उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 11 सितंबर 2021

यूपी: 1 दर्जन से अधिक पीसीएसों के ट्रांसफर किए

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में देर रात एक दर्जन से ज्यादा पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए है। पीसीएस हिमांशु कुमार गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट कानपुर से तबादला कर टीजी लखनऊ, विश्व भूषण मिश्रा एडीएम टीजी का लखनऊ तबादला कर एडीएम प्रशासन नागरिक उड्डयन निदेशालय, अमित कुमार अपर नगर आयुक्त लखनऊ का तबादला कर रायबरेली में एडीएम प्रशासन, पंकज कुमार वर्मा का महाराजगंज ट्रांसफर कर एडीएम एफआर, प्रदीप कुमार एडीएम चंदौली को बलिया में सिटी मजिस्ट्रेट, विनीत सिंह एडीएम को गोरखपुर सिटी, नागेंद्र सिंह को देवरिया में एडीएम एफआर, प्रदीप वर्मा को एसडीएम उन्नाव से ट्रांसफर कर अलीगढ़ में सिटी मजिस्ट्रेट, राजीव पांडेय एसडीएम एटा को बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट, शैलेन्द्र कुमार सिंह एडीएम सिटी गाजियाबाद को ओएसडी यमुना एक्सप्रेस अथार्टी, विपिन कुमार सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद को एडीएम सिटी, अविनाश त्रिपाठी ओएसडी ग्रेटर नोयडा को नगर मजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद, अमित भट्ट को सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ, राम भरत तिवारी को एडीएम एफआर सीतापुर बनाया है।

जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में लगीं आग

हरिओम उपाध्याय        
बदायूंं। बिल्सी क्षेत्र के गांव रिसौली की नगू पट्टी में शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गईं। आसपास के कई मकान खतरे में पड़ गए। विद्युत विभाग को सूचना दी गई। इलाके की बिजली गुल हो गई।
मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई जा सकी।  ट्रांसफार्मर जलने से गांव की विद्युत सप्लाई ठप हो गई है। जर्जर लाइन और पोल की अधिक दूरी के अलावा घटती बढ़ती वोल्टेज, ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया।
ट्रांसफार्मर फटने की वजह से उसमें भरे तेल का रिसाव हो गया और भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें काफी ऊंचाई तक फैलने लगीं। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। बिजली उपकेंद्र को घटना की जानकारी दी गई। गनीमत यह रही कि मकानों में आग नहीं लगी। नत्थू , खुरशाद अंसारी, अबरार, प्रेमपाल, सुम्मेरी, छोटे आदि ग्रामीणों ने डीएम से जर्जर लाइन को बदलवाने की मांग की है।

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लिपटा मिला शव

हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक और बेटी चढ़ी दहेज लोभियों की बलि। काकोरी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शाहपुर भमरौली में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लिपटा मिला।
मृतका सुशीला के भाई रामशंकर ने बताया कि सुशीला उम्र लगभग 25 वर्ष निवासिनी ग्राम मंझी निकरोजपुर थाना माल तहसील मलिहाबाद लखनऊ का विवाह 4 माह पूर्व शाहपुर भमरौली निवासी मोहित कुमार पुत्र छोटेलाल के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय पश्चात ही सुशीला का पति मोहित अपने परिवार जनों के साथ सुशीला से आए दिन दहेज को लेकर मारपीट और गाली गलौज आदि किया करते थे, जिसके संबंध में सुशीला ने कोतवाली काकोरी में 4 सितंबर को प्रार्थना पत्र भी दिया था। सुशीला के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण गुरुवार की रात मृतका के पति मोहित, ससुर छोटेलाल, देवर गुलशन, ननद किरण ने पड़ोसी इंद्रजीत और उसकी पत्नी के साथ मिलकर गरम पट्टी की रस्सी बना कर गले में लपेट कर गला घोट कर हत्या कर दी। सुबह पड़ोसियों के द्वारा सूचना मिलने पर जब हम लोग सुशीला के घर पर पहुंचे तो उसकी लाश घर की छत पर पड़ी मिली और शव के पास ही साक्ष्य के तौर पर टूटी हुई चूडिय़ां,पति मोहित की फ़ोटो और बीस रुपये मिले। टूटी मिली हुई चूडिय़ों का रंग और डिजाइन पड़ोसी इंद्रजीत की पत्नी की चूडिय़ों से मिलता है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मोहित को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

कई पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया

संदीप मिश्र                        
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम, बीकॉम आनर्स, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, डिप्लोमा पाठ्यक्रम सहित कई पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। सभी की परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू होंगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं।
विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम व अन्य पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म की तिथि भी बढ़ा दी है। एक दिन पहले ही छात्रों ने तिथि बढ़ाने की मांग की थी। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षाएं समाप्त करने के लिए रविवार के दिन भी परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी। सभी परीक्षाएं दशहरा व दीपावली के पहले सम्पन्न कराने के हिसाब से स्कीमें तैयार की गई हैं। 11 अक्टूबर को अंतिम परीक्षा होगी।
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद के मुताबिक एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 सितंबर से 4 अक्टूबर, बीए एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम, अष्टम व दशम सेमेस्टर की मुख्य, बैकपेपर व इंप्रूवमेंट की परीक्षा 22 सितंबर से 7 अक्टूबर, बीएड, एमएड और बीपीएड की मुख्य व सुधार परीक्षा 22 से 1 अक्टूबर, बीबीए व बीसीए षष्टम सेमेस्टर की 22 से 28 सितंबर, सभी डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा की 25 सितंबर से 7 अक्टूबर, एलएलएम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 से 29 सितंबर, पीजीडीसीए व पीजीडीसीपी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 से 25 सितंबर, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम कम्प्यूटर, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, सीएस, होम साइंस, एमएससी होम साइंस व अन्य की वार्षिक परीक्षा 22 सितंबर से 11 अक्टूबर और बीएलएड द्वितीय व चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं 22 से 30 सितंबर को समाप्त होंगी।

एलएलबी व एलएलएम के परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ी
विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में ध्यान में रखते हुए एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम, बीकॉम वित्त व वित्तीय सेवाएं, बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू, बीलिब, एमलिब के सम सेमेस्टर द्वितीय से दशम तक के संस्थागत, भूतपूर्व, बैक, परीक्षा सुधार और छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। पहले छात्रों को 8 सितंबर तक फार्म भरने थे। अब बचे छात्र 11 से 14 सितंबर तक परीक्षा फार्म भर सकेंगे। 15 सितंबर तक महाविद्यालयों को भरे फार्म ऑनलाइन स्वीकृत करने होंगे।

यूपी: डेढ़ घंटे तक शहर की समस्याओं पर चर्चा की

संदीप मिश्र                   
बरेली। जनपद प्रभारी मंत्री/ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सर्किट हाउस में शहर विधायक डा. अरुण कुमार के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा और उनकी टीम से करीब डेढ़ घंटे तक शहर के विकास और समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान पदाधिकारियों का खूब दर्द छलका। पदाधिकारियों ने कहा कि अधिकारी भाजपा सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। बरेली को गड्ढे वाली स्मार्ट सिटी बना दिया है।
महानगर की एक भी ऐसी सड़क नहीं है जिस पर गड्ढे न हों। भूमिगत सीवर लाइन बिछाने के नाम पर जल निगम की कार्यदायी संस्था ने लोगों का सड़कों पर चलना मुहाल कर दिया है जिन सड़कों पर सीवर लाइन बिछ गयी है। उन सड़कों को भी कई बार खोदा जा चुका है। लापरवाही से सीवर लाइन बिछाने से कई बार सड़कें खोदी गयी हैं। बियावानी कोठी से लेकर चौकी चौराहा वाली सड़क का निर्माण किए कुछ ही माह हुए लेकिन पूरी सड़क बैठ गयी। इससे बारिश में लोगों को चोटें लग रही हैं। गांधी उद्यान गेट पर सड़क धंसी तो कई दिनों तक लोगों ने दिक्कतें झेलीं। सड़क के बीच में डिप भी ऊंचे करके छोड़े हैं। इससे दोपहिया वाहन चालक चोट खाते हैं।
पदाधिकारियों ने ठेलों वालों के लिए वेंडिंग जोन घोषित कराने की मांग करते हुए बताया कि ठेले वालों को पुलिस भी परेशान करती है। आए दिन पुलिस के डंडे मारने की शिकायतें पहुंचती हैं। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि का भुगतान नहीं मिला है। तमाम किसान हक के लिए भटकते हैं लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं करते। पीओ डूडा की मनमानी की भी शिकायतें की गयीं। आवासों में धांधली होने की बात कही। शहर की बदहाल बिजली व्यवस्था का मुद्दा उठाया।
कुतुबखाना की बिजली अक्सर खराब रहने और अधिकारियों के फोन न उठाने की बात कही। पुलिस प्रशासनिक अफसरों के फोन नहीं उठाने और मनमानी से कार्य का मामला जोरशोर से उठाया। श्रीकांत शर्मा ने सुबह 8.30 बजे से 10 बजे तक महानगर टीम से बात की। इस दौरान बरेली महानगर के विकास के लिए सुझाव मांगे। उपाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, विष्णु शर्मा, रेखा श्रीवास्तव, योगेंद्र शर्मा, महांमत्री प्रभु दयाल लोधी, डॉ तृप्ति, गुप्ता, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, शीतल गुलाटी, अमरीश कठेरिया, राजीव गुप्ता, राजीव साहनी, रूपेंद्र पटेल, प्रवेश वर्मा, सूर्यकांत मौर्य, राजकुमार अग्रवाल, हरवंश सेठी, अनुपम द्रोण आदि उपस्थित रहे।
जिम्नास्टिक खेलों के लिए कोच नियुक्त करने की मांग
सर्किट हाउस में भाजपा मीडिया प्रभारी पारस/ एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा से स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थायी कोच की नियुक्ति कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि स्टेडियम में जिम्नास्टिक खिलाड़ियों के लिए कोई भी कोच नहीं है जिससे खिलाड़ी खेलने से वंचित रह जाते हैं।
इस खेल में लगभग 40 से 50 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। अब तक कई बच्चे नेशनल खेल चुके हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं लेकिन स्टेडियम में कोच न होने से खिलाड़ी नहीं खेल पा रहे हैं। स्थायी कोच की शीघ्र नियुक्ति की मांग की। यह भी बताया कि एक कोच थे पर वह अस्थायी नियुक्ति पर एक साल के लिए आए थे।

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

लोकतांत्रिक व्यवस्था की निष्पक्षता में विश्वास नहीं

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का लोकतांत्रिक व्यवस्था की निष्पक्षता में विश्वास नहीं है। वह अपनी कुटिल चालों और षड़यंत्रों के जरिए सत्ता पर कब्जा जमाने की तिकड़में करती रही है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को वोट की चोरी न करने देने के लिए कृत संकल्प है। लोकतंत्र पर भाजपा की काली छाई अब नहीं पड़ सकेगी।

उन्होने कहा कि भाजपा राज में चारों तरफ अराजकता का माहौल है। अपराधों के कारण छात्राओं-महिलाओं का जीवन सांसत में है। नौजवानों का भविष्य अंधकार में धकेल दिया गया है। विकास कार्य पूरी तरह अवरूद्ध है। किसान अपने हक की निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें सैकड़ों किसान अपनी जान भी गंवा चुके हैं। आज भी उनके हौंसले बुलंद है। भाजपा सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, इससे खुद भाजपा सांसद और विधायक किरकिरी हो रही हैं।

मुस्लिम मोर्चा व बहुजन मुक्ति पार्टी ने दिया ज्ञापन

सत्येंद्र पंवार         
मेरठ। सिविल डिफेंस दिल्ली में महिला पुलिसकर्मी राबिया उर्फ सर्बिया सैफी के साथ सामूहिक बलात्कार और मर्डर एव प्राइवेट पार्ट काट दिए जाने की घोर निंदा करते हुए बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा एवं बहुजन मुक्ति पार्टी ने मिलकर एक ज्ञापन दिया।
राबिया सैफी दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य के तस्लीम चूड़ी बेचने वाले एवं देवास जिले के जीरा बेचने वाले जावेद मंसूरी के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम देने वाले ब्राह्मण वादियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा पंजीकृत कर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने हेतू एक ज्ञापन जिला मेरठ जिला अधिकारी के द्वारा सौंपा गया। 
जिसमें अपराधियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की गई और सबिया के परिवार वालों को 5 करोड़ सहयोग राशि एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की यह धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के 550 जिलों में जिला मुख्यालयों द्वारा दिया गया।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने कहां की राबिया सैफी पीड़िता सिविल डिफेंस विभाग में सेवा में कार्य कर रथी लेकिन पुलिस की शुरुआती पूछताछ में निजामुद्दीन नामक उसके ही विभाग का एक व्यक्ति को कुबूल कराया गया कि वह उसका लेकिन उसका कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। सबिया के परिवार के अनुसार कोई शादी कोर्ट मैरेज नही प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है और हो सकता है। अफसरों कर्मचारियों के द्वारा निजामुद्दीन नामक व्यक्ति को मोहरा बनाकर पेश किया जा रहा हो। सबिया के परिवार के सदस्यों को कॉल रिकॉर्डिंग से भी पता चलता है कि उसकी साथी महिला कुछ छुपा रही है और मृतक सर्बिया को दिल्ली पुलिस में हिरासर के केस में फरीदाबाद हरियाणा ले जाने का कोई औचित्य नहीं था तो इसमें डीएम कार्यालय या पुलिस विभाग के अफसर या कर्मचारियों का शामिल होना भी प्रश्नचिन्ह लगाता है। आए दिन देश प्रदेशों में एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी की बहन बेटियों के साथ दुर्व्यवहार के अत्याचार की घटना आम हो चुकी है और मोदी योगी सरकार इसमें संध्या के मामले में आती है। सर्बिया और शराबिया के शरीर और प्राइवेट अंगों को काटना और 50 100 जख्मी शरीर पर मिलना साबित करता है कि इसमें बहुत सारे दरिंदों का हाथ है। प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के चूड़ी बेचने वाले तस्लीम और देवास जिले में जीरा बेचने वाले जावेद मंसूरी के साथ मॉब लिंचिंग की घटना को अंजाम देने वाले ब्राह्मणवादियों के खिलाफ देशद्रोह राजद्रोह का मुकदमा पंजीकृत कर उच्च स्तरीय जांच भी कराई जानी चाहिए। अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए ज्ञापन के जरिए से भारत सरकार माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी से यह भी विनती की गई कि सबिया उर्फ  राविया के सामूहिक बलात्कारियों और हत्या के मामले में माननीय उच्च न्यायालय माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जजों के द्वारा जांच कर मुख्य सूत्रधारो को सजा दिलाने के लिए जांच कमेटी का गठन कर पीड़िता के दोषियों को सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा देकर परिवार के कोई एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। 
ज्ञापन देने वालों में डॉ एस पी सिंह बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के डॉक्टर फारुख हुसैन बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे आई पी एल ए के एडवोकेट रियासत अली, हैदर जैदी, एडवोकेट अतर सिंह गुप्ता, एडवोकेट सलीम खान, एडवोकेट राजीव मौर्या, भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राहुल कुमार, भारतीय महिला संघ मूलनिवासी आयुष मती दीपा दीपांकर, भोजन मुक्ति पार्टी के संगठन मंत्री मेरठ दक्षिण विधानसभा सूफी अमजद अली अंसारी, अखिल भारतीय युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी गादरे प्रसिद्ध शायर परवान, दिष्ट इंटरनेशनल श्री रविंद्र कुमार खेड़ा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चौधरी इश्तियाक, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सैनी, महेंद्र पाल चौधरी, तालिब शहजाद, सेक्सी इम्तियाज, मलिक नरेश जाटव, मुकेश गुर्जर, रविंद्र भडाना, वीरेश कश्यप आदि दर्जनों संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यूपी: सिद्धार्थ की भव्य विदाई समारोह आयोजित

कौशाम्बी। एसओजी प्रभारी बनने पर चौकी इंचार्ज हर्ररायपुर सिद्धार्थ सिंह की पुलिस चौकी में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मौजूद ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों ने चौकी इंचार्ज को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया है और उनके कार्यकाल की चर्चा की है। विदाई समारोह में तमाम गणमान्य लोगों ने उनके अच्छे कार्य के लिए सराहना की व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में सिपाही चेतन सिंह, विवेक, एस आई जमील अहमद,विक्रम सिंह,ग्राम प्रधान अमर सिंह एडवोकेट जावेद, ग्राम आदम पुर कर्ण प्रताप एडवोकेट व एसओजी टीम,नये चौकी इंचार्ज हरि श्याम सिंह चन्देल हर्ररॉयपुर व क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
अजीत कुशवाहा 

जन्मदिवस पर गरीब लोगो को भोजन वितरण किया

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। चौक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुसाब खान और आतिशबाजी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार चौरसिया का जन्मदिवस चौक चौराहे पर वरिष्ठ व्यापारी नेता राजीव कृष्ण श्रीवास्तव और सुशांत केसरवानी के नेतृत्व में मनाया गया। जहां करोना में मृत्य हुए व्यापारियों को याद करते हुवे गरीब लोगो को भोजन का वितरण किया गया।
व्यापारी मोहम्मद सैफ और लाली सरदार ने मुसाब खान और बृजेश चौरसिया को सभी व्यापारियों की तरफ से माला पहना कर और मुंह मीठा कराकर बधाई दी। वरिष्ठ व्यापारी नेता अनुप वर्मा ने कहा की करोना काल में आप दोनो ने बढ़ चढ़ कर समाज हित देश हित के लिए कार्य किया है। इसलिए आप लोगो का सम्मान करने की जरूरत है। जिससे प्रेरणा लेकर और लोग भी आगे आए
 मुसाब खान ने आए हुवे सभी वरिष्ठ व्यापारी नेताओ का माला पहना कर स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया बृजेश चौरसिया ने कहा की वो सदा संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों को पूरा करने के लिए तन मन धन से वचनबद्ध है और देश समाज के लिए आधी रात को भी खड़े है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष कुमार गुप्ता, राजकुमार केसरवानी,विशाल वर्मा,संजीव मेहरोत्रा , लाली सरदार, उज्जवल टंडन, आसिफ भाई,पाठक,अन्नू केसरवानी, नमन ज्योत सिंह रॉयल,डिक्की सरदार,मनीष पंकज, महिंद्रा अभिषेक मित्तल, काशिफ अमान, मोहित चोपड़ा, शक्ति गर्ग, अभिषेक कपूर, तरंग अग्रवाल, आनंद, टंडन पप्पन, बृजेश सीडाना, संजय मल्होत्रा, विशाल गुलाटी आदि व्यापारी मौजुद रहे।

विश्वविद्यालय ने परास्नातक में प्रक्रिया शुरू की

संदीप मिश्र        
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। छात्र 10 से 25 सितंबर तक प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। एलएलबी, एलएलएम और एमएड में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होंगे लेकिन कई साल बाद विश्वविद्यालय के द्वारा एमएससी, एमएससी कृषि व बीएलएड के प्रवेश सीधे मेरिट के आधार पर कराए जाएंगे।
इसके पीछे की वजह है कि इन पाठ्यक्रमों में सीटों से कम आवेदन आते हैं। प्रवेश परीक्षा से होने वाले प्रवेश के लिए भी विश्वविद्यालय इस बार काउंसलिंग नहीं करायेगा। इसको लेकर पहले ही निर्णय लिया जा सका है। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों के मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखी गई है। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।
विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 में प्रवेश की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी थी। 1 अगस्त से बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू हुए। अब भी महाविद्यालयों में प्रवेश चल रहे हैं। इसका विश्वविद्यालय विलंब शुल्क ले रहा है। 20 सितंबर तक विलंब शुल्क से प्रवेश लिए जाएंगे। परास्नातक में प्रवेश के आवेदन 10 से 25 सितंबर तक भरे जाएंगे।
इससे साफ है कि बिना मेरिट वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसके बाद शुरू होंगे, लेकिन जिनमें प्रवेश परीक्षा होगी उसके प्रवेश 5 अक्टूबर के बाद ही होंगे। एलएलबी, एलएलएम और एमएड की करीब छह हजार सीटे हैं। सबसे ज्यादा सीटें एलएलबी की हैं। इसके अलावा एमएड की एक हजार और एलएलएम की 90 सीटे हैं। स्नातक में अब तक पौने दो लाख सीटों के लिए 1 लाख 35 हजार से अधिक प्रवेश हो चुके हैं।
ऑफलाइन ही होगी प्रवेश परीक्षा।
कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय पहले प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए एजेंसी का डेमो भी लिया गया था। छात्र घर बैठकर परीक्षा दे सकते थे लेकिन अब सभी संस्थान खुल चुके हैं। कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी आयोजन हो रहा है। इसकी वजह से परीक्षा हर बार की तरह इस बार भी ऑफलाइन मोड में करायी जाएगी।
प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी। दो पालियों में परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। पहली पाली में एमएड और दूसरी पाली में एलएलएबी और एलएलएम की परीक्षा होगी। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे और एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेगा।

सक्सेना की छवि खराब करने की वीडियो वायरल

संदीप मिश्र                
बरेली। बिना किसी सबूत के भाजपा के युवा मोर्चा के महानगर अध्‍यक्ष की न‍ियुक्‍त‍ि में कथ‍ित रूप से पैसे के लेनदेन के आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि षड़यंत्र के तहत महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा और भाजयुमो अध्यक्ष अमन सक्सेना की छवि खराब करने के लिए यह वीडियो बनाकर वायरल की गई।
महानगर अध्यक्ष ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में वीडियो वायरल करने वाले पदाधिकारियों से पूछताछ की जिसमें यह बात सामने आयी कि विरोधी गुट के इशारे पर मनगढ़ंत बातें कर वीडियो बनाया। मामले में महानगर टीम के चारों पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है। महानगर उपाध्यक्ष और आईटी हेड समेत चारों पदाधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया है। इन्हें अब भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। पदों से निष्कासन भी तय माना जा रहा है।
प्रकरण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह को रिपोर्ट भेजी गयी है। साथ ही भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने प्रदेश सह संगठन मंत्री को फोन करके भी पूरा घटनाक्रम बताया। षड़यंत्र की तह तक जाने के लिए महानगर के चारों महामंत्री को जांच सौंपी गयी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर हाईकमान स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा कार्यालय में सख्ती, शाम 6 बजे पड़ जाएंगे ताले
कथित आरोप लगाते हुए वायरल की गयी वीडियो ने भाजपा की खूब भद पिटवायी है। षड़यंत्र के तहत बनायी गयी वीडियो की गूंज लखनऊ तक पहुंची। इस वीडियो के बाद पार्टी कार्यालय में सख्ती बढ़ायी गयी है। महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 2 बजे तक अध्यक्ष बैठते हैं। इसके बाद अध्यक्षों के कमरे लॉक कर दिए जाएंगे। अध्यक्ष के आने पर ही खुलेंगे। इसके साथ प्रतिदिन शाम 6 बजे तक पार्टी कार्यालय खुलेगा। इसके बाद मुख्य गेट पर ताला पड़ जाएगा। हालांकि कार्यक्रम होने पर खुला रहेगा। इससे देर शाम तक कार्यालय में बैठने पर भी रोक लगेगी। वायरल वीडियो सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय के एक कमरे में बैठकर बनाया गया था।

प्रबुद्ध वर्ग: बुद्धजीवियों को जोड़ना शुरू किया गया

संदीप मिश्र             
बरेली। भाजपा ने मिशन 2022 की तैयारियां तेज करते हुए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिये बुद्धजीवियों को जोड़ना शुरू कर दिया है। जिले में आज दो जगहों पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। नवाबगंज में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज तकनीक का जमाना है।
हम तकनीक का सहारा लेकर समाज और देश को उन्नति की तरफ ले जा सकते हैं। कोविड काल में केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त रणनीति से ही कोविड महामारी को नियंत्रण में किया गया। भाजपा में हर वर्ग के लोगों की उन्नति हो रही है।
प्रबुद्ध सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि विश्व गुरु भारत तभी बन सकता है जब देश की जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी की जा सकें। बुनियादी जरूरतों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व देश की  मोदी सरकार कृत संकल्पित है। कार्यक्रम संयोजक टी आर गंगवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। नवाबगंज में एक बरातघर में कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, डॉक्टर एमपी आर्य, विशाल गंगवार, रमेश गंगवार, भुजेन्दर् गंगवार, रवि शंकर गंगवार, डॉ एके गंगवार, रविंद्र सिंह राठौर, मनोज शर्मा, श्याम रस्तोगी, सरजू गंगवार, राजीव गंगवार, शशि कपूर, विनोद दिवाकर, राम पाल गंगवार, राममोहन गंगवार, विनोद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रेम प्रकाश रस्तोगी, डॉ नरेश कश्यप, वीरपाल गंगवार, दीपक सूरी, प्रिया शंकर एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

औवेसी के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया

हरिओम उपाध्याय          
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष एंव लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत अन्य धाराओं में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।
ओवैसी पर बिना अनुमति जनसभा करने और लोगों को रामसनेही घाट स्थित मस्जिद के नाम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के अलावा मुकदमे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाराबंकी शहर की सिटी पुलिस चौकी प्रभारी हरिशंकर साहू की तहरीर पर ओवैसी के खिलाफ बगैर अनुमति के जनसभा करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने, धारा 144 व कोविड-19 एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच उप जिलाधिकारी सदर पंकज सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के जनसभा करने व कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन सहित अन्य बातें सामने आई हैं। कार्यक्रम के वीडियो व फुटेज एकत्र किए जा रहे हैं। कल देर रात करीब 10 बजे बाराबंकी नगर कोतवाली में यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने ओवैसी व कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर कराए जाने की मांग करते हुए कल शाम राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह से की थी। उसकी प्रति जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजी थी।
विधायक सतीश शर्मा ने अपर मुख्य सचिव को भेजे पत्र में लिखा था कि गुरुवार को कटरा मुहल्ला में बिना अनुमति के मीटिंग कर ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रामसनेहीघाट में 100 साल पुरानी मस्जिद शहीद कराने का आरोप लगाया है, जो निंदनीय व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है, जबकि अवैध ढांचे को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत गिराया गया है।
बाराबंकी जिला प्रशासन ने ओवैसी के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई थी। पार्टी के पदाधिकायिों ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चाय पार्टी करने की मंजूरी ली थी। लेकिन को बड़े से मैदान में बाकायदा मंच बनाकर जनसभा करा दी गई। कार्यक्रम में सैकड़ों की भीड़ जुटी जबकि जिला प्रशासन ने सिर्फ 50 लोगों की अनुमति दी गई थी। जनसभा मैं गैर जिलो से भी लोग शामिल हुए थे। जब विधायक ने अपर मुख्य सचिव गृह से इसकी शिकायत की तब पुलिस हरकत में आई और ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस विभाग की बाबत फैसला लेते हुए निर्देश दिए

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग की बाबत एक बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिए हैं कि सीएम और डीजी ऑफिस की सिफारिश पर जनपदों में थानेदार और सीओ को हटाया रखा ना जाए। इस बाबत जिले के कप्तान अपने विवेक से इंस्पेक्टर और सीओ की पोस्टिंग करें। मुख्यमंत्री के इन आदेशों से अब सीएम और डीजीपी मुख्यालय में तैनात अधिकारियों की कार्यशैली पर अंगुलियां उठाई जाने लगी है। पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री और डीजी ऑफिस के कुछ बड़े अधिकारियों के पर कतरने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ पुलिस पर नजर रखने के लिए दो समितियां भी गठित की है। इन समितियों में डीजी इंटेलीजेंस, एडीजी ला एंड ऑॅर्डर, एडीजी स्थापना और एक गृह सचिव शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाई जा रही है। जनपदों में तबादले और नियुक्ति में पारदर्शिता स्थापित करने, काबिल एवं योग्य अफसरों को मौका मिलने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की ओर से अब जनपदों में पुलिस अधीक्षक को थाना अध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी की पोस्टिंग करने के अधिकार दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि कई पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री से थाना अध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी की पोस्टिंग में बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप करने की शिकायत की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यह दो टूक निर्णय सुनाया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के चार पुलिस कमिश्नरेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि जनपद का कप्तान अपने विवेक से थाना अध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी की नियुक्ति और तबादला करें। यदि इनके तबादले और नियुक्ति में हाई लेवल पर कोई सिफारिश आती है तो उसे किसी भी हालत में ना माना जाए। दबाव कोई दबाव बनाए तो इस बाबत शिकायत करें।

कांग्रेस मुख्यालय पर कमेटी के साथ बैठक: प्रियंका

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी कांग्रेस मुख्यालय पर एडवाइजरी कमेटी के साथ बैठक कर रही है। बैठक के दौरान एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा गया है कि कांग्रेस की ओर से प्रदेश भर में हम वचन निभाएंगे प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा हम वचन निभाएंगे नाम से प्रदेश भर में 12000 किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए बड़ी ग्राम पंचायतों और कस्बों के भीतर से होकर गुजरेगी।
शुक्रवार की सवेरे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा तकरीबन 10.30 बजे पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय पर पहुंची। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले भारत रत्न स्वर्गीय गोविंद बल्लभ पंत जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। पहले से निर्धारित किए गए प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के स्थान पर अब उनका 12 सितंबर तक का कार्यक्रम तय किया गया है। इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में भी जाएगी। कांग्रेस मुख्यालय पहुंचते ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस की सलाहकार और रणनीति कमेटी के साथ बैठक आरंभ कर दी। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी अभियानों और कार्यक्रमों को लेकर जनता के साथ मंथन किया जा रहा है। इस दौरान तय किया गया है कि कांग्रेस अपना उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावी अभियान शुरू करते हुए कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेगी।
कांग्रेस सलाहकार समिति और रणनीति कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा हम वचन निभाएंगे निकालने का निर्णय लिया गया। बड़े गांवों और कस्बों से होकर गुजरने वाली कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा तकरीबन 12000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से अंतिम रुप दिया जा रहा है। सलाहकार और रणनीति कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदेश चुनाव कमेटी के साथ बैठक करेंगी।

विधानसभा चुनावों में टिकट न देने का फैसला किया

हरिओम उपाध्याय                    
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से किनारा करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें मऊ सीट से टिकट न देने का फैसला किया है। उनके स्थान पर पार्टी अध्यक्ष भीम राजभर चुनाव लड़ेंगे। बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ”बसपा का अगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि बसपा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भीम राजभर का नाम तय किया गया है।” गौरतलब है कि अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है।
उन्होंने कहा, ”जनता की कसौटी व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत ही लिए गए इस निर्णय के फलस्वरूप पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो।”

मायावती ने कहा, ”बसपा का संकल्प ‘कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ ही उत्तर प्रदेश की तस्वीर को भी अब बदल देने का है ताकि प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ जैसी तथा बसपा जो कहती है वह करके भी दिखाती है, यही पार्टी की सही पहचान भी है।

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को मारीं टक्कर

कौशाम्बी। कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के छगलिया के पास प्रतापगढ़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे पिकप ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। पिकअप अनियंत्रित होकर गढ़े में पलट गई। वहीं पिकप ड्राइवर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर कार्रवाई में जुट गई है। मोटरसाइकिल सवार सुड्डू पाल पुत्र करन पाल निवासी कोतवाली सैनी ग्राम कोरियो बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा है। 
सन्तलाल मौर्य 

रीता शर्मा के चेंबर में पहुंचकर शोक व्यक्त किया

अतुल त्यागी            
हापुड़। ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन यूपी इंडिया के प्रदेश महामंत्री पंडित गोपाल शर्मा ने डॉक्टर देवेंद्र वशिष्ठ (संरक्षक वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन) के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित पूर्व में गुजरे हुए डॉक्टर सुनील शर्मा की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पत्नी डॉक्टर रीता शर्मा के चेंबर में पहुंचकर उन्हें सांत्वना देकर शोक व्यक्त किया।कहा कि प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी। अब आपको ही हिम्मत और हौंसला दिखाते हुए परिवार की जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी।
शोक व्यक्त करने वालों में पंडित लोकेश शर्मा, पंडित सुनील शर्मा जिला मीडिया प्रभारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

भाजपा का राज्य मुख्यालय षडयंत्र का केन्द्र बना

हरिओम उपाध्याय           

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राज्य मुख्यालय षडयंत्र का केन्द्र बन गया है। जहां लोकतंत्र के खिलाफ रात दिन रणनीति बनती रहती है। अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि भाजपा मुद्दों पर न बात करती है न काम करती है। विकास करना भाजपा का लक्ष्य नहीं है। भाजपा लोगों को गुमराह करने की साजिशें रचती है। भाजपा कार्यालय षडयंत्र का केन्द्र बन गया है। जहां लोकतंत्र के विरूद्ध दिनरात रणनीति बनती रहती है।

चुनाव से पहले किसानों के बढ़ते आक्रोश से घबड़ाई भाजपा की केन्द्र सरकार ने अपनी साजिशी रणनीति के तहत कई फसलों की एमएसपी घोषित कर यह जताने की कोशिश की है कि वह किसानों की बड़ी हितैषी है जबकि हकीकत यह है कि भाजपा सरकार द्वारा घोषित एमएसपी पर फसल बेचने का मौका कभी किसान को मिला नहीं है। उसकी मजबूरी तो अपनी फसल औने-पौने दाम बिचैलियों को ही बेचने की है। बढ़ी एमएसपी तो उसके जले पर नमक छिड़कना है।

एएसआई को ज्ञानवापी का सर्वेक्षण करने से रोका

बृजेश केसरवानी         

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी में काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद की जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक बड़ा निर्णय देते हुए एएसआई को ज्ञानवापी का सर्वेक्षण करने से रोक दिया है। मुस्लिम पक्षकार की ओर से दाखिल की गई याचिका के मामले की सुनवाई जस्टिस प्रकाश पांड्या की एकल पीठ ने की है।

बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति जस्टिस प्रकाश पांड्या ने वाराणसी में काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद की जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच एएसआई को सर्वेक्षण रोकने का निर्देश दिया है और वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई पर रोक लगा दी है। लोअर कोर्ट ने एएसआई को सर्वेक्षण तय करने के लिए कहा था कि वह बताएं कि काशी विश्वनाथ मंदिर है कि नहीं? पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। वाराणसी कोर्ट ने मस्जिद के पुरातत्व सर्वेक्षण की इजाजत दे दी थी। मुस्लिम पक्षकार ने कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मस्जिद इंतजामिया कमेटी, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहुचर्चित काशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। इस विवाद में सिविल जज के आदेश को चुनौती दी गई थी। सिविल जज ने एएसआई को खुदाई का आदेश दिया था।

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...