उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तराखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 29 सितंबर 2021

अकाउंट खुलवाने के नियमों में कुछ बदलाव किया

पंकज कपूर     
हल्द्वानी। यह महीना अब खत्म होने वाला है और अगले महीने की पहली तारीख यानी एक अक्टूबर से कई नियम बदल रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप 30 सितंबर तक अपने अधूरे का निपटा लें। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कौन-कौन से बैंक संबंधी कार्य आपको 30 सिंतबर तक निपटाने जरूरी हैं। वरना आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
डीमैट अकाउंट की केवाईसी जरूरी : सेबी ने डीमैट अकाउंट खुलवाने के नियमों में कुछ बदलाव किया है। जिसके तहत अगर आपके पास डीमैट अकाउंट है और अब तक केवाईसी नहीं कराया है तो 30 सितंबर तक जरूर करा लें, क्योंकि केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में 30 सितंबर के बाद आपका डीमैट अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके बाद आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे।
बैंक अकाउंट में सही मोबाइल नंबर अपडेट कराएं : एक अक्तूबर से एक नया नियम यानी ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू होने वाला है। ऑटो डेबिट में होता ये है कि अगर आपने एलआईसी, बिजली बिल या किसी भी प्रकार के अन्य खर्च को ऑटो डेबिट मोड में डाला है तो एक निश्चित तारीख पर पैसा अपने आप आपके अकाउंट से कट जाएगा। लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका सही मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना जरूरी है और 30 सितंबर तक ये काम करा लेंगे तो फायदे में रहेंगे।
अपडेट कर लें अपनी चेक बुक : ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मौजूदा चेक बुक 1 अक्तूबर से बंद हो जाएंगी। अगर इन बैंकों में आपका अकाउंट है और आपके पास इन बैंकों की पुरानी चेक बुक है, तो नई चेक बुक के लिए 30 सितंबर तक अप्लाई कर दें या बैंक जाकर नई चेक बुक ले लें, वरना आपको ट्रांजैक्शन में दिक्कत हो सकती है
पेंशन नियम में होगा बदलाव : 1 अक्टूबर से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ा नियम बदल रहा है। अब देश के सभी बुजुग पेंशनर्स जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है वो देश के सभी हेड पोस्ट ऑफिस के जीवन प्रमाण सेंटर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे। इसके लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का काम पोस्ट ऑफिस के जरिये शुरू होने जा रहा है। इसलिए भारतीय डाक विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जीवन प्रमाण सेंटर की आईडी समय से एक्टिवेट कर लें, अगर वह पहले से बंद हो तो।
ऑटो डेबिट कार्ड के बदलेंगे नियम : 1 अक्टूबर से क्रेडिट/डेबिट कार्ड से होने वाले ऑटो डेबिट के लिए आरबीआई का नया नियम लागू हो रहा है। इसके तहत डेबिट और क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट से होने वाले कुछ ऑटो डेबिट तब तक नहीं होंगे, जब तक ग्राहक अपनी मंजूरी न दे दें। 1 अक्टूबर से लागू होने वाले नए नियम के मुताबिक बैंक को किसी भी ऑटो डेबिट पेमेंट के जरिये अकाउंट से पैसे डेबिट करने की अनुमति के लिए ग्राहक को 24 घंटे पहले एक नोटिफिकेशन भेजना होगा। कस्टमर के खाते से पैसा तभी डेबिट होगा, जब वह इसे कन्फर्म करेगा। यह नोटिफिकेशन आपको एसएमएस या ई-मेल से मिल सकता है।
निवेश संबंधित नियमों में होगा बदलाव : मार्केट रेगुलेटर सेबी अब म्यूचुअल फंड निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक नया नियम लेकर आया है। यह नियम एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी म्यूचुअल फंड हाउस में काम करने वाले जूनियर कर्मचारियों पर लागू होगा। एसेट अंडर मैनेजमेंट कंपनियों के जूनियर कर्मचारियों को 1 अक्टूबर 2021 से अपनी ग्रॉस सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा उस म्यूचुअल फंड के यूनिट्स में निवेश करना होगा, जबकि 1 अक्टूबर 2023 तक फेजवाइज यह सैलरी का 20 फीसदी हो जाएगा। इसे सेबी ने स्किन इन द गेम नियम बताया है। निवेश में लॉक इन पीरियड भी होगा।
एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में होगा बदलाव : 1 अक्टूबर से एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बदलाव आ जाएगा। हर महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें तय की जाती हैं।

एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे पीएम

पंकज कपूर          
देहरादून। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को पीएम मोदी उत्तराखंड आएंगे इस दौरान पीएम जौली ग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल के अलावा एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक पीएम अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए भी पहुंचेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रशासन की ओर से भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पीएम के उत्तराखंड दौरे को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। हेलो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान क्या असर करता है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा लेकिन फिलहाल पीएम के उत्तराखंड दौरे की चर्चाएं जोरों पर हैं।

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

कोबरा सांप को आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया

पंकज कपूर      
रामनगर। रामनगर में वन विभाग की टीम ने एक साढ़े सोलह फीट लंबे कोबरा सांप को एक आबादी वाले क्षेत्र से रेस्क्यू किया है। स्थानीय बुजुर्ग निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में आज तक इतना लंबा कोबरा सांप नहीं देखा है। वन कर्मी भी इस सांप को देख कर हैरान हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिमलखलिया गांव में बीती रात अचानक एक विशालकाय सांप किंग कोबरा घुस आया। इतना विशाल सांप देख ग्रामीणों के होश फख्ता हो गये और आनन—फानन में वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना​ मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद देर रात विभाग के चंद्रसेन कश्यप ने इस विशालकाय कोबरा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसे दूरस्त वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

जिम ट्रेनर को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई

पंकज कपूर            
हल्द्वानी। दसवीं क्लास की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले कोर्ट ने जिम ट्रेनर को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषी पर 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।
शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि मामला रामनगर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां 25 सितंबर 2018 को 10वीं क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की ने जिम ज्वॉइन किया था , जिम ज्वॉइन करने के बाद ट्रेनर सूरज सिंह बिष्ट ने डाइट चार्ट देने के बहाने लड़की को 29 सितंबर 2018 को अपने घर बुलाया तभी जिम ट्रेनर ने उसके साथ जबरदस्ती की।
इस घटना के बाद लड़की गुमसुम रहने लगी थी , हालांकि कुछ दिनों बाद उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी इसके बाद परिजनों ने 2 अक्टूबर 2018 को रामनगर कोतवाली में जिम ट्रेनर सूरज सिंह बिष्ट के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं पुलिस ने भी मामले में दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरे मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नंदन सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई, 9 गवाहों और सबूतों के आधार पर सूरज सिंह बिष्ट को कोर्ट ने दोषी मानते हुए 20 साल की कठोर कारावास और ₹50000 का अर्थदंड लगाया है, साथ ही कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़िता को सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

यूके अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेजा

पंकज कपूर    
देहरादून। प्रदेश के युवाओं के लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार था। जो अब जल्द पूरा होने जा रहा है। पुलिस विभाग में पुलिस और फायर ब्रिगेड में कांस्टेबलों के 1521 पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है। बकायदा इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया है।
अगर आप लंबे समय से पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे थे तो अब जल्दी तैयार हो जाये। इससे पहले पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से कई बार शासन को सीधी भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा चुका है, लेकिन भर्ती का मामला लगातार लटकता आ रहा था। अब डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल के 1521 पदों की भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया है। आयोग की ओर से जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के अन्तर्गत आरक्षियों के सीधी भर्ती से जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 785, व पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 291, फायरमैन पुरुष के 291 व महिलाओं के 133 पद अनुमन्य करते हुये कुल 445 पद, इस प्रकार कुल 1521 रिक्त पदों की भर्ती किये जाने के सम्बन्ध में अधियाचन उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रेषित किया गया है।

सोमवार, 27 सितंबर 2021

सीएम धामी ने ज्ञानवाणी चैनल का शुभारंभ किया

पंकज कपूर       
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में ज्ञानवाणी चैनल का वर्चुअल शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन शिक्षण अधिगम से लगातार जोड़े रखने हेतु उत्तराखण्ड राज्य शिक्षा विभाग और जियो ने मिलकर नए ऑनलाईन एजुकेशन चैनल ज्ञानवाणी-1 और ज्ञानवाणी-2 का शुभारंभ एक अच्छा प्रयास है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण के उद्देश्य से शुरू किए गए एजुकेशन चैनल ज्ञानवाणी का लाभ प्रदेश के सभी बच्चों को मिले। ज्ञानवाणी चैनल की सार्थकता तभी होगी जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक इसका लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा की बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में स्कूलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती होती है। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण के लिए अनेक सराहनीय प्रयास किए गए। स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी शैक्षणिक गतिविधियां चल रही है।
शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि कोविड के दौरान ऑनलाइन शिक्षण का प्रचलन शुरू हुआ। आज ऑनलाइन माध्यम से अनेक शैक्षणिक गतिविधियां की जा रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि ज्ञानवाणी चैनल के माध्यम से पीएम ई विद्या के कंटेंट को भी शामिल किया जाय। जो पूर्णतः एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित है।
शिक्षा सचिव राधिका झा ने कहा कि ऑफलाइन शिक्षण के साथ ही बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से ही शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञानवाणी- 1 प्राथमिक कक्षाओं एवं ज्ञानवाणी- 2 माध्यमिक कक्षाओं के लिए चलाया जा रहा है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जियो विशाल अग्रवाल ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े सभी एनजीओ भी शिक्षा विभाग के माध्यम से ज्ञानवाणी में कंटेंट का प्रसारण कर सकते हैं। उन्होंने बताया की जल्द ही धारचूला में जियो की 4जी कनेक्टिविटी शुरू की जाएगी।
इस अवसर पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डॉ. मुकुल सती, जियो के स्टेट कॉर्डिनेटर दीपक सिंह एवं वर्चुअल माध्यम से सभी मुख्य शिक्षाधिकारी एवं प्रधानाचार्य मौजूद थे।

सीएम ने फैसला लेते हुए लाखों लोगों को राहत दी

पंकज कपूर      
देहरादून। धामी सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए लाखों लोगों को राहत दी है। अब सेवा का अधिकार अधिनियम, 2011 के अन्तर्गत अधिसूचित सेवा आय प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 06 माह के स्थान पर 01 वर्ष बढ़ाये जाने के आदेश जारी कर दिए गए है ।बता दे कि उत्तराखंड के लोगों लो आय प्रमाण पत्र को लेकर कठिनाईयों बक सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारियों द्वारा आय प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 06 माह के स्थान पर एक वर्ष किये जाने की संस्तुति करते हुए कार्यवाही का अनुरोध किया गया है। देखिये आदेश। 

दुकान खोले जाने पर हिंदूवादी संगठनों की आपत्ति

पंकज कपूर            
देहरादून। लालकुआ क्षेत्र में मंगलवार को मीट मछली एवं हेयर कटिंग की दुकान खोले जाने पर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। वही नाराज कार्यकर्ताओं ने कोतवाल संजय कुमार को ज्ञापन सौंपकर मंगलवार को मीट एंव हेयर काटिंग कि दुकान पूरी तरह बंद करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
यहां उत्तराखंड भगवा रक्षा वाहिनी के कुमाऊ मडल सदस्यता प्रभारी नवीन पंत नाभादास के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार को कोतवाली पहुंचे यहां उन्होंने मौजूद कोतवाल संजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा ।
इधर कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंगलवार को कुछ मीट एंव हेयर काटिंग के व्यावसायी छोरी-छिपे दुकान खोल रहे हैं जो नियम के विवरित है पूर्व में भी क्षेत्र के हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओ ने ऐसे दुकानदारों को पकड़ा है इसके बावजूद उक्त दुकानदार नहीं मान रहे हैं इससे शहर की फिंजा खराब हो रही है।
उन्होंने ऐसे दुकानदारों की दुकान को सील करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोतवाली पुलिस ने उनकी अनदेखी की तो वह खुद ही मंगलवार को मीट की दुकानें बंद करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी।इधर कोतवाल संजय कुमार ने उन्हें उचित कारवाई का आश्वासन दिया है।
वही ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से हिन्दूवादी नेता नवीन पंत नाभा दास ,हिमांशु जोशी ,खीमा, कपिल ,भूपेंद्र कफल्टिया, नीरज गोस्वामी, दीपक गोस्वामी, कैलाश जोशी, देवेश गौरव मौजूद थे।


रविवार, 26 सितंबर 2021

उत्तराखंड: नहाते समय युवक की डूबने से मौंत हुईं

पंकज कपूर           
पिथौरागढ़। हल्द्वानी से अपनी ससुराल बेरीनाग गए एक युवक की कालीताल में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। युवक का विवाह एक वर्ष पूर्व ही बेरीनाग निवासी एक युवती से हुआ था। हादसे के बाद उसके ससुराल और घर पर कोहराम मचा हुआ है। युवक हल्द्वानी के नजदीक तीनपानी का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार हल्द्वानी के नजदीक तीन पानी क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय यशवंत बिष्ट का एक वर्ष पूर्व डिग्री कालेज बेरीनाग के पास रहने वाली युवती से हुआ था। बताया गया कि युवक नेवी में तैनात था , तथा छुट्टी पर घर आया हुआ था।
गत दिनों वह अपनी ससुराल बेरीनाग गया हुआ था। शनिवार को यशवंत अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में बेरीनाग कस्बे से सात किमी दूर स्थित कालीताल क्षेत्र में घूमने के लिए रवाना हुआ।
यहां वह कालीताल झील में नहाने के लिए उतर गया, लेकिन दुर्भाग्य से वह गहरे पानी में चला गया और काफी प्रयासों के बावजूद वह बाहर नहीं निकल पाया। यशवंत को झील में डूबते देख वहां घूम रहे लोगों की भीड़ जुट गई। उसे जैसे तैसे झील से बाहर निकाला गया।

शनिवार, 25 सितंबर 2021

शासन द्वारा डीए को लेकर आदेश भी जारी किएं

पंकज कपूर      
देहरादून। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मचारियों का 11 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी समेत तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगी थी। जिसके बाद शुक्रवार देर शाम ही उत्तराखंड शासन द्वारा डीए को लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है। 
आदेश के तहत राज्य कर्मचारियों सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यू.जी.सी. वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है को मंहगाई भत्ते का 1 जुलाई, 2021 से बढ़ी हुई दर पर भुगतान।
भारत सरकार वित्त मंत्रालय व्यय विभाग, नई दिल्ली के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 20 जुलाई 2021 के क्रम में राज्य कर्मचारियों सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यू.जी.सी. वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, को पूर्व निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन दिनांक 01-07-2021 से उन्हें अनुमन्य मूल वेतन में महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 17% से बढ़ाकर 28% किए जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

यूके: डिजायर के खाई में गिरने से 3 लोग घायल हुए

पंकज कपूर     
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में गंगोत्री हाईवे पर डबरानी गांव के पास देर रात एक स्विफ्ट डिजायर के खाई में गिरने से यूपी के औरया जिले के निवासी तीन लोग घायल हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों व मृतक के शव को खाई से निकाला। जहां से घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 79डब्ल्यू/ 9256 विगत देर रात दुर्घाटनाग्रस्त होकर खाई में जा गरी।
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकालने का अभियान शुरू किया गया। टीम ने 29 वर्षीय रिशेष ऊर्फ अंशुल, 28 वर्षीय रमेश सिंह, 34 वर्षीय विशाल कुशवाह को घायलावस्था में खाई से बाहर निकाला गया। जबकि 32 वर्षीय हर्ष मिश्रा की खाई में ही मृत्यु हो गई थी। उसके शव को बाहर निकाला गया। सभी लोग उत्तर प्रदेश के औरया जिले के सत्येश्वर नगर के रहने वाले हैं।

शिक्षक संगठनों का सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये

पंकज कपूर     
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान एवं शिक्षा व्यवस्था में किये जाने वाले सुधारात्मक कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन में शिक्षक संगठनों का भी सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने राजकीय शिक्षक संघ की समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल देते हुए शिक्षक संगठनों का भी सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने राजकीय शिक्षक संघ की समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल देते हुए शिक्षक संगठनों से शिक्षा के गुणात्मक विकास में सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले इस पर सभी को अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने विद्यालयों में संस्कृत एवं योग के शिक्षकों की संविदा पर नियुक्ति सम्बंधी कार्यवाही किये जाने की बात कही। प्रदेश को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी बनाने में इससे मदद मिलेगी।
गुरुवार को सचिवालय में राजकीय शिक्षक संघ की लंबित मांगों के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक संघ की मांगों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। शिक्षकों के पारम्परिक व अंतर मण्डलीय स्थानान्तरण सहित अन्य प्रकरणों को महानिदेशक शिक्षा के अधीन गठित प्रकोष्ठ द्वारा इस संबंध में शीघ्र निर्णय लेने, गम्भीर रूप से बीमार शिक्षकों की शिक्षक संघ की अनुशंसा पर स्थानान्तरण किये जाने, प्रधानाचार्यों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया में तेजी लाये जाने, यात्रा अवकाश की बहाली, शिक्षकों को सत्रांत का लाभ दिये जाने, वरिष्ठ व कनिष्ठ वेतन विसंगति का शासनादेश शीघ्र जारी करने, आयोग से चयनित प्रवक्ताओं की वरिष्ठता का निर्धारण करने के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि स्कूलों में संस्कृत एवं योगा के अध्यापकों की संविदा पर नियुक्ति सम्बन्धी प्रस्ताव भी तैयार किये जाए। उन्होंने शिक्षक संघ द्वारा वेतन विसंगति आदि से सम्बन्धित प्रकरणों को इस सम्बन्ध में गठित वेतन विसंगति समिति को संदर्भित करने के भी निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ करने की संघ की मांग पर भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। मा. न्यायालयों में जो प्रकरण लम्बित चल रहे हैं उनकी पैरवी के लिये विभाग में लीगल सेल को प्रभावी बनाये जाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत भाषा एवं योगा को बढ़ावा देकर प्रदेश को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राजधानी बनाये जाने में भी मदद मिल सकेगी।

केदारनाथ धाम में लगातार दूसरे दिन भी बारिश जारी

पंकज कपूर        
देहरादून। उत्तराखंड में बदलते मौसम का असर केदारनाथ यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। वहीं केदारनाथ धाम में लगातार दूसरे दिन भी बारिश जारी है। धाम की चोटियों पर एक बार फिर से ताजा बर्फबारी भी हुई है जिसके चलते धाम में ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है। बारिश और ठंड के बावजूद भी धाम में यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। अभी 3642 तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
दरअसल विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बीते दिन से लगातार बारिश जारी है। वहीं धाम की चोटियों में बारिश के अलावा अब बर्फ की सफेद चादर बिछती नज़र आई है। धाम में लगातार हो रही बारिश के कारण धाम में चलने वाले द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गये हैं। धाम की चोटियों पर सीजन की तीसरी बर्फबारी हो गई है। बर्फबारी और बारिश के बाद धाम में ठंड भी बढ़ गई है। ठंड और बर्फबारी के बीच यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। अभी तक 3642 तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
लम्बे समय के बाद इन दिनों बाबा केदार का मंदिर श्रद्धालुओं से भरा नजर आ रहा है। बारिश में भी भक्त बाबा के दर्शनों के लिये मंदिर परिसर में जुट रहे हैं। वहीं तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि धाम में यात्रियों के लिये सभी तरह की व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं। यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

यूके की सत्ता पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ीं

पंकज कपूर                   
देहरादून। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर से उत्तराखंड की सत्ता पाने के लिए कोई कसर छोड़ नहीं रही है। इसी के तहत अब बीजेपी अपने कई राष्ट्रीय नेताओं को उत्तराखंड दौरा कराने जा रही है। जिससे, कि उत्तराखंड बीजेपी को मजबूत कर फिर से उत्तराखंड में सरकार बनाई जा सके।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 16 और 17 अक्टूबर को दो दिवसीय दौर पर उत्तराखंड आ रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे इसके अलावा नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आ सकते हैं। इसको लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अमित शाह उत्तराखंड में कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के साथ-साथ बड़ी रैली को संबोधन कर सकते हैं।
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचेंगे यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि उत्तराखंड राज्य स्थापना के मौके पर नंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ सकते हैं। जहां उत्तराखंड के जनता को बड़ी सौगात दे सकते हैं।

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, जेई की मौंत हुईं

पंकज कपूर         
हल्द्वानी। सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, हल्द्वानी में तैनात जेई की मौत।
लव मैरिज के बाद विवाहिता ने बेटे की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, मची सनसनी।
 शादी के अगले दिन लाखों के गहने लेकर दुल्हन फरार, मोहल्ले में ढूढ़ता रहा दूल्हा।
एसएसपी प्रियदर्शनी ने किये बंपर तबादले, कई थानाध्यक्ष और चौकी बदले। 
(बड़ी खबर)-सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, हल्द्वानी में तैनात जेई की मौत।
(बड़ी खबर)-सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, हल्द्वानी में तैनात जेई की मौत लव मैरिज के बाद विवाहिता ने बेटे की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, मची सनसनी। लव मैरिज के बाद विवाहिता ने बेटे की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, मची सनसनी। 

बुधवार, 22 सितंबर 2021

वैक्सीन पॉलिसी को लेकर यूके ने बदलाव किया

पंकज कपूर      

देहरादून। वैश्विक महामारी के दौरान भारत में बनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पर अपनी वैक्सीन पॉलिसी को लेकर घिरे यूके ने आखिरकार बड़ा बदलाव किया है। यूके ने अब भारत में बनी कोविसील्ड को वैक्सीन को मान्यता दे दी है। यूके ने इसको लेकर नई ट्रैवल गाइडलाइंस भी जारी की हैं। हालांकि, अभी इससे ज्यादा बदलाव नहीं आने वाला है। 

यूके सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर किसी भारतीय ने कोविशील्ड की कोरोना वैक्सीन ली है और वह यूके जाता है तो उसे अभी भी क्वारंटाइन में रहना होगा। ऐसा क्यों है? इसके जवाब में यूके सरकार ने कहा कि अभी कोई ‘सर्टिफिकेशन’ का मसला अटका हुआ है।

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

मनोज सरकार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

पंकज कपूर           
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में टोक्यो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्तकर्ता मनोज सरकार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतकर मनोज सरकार ने उत्तराखंड का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि किसी कार्य के प्रति मन में जज्बा हो तो, वह कार्य अवश्य पूर्ण होता है। सीमित संसाधनों के बावजूद भी मनोज सरकार ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके, इसके लिए राज्य में खेल नीति में संशोधन किया जा रहा है।इस अवसर पर टोक्यो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता श्री मनोज सरकार की पत्नी श्रीमती रेवा सरकार भी मौजूद थीं।

सोमवार, 20 सितंबर 2021

बादल फटने से चारों तरफ तबाही का मंजर पसरा

पंकज कपूर             
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से चारों तरफ तबाही का मंजर पसर गया है। सवेरे के समय बादल फटने के बाद पहाड़ी से आए मलबे और बारिश ने गांव में भारी तबाही मचाई है। इस घटना में बीआरओ मजदूरों के घरों और झोपड़ियों को भारी नुकसान हुआ है।
सोमवार को चमोली में पंती गांव की ऊपरी पहाड़ी पर बादल फट गया। बादल फटने से गिरे पानी से पहाड़ का मलबा 35 केवी बिजली सब स्टेशन के पास बहने वाले गधे रे में आ गया। जिस कारण ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंती में खड़े दर्जनों छोटे-बड़े वाहन मलबे के पानी की चपेट में आ गए। बादल फटने से बहकर आया पानी बीजीबीआर के मजदूरों के अस्थाई आवासीय मकानों के भीतर घुस गया। जिससे उनमें रखा सामान तहस-नहस हो गया। बादल फटने के बाद आई आपदा से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन स्थानीय लोगों को साथ लेकर बचाव एवं राहत कार्य में जुटा हुआ है। बीआरओ के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पवार के मुताबिक नारायण बगड़ पंती गांव में सवेरे के समय बादल फटने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी थी। 
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए राहत कार्य शुरू कराए हैं। उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से हिमालयी राज्य उत्तराखंड काफी संवेदनशील है। जिसके चलते राज्य के पहाडी इलाकों में बादल फटने, पहाडियां खिसकने और भूस्खलन की घटनाये होती रहती है। उधर बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में पहले से ही जनजीवन अस्त व्यस्त हैं और कई संपर्क मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। कुछ दिनों पहले ही श्रीनगर गढ़वाल में सिरोबगढ़ के पास बादल फटने से बड़ी तबाही मची थी। इस दौरान बद्रीनाथ हाईवे पर भारी लैंडस्लाइड भी हुआ था। जिसकी चपेट में तीन वाहन आ गए थे। उसका मलबा इलाके के फैल गया था जिससे लोगों को भारी नुकसान झेलने को मजबूर होना पडा था।

21 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

पंकज कपूर     
देहरादून। बरसात का सीजन अपने अंतिम दिनों में भी राज्य के लोगों के लिए मुसीबत बनकर उभरा है। वहीं प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों में अगले 48 घंटे यानि कि 21 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में लगातार करवट बदल रहा मौसम लोगों के लिए परेशानी की वजह बना हुआ है जिसके चलते राज्य में लगातार भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 20 और 21 सितंबर को देहरादून , नैनीताल , अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ , पौड़ी जिले में भारी बारिश के आसार हैं जबकि कई स्थानों पर पहाड़ी दरकने और भूस्खलन होने की आशंका है बता दें कि राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर जारी है।
वहीं चमोली से भी आजभारी नुकसान की खबरें सामने आई हैं इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अब चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है साथ ही विभाग में लोगों कोबारिश के दौरान नदी नालों से भी दूर रहने की चेतावनी दी है। इसके अलावा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को सूचना देकर अलर्ट रहने को कहा है।

रविवार, 19 सितंबर 2021

सीएम ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया

पंकज कपूर          

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सर्वे ऑफ इण्डिया परिसर में मसूरी विधानसभा क्षेत्र की लगभग 70 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बहल चौक से सर्वे ऑफ इण्डिया तक जन आशीर्वाद रैली में भी प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मसूरी विधानसभा के लिए 14 घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वार्ड 05 धोरणखास, वार्ड 07 जाखन, वार्ड 08 सालावाला, वार्ड 09 आर्यनगर, वार्ड 10 डोभालवाला, वार्ड 11 विजय कालोनी सहित बिलासपुर काडली, जैतनवाला एवं मंसदावाला में सड़कों का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण किया जाऐगा। विजय कालोनी, पथरिया पीर, नीलकण्ठ विहार, इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला क्षेत्र में सीवर लाईन निर्माण का कार्य किया जायेगा। सिगली. हल्दूवाला (संतला देवी), भितरली एवं मसंदावाला में झील का निर्माण किया जायेगा। वार्ड 08 सालावाला में न्यू कैंट रोड़ से सालावाला की ओर जाने वाले मार्ग पर पुल निर्माण किया जायेगा। 

ग्राम पंचायत रिखोली के सोलाह गांव में विद्युतीकरण का कार्य किया जाऐगा। सरोना न्याय पंचायत क्षेत्र के अर्न्तगत 05 किमी आन्तरिक सीसी सड़कों एवं पुश्तों का निर्माण किया जायेगा। ग्राम पंचायत चामासारी में पशु सेवा केन्द्र बनाया जायेगा। ग्राम पंचायत चामासारी के तल्यानीगाड गांव हेतु राजपुर टोल से सिमयाना तक 04 किमी सड़क का निर्माण किया जायेगा। ग्राम पंचायत सेरागांव के अर्न्तगत सिलकोटी में पुल निर्माण किया जाएगा। ग्राम पंचायत सरोना के छोटी छमरोली से डोमकोट तक 04 किमी सड़क निर्माण किया जायेगा। ग्राम पंचायत सिल्ला के अर्न्तगत शेरा- सिल्ला- डबराना गढ़-बुरासखण्डा तक 10 किमी सड़क निर्माण किया जायेगा। ग्राम पंचायत सिल्ला के शेरा, भूमिसरो काडद, काणीगाड आदि क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्य किया जायेगा। सहस्त्रधारा नहर के भूमिगत भाग में आरसीसी पाईप बिछाने का कार्य किया जायेगा। जिला पंचायत चन्द्रोटी में 5 किमी आन्तरिक सड़कों एवं पुश्तों का निर्माण किया जायेगा।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...