मंगलवार, 7 मई 2019

कॉलेज में सिपाही ने छात्राओं से की छेड़छाड़

कॉलेज परिसर में सिपाही की शर्मनाक हरकत,छात्राओं से छेड़छाड़,कपड़े भी खींचे


मेरठ।कॉलेज में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की करतूत ने शर्मनाक कर दिया। एनएएस डिग्री कॉलेज में परीक्षा देकर लौट रहीं बी-कॉम की तीन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर उनके कपड़े खींचे गए। आरोप दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर लगा है,जो कार से कॉलेज में किसी से मिलने आया था।तीनों छात्राओं ने पहले कॉलेज प्रशासन को जानकारी देने की कोशिश की। प्राचार्य कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली, जिस पर वह सिविल लाइन थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी


नौचंदी थाना क्षेत्र की एक छात्रा एनएएस कॉलेज से बी-कॉम कर रही है। सोमवार सुबह वह फूलबाग कालोनी निवासी दो सहेलियों के साथ परीक्षा देने गई थी। सुबह साढ़े नौ बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों लौट रही थीं। कॉलेज परिसर में दिल्ली पुलिस के सिपाही ने उन पर टिप्पणी कर दी। वह कार में सवार था। अन्य छात्रों ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। छात्राओं का आरोप है कि वर्दी का रौब गालिब करते हुए सिपाही हाथापाई पर उतर आया।
कपड़े खींचकर रोकने की कोशिश
वह कॉलेज के प्रशासनिक अफसरों से शिकायत करने जाने लगी। इस दौरान उनके कपड़े खींचकर रोकने की कोशिश की गई। प्राचार्य कक्ष में उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी गई,जिसके बाद तीनों छात्राएं सिविल लाइन थाने में पहुंची। उन्होंने सिपाही की कार का नंबर तहरीर में लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दिकी ने बताया कि छात्राओं की तहरीर पर चौकी प्रभारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
छात्राओं का कहना है कि एक सप्ताह पहले भी सिपाही कॉलेज परिसर में था,तब भी उसने कमेंट किया था। तब उसे जवाब इसलिए नहीं दिया कि पुलिसकर्मी है। सोमवार को दुस्साहस दिखाकर उसने दोबारा से कमेंट किया था। तभी तीनों छात्राओं ने इसका विरोध किया।छात्राओं ने इंस्पेक्टर को बताया कि घटना कॉलेज परिसर के अंदर की है। बाहरी व्यक्ति को परीक्षा के समय में कॉलेज परिसर के अंदर जाने की अनुमति किसने दी है? पहले भी कई बार उसे कॉलेज परिसर में देखा जा चुका है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नितिन तिवारी  ने कहा -कॉलेज परिसर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना में दिल्ली पुलिस के सिपाही का नाम पता चला है। छात्राओं की तहरीर के आधार पर सिपाही का मोबाइल नंबर जुटाकर उससे बात की गई है। सिपाही को थाने बुलाकर पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। दोषी हुआ तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई तक कराई जाएगी।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...