उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तर प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 8 जून 2021

गरीबों को भोजन व फल का किया जाएगा वितरण

बृजेश केसरवानी                
प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय संदीप बंसल का जन्मदिन 9 जून को सेवा संकल्प दिवस के रूप में जनपद का व्यापारी मनाएगा। जानकारी देते हुए प्रांतीय संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी ने बताया कि तहसील बारा, तहसील मेजा, तहसील करछना, तहसील सोरांव, के अलावा लालगोपालगंज के व्यापारी, के साथ-साथ शहर में नकाश कोना, खुल्दाबाद, चौक जॉनसन गंज, मुट्ठीगंज, कीडगंज, सिविल लाइंस, कटरा, के अध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में गरीबों को भोजन व फल का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा महिला व्यापार मंडल द्वारा सरकारी अस्पतालों में फल एवं जरूरी वस्तुओं के चीजें वितरण किया जाएगा। तैयारी हेतु बैठक जान शंकर में संपन्न हुई।

कौशाम्बी: विकास कार्यों का भ्रमण, निरीक्षण किया

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 17 सरजू दास नगर (धरकर बस्ती) खलीलाबाद और रोही के विकास कार्यों के भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्रवाई संस्थाओं को कठोर शब्दों में चेतावनी दी है और उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। निरीक्षण के दौरान रोही गांव में रैदास मोहल्ले में पक्का चबूतरा व अंबेडकर की मूर्ति बनाने हेतु आर्थिक सहयोग किया व साथ ही मोहल्ले में नाली और इंटरलॉकिंग सड़क बनाने हेतु और खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराने तथा रिबोर संबंधित और जिस मोहल्ले में पेय जल हेतु समस्या है। वहां पर नया हैण्डपम्प स्थापित करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गिरीश चंद्र को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर अति शीघ्र कार्य शुरू करा दिए जाए।इस मौके पर मुख्य रूप से साहबजादे तहददुर रहमान सभासद जका अहमद कादिर अली अरुण गुप्ता मिथलेश कुमार, वेदांत उपाध्याय, अशोक केशरवानी आदि लोग उपस्थिति रहे।
गणेश साहू 

14 दिन की बच्ची को ब्लैक फंगस, पहला मामला

आगरा। जिलें में 14 दिन की बच्ची को ब्लैक फंगस होने के बाद डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन करके उसकी जान बचा ली है। इतने छोटे बच्चे में ब्लैक फंगस का यह देश का पहला मामला बताया जा रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि हाथरस निवासी एक परिवार में 14 दिन पूर्व इस बच्ची का जन्म हुआ था। जन्म के बाद बच्ची की तबीयत खराब थी और उसे निजी अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती किया गया था। इस दौरान बच्ची के गाल पर काला दाग नजर आ रहा था। शनिवार को बच्ची के परिजन उसे लेकर आगरा के एसएन मेडिकल  कॉलेज लाए थे। बच्ची की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और ऑपरेशन की बात कही। परिजनों की रजामंदी के बाद सोमवार को उसका सफल ऑपरेशन किया गया। 
उन्होंने बताया कि बच्ची की आंख का ऑपरेशन  मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग की टीम ने किया। बच्ची अब खतरे से बाहर है। विशेषज्ञ डॉक्टर उसकी देखरेख कर रहे हैं। कोविड की दूसरी लहर में पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के दौरान फंगस की बीमारी के मरीज सामने आ रहे हैं। पूरे देश में इतनी कम उम्र की बच्ची का यह पहला मामला सामने आया है। बच्ची फिलहाल बीमारी से मुक्त है पर अभी उसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बच्ची के संपर्क में लगातार रहने के चलते निजी अस्पताल और परिवार के लोगों को जरूरी हिदायत दी गई है। वर्तमान में एसएन मेडिकल कॉलेज में फंगस के 40 मरीज भर्ती हैं। जिनमें से 32 में पुष्टि हो चुकी है और 8 मामले अभी संदिग्ध हैं। डॉ. अखिल प्रताप ने बताया कि बच्ची की तबीयत ठीक हो जाने के बाद एक और सर्जरी की जाएगी। उसकी उम्र अभी बहुत कम है, इसलिए सर्जरी के बाद बड़े होने पर उसके चेहरे पर न के बराबर निशान ही रहेंगे। 

15 गाड़ियों को भेजकर आग बुझाने के काम में लगाया

विजय भाटी                  

गौतमबुद्ध नगर। सूरजपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते उसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी मिलते ही दमकल की दर्जनभर से भी अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों तक पानी बरसाने के बाद आग पर पाया काबू पाया जा सका। अभी तक किसी के आग की चपेट में आकर घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। गलवार की सवेरे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। 

जिसने देखते ही देखते भीषण रूप धारण करते हुए समूची फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आसमान में उठते हुए धुंए के बादलों व आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। औद्योगिक क्षेत्र की अन्य फैक्ट्रियों में काम कर रहे लोग भी बाहर आ गए। मामले की जानकारी तुरंत ही दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग ने 15 गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग बुझाने के काम में लगाया। गौतमबुद्धनगर के सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आज सवेरे औद्योगिक क्षेत्र की साइट सी में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने देखा कि आग केमिकल फैक्ट्री में लगी हुई है। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने भीषण लपटों के बीच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है।

परीक्षा शुल्क वापस न किए जाने का कोई कारण नहीं

हरिओम उपाध्याय                   

लखनऊ। प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सिंह ने उप-मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि बोर्ड परीक्षा को निरस्त कर दिए जाने के बाद परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क वापस न किए जाने का कोई कारण नहीं दिखाई देता। जब परीक्षाओ के आयोजन पर होने वाले अधिकांश व्यय बच गये हों तो निश्चित रूप से परीक्षार्थियों का शुल्क उनके बैंक खातों में बोर्ड द्वारा अंतरित किया जाना चाहिए।

मंगलवार को प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ क कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि परीक्षा शुल्क किसी भी दशा में एकमुश्त विद्यालयों को न दिया जाये। क्योंकि इससे उस धनराशि के दुरुपयोग होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। चूंकि छात्रवृत्ति हेतु अधिकांश परीक्षार्थियों के बैंक खाते खुले हुए हैं। जिसका पूरा लेखा-जोखा न केवल विद्यालय बल्कि विभाग के पास उपलब्ध है। इसलिए सम्बन्धित परीक्षार्थियों के खातों में शुल्क वापस करने में कोई कठिनाई भी नहीं है। 

जिन परीक्षार्थियों के बैंक खाते उपलब्ध न हों, सम्बन्धित विद्यालयों के माध्यम से उनका बैंक खाता खुलवाते हुए उनका परीक्षा शुल्क वापस करने की व्यवस्था की जाय।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का यह स्पष्ट मानना है कि बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन हेतु की गयी तैयारियों पर हो चुके छोटे-मोटे व्यय काटकर शेष परीक्षा शुल्क वापस पाना परीक्षार्थियों का मौलिक अधिकार है और बोर्ड द्वारा उन्हें इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। यदि परीक्षा शुल्क वापस करने में किसी तरह की आनाकानी बोर्ड या विभाग द्वारा की जाती है तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सड़क से लेकर न्यायालय तक इस लड़ाई को लड़ने के लिए विवश होगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व बोर्डध् विभाग एवं सरकार पर होगा।

परिवार के 4 सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

आदर्श श्रीवास्तव   
शाहजहांपुर। जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों ने संदिग्धवस्था में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कच्चे कटरा मोहल्ले में रहने वाले दवा कारोबारी अखिलेश गुप्ता 43 वर्ष, पत्नी रिशु गुप्ता 40,बेटे शिवांग 12 वर्ष और बेटी हर्षिता 10 वर्ष के शव फंदे से लटके मिले। पुलिस के अनुसार उनके किसी परिचित ने जब फोन किया तो कोई जवाब न मिलने पर वह अखिलेश के घर पहुंच गया। वहां का दृश्य देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। 
मौके पर एक पत्र भी मिला है जिसमें आर्थिक तंगी एवं कर्ज से परेशान होने के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात लिखी गई है। आशंका जताई गई कि दंपति ने पहले अपने दोनों बच्चों को अलग-अलग फांसी पर लटकाया और उसके बाद खुद भी फांसी लगा ली, सीओ सिटी के अनुसार सुसाइड लेटर में आर्थिक तंगी का जिक्र किया गया है।बताया गया कि कच्चा कटरा मोहल्ले में दीवाली पर ही दवा कारोबारी अखिलेश गुप्ता ने नया मकान बनवाकर गृह प्रवेश किया था। काफी सालों से वह शाहजहांपुर में रह रहे थे। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही हैं।

यूपी के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू समाप्त किया

हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू मंगलवार को समाप्त कर दिया गया। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बुधवार नौ जून से पूरे प्रदेश के सभी 75 जिलों में केवल शाम सात से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। सहगल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामले कम हुए हैं और अब प्रदेश में कुल 14 हजार लोगों का इलाज चल रहा है।

सोमवार, 7 जून 2021

गाजियाबाद: शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

अश्वनी उपाध्याय            

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट और समस्त उपजिलाधिकारी तथा संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीमों ने जनपद गाजियाबाद में शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। रविवार को जनपद गाजियाबाद मे उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनपद में शराब की दुकानों पर अवैध शराब नहीं पाई गई। यह जानकारी आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार से निरीक्षण जारी रहेगा और शराब की दुकानों पर अगर अवैध शराबपाई जाएगी तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज निरीक्षण के दौरान जनपद गाजियाबाद में शराब की दुकानों पर कोई कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई और ना ही किसी दुकान पर कोई गंभीर अनियमितता पाई गई। आज जनपद गाजियाबाद में उच्च अधिकारियों द्वारा जगह-जगह पर शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया और सब सही पाया गया।

बागपत: पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर किया

गोपीचंद                 
बागपत। आज सोमवार को वंदना चौक पर दुर्व्यवहार करने वाले उप निरीक्षक नेत्रपाल सिंह नियुक्ति महिला थाना को प्रथम दृष्टया जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बागपत महोदय द्वारा लाइन हाजिर किया गया है तथा प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी बागपत को दी गई है। थाना सिंघावली अहीर क्षेत्रान्तर्गत सुपर जोनल अधिकारी द्वारा की गई चेकिंग के दौरान ड्यूटी में अनुशासनहीनता बरतने वाले। 1. आरक्षी 282 ऋषिपाल 2. मुख्य आरक्षी 419 मनीष यादव। थाना सिंघावली अहीर को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बागपत महोदय द्वारा निलंबित किया गया है।

यूपी: अन्न योजना निशुल्क वितरण का शुभारंभ किया

बृजेश केसरवानी                                    
प्रयागराज। कीडगंज क्षेत्र के अवधेश कुमार, राधेश्याम केशव प्रसाद एवं श्रीमती विमला देवी के राशन की सस्ते गल्लें की दुकान पर माननीय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नि:शुल्क वितरण का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा महानगर प्रयागराज अध्यक्ष  गणेश केसरवानी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन का वितरण करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा इस वैश्विक महामारी में जनता के हित में लाए गए सभी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर  पूर्ति अधिकारी अर्पिता उपाध्याय रमेश पासी (जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला परिषद ) राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, गिरजेश  मिश्रा, चंद्रशेखर वैश्य, अमित केसरवानी राजू ठाकुर मुकेश लारा अमर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लिया

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। नवागत जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री रविवार को स्वरूपरानी अस्पताल एवं आईसीसीसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी में बच्चों के लिए बन रहे आईसीयू कोविड वार्ड के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि क्या-क्या काम हो गये है और क्या-क्या काम अभी बाकी है ? उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. एस पी सिंह से कहा कि बच्चों के आईसीयू कोविड वार्ड के कार्य को तत्काल पूर्ण करायें। 
उन्होंने कहा कि वार्ड को तैयार करने में एवं व्यवस्था के सम्बंध में यदि किसी चीज की और आवश्यकता हो, तो तत्काल उसका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे कि उसके लिए तत्काल कार्रवाई की जा सके और व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न होने पायें। जिलाधिकारी ने अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट में मशीन रखने के लिए बनाये जा रहे प्लेटफार्म को देखा तथा उसमें आवश्यक संशोधन करने के लिए कार्यदायी संस्था एनएचआई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी में बने कोविड अस्पताल को भी देखा तथा वहां भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि भर्ती मरीजों की उचित चिकित्सा व्यवस्था सहित खान-पान की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहें। जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि अब कोविड मरीजों की संख्या निरंतर कम हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए नाॅन कोविड मरीजों के लिए भी समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे कि अस्पताल में आने वाले नाॅन कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उनका भी समुचित उपचार हो सके। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रहे स्वरूपरानी अस्पताल के गेट के निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।स्वरूपरानी अस्पताल के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी आईसीसीसी पहुंचकर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा कंट्रोल रूम के द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। 
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि यहां पर हो रहे वैक्सीनेशन विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के वैक्सीनेशन के बारे में आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से जानकारी ली जाती है। जिलाधिकारी ने ड्यू लिस्ट के अनुसार वैक्सीनेशन कराने तथा अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किये जाने के साथ-साथ वैक्सीनेशन की संख्या को और अधिक बढ़ाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने होम आइशोलेशन में रह रहे लोगो के बारे में जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि होम आईशोलेशन में रहे रहे लोगो से प्रतिदिन फोन करके उनसे जानकारी ली जाती है तथा मेडिकल किट एवं दवाओं के उपयोग के बारे में भी नियमित रूप से उनसे पूछा जाता है। इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री अशोक कुमार कनौजिया, एडीएम प्रशासन श्री वी एस दूबे, सिटी मजिस्टेªट श्री रजनीश मिश्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनपद की पहली चौकी, हाईटेक कैमरों से लैस किया

अतुल त्यागी                 
हापुड़। जनपद की यह पहली चौकी होगी। जिसे हाईटेक कैमरों से लैस किया गया है। मॉडल पुलिस चौकी ततारपुर को हाईटेक कैमरों से लैस बनाया गया है। ताकि अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। दूर-दूर तक अपराधी कैमरों की निगरानी में कैद हो सके आसपास के इलाके के लिए चौकी बनने से गर्भ की बात यह है। अब अपराधी किसी भी सूरत में बचकर नहीं निकल सकेंगे कैमरों की निगरानी में आना-जाना होगा। जनपद पुलिस प्रशासन की सराहनीय पहल थाना देहात क्षेत्र का मामला।

दिल्ली-नोएडा के बीच आज से चलनी शुरू होगीं मेट्रो

विजय भाटी                  
गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो बुधवार से चलेगी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली-नोएडा के बीच मेट्रो सोमवार से चलनी शुरू होगी।
दिल्ली-नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो का संचालन डीएमआरसी करता है। जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो चलाने का जिम्मा नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के पास है। 
डीएमआरसी सोमवार से मेट्रो चलानी शुरू कर देगी। ऐसे में दिल्ली के द्वारका से सेक्टर-62 इलेक्ट्रॉनिक सिटी और जनकपुरी से सेक्टर-38 बॉटनकिल गार्डन तक मेट्रो चल सकेगी। इससे दिल्ली-एनसीआर आने-जाने वाले नोएडा वासियों का सफर आसान हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर एनएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो सोमवार से नहीं बल्कि बुधवार से चलेगी। कोरोना से बचाव को देखते हुए सभी एतिहयात बरतते हुए मेट्रो चलाई जाएगी।

यूपी: 24 घंटे में संक्रमित संख्या 1 हजार से भी कम

हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की रणनीति के चलते उत्तर प्रदेश को कोरोना से राहत मिलने लगी है। यहां किसी भी जिले में बीते 24 घंटे में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 100 से भी कम दर्ज हुई है। वहीं, पूरे प्रदेश में यह संख्या एक हजार से भी कम है। जबकि रिकवरी रेट 97.8 प्रतिशत दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह जानकारी सोमवार  कोविड-19 प्रबंधन की समीक्षा बैठक में को टीम-09 ने दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 727 नए केस सामने आए हैं। इसके विपरीत, 02 हजार 860 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार, 681 हैं। इस बीच रविवार को 3.88 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, 3 लाख 09 हजार 674 टेस्ट किए गये। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कुल 05 करोड़, 13 लाख, 42 ​हजार 537 टेस्ट किये जा चुके हैं। 
अधिकारियों ने बताया कि दो जनपदों में कोरोना का कोई भी केस नहीं है। प्रदेश के 47 जनपदों में इकाई में कोरोना मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, 26 जनपद ऐसे हैं, जहां संक्रमित केस दहाई में हैं। उन्होंने कहा कि एक भी ऐसा जनपद नहीं है, जहां 100 से अधिक कोरोना मामले हैं।  
 प्रदेश के 02 करोड़, 02 लाख, 54 हजार नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब केवल तीन जनपद मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। यहां क्रमश: 898, 777 और 623 कोरोना के मामले हैं। इनके अलावा अन्य सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं। घरों में एकांतवास करने वाले मरीजों की संख्या 9 हजार, 286  है। अधिकारियों ने बताया कि कल प्रदेश में 324 मीट्रिक टन ऑक्सीजन वितरित की गई।

रविवार, 6 जून 2021

गाज़ियाबाद में कोरोना कर्फ्यू हटाया, मिलीं राहत

अश्वनी उपाध्याय                

गाजियाबाद। यूपी के गाज़ियाबाद जिले में भी कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। जिलें में 7 जून से सभी दुकानें, बाजार कोरोना नियमों का पालन करते हुए खुल सकेंगे। सरकारी कार्यालयों में भी 50 फीसदी स्टाफ उपस्थित रह सकेंगे। हर कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि वीकेंड कर्फ्यू की वजह से मरीजों की संख्या 600 से कम होने के बावजूद लॉकडाउन में ढील सोमवार यानी 7 जून से दी जाएगी। जिले में 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक जिला प्रशासन की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक छूट मिलेगी। 

हालांकि नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। फिलहाल कोचिंग सेंटर, जिम, स्पॉ सेंटर और मॉल्स को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से अगला आदेश जारी किए जाने तक हर हफ्ते शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक रेस्टोरेंट और होटल से खाना ले जाने की अनुमति होगी। धार्मिक स्थलों पर एक बार में केवल पांच लोगों को ही दर्शन की अनुमति होगी।

गाजियाबाद में 162 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया

अश्वनी उपाध्याय              

गाज़ियाबाद। जिलें में आज केवल 30 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 162 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 3 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई। अब यहाँ 496 सक्रिय संक्रमित हैं।

गौतम बुद्ध नगर में 91 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 116 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 2 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई। अब यहाँ 583 सक्रिय संक्रमित हैं। 

मेरठ जिले में आज केवल 55 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 100 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई। अब यहाँ 1179 सक्रिय संक्रमित हैं। 

बागपत: टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया

गोपीचंद               
बागपत। जिलाधिकारी राज कमल यादव के निर्देशन में जनपद ब्रहद स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और को भी टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे कि जनपद के 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति के कोविड-19 जीत का टीका लग सके और जनपद का व्यक्ति स्वस्थ व सुरक्षित बन सके। आज जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में जनपद में 90 स्थलों पर 45 प्लस के लिये कोविड-19 टीकाकरण किया गया व 18 प्लस के लिए 10 स्थलों पर कोविड-19 टीका करण किया गया। जिसमें बड़ौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मीडिया टीकाकरण कैंप लगाया गया। 
जिसमें 50 मीडिया बंधुओं का टीकाकरण किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दीपा ने बताया 7 जून से जनपद में 2 महिला स्पेशल कोविड-19 टीका करण बूथ लगाये जायेगे जिसमें एक जिला अस्पताल बागपत व जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में स्थापित किए जाएंगे जिसमें टीकाकरण से पूर्व महिलाओं को अपना क़बीन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। 
जनपद में सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत व जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में दो अभिभावक स्पेशल कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र पर व अभिभावक टीका करा सकते हैं। जिनके बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम है, कॉविड टीकाकरण जीत का टीका है। इसलिए अपना समय आने पर कोविड टीका अवश्य कराये।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया जनपद में आज 4950 टीका लगाये गए। अब तक कुल जनपद में 1 लाख 92 हजार कोविड टीकाकरण लगाए जा चुके हैं।

वैवाहिक कार्यक्रम की फोटो संकलन का उपहार भेंट

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। विधान परिषद सदस्य माननीय पूर्व एमएलसी सूर्यभान करवरिया की बेटी की शादी सकुशल संपन्न होने के उपरांत औचारिकता पूर्ण मुलाकात होटल वशिष्ठ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ हुई। 
नगर महामंत्री अनूप वर्मा की ओर से वैवाहिक कार्यक्रम की फोटो संकलन का उपहार भेंट किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री व्यापारी रमेश केसरवानी,संरक्षक "अध्यक्ष" अनुशासन समीति राजीव कृष्ण श्रीवास्तव,(बंटी भईया), निखिल पांडेय,धीरेन्द्र श्रीवास्तव के साथ प्रमुख्य पदाधिकारी गण थे।

धरना-प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

कौशाम्बी। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता दानिश अली एडवोकेट की 5 जून को प्रयागराज के एक होटल से सादे ड्रेस के सिपाहियों ने गिरफ्तार कर लिया था। दानिश अली की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में उबाल आ गया और उन्होंने दानिश अली की रिहाई को लेकर मंझनपुर मुख्यालय के डायट मैदान में धरना-प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। 
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र ने कहा कि दानिश अली की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस कहां ले गई है, किस हालत में रखी हुई है। इसकी कोई जानकारी न मिलने से प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश है। धरना-प्रदर्शन के दौरान श्रीपाल गौतम प्रदेश महासचिव भैयालाल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पासी मनका प्रसाद सहित तमाम पार्टी जन मौजूद रहे।
मंजीत सिंह 

शराब एवं मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया

अतुल त्यागी                  
हापुड़। शासन द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जिलाधिकारी अनुज सिंह, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के साथ जनपद में संचालित शराब एवं मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया गया। जिला अधिकारी के द्वारा 5 शराब की दुकानों (अतरपुरा, तहसील चौराहा, मेरठ रोड, तिरुपति गार्डन के पास एवं बाबूगढ़) की मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने क्यूआर कोड के द्वारा मदिरा की जांच की। इसके साथ-साथ उन्होंने स्टॉक रजिस्टर से मिलान भी किया। 
शराब की दुकानों पर कैमरे संचालित नहीं हैं तथा अनियमितता मिलने पर जिला अधिकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि संबंधित अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस जारी करें। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी दुकानदार द्वारा अगर ओवर रेटिंग की जाती हैं तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह उपस्थित रहे।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...