शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

शाइन सिटी स्कैम में एसटीएफ हुई सक्रिय

संदीप मिश्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश, प्रशासन पर लगातार बन रहे दबाव के कारण अब मामला पुलिस के हाथ से एसटीएफ को सौंप दिया गया। पिछले कई दिनों से राशिद नसीम के छोटे भाई आसिफ नसीम की तलाश में लगी शाइनसिटी स्कैम यूनियन को कल कुछ खबर आसिफ नसीम के लखनऊ में होने की दी गई थी जिसकी त्वरित सूचना एसटीएफ को दे दी गयी। एसटीएफ ने तत्काल छापामारी कर दिया परंतु वहां आसिफ नाम का दूसरा व्यक्ति पकड़ाया गया जो शाइन सिटी का ही टीम लीडर था। उसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय ठग राशिद नसीम की तर्ज पर काम करने वाले और अरबों की ठगी करने वाले दो और जालसाज मुकेश सिंह और अभय कुशवाहा की कम्पनियों वास्तुम इन्फ्रा लैंड इंडिया और हैलो राइड दोनों में ही जी.एम.रहते हुए बड़ी लूट को अंजाम देने वाले सिद्धार्थ उप्रेती और वीजी मार्ट कम्पनी के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले हरिनाम यादव सहित 3 लोगों की कल गिरफ्तारी सुनिश्चित हुयी। दोनों फर्जी कम्पनियों के मालिक मुकेश सिंह और अभय कुशवाहा की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
आज यूनियन की एसटीएफ से हुई बातचीत में एसटीएफ ने असली आसिफ नसीम की सटीक सूचना देने पर तत्काल गिरफ्तारी का भरोसा दिया। साथ ही साथ शाइनसिटी के अन्य अभियुक्तों की जानकारी मांगी। यूनियन आप सभी शाइन फाइटर्स से गुजारिश करती है कि आप लोग यूनियन को सपोर्ट कीजिये और शाइनसिटी के गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए सही सूचना दीजिये।
बिजलेश केसरी
                             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...