शनिवार, 3 जून 2023

यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

नरेश राघानी 

जयपुर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। एक प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्री या आमजन संबंधित जानकारी/सूचनाएं हेल्पलाइन नंबर 0141-2725806 व 0141-2725804 से प्राप्त कर सकते हैं।

उल्‍लेखनीय है, कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस व मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। राजस्‍थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताया है। 

अधिकारियों की उच्च स्तरीय समिति का गठन: सीएम 

अधिकारियों की उच्च स्तरीय समिति का गठन: सीएम 

इकबाल अंसारी 

अमरावती/विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री  अमरनाथ के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया और उसे ओड़िशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में राहत एवं बचाव कार्यो में मदद करने के लिए भेजा।

रेड्डी ने आज मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने समिति को ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय और रेलवे अधिकारियों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “ शिकायतों से निपटने और तुरंत जवाब देने के लिए जिला कलेक्टरों के कार्यालयों में जांच और शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित करें।” ओडिशा से भेजी गई उच्च स्तरीय समिति में श्री अमरनाथ के साथ नागरिक आपूर्ति आयुक्त अरुण कुमार, वाणिज्यिक कर संयुक्त आयुक्त आनंद और श्रीकाकुलम संयुक्त आयुक्त नवीन शामिल हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एंबुलेंस तैयार रखने सहित घायलों के इलाज के लिए विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों के अस्पतालों में व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को यह जांच करने का भी निर्देश दिया कि मृतकों और घायलों में कोई आंध्र प्रदेश का यात्री तो नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मी शुक्रवार की शाम से पटरी से उतरने वाली तीन ट्रेनों के क्षतिग्रस्त डिब्बो से जीवित लोगों और मृतकों को बाहर निकालना जारी रखे हुए हैं।

दुर्घटना में जिसमें कम से कम 233 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हो गए। इस बीच, ईस्ट कोस्ट रेलवे ज़ोन के वाल्टेयर डिवीजन ने राहत के लिए विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम में तीन हेल्पलाइन स्थापित की हैं,जिसमें विशाखापत्तनम (0891 - 2746330 और 0891 - 2744619), विजयनगरम (08922 - 221202 और 08922 - 221206), और श्रीकाकुलम (08942 - 286213 और 08942 - 286245) हेल्पलाइन नंबर हैं।

कई हस्तियों ने भीषण ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया

कई हस्तियों ने भीषण ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया

कविता गर्ग 

मुंबई। अभिनेता सलमान खान, अक्षय कुमार, जूनियर एनटीआर और अभिनेत्री करीना कपूर सहित कई हस्तियों ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर शनिवार को दुख व्यक्त किया। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा फिर एक मालगाड़ी से टकराने से हुए भीषण हादसे में कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई।

अभिनेता सलमान ने ट्वीट किया, "दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों एवं उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करें।" वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने दुर्घटनास्थल के दृश्य को हृदयविदारक करार देते हुए लिखा, "घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।"

जूनियर एनटीआर ने लिखा, "इस भीषण घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। इस कठिन समय में ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें।" इस हादसे के बाद अभिनेता चिरंजीवी ने अपने प्रशंसकों और आम जनता से लोगों की मदद के लिए आगे आने तथा रक्त दान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, "ओडिशा में हुई दुखद घटना से मैं स्तब्ध हूं।

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।’’ चिरंजीवी ने लिखा, "मुझे लगता है कि इस समय घायलों की जान बचाने के लिए रक्त की तत्काल जरूरत होगी। मैं आसपास के इलाकों में अपने सभी प्रशंसकों और आम लोगों से रक्त दान करने की अपील करता हूं।" इसके अलावा, अभिनेता वरुण धवन, सोनू सूद, अभिनेत्री कृति सेनन, करीना कपूर और परिणीति चोपड़ा ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

ट्रेन दुर्घटना, स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक 

ट्रेन दुर्घटना, स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को एक बैठक की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल और कटक के उस अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई।

ट्रेन हादसे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

ट्रेन हादसे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अभिषेक ने कहा कि मोदी सरकार वंदे भारत ट्रेनों और नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों को अपनी उपलब्धि बताती है और जनता को गुमराह कर राजनीतिक समर्थन हासिल करने के लिए जल्दबाजी में परियोजनाओं का उद्घाटन करती है।

उन्होंने कहा कि तकनीकी प्रगति के बावजूद, एक ओर सरकार विपक्षी नेताओं, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों, पत्रकारों की जासूसी करने के लिए पेगासस जैसे सॉफ़्टवेयर का सहारा लेती है, लेकिन दूसरी ओर दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए जीपीएस और टक्कर-रोधी उपकरणों को लागू करने की उपेक्षा करती है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि इनका खामियाजा गरीब लोगों को भुगतना पड़ता है। फिर चाहे वह नोटबंदी, वस्तु सेवाकर (जीएसटी), हड़बड़ी में लॉकडाउन, कठोर कृषि कानून या अपर्याप्त रेलवे सुरक्षा उपाय हो। दिल दहला देने वाले इस ट्रेन हादसे में सौ से अधिक लोगों की जान चली गई है, और इसके लिए काफी हद तक प्रधानमंत्री जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और जोर देकर कहा कि यदि रेल मंत्री की अंतरात्मा की आवाज बाकी है, तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 207 हो गई। बचाव अभियान में मदद के लिए सेना को बुलाया गया है।

मुख्य सचिव पी के जेना ने कहा कि घायलों की संख्या 900 हो गई है। उन्हाेंने विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के हवाले से ट्विटर पर कहा, "ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। दुर्घटनास्थल से ताजा रिपोर्ट में यह आंकड़ा 207 बताया गया है। घायलों की संख्या लगभग 900 है।" 

शासकों को दुरुपयोग का निमंत्रण देता है 'कानून'

शासकों को दुरुपयोग का निमंत्रण देता है 'कानून'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने विधि आयोग द्वारा राजद्रोह के अपराध संबंधी दंडात्मक प्रावधान का समर्थन किए जाने के बाद शनिवार को कहा कि यह देखकर दुख होता है कि कुछ न्यायाधीश और पूर्व न्यायाधीश वास्तविक दुनिया से कितने कटे हुए हैं। उन्होंने यह दावा भी किया किया कि यह कानून शासकों को इसके दुरुपयोग का निमंत्रण देता है। 

पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, "भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (राजद्रोह) की वैधानिकता की जांच-परख करने वाले विधि आयोग के सुझाव कुछ ऐसे हैं जैसे किसी चिकित्सक द्वारा सुझाया गया उपचार बीमारी से भी ज्यादा खतरनाक हो।" उन्होंने कहा, " जब राजद्रोह के कानून को निरस्त करने की मांग हो रही है, ऐसे समय विधि आयोग ने सिफारिश की है कि सजा को तीन साल से बढ़ाकर सात साल किया जाए।

चिदंबरम ने दावा किया, " इस तरह का खतरनाक कानून शासकों को इस बात का निमंत्रण है कि वे इसका दुरुपयोग करें। यह बात कई बार साबित हो चुकी है।" उन्होंने यह भी कहा, "यह देखकर दुख होता है कि कुछ न्यायाधीश और पूर्व न्यायाधीश इस तरह से वास्तविक दुनिया से कटे हुए हैं।" उल्लेखनीय है कि विधि आयोग ने राजद्रोह के अपराध संबंधी दंडात्मक प्रावधान का समर्थन करते हुए कहा है कि इसे पूरी तरह से निरस्त करने से देश की सुरक्षा और अखंडता पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के चलते भारतीय दंड संहिता की राजद्रोह संबंधी धारा 124ए फिलहाल स्थगित है।

पिछले साल 11 मई को एक ऐतिहासिक आदेश में शीर्ष अदालत ने राजद्रोह संबंधी औपनिवेशिक युग के दंडात्मक कानून पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी जब तक कि ‘उचित’ सरकारी मंच इसकी समीक्षा नहीं करता। इसने केंद्र और राज्यों को इस कानून के तहत कोई नयी प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का निर्देश दिया था। शीर्ष अदालत ने व्यवस्था दी थी कि देशभर में राजद्रोह कानून के तहत जारी जांच, लंबित मुकदमों और सभी कार्यवाही पर भी रोक रहेगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-233, (वर्ष-06)

2. रविवार, जून 04, 2023

3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 37+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...