रविवार, 13 सितंबर 2020

महिला समूह को रोजगार के लिए सम्मेलन

पंजाब नेशनल बैक का एक सराहनीय कदम महिला समूहों को रोजगार मुहैया कराने के लिए समेलन


घरघोड़ा। महिला समूहों को रोजगार मुहैया कराने तथा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिलने हेतु एवम बैंकिग की जानकारी को लेकर पंजाब नेशनल बैंक की अनूठी पहल की जा रही है ताकि आम से खास लोगो तक बैंक का लाभ मिल सके इसी क्रम में पंजाब नेशनल बैंक शाखा कंचनपुर के प्रबंधक संदीप नागदेव द्वारा ग्राम पंचायत घरघोड़ी में फ़ील्ड विजिट किया गया एनआरएलएम के तहत् ऋण लेने वाले दो स्व सहायता समूहों (मा काली और जय लक्ष्मी) के रजिस्टर का अवलोकन किया साथ ही! उनके ऋण लेने के उद्देश्य, ऋण किश्त राशि की अदायगी के विषय पर चर्चा की
समूहों के ऋण खाते में पैन कार्ड के स्थान पर व्यक्तिगत आईडी प्रूफ के द्वारा ऋण खाता खोलने का मार्गदर्शन उनके द्वारा दिया गया शासकीय योजनान्तर्गत विभिन्न सामूहिक और व्यक्तिगत ऋण जैसे मुद्रा ऋण, अंत्याव्यवसा य अन्तोदय ऋण, खादी ग्रामोद्योग ऋण और उनके ब्याज के विषय में जानकारी दिया गया समस्त बीमा संबंधित योजनाओं पर सक्रिय महिलाओं और ग्राम की महिलाओं ने प्रबंधक सर से प्रश्न पूछे और जानकारी साझा किया बैठक पर सक्रिय महिलाएं पुष्पा पटेल एफएलसी आरपी उमा गोस्वामी उपस्थित थीं निश्चित ही इस पहल से लोगो को बैंक से जुड़ने व लाभ लेने में आसानी होगी!                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...