव में हिस्सा लिया तथा उपहारों का आदान-प्रदान किया। यह क्रम शनिवार देर रात से शुरू होकर रविवार को भी जारी रहा।

अहमदाबाद और अन्य स्थानों में चर्च, मॉल, अन्य इमारतों और घरों को रोशनी, रंग-बिरंगे तोरण और क्रिसमस ट्री से सजाया गया। अहमदाबाद, वड़ोदरा और अन्य शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित समारोह में ईसाइयों के अलावा अन्य समुदायों के लोगों ने भी हिस्सा लिया। कुछ शहरों में विभिन्न मॉल, उद्यानों और चर्च में सांता क्लॉज के रूप में सजे लोगों को आगंतुकों का अभिवादन करते देखा गया। वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की पाबंदियों के बीच उत्सव का आयोजन किया गया था और पिछले साल भी त्योहार पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा था

इस बार लोगों ने भव्य जश्न मनाने का मौका नहीं छोड़ा। कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि भारत यात्रा पर आने वाले चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड के यात्रियों में कोविड-19 का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगी। 

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

'गुजरात' विधानसभा चुनावों की मतगणना आज होगी

'गुजरात' विधानसभा चुनावों की मतगणना आज होगी

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना गुरुवार को होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित इस राज्य के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्रों पर गुरुवार सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी। गुजरात में परंपरागत रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा है। 

हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव मैदान में उतरने से राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में गुजरात में भाजपा के लगातार सातवीं बार सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है। सत्तारूढ़ दल के 117 से 151 सीटों पर जीत दर्ज करने की संभावना जताई गई है, जबकि कांग्रेस को 16 से 51 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, आप को दो से 13 सीटें मिल सकती हैं। गुजरात में बहुमत के लिए 92 सीटों पर जीत जरूरी है। गुजरात में इस साल 66.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में पड़े 71.28 प्रतिशत वोटों से कम है। 

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, युवा नेता हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर समेत कुल 1,621 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला गुरुवार को होगा। गुजरात चुनाव में कुल 70 राजनीतिक दलों और 624 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया है।

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म 

चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म 

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के लिए सोमवार (5 दिसंबर) को मतदान खत्म हो गया है। दूसरे फेज में शाम 5 बजे तक करीब 58.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो लोग अभी वोटिंग की लाइन में लगे हैं वो निर्धारित समय 5 बजे के बाद भी वोट कर सकते हैं। मालूम हो कि राज्य के 14 जिलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। अहमदाबादवडोदरा एवं गांधीनगर सहित 14 जिलों के इन 93 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं।

गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर में 14 जिलों में 93 सीटों पर वोटिंग हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। अहमदाबादवडोदरागांधीनगर और अन्य जिलों में फैले इन विधानसभा क्षेत्रों में 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान साबरकांठा में 65.84% हुआ और सबसे कम मतदान अहमदाबाद में 53.16% हुआ है।

गुजरात चुनाव के लिए मतदान
इससे पहले 1 दिसंबर को पहले फेज में 89 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी जिसमें करीब 63 प्रतिशत मतदान हुआ था। गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल के साथ जारी किए जाएंगे। गुजरात के पहले फेज में दक्षिण गुजरात
कच्छ और सौराष्ट्र में मतदान हुआ था। पहले फेज में 788 उम्मीदवार मैदान में थे। पहले चरण में सबसे ज्यादा मतदान डेडियापाडानर्मदा जिले में 82.71 प्रतिशत हुआ था। इसके बाद कपराडावलसाड जिले में 79.57 प्रतिशत वोट डाले गए थे। सबसे कम मतदान47.86%कच्छ जिले में गांधीधाम सीट पर हुआ था। नर्मदा जिले में सबसे ज्यादा 78.24% मतदान हुआ था। बोटाड जिले में सबसे कम 57.58% मतदान हुआ।

मंगलवार, 29 नवंबर 2022

पहली बार दो ईसाई उम्मीदवारों के बीच मुकाबला 

पहली बार दो ईसाई उम्मीदवारों के बीच मुकाबला 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर/अहमदाबाद। गुजरात की व्यारा विधानसभा सीट पर पहली बार दो ईसाई उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस दोनों ने इस सीट पर ईसाई उम्मीदवार उतारे हैं। इस सीट से गुजरात को अमरसिंह चौधरी के रूप में पहला मुख्यमंत्री मिला था। कांग्रेस ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट से अपने मौजूदा विधायक पूनाभाई गामित को टिकट दिया है, तो वहीं भाजपा ने चार बार से विधायक गामित से मुकाबले के लिए पहली बार ईसाई उम्मीदवार मोहन कोंकणी को मैदान में उतारा है।

गामित का कहना है कि ईसाई मतदाता फिर से कांग्रेस को वोट देंगे, जबकि कोंकणी का दावा है कि राज्य में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास के कारण लोग उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कमजोर वर्गों को साथ लेकर चलने के कांग्रेस के दृष्टिकोण ने जनजातीय बहुल सीटों पर जीत हासिल करने में उसकी मदद की है, जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक पहलुओं को देखते हुए भाजपा को जीत हासिल करने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। 

कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली और दक्षिण गुजरात के जनजातीय बहुल तापी जिले में स्थित व्यारा सीट पर कुल 2.20 लाख मतदाताओं में से लगभग 40,000 यानि 20 प्रतिशत ईसाई हैं। अधिकांश ईसाई गामित, चौधरी और कोंकणी जनजाति समुदायों से परिवर्तित हुए हैं। एक दिसंबर को पहले चरण में इस सीट पर मतदान होना है। कांग्रेस के दिग्गज नेता अमरसिंह चौधरी ने 1972 से 1985 के बीच चार बार इस सीट पर जीत हासिल की थी। साल 1985 में वह राज्य के पहले और अब तक के एकमात्र जनजातीय मुख्यमंत्री बने थे। 

समाज शास्त्री गौरांग जानी ने कहा कि कमजोर समुदायों को साथ लेकर चलने के अपने दृष्टिकोण के कारण जनजातीय सीटों पर कांग्रेस को सफलता मिली है, जिससे भाजपा को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने को मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि इस क्षेत्र में जनजातीय समुदायों का धर्मांतरण करके ईसाई धर्म अपनाना लंबे समय से जारी है, जिससे इसके सामाजिक समीकरण जटिल हो गए हैं।

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

गुजरात में चुनाव 1 और 5 दिसंबर को होंगे: आयोग

गुजरात में चुनाव 1 और 5 दिसंबर को होंगे: आयोग

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर/अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का गुरुवार को भारत चुनाव आयोग (ECI) ने ऐलान कर दिया। गुजरात में चुनाव दो चरणों 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होंगे। नतीजे 8 दिसंबर को यानी हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे। तारीखों के ऐलान के साथ पूरे राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता की अधिसूचना जारी हो जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी।

मतदान के बेहतर अनुभव के लिए, 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। 182 मतदान केंद्रो पर मतदाताओं का लोक निर्माण विभाग स्वागत करेगा। पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे।चुनाव के दौरान अगर कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो कोरोना मरीज को घर से मतदान करने की सुविधा मिलेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, कोई भी मतदाता अगर कोई शिकायत करना चाहता है। किसी उम्मीदवार या पार्टी द्वारा उसे प्रभावित किया जाता है, तो वह सीधे तौर पर मोबाइल फोन से चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है। शिकायत के 60 मिनट में टीम गठन करके 100 मिनट में शिकायत का समाधान किया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन. 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी. इस बार शिपिंग कंटेनर भी पोल बूथ के रूप में यूज होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जो भी पार्टी या उम्मीदवार किसी भी कारण से सवाल (EVM पर) उठाते रहे हैं परिणाम (आने) के बाद उनको पता चला कि यह सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए था क्योंकि मेरे पक्ष में नतीजा आया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है। पार्टी ने कहा कि गुजरात में जानबूझकर देरी से चुनाव की घोषणा की गई है। CEC राजीव कुमार ने इस सवाल पर कहा है कि हमारे एक्शन पर ध्यान दीजिए। आरोप हम पर हमेशा लगते रहते हैं। चुनाव के दौरान कई चिट्ठियां आती हैं, लेकिन रिजल्ट के बाद सब चुप हो जाते हैं।

चुनाव आयोग ने मोरबी की घटना पर दुख जताया

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि निर्वाचन आयोग की तरफ से मोरबी की दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों और शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक और संवेदना प्रकट करना चाहते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले।

2017 में अपनाई गई परंपरा का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने इस महीने की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव की घोषणा नहीं की थी। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को मतगणना होगी।

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के लिए मतगणना की तारीख को मतदान के करीब एक महीने बाद रखते हुए स्पष्ट संकेत दिया था कि गुजरात के लिए भी वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। 2017 में भी दोनों राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 1998, 2007 और 2012 में एक साथ हुए थे। आपको बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है।

गुजरात सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। साल 2017 में गुजरात में विधानसभा का पिछला चुनाव हुआ था। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं और बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी होती हैं। यहां पिछली बार दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर 2017 को वोटिंग हुई थी। इसमें बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर कब्जा किया था, वहीं कंग्रेस के खाते में 77 सीटें और अन्य पार्टियों को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

CM पद के दावेदार कौन-कौन?
अभी BJP की ओर से भूपेन्द्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर.पाटिल पहले ही संकेत दे चुके हैं कि राज्य में कोई बदलाव नहीं होगा। BJP के अलावा कांग्रेस और AAP भी मैदान में हैं। हालांकि, दोनों पार्टियों ने अब तक CM कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है। बात कांग्रेस की करें तो पार्टी में भरत सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया, शक्तिसिंह गोहिल CM पद के लिए रेस में सबसे आगे हैं। AAP में अभी तक गोपाल इटालिया ओर इशुदान गढवी CM के दावेदार हैं।

बुधवार, 14 सितंबर 2022

गुजरात: लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौंत, 1 घायल 

गुजरात: लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौंत, 1 घायल 

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में हादसा हो गया है। यहां लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौंत हो गई है और एक घायल है। ये हादसा गुजरात यूनिवर्सिटी के पास एस्पायर-2 नाम के भवन के निर्माण के दौरान सातवीं मंजिल से लिफ्ट टूटने की वजह से हुआ है।महापौर के.जे. परमार (अहमदाबाद, गुजरात) ने बताया कि एस्पायर-2 नाम की एक निजी बिल्डिंग बन रही है। उस इमारत के परिसर में 7वें मंजिल से लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मृत्यु हुई। ये घटना 9:30 बजे के आस-पास हुई। इमारत के बिल्डर ने इस बात को छुपाया और 11:30 के बाद पुलिस को जानकारी दी है। हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों और विनियमों को तोड़ा है, हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान पारित किया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों की पहचान राजमल सु. खराडी (25), पंकजभाई शं. खराडी (21), जगदीशभाई र. नायक (21), संजयभाई बा. नायक (20), अश्विन सो. नायक (20) और मुकेशभाई भ. नायक (25) के रूप में की गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खडिया ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया से मिली और वह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक इमारत में लिफ्ट गिरने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

हादसा: कार की टक्कर में 6 लोगों की मौंत, 7 घायल 

हादसा: कार की टक्कर में 6 लोगों की मौंत, 7 घायल 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर। गुजरात के अरावली ज़िले में अंबाजी की ओर जा रहे लोगों को एक कार ने कुचला। हादसे में 6 लोगों की मृत्यु और 7 लोग घायल हुए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुजरात के अरावली में बनासकांठा स्थित अंबाजी माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां कार की टक्कर में 6 लोगों की मौंत हो गई और 7 लोगों की हालत गंभीर है।

हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग पंचमहल के रहने वाले हैं। यह सभी लोग प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक कार ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 7 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दरअसल, आगामी 5 सितंबर से विश्व प्रसिद्ध धर्मस्थल अंबाजी में छह दिवसीय भादरवी पूनम मेले का आयोजन होने जा रहा है। यह मेला 10 सितंबर तक चलेगा। इसी के चलते भक्त भारी संख्या में अंबाजी पहुंच रहे हैं। मेले के लिए बनासकांठा जिला प्रशासन और आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटी है। बता दें कि अम्बाजी मंदिर में देवी की कोई छवि या मूर्ति नहीं है, बल्कि यहां पर पवित्र श्री वीसा यंत्र को मुख्य देवता के रूप में पूजा जाता है। इस यंत्र को कोई भी नग्न आंखों से नहीं देख सकता है, साथ ही यंत्र की फोटोग्राफी प्रतिबंधित है।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

19 को होगा 'जन्माष्टमी' पर्व नंद महोत्सव का आयोजन

19 को होगा 'जन्माष्टमी' पर्व नंद महोत्सव का आयोजन

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के सोला भागवत मंदिर में 19 अगस्त को विशेष जन्माष्टमी पर्व नंद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सोला भागवत विद्यापीठ के मैनेजिंग ट्रस्टी भागवत ऋषिजी ने बताया कि सोला भागवत विद्यापीठ में पहली बार आज से 22 अगस्त तक ‘श्री गौभक्तमाल कथा’ और गौभक्त पाठशाला का आयोजन तथा जन्माष्टमी के दिन 19 अगस्त को सोला भागवत मंदिर में विशेष जन्माष्टमी पर्व नंद महोत्सव का आयोजन किया गया है। भागवत ऋषि ने बताया कि चातुर्मास गौमंगल महोत्सव के सर्व कल्याणकारी समारोह में 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व-नंद महोत्सव, 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी महोत्सव, 4 सितंबर को राधा अष्टमी महोत्सव, 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी महोत्सव और चतुर्मास समापन समारोह भागवत विद्यापीठ परिसर में होगा।

उन्होंने 19 अगस्त जन्माष्टमी को भागवत विद्यापीठ में होने वाले ‘नंद महोत्सव’ की जानकारी देते हुए कहा कि सुबह साढ़े छह बजे मंगला आरती के बाद श्रीजी को सात बजे पंचामृत स्नान, नौ बजे श्रृंगार, 11 बजे राजभोग, शाम 5:30 बजे भोग, 7 बजे शयन के दर्शन। जबकि नंद उत्सव के तहत 8:30 से 11:45 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव के दर्शन होंगे। उल्लेखनीय है कि आषाढ़ी पूर्णिमा से भद्रवी पूर्णिमा के दौरान सोला भागवत विद्यापीठ में रचनात्मक गौसेवा महाभियान गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा संस्थापक परम श्रद्धेय गौऋषि दत्ताशरानन्दजी महाराजजी की उपस्थिति में चातुर्मास गौमंगल उत्सव मनाया जा रहा है।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

पशु चिकित्सा अधिकारी सहित कई पदों पर वैकेंसी

पशु चिकित्सा अधिकारी सहित कई पदों पर वैकेंसी

इकबाल अंसारी

गांधीनगर। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल, गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। बता दें इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। जोकि 30 जुलाई तक चलेगी। इस भर्ती के माध्यम से 260 पदों को भरा जाना है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन करन होगा।

चयन प्रक्रिया...

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन...

  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “विज्ञापन” पर क्लिक करें।
  • चरण 3: अब उम्मीदवार सम्बंधित अधिसूचना खोजें।
  • चरण 4: अब उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए निर्देशों को पढ़ें।
  • चरण 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।
  • चरण 6: अब आवेदन पत्र को भरें।
  • चरण 7: इसके बाद आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  • चरण 8: आखिर में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

मंगलवार, 21 जून 2022

भूकंप: ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को कोई नुक्सान नहीं

भूकंप: ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को कोई नुक्सान नहीं

इकबाल अंसारी  
अहमदाबाद। गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया गांव के पास 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। बहरहाल, इस दौरान जान-माल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 182 मीटर ऊंचा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ केवड़िया गांव के पास स्थित है। भूकंप के झटके सोमवार रात दर्ज किए गए। स्मारक के जनसंपर्क अधिकारी राहुल पटेल ने बताया कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
इसे इस तरह से बनाया गया है कि शक्तिशाली भूकंप और चक्रवात से इसे नुकसान नहीं हो। गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने एक बयान में बताया कि भूकंप का केंद्र केवडिया से 12 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में था। आईएसआर ने कहा, ‘‘सोमवार की रात 10 बजकर सात मिनट पर 3.1 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र दक्षिण गुजरात में केवड़िया से 12 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व (ईएसई) में 12.7 किलोमीटर की गहराई में था।’’ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

शनिवार, 11 जून 2022

हैरतअंगेज: अचानक गुलाबी हुआ, तालाब का पानी

हैरतअंगेज: अचानक गुलाबी हुआ, तालाब का पानी

इकबाल अंसारी
बनासकांठा। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक गुजरात के बनासकांठा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जिले के सुईगांव स्थित कोरेटी गांव में एक तालाब का पानी अचानक गुलाबी हो गया है। गांव वाले भी यह देखकर चौंक गए, क्योंकि आज तक कभी यहां पानी गुलाबी नहीं हुआ। अब यह खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग भी बड़ी तादाद में इस पानी को देखने के लिए आ रहे हैं। गांववालों ने बताया कि तालाब में पानी किसी दूसरी जगह से भी नहीं आता है। यहां बारिश का पानी जमा होता है।
जो पूरे साल गांव लोगों और पशुओं के इस्तेमाल में आता है‌। लेकिन पहली बार इस तरह पानी गुलाबी होने पर हर कोई हैरान है। गांववाले इसे चमत्कार मान रहे हैं। हड़कंप तालाब के पानी का रंग धीरे-धीरे बदल रहा था, जिस पर ज्यादाृ किसी ने गौर नहीं किया। लेकिन अचानक ही पानी का रंग गुलाबी होने पर लोग अब पास में मौजूद महादेव के मंदिर का चमत्कार मान रहे हैं। तहसील विकास अधिकारी के ए भाटिया के मुताबिक, हमें पानी गुलाबी होने की जानकारी मिली तो हमने तुरंत यहां एक टीम को जांच के लिए भेज दिया। पानी के नमूने लिए गए हैं। साथ लोगों कहा गया है कि इस पानी का फ़िलहाल कोई इस्तेमाल न किया जाए। बहरहाल, गांववाले इस चमत्कार मान रहे हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गांव के तालाब में गटर का पानी भी जाता होगा, तो उसकी वजह से केमिकल रिएक्शन हुआ है और इसी वजह से पानी का रंग गुलाबी हो गया है। पानी गुलाबी होने की वजह से गांव वाले कश्मीर के खीरभावनी मंदिर की तरह इसे भी चमत्कार मानते हैं।

मंगलवार, 7 जून 2022

सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौंत, 3 घायल

सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौंत, 3 घायल 

इकबाल अंसारी  
पालनपुर। गुजरात में बनासकांठा जिले के थराद क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा अन्य तीन घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि थरा-वडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांकरेज तालुका के वडा गांव के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो महिलओं और एक किशोरी की मौत हो गयी तथा एक महिला सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए।
मृतकों की पहचान एक ही परिवार के विजाबेन (50), रेवाबेन (90) और कशीषबेन (16) के रूप में की गयी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी कच्छ के मोरागढ़ में मोमाई माताजी के मंदिर दर्शन कर घर लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुरुवार, 2 जून 2022

सेल्फ-लव: 11 जून को खुद से शादी करेंगी, क्षमा

सेल्फ-लव: 11 जून को खुद से शादी करेंगी, क्षमा

इकबाल अंसारी  
गांधीनगर। देश में शादी को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है। गुजरात की क्षमा बिंदु आने वाले 11 जून को एक शादी करने जा रही हैं, लेकिन उनकी ये शादी इन दिनों काफी चर्चा में हैं।
दरअसल, वड़ोदरा में रहने वाली 24 वर्षीय क्षमा बिंदु खुद से शादी करने जा रही हैं। उनकी इस शादी में रीति रिवाज, फेरे से लेकर पारंपरिक अनुष्ठान तक सब होगा, लेकिन बस दुल्हा नहीं होगा। इसे गुजरात का पहला आत्म-विवाह या एकल विवाह कहा जा रहा है।
इस आत्म विवाह को लेकर क्षमा बिंदु का कहना है कि मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन मैं दुल्हन बनना चाहती थी। इसलिए मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया। शायद अपने देश में मैं सेल्फ-लव का एक उदाहरण सेट करने वाली पहली लड़की हूं।
बता दें कि क्षमा बिंदु प्राइवेट फर्म में जॉब करती है। उन्होंने बताया कि लोग इस तरह की शादी को इरेलीवेंट मान सकते हैं, लेकिन मैं यह बताना चाहती हूं महिलाएं भी मायने रखती हैं। लोग उस इंसान से शादी करते हैं जिससे वो प्यार करते हैं। मैं खुद से प्यार करती हूं इसलिए आत्म विवाह कर रही हूं। वहीं, क्षमा बिंदु के माता-पिता भी अपनी बेटी के फैसले से खुश है। उन्होंने इस शादी को आशीर्वाद भी दिया है। क्षमा ने अपनी शादी के लिए गोत्री के एक मंदिर में पांच मन्नतें लिखी हैं। इतना ही नहीं शादी के बाद क्षमा हनीमून के लिए भी जाएंगी। क्षमा ने हनीमून के लिए गोवा को चुना है, यहां पर वह दो हफ्ते रहेंगी।

बुधवार, 18 मई 2022

नमक फैक्ट्री में दीवार गिरने से 12 लोगों की मौंत

नमक फैक्ट्री में दीवार गिरने से 12 लोगों की मौंत

इकबाल अंसारी

अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी के हलवाड़ जीआईडीसी में एक नमक फैक्ट्री में दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि अभी भी तीन और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार आज गुजरात के मोरबी में स्थित नमक फैक्ट्री की दीवार ढह गई। दीवार गिरने से फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत की सूचना है। जबकि कईयों के अभी दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू दल मौके पर है और दीवार के नीचे दबे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। जबकि, घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

मंगलवार, 10 मई 2022

गुजरात: बब्बर शेर की आंखों का ऑपरेशन किया

गुजरात: बब्बर शेर की आंखों का ऑपरेशन किया

इकबाल अंसारी        
जूनागढ़। गुजरात के जूनागढ़ में एक बब्बर शेर की आंखों का ऑपरेशन किया गया। उसे लंबे समय से मोतियाबिंद की शिकायत थी। गिर के जामवाली रेंज में वन विभाग द्वारा एक बब्बर शेर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इस दौरान पता चला कि शेर को देखने में दिक्कत आ रही है। वो सिर्फ आवाज सुनकर ही अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। इसके बाद उसे जूनागढ़ के सक्करबाग चिड़ियाघर लाया गया। 
जहां आंखों की जांच की गई तो पता चला कि उसकी दोनों आखों में मोतियाबिंद है। शेर की आंख का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर संजय जाविया ने बताया कि जांच में पता चला कि शेर को दोनों आखों से साफ नहीं दिखाई दे रहा था‌।इस वजह से वह शिकार भी नहीं कर पा रहा था। डॉक्टर के मुताबिक जुनागढ़ में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है। डॉक्टर संजय जाविया ने बताया शेर की आंखों के आकार का लेंस उपलब्ध कराना बेहद मुश्किल था। इसके लिए शेर की आंख का मेजरमेंट लिया गया और उसके बाद लेंस तैयार कराया गया।
फिर एक-एक कर दोनों आखों में ऑपरेशन के जरिए लेंस को फिट किया गया। इसके कुछ दिन बाद फिर से शेर की आंखों का परीक्षण किया गया। इस बार जांच में पाया गया कि उसे साफ दिखाई दे रहा है। वो अलग तरह से प्रतिक्रिया देने लगा। फिलहाल, शेर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। समय-समय पर उसकी आंख की जांच कराई जाएगी।

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

मुस्लिम का दिल, हिंदू के सीने में ट्रांसप्लांट किया

मुस्लिम का दिल, हिंदू के सीने में ट्रांसप्लांट किया

इकबाल अंसारी
अहमदाबाद। आपसी सौहार्द की नजीर पेश करता हुआ एक मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है। यहां ब्रेन डेड हो चुके एक मुस्लिम शख्स का दिल जरूरतमंद हिंदू व्यक्ति के सीने में ट्रांसप्लांट किया गया। ऑपरेशन के दौरान एक तरफ मुस्लिम परिवार नमाज पढ़ रहा था तो वहीं दूसरी तरफ प्रार्थनाओं का दौर भी जारी था। दरअसल, कच्छ निवासी 25 वर्षीय आमिर (परिवर्तित नाम) 23 अप्रैल को एक्टिवा चलाते समय सामने से आ रही दूसरी एक्टिवा से टकरा गया था। हादसे के बाद उसके परिवार के सदस्य तुरंत उसे पास के अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने के कारण उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक राकेश जोशी ने बताया कि आमिर को मेडिकल जांच के बाद हमारे अस्पताल लाया गया। जांच में पता चला कि उसका ब्रेन डेड हो चुका है। उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था, लेकिन उसके शरीर के अंग पूरी तरह से काम कर रहे थे। हमें लगा कि उसके अंग दूसरे जरूरतमंद रोगियों के लिए बहुत काम के साबित हो सकते हैं। हमने जांच शुरू की। इस बीच डॉक्टरों की टीम ने आमिर के परिवार को अंगदान का महत्व समझाया और परिवार अंगदान करने के लिए तैयार हो गया। शरीर से दिल निकालने के बाद सिम्स अस्पताल में 52 वर्षीय व्यक्ति को ट्रांसप्लांट किया गया।
बता दें कि अहमदाबाद के विधायक ग्यासुद्दीन शेख लंबे समय से इस तरह के अंग दान की मुहिम चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में यह पहली बार है, जब किसी मुस्लिम व्यक्ति ने अंगदान किया है। रमजान के महीने में यह बहुत बड़ा दिन है। हम लंबे समय से ब्रेन डेड व्यक्ति के परिवारों को अंगदान के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे थे। हमारे समुदाय में अंगदान ना करने की कई मान्यताएं है, जो गलत हैं।

गुरुवार, 17 मार्च 2022

सीजन शुरू होने से पहले ही गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

सीजन शुरू होने से पहले ही गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड    

इकबाल अंसारी       
अहमदाबाद। देश के अधिकांश हिस्सों में पारा तेजी से बढ़ रहा है और गर्मी का असर बढ़ने लगा है। गुजरात में आम तौर पर अप्रैल में गर्मी की शुरुआत होती है। लेकिन इस साल मध्यमार्च से ही गर्मी दस्तक दे चुकी है। सीजन शुरू होने से पहले ही गुजरात में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अहमदाबाद में लू और हीटवेव ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पारा लगातार बढ़ रहा है। गुजरात के 10 शहरों में पारा अभी से 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है।
20 साल में पहली बार मार्च के महीने में अहमदाबाद का पारा 41.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं सुरेन्द्रनगर में 41.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग गुजरात के डिरेक्टर मनोरमा मोहंती के मुताबिक़ गुजरात में अगले कुछ दिनों गर्मी के चलते पारे में बढ़ोतरी हो सकती हैं।साथ ही हीट वेव होने की वजह से लू का प्रकोप जारी रहेगा।‌अहमदाबाद में आम तौर पर 25 मार्च के बाद पारा 40 डिग्री को पार जाता है। लेकिन इस बार अभी से गर्मी का पारा 41.5 डिग्री छू चुका है।

मंगलवार, 1 मार्च 2022

गुजरात: 3.4 तीव्रता का भूकंप, झटकेें महसूस कियें

गुजरात: 3.4 तीव्रता का भूकंप, झटकेें महसूस कियें   

इकबाल अंसारी       

अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटकें महसूस कियें गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने बताया कि इससे किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह सात बजकर 50 मिनट पर दर्ज किया गया और इसका केंद्र जिले में रापड़ से 19 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण – पश्चिम में था।

आईएसआर के मुताबिक, भूकंप सतह से 21.7 किलोमीटर की गहराई पर आया। उल्लेखनीय है कि गत दो सप्ताह में भूकंप के 3.4 तीव्रता के तीन झटके जिले में महसूस किए जा चुके हैं। कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से ‘अति संवेदनशील’ जोन में आता है। जनवरी 2001 में आए भूकंप से जिले में भारी तबाही मची थी और करीब 13,800 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

गुजरात: अधिकारियों को सख्ती करने के निर्देश दिएं

सूरत। कोरोना वायरस  महामारी की संभावित तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए गुजरात सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसी के चलते कई जिलों में नाइट कर्फ्यू  की समयसीमा को बढ़ाया गया है और अधिकारियों को सख्ती करने के निर्देश भी दिए गए हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी सरकार के आदेश को न मानते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
मामला सूरत शहर का है, जहां नाइट कर्फ्यू और पुलिस कमिश्नर की अधिसूचना का सरेआम उल्लंघन किए जाने की घटना सामने आई है। भागातलाव जनता मार्केट में कुछ लोगों ने एक डांसर को बर्थडे पार्टी में बुलाया और नोट उड़ाए। बड़ी बात ये रही कि ये बर्थडे पार्टी अठवा थाने से कुछ ही दूरी पर चल रही थी, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोग, सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं।
इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा, और अधिकारियों ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि ये वीडियो 5 दिन पुराना है, जिसमें नानपुरा खंडेरावपुरा निवासी उहैद अपनी एक साल की बेटी का बर्थडे मना रहे हैं। इस पार्टी में एक बड़ी स्टेज लगाई गई, जिस पर नाचने के लिए प्रोफेशनल डांसर को बुलाया गया था। इस वीडियो में सुकरी और मिंडी गैंग के सदस्य भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा रुस्तमपुरा का नामचीन जाफर गोल्डन भी इस वीडियो में दिखाई दे रहा हैं।
पुलिस ने वीडियो के लोकेशन की पहचान कर उसमें नजर आ रहे कई लोगों की पहचान की और ताबड़तोड़ नानपुरा खांडेरावपुरा निवासी उहैद शेख, कैजर शेख, फव्वाद शेख, उवैश कुंभार, तुफैल कुंभार, मोहम्मद ईशा शेख और अनस फकीर अंग्रेज को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ कोरोना नियम उल्लंघन करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।क्हीं अन्य आरोपियों, डांसर व डीजे के बारे में पूछताछ चल रही है। जल्द ही पुलिस उनके खिलाफ भी कोई एक्शन ले सकती है।
कोरोना के मामलों को कंट्रोल में रखने के लिए गुजरात सरकार ने एक बार फिर राज्य में नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को बढ़ा दिया है। शुक्रवार को आए नए आदेश के मुताबिक अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, गांधीनगर, जूनागढ़ और भावनगर में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू 10 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं की आपूर्ति के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी।

बुधवार, 15 सितंबर 2021

पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे भूपेंद्र के नए मंत्री

अहमदाबाद। गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के नए मंत्री आज यानी बुधवार को दोपहर बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। भाजपा की राज्य इकाई के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यमल व्यास ने बताया कि नए मंत्रियों के नाम अभी घोषित नहीं हुए हैं, ये मंत्री राजधानी गांधीनगर में दोपहर दो बजे के बाद शपथ लेंगे।
मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के गत शनिवार को अचानक इस्तीफा देने के बाद सोमवार को केवल भूपेंद्र पटेल (59) ने शपथ ली थी। भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख भूपेंद्र यादव नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले लोगों के नाम तय करने के लिए पिछले दो दिनों से गांधीनगर में लगातार बैठकें कर रहे हैं।
ऐसी अटकलें हैं कि पटेल अपने मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को शामिल करेंगे और कई पुराने नेताओं को युवा नेताओं के लिए जगह खाली करनी पड़ सकती है। पटेल को रविवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था और सोमवार को गांधीनगर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी। पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का करीबी माना जाता है।
उन्हें मुख्यमंत्री बनाये जाने के पीछे यह भी एक कारण माना जा रहा है। ऐसे में जब दिसंबर 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है, भाजपा ने चुनाव में जीत के लिए पटेल पर भरोसा जताया है, जो कि एक पाटीदार हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य विधानसभा की 182 सीटों में से 99 सीटें जीतीं थी, जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...