मंगलवार, 7 मई 2019

रमजान में बिजली-पानी के लिए हेल्पलाइन जारी

रमज़ान के अवसर पर सफाई एवं बिजली, पानी की बेहतर सुविधा देने का निर्देश एवं हेल्प लाइन नम्बर जारी ।


नई दिल्ली ! रमज़ान-उल-मुबारक आते ही रंजान उल मुबारक की ििनतज़ामिया कमेटी अपनी सतर्कता दिखाते हुये दिल्ली के नगर निगम , दिल्ली जलबोर्ड और बिजली विभाग तथा दिल्ली सरकार से रंजान के प्रति स्वक्षता , बिजली ,पानी की बेहतर वयावस्था देने के लिये ज्ञापन दे कर सभी महकमा के आला अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया ।
सर्वप्रथम इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्री अवतार सिंह से सिविक सेंटर में जाकर मुलाकात की तथा उनसे पवित्र रमज़ान मुबारक के दिनों में साफ सफाई का विशेष प्रबन्ध कराने का आग्रह किया
इस मौके पर महापौर श्री अवतार सिंह ने कहा की पवित्र रमज़ान मुबारक के दिनों में साफ सफाई का खास इंतज़ाम कराने के लिए निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को पहले से ही निर्देश दिए गए है और यदि सफाई को लेकर कोई परेशानी सामने आती है तो मेयर हेल्पलाईन 9643096430 पर शिकायत ज़रूर दर्ज कराए उन्होंने कहा की वह रमज़ान मुबारक के दिनों में मुस्लिम क्षेत्रों का दौरा करके साफ सफाई का जायज़ा भी लेंगे


श्री खान ने प्रेस को बता की पवित्र रमज़ान मुबारक के दिनों में दिल्ली में बिजली पानी तथा सफाई से जुडी समस्याओं का समाधान कराने के लिए कमेटी का एक हेल्पलाईन नम्बर 753-1975-786 जारी किया है इस हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करके रोज़ेदार अपने अपने क्षेत्र की समस्या बता सकते है कमेटी उनकी शिकायत को सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा कर उसका तुरन्त समाधान कराने में मदद करेंगी


उन्होंने ने बताया की दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल के निर्देश पर दिल्ली के मुख्य सचिव श्री विजय कुमार देव ने पिछले दिनों दिल्ली सचिवालय में एक मीटिंग करके सभी विभागों को पवित्र रमज़ान मुबारक के महीनें के लिए अपना अपना एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया था जिसके बाद दिल्ली सरकार के सभी विभागों ने अपना अपना एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है ताकि रमज़ान मुबारक के दिनों में दिल्ली में जन-सुविधाओं का विशेष प्रबन्ध रहें और रोज़ेदारो को कोई परेशानी नहीं है ।इस अवसर पर जन सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार के रेवन्यू विभाग ने भी अपना एक हेल्पलाईन नम्बर 011-23986275 जारी किया है।


एस जेड मलिकuniversalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...