मंगलवार, 8 नवंबर 2022

ट्विटर: मस्क ने एक छोटी टीम को साथ में रखा

ट्विटर: मस्क ने एक छोटी टीम को साथ में रखा

सुनील श्रीवास्तव 

सैन फ्रांसिस्को/वाशिंगटन डीसी। दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्विटर’ के अधिग्रहण और व्यापक छटनी के बाद अपने दोस्तों और विश्वास-पात्रों की एक छोटी टीम को साथ में रखा है, जिनमें भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीराम कृष्णन भी शामिल हैं। टीम को इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अपने दृष्टिकोण को लागू करने का काम सौंपा गया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जाहिर तौर पर इसमें भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ट्विटर के पूर्व कार्यकारी श्रीराम कृष्णन शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल कंपनी छोड़ दी थी।

पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य भारतीय मूल के अधिकारियों की अनौपचारिक बर्खास्तगी के बाद, उद्यम पूंजी फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ या ए16जेड में काम कर रहे कृष्णन ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया कि वह ‘मस्क को अस्थायी रूप से मदद कर रहे है।’ बीबीसी ने कहा कि यह फिलहाल यह साफ नहीं है कि कृष्णन किस पद से जुड़ेंगे, इस संबंध में जब टिप्पणी के लिए संपर्क किया गया, तो कृष्णन ने कहा कि वह ‘ट्विटर से संबंधित किसी भी चीज़ में अभी मदद नहीं कर सकते।’

यह कहना भी मुश्किल है कि इस समय मस्क के साथ उनका जुड़ाव कितना करीब है, हालांकि रिपोर्टों ने उन्हें बार-बार अपने ‘नजदीकी सर्कल’ के हिस्से के रूप में वर्णित किया है। सिलिकॉन वैली गर्ल नामक एक यूट्यूब को 2021 के एक साक्षात्कार में, कृष्णन ने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी आरती राममूर्ति को पहली बार मस्क का तब पता चला जब उन्होंने कुछ साल पहले ‘ट्विटर से जुड़े कुछ मामलों’ में मदद की और उन्होंने ‘उसके माध्यम से एक रिश्ता बनाया।” द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, कई साल पहले कैलिफोर्निया में स्पेसएक्स के मुख्यालय के एक निजी दौरे के दौरान युगल ने मस्क से मुलाकात की।

कृष्णन दंपत्ति व मस्क के बीच सबसे प्रमुख मुलाकात फरवरी 2021 में हुई जब मस्क एक टॉक शो में दिखाई दिए, जिसे युगल ने क्लब हाउस में होस्ट किया था। बीबीसी ने बताया कि सोशल मीडिया के अविश्वसनीयता के दौर में – दुनिया के सबसे अमीर आदमी को एक विशेष ‘केवल एक आमंत्रण ’ ऐप पर दिखाया गया था , और शो बहुत अधिक ट्रेंड करने लगा।

द गुड टाइम शो, जो तब से अन्य प्लेटफार्मों पर चला गया है, अमेरिका में बेहद लोकप्रिय है। पॉडकास्ट जो इंटरनेट संस्कृति, राजनीति और सिलिकॉन वैली में नवीनतम घटनाओं की अतिव्यापी दुनिया में एक झलक पेश करता है, इसमें कृष्णन और राममूर्ति जाने पहचाने नाम है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ए16जेड के सह-संस्थापक, मार्क एंड्रीसेन का कहना है कि कृष्णन ‘शायद दुनिया के एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने हमारे समय के तीन सबसे बड़े सोशल प्लेटफार्मों में वरिष्ठ उत्पाद पदों पर काम किया है।’ इस 37 वर्षीय व्यक्ति ने ट्विटर के अलावा माइक्रोसॉफ्ट, याहू, स्नैप और फेसबुक में भी काम किया है।

राममूर्ति ने अपनी दो कंपनियां शुरू करने से पहले फेसबुक और नेटफ्लिक्स में काम किया है। दोनो को मिलाकर , उन्हें एक अच्छी तरह से जुड़े ‘तकनीकी शक्ति युगल’ के रूप में वर्णित किया गया है। कृष्णन का जन्म चेन्नई में एक मध्यम आय वाले परिवार में हुआ था। उन्होंने यूट्यूब चैनल को बताया था कि उनका जीवन उस समय बदल गया जब उन्होंने 1990 के दशक के अंत में अपने पिता को एक कंप्यूटर खरीदने के लिए मना लिया। उन्होंने चैनल को 2021 के साक्षात्कार में बताया, “इसकी कीमत लगभग 60,000-70,000 रुपये थी, जो मेरे पिता के वेतन का एक बड़ा हिस्सा था। मैंने उनसे कहा कि मैं इसे अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करूंगा।”

पर उसके पास अभी भी इंटरनेट नहीं था क्योंकि डायल-अप कनेक्शन महंगा था। इसलिए वह खुद को मूल बातें सिखाने और हर रात अभ्यास करने के बजाय कोडिंग किताबें खरीदता था। 2002 में अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कृष्णन राममूर्ति से ऑनलाइन मिले। कृष्णन ने साक्षात्कार में कहा, “हमारी पहली डेट में से एक 1999 की सिलिकॉन वैली फिल्म की बिट-टोरेंट कॉपी को अपने छोटे से कमरे में देखने के दौरान थी।” उनका बड़ा ब्रेक कुछ महीने बाद आया जब माइक्रोसॉफ्ट पर कृष्णन के ब्लॉग पोस्ट में से एक को कंपनी के एक कार्यकारी ने देखा, जिसने 2005 में इस युगल को काम पर रखा।

वर्ष 2007 में, कृष्णन अमेरिका चले गए और राममूर्ति छह महीने बाद उनके साथ आ गयी। माइक्रोसॉफ्ट में काम करने के बाद यह जोड़ी दूसरी बड़ी टेक कंपनियों में चली गई। उन्हें 2017 में अमेरिकी नागरिकता मिली थी। कृष्णन ने अतीत में समझाया कि पिछले दिसंबर में उन्होंने पॉडकास्टर्स के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसलिए उन्होंने महामारी के दौरान तकनीकी स्थान के बारे में बातचीत करने के लिएलोक प्रिय हुए क्लब हाउस में जाने का फैसला किया।

बीबीसी ने कहा कि यह साक्षात्कार विश्लेषण और विशेषज्ञों के साथ स्पष्ट प्रतिक्रिया के साथ तैयार किया गया है ,जिसमें फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी शामिल हैं। कृष्णन अतीत में मस्क के खुले प्रशंसक रहे हैं, उन्होंने उन्हें ‘प्रेरणादायक व्यक्ति और एक प्रतिष्ठित संस्थापक’ के रूप में वर्णित किया है। उन्होंने ट्विटर के लिए मस्क के दृष्टिकोण का भी खुलकर समर्थन किया है और माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर डी-प्लेटफ़ॉर्मिंग जैसी प्रथाओं की आलोचना की है।

उन्होंने पिछले महीने ट्विटर पर लिखा था, “अतिरिक्त न्यायिक इंटरनेट पुलिस जो आपके प्लेटफॉर्म पर प्रवर्तन की ओर ले जाती है, वह डायस्टोपियन अधिनायकवाद का मार्ग है।” बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी अटकलें हैं कि मस्क ने कृष्णन ( एक क्रिप्टोकरेंसी विशेषज्ञ ) को अपने बिटकॉइन को ट्विटर के साथ एकीकृत करने के लिए मंच पर ले लिया होगा।

मनोरंजन: फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' की शूटिंग शुरू 

मनोरंजन: फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' की शूटिंग शुरू 

कविता गर्ग 

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार और सांसद रवि किशन ने अपनी पैन इंडिया फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' की शूटिंग शुरू कर दी है। रवि किशन एक पैन इंडिया फिल्म महादेव का गोरखपुर लेकर आ रहे हैं। रवि किशन ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया।

छह भाषाओं में फिल्म होगी रिलीज
पोस्टर पर रवि साधु के गेटअप में हाथ में त्रिशूल थामे नजर आ रहे हैं। पास में नंदी को दिखाया गया है। पृष्ठभूमि में भगवान शंकर की मुखाकृति नजर आ रही है। महादेव का गोरखपुर का निर्देशन राजेश मोहनन कर रहे हैं। यह फिल्म भोजपुरी,हिंदी ,तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 2023 में रिलीज होगी।

मोशन पोस्टर शेयर
रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा कि भोजपुरी से अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म, जो 6 भाषाओं में रिलीज होगी, फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर करके बहुत प्रसन्नता हो रही है। आपका सपोर्ट और आशीर्वाद चाहिए। हर हर महादेव। फिल्म महादेव का गोरखपुर में रवि किशन, प्रमोद पाठक , लाल, राजश्री पोनप्पा , किशोर ,मानसी सहगल, सुशील सिंह, विनीत विशाल, रविशंकर खरे की अहम भूमिका है। निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं। फिल्म की कहानी सनारायन ने लिखी है। डीओपी अरविंद सिंह एवं फिल्म में संगीत अगम अग्रवाल ने दिया है।

हेल्दी मॉकटेल को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करें

हेल्दी मॉकटेल को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करें

सरस्वती उपाध्याय 

लोगों में स्ट्रेस और नींद न आने की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में शराब की लत छोड़कर आप हेल्दी मॉकटेल भी अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं। ये बहुत इजी है और आप इस तरीके से बनाएंगे तो घर पर ही आपको बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसा टेस्ट मिलेगा।

सामग्री 1 गिलास मॉकटेल बनाने के लिए
सोडा- आधा कप
कुटी हुई बर्फ- आधा कप
अनार का रस- आधा कप
नींबू का रस- 1 चम्मच
चीनी- डेढ़ चम्मच

सजावट के लिए सामग्री
स्ट्रॉ
पेपर की छतरी
अनार के दाने
नींबू या संतरे की स्लाइस

रेसिपी
गिलास में सबसे पहले कुटी हुई बर्फ डालिए, इसमें अब चीनी डालिए उसके बाद आधा कप सोडा डालिए, इसमें अब अनार का रस और नींबू का रस मिलाइए। अब इसमें ऊपर से कुछ अनार दाने डालिए, गिलास में ऊपर नींबू या संतरे की स्लाइस लगाइए, स्ट्रॉ डालिए और पेपर की छतरी से सजाकर सर्व करिए।

राजनीति, चापलूसों से घिरे हुए हैं अखिलेश: यादव 

राजनीति, चापलूसों से घिरे हुए हैं अखिलेश: यादव 

संदीप मिश्र 

लखनऊ/गोरखपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने यहां आयोजित एक निजी कार्यक्रम में कहा कि अखिलेश यादव चापलूसों से घिरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी ही असली समाजवादी पार्टी है। इसलिए समाजवाद पर भरोसा रखने वाले लोग हमारे साथ हैं।

गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल काफी आशान्वित थे। उन्हें लग रहा था कि चुनाव में उनकी पार्टी को समाजवादी पार्टी में शामिल कर अखिलेश यादव उन्हें मैनपुरी चुनाव में उतारेंगे। लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी से तेज प्रताप यादव को मैनपुरी का टिकट मिल सकता है। शिवपाल यादव के इस बयान से चाचा-भतीजे के बीच में सब कुछ ठीक नहीं होने के साफ़ संकेत मिल रहे हैं। इसका असर आने वाले समय में उपचुनावों में भी देखने को मिल सकता है।

स्कूली शिक्षकों के 8,000 खाली पदों को समाप्त करेंगे 

स्कूली शिक्षकों के 8,000 खाली पदों को समाप्त करेंगे 

इकबाल अंसारी 

गुवाहाटी। असम सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत स्कूली शिक्षकों के 8,000 खाली पदों को समाप्त करेगी। क्योंकि सर्व शिक्षा अभियान के तहत पहले ही बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक काम कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि राज्य सरकार ने 2020 में निम्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे 11,206 संविदा शिक्षकों को नियमित वेतनमान और अन्य लाभ की पेशकश की थी। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार पद सृजित कर सकती है।

553वें 'प्रकाश' पर्व पर बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु 

553वें 'प्रकाश' पर्व पर बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु 

राणा ओबरॉय/अमित शर्मा 

चंडीगढ़। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 553वें प्रकाश पर्व के मौके पर मंगलवार को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के गुरुद्वारों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। श्रद्धालु अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी और हरियाणा के पंचकुला में नाडा साहिब सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर मत्था टेकने पहुंचे।

पंजाब के प्रमुख शहरों- लुधियाना, जालंधर, बठिंडा, मोहाली और आनंदपुर साहिब में गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हरियाणा में, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरसा, करनाल और यमुनानगर के गुरुद्वारों में भी गुरुपर्व पर भारी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर गुरुद्वारों को शानदार ढंग से सजाया गया था और विभिन्न धर्मों के लोग भी गुरुद्वारों में समारोह को देखने के लिए कतार में खड़े थे। उन्होंने प्रार्थना भी की और शबद कीर्तन सुना।

पहले सिख गुरु का जन्म 1469 में आज के दिन वर्तमान पाकिस्तान में लाहौर के पास ननकाना साहिब में हुआ था। श्रद्धालुओं ने सुल्तानपुर लोधी में ऐतिहासिक गुरुद्वारा बेर साहिब में भी पूजा-अर्चना की। माना जाता है कि गुरु नानक देव 14 साल से अधिक समय तक सुल्तानपुर लोधी में रहे और काली बेईं में स्नान करने के बाद उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ।

पहले सिख गुरु बेर के पेड़ के नीचे ध्यान किया करते थे। इस अवसर पर गुरुद्वारों में अखंड पाठ (गुरु ग्रंथ साहिब का निरंतर पाठ) का भोग समारोह आयोजित किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आनंदपुर साहिब स्थित गुरुद्वारा केसगढ़ साहिब में मत्था टेका।

छात्रों को गणित, विज्ञान और अन्य विषय पढ़ाए जाएंगे

छात्रों को गणित, विज्ञान और अन्य विषय पढ़ाए जाएंगे

संदीप मिश्र 

लखनऊ/वाराणसी। यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को कहा कि पीएम मोदी के संकल्प के अनुरूप राज्य में मदरसा के छात्रों को गणित, विज्ञान और अन्य विषय पढ़ाए जाएंगे, ताकि वे अधिकारी बन सकें। पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की मंशा अल्पसंख्यक छात्रों के ‘एक हाथ में कुरान तो दूसरे में लैपटॉप हो’ के अनुरूप मदरसों में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक बच्चों को अब हिंदी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान आदि विषयों की शिक्षा दी जाएगी। जिससे वे मात्र दीन (धर्म) की पढ़ाई कर मौलवी न बनकर अब आईएएस, पीसीएस, इंजीनियर और डॉक्टर बने।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब हुजूर (अधिकारी) के बच्चे ही हुजूर नहीं, बल्कि मजदूर के बच्चे भी हुजूर बनेंगे।’’ सिंह मंगलवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक वृहद गोवंश स्थल बनाया जाएगा जिसमें दो से चार हजार गोवंश आश्रय ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड के अवैध कब्जे वाली जमीनों को खाली कराकर उस पर स्कूल, अस्पताल और पार्क बनवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का जनपद स्तरीय त्रिसदस्यीय कमेटी द्वारा सर्वे किया गया, जिसमें गैर मान्यता प्राप्त कुल 99 मदरसे प्रकाश में आये साथ ही जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश के क्रम में जनपद के 108 मान्यता प्राप्त एवं राज्यानुदानित मदरसों का भी सत्यापन किया गया।

मंत्री ने बताया कि राज्यानुदानित मदरसों के शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन आदि का भुगतान नियमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मदरसा मिनी आईटीआई के अनुदेशकों/कर्मियों को वेतन आदि का भुगतान के तहत जनपद में तीन मदरसों में मिनी आईटीआई योजना संचालित है। उन्होंने कहा कि मदरसा मिनी आईटीआई में कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा), सिलाई-कटाई, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रिजरेशन एवं एयर कन्डिशनिंग आदि विषयों से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...