शनिवार, 26 सितंबर 2020

संक्रमण से 20 लाख मौत की आशंका

 वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की बड़ी चेतावनी। सामूहिक रूप से कदम नहीं उठाने पर कोरोना से हो सकती हैं। 20 लाख मौते


जेनेवा। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले और कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। तमात कोशिशों के बावजूद कोरोना पर लगाम लगाने में पूरी तरह से कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है।
इस बीच  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को चेतावनी दी है। कि यदि वायरस को रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो COVID-19 से होने वाली मौतों की संख्या 20 लाख तक जाने की आशंका है। बता दें कि विश्व में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 10 लाख पहुंचने के करीब है।
WHO की ओर से यह चेतावनी ऐसे समय आई है। कि जब दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 लाख के स्तर पर पहुंचने वाला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यदि महामारी से निपटने के लिए विभिन्न देश और लोग एक साथ नहीं आए तो 10 लाख और मौतों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
WHO के आपातकालीन कार्यक्रम के निदेशक माइकल रेयान ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा दस लाख का आंकड़ा डराने वाला है। और अगले दस लाख पर विचार शुरू करने से पहले हमें इस पर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा। क्या हम कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सामूहिक रूप से कदम उठाने के लिए तैयार हैं। अगर हमने कदम नहीं उठाए तो हां।हम दुर्भाग्य से कही अधिक संख्या देख सकते हैं।
समाचार एजेंसी एएफपी की ओर से आधिकारिक सूत्रों से संकलित आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में चीन में महामारी फैलने के बाद से अब तक कम से कम 9,84,068 लोगों की COVID-19 की वजह से मौत हुई. दुनियाभर में करीब 3.2 करोड़ मामले दर्ज किए गए हैं।
रेयान ने कोरोना की संभावित वैक्सीन के वित्तपोषण उत्पादन और वितरण में चुनौतियों की ओर से इशारा किया है।उन्होंने कहा नौ महीने में दस लाख लोगों की मौत हो चुकी है।और यदि हम सोचे कि अगले 9 महीने में वैक्सीन आ जाएगी। तो यह सबके लिए बड़ा टास्क होगा।                  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...