मंगलवार, 25 अक्तूबर 2022

आश्वासन: प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा

आश्वासन: प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा

कविता गर्ग 

नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राज्य के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के कारण फसलों के नुकसान के आकलन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और आश्वासन दिया है कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। विदर्भ क्षेत्र के गढ़चिरौली जिले के दौरे से पहले नागपुर हवाई अड्डे पर शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन महीनों में लोगों के हित में “72 बड़े फैसले” लिए हैं और वह विपक्ष की आलोचना का जवाब उनकी सरकार ने जो काम किया है, उसे दिखाकर देंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट का विस्तार उचित समय पर होगा। राज्य के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश के कारण प्रभावित किसानों को मुआवजे के भुगतान की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि उन्होंने युद्ध स्तर पर नुकसान का ‘पंचनामा’ (मौके पर जाकर आकलन) करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलेगा, उन्हें उनके मौजूदा हालात पर छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार किसानों के साथ खड़ी है।”

शिंदे ने कहा कि नागपुर से शिरडी तक बने समृद्धि एक्सप्रेसवे के अगले महीने जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है। मौजूदा समय में चल रही समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्देश्य विदर्भ के सबसे बड़े शहर नागपुर को देश की वित्तीय राजधानी मुंबई से जोड़ना है। कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा सत्तारूढ़ शिंदे-भाजपा सरकार की आलोचना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रचंड बहुमत से बनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन महीनों में उनकी सरकार ने “जनहित में 72 बड़े फैसले” लिए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में भाजपा को 397 सीटें मिलीं और बालासाहेबंची शिवसेना (शिंदे के नेतृत्व वाली) को 243 सरपंच मिले। शिंदे ने कहा, इस बड़ी जीत ने उन्हें डरा दिया है। विपक्षी दलों को हमारी आलोचना करने दें, हम उन्हें अपने काम से जवाब देंगे। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के धड़े वाली शिवसेना के बगावत करने के परिणामस्वरूप राज्य में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार गिर गयी थी और शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने ऋषि, शपथ ग्रहण की

ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने ऋषि, शपथ ग्रहण की

अखिलेश पांडेय 

लंदन। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्हें ब्रिटिश महाराज चार्ल्स तृतीय ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद ऋषि सुनक ने ब्रिटिश महाराज के हाथों को चूमकर अपनी वफादारी की कसम खाई। इस कार्यक्रम को बकिंघम पैलेस में आयोजित किया गया है। इस मौके पर कुछ सार्वजनिक तस्वीरों के बाद महाराज चार्ल्स तृतीय और प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच एक गुप्त बैठक भी हुई। इस बैठक का कोई भी रिकॉर्ड नहीं रखा जाता है। ऋषि सुुनक को लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था। लिज ट्रस ने अपनी आर्थिक नीतियों और कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर आलोचना झेल रही थीं। ऋषि सुनक एक साल के अंदर तीसरे ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं।

सुनक के कैबिनेट पर सबकी नजर

सुनक के प्रधानमंत्री पद पर शपथग्रहण के बाद सबकी नजर उनके कैबिनेट पर टिकी हुई हैं। कुछ ही घंटों में सुनक अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं। सबकी नजर ब्रिटेन के वित्त मंत्री, विदेश मंत्री और गृह मंत्री के पद पर टिकी हुई हैं। ब्रिटेन की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सुनक को एक सुलझा हुआ और एक्सपर्ट वित्त मंत्री की जरूरत है। वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन की आक्रामकता से मुकाबला करने के लिए उन्हें एक मजबूत विदेश मंत्री भी चाहिए। प्रवासियों से जुड़े मुद्दे और हिंदू-मुस्लिम झगड़ों को सुलझाने के लिए टीम में एक योग्य गृह मंत्री का भी होना आवश्यक है। बताया जा रहा है कि लिज ट्रस के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री रहे जेरेमी हंट की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है। वे पहले से ही ऋषि सुनक के कट्टर समर्थक रहे हैं।कौन कौन से ब्रिटिश नेता बन सकते हैं मंत्री

शीर्ष पदों के लिए उल्लिखित अन्य नामों में पूर्व कैबिनेट मेंबर डॉमिनिक रॉब का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। वह कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व की दौड़ में लिज ट्रस से हारने के बाद भी ऋषि सुनक के प्रति वफादार बने रहे। इसके अलावा मंत्री के तौर पर पेनी मोर्डंट के नाम की भी चर्चा है। पिछले दो नेतृत्व चुनावों में मोर्डंट ने भी अपना भाग्य आजमाने की कोशिश की, लेकिन वो शुरुआती मुकाबलों में ही हार गई थीं। इसके अलावा पूर्व मंत्री माइकल गोव और साथ की पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ओलिवर डाउडेन के नाम की भी भी चर्चा है। इन नेताओं को सुनक कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है।

उत्पीड़न का आरोप, एसएसपी को शिकायत-पत्र सौंपा

उत्पीड़न का आरोप, एसएसपी को शिकायत-पत्र सौंपा

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जनपद में कई दिनों से चल रहे नगरपालिका प्रकरण को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित नगरपालिका के 2 सभासदों पर चेयरमैन के स्टेनो की पत्नी ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत-पत्र सौंपा है।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे मुजफ्फरनगर में नगरपालिका प्रकरण को लेकर नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल के स्टेनो रहे गोपाल त्यागी की पत्नी सविता त्यागी ने एसएसपी विनीत जयसवाल को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व नगरपालिका के 2 सभासदों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

बलरामपुर: जंगली सुअर के हमले से युवक की मौंत

बलरामपुर: जंगली सुअर के हमले से युवक की मौंत
संदीप मिश्र 
बलरामपुर। बलरामपुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम जवराही से लगे जंगल मे एक युवक की जंगली सुअर के हमले से मौंत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि धीरज सिंहदेव मौके पर पहुँचे थे और घटना की जानकारी पुलिस व वन अमले को दी थी, जिसके बाद मृतक ग्रामीण के शव को जिला पोस्टमार्टम के लिये मर्च्युरी लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक चरित्तर मिंज रोज की तरह ही आज सुबह भी गांव से लगे जंगल की ओर गया था जहाँ जंगली सुअर ने हमला कर दिया जंगली सुअर के हमले से जख्मी चरित्तर की मौके पर ही मौत हो गई। वही वन अमला मामले की जांच में जुटा हुआ है और तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि के तौर पर मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये प्रदान किया गया है।

हमीरपुर सीट से वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया

हमीरपुर सीट से वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया

श्रीराम मौर्य 

हमीरपुर/शिमला कांग्रेस ने 12 नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को हमीरपुर सीट से डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया। वह राज्य के पूर्व उद्योग मंत्री रंजीत सिंह वर्मा के बेटे हैं। राज्य की 68 विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की गयी थी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

मनोरंजन: फिल्म मिली का गाना 'सुन ए मिली' रिलीज

मनोरंजन: फिल्म मिली का गाना 'सुन ए मिली' रिलीज

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म 'मिली' का गाना सुन ए मिली रिलीज हो गया है। जान्हवी फिल्म मिली में मिली का किरदार निभा रही हैं। मिली में जाह्नवी कपूर,मनोज पाहवा और सनी कौशल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म मिली का गाना 'सुन ए मिली' रिलीज हो गया है। इस गीत को जावेद अख्तर ने लिखा है और इसकी धुन ए.आर. रहमान ने बनाई है। गीत को आवाज विशाल मिश्रा ने दी है। 'मिली' वर्ष 2019 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म 'हेलन' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे ओरिजिनल फिल्म के निर्देशिक मुत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने ही निर्देशित किया है। मिली का स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है। जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 04 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-380, (वर्ष-05)

2. बुधवार, अक्टूबर 26, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:25, सूर्यास्त: 05:44। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 23 अक्तूबर 2022

पार्टी के नेतृत्व और पीएम पद के लिए चुनाव, घोषणा 

पार्टी के नेतृत्व और पीएम पद के लिए चुनाव, घोषणा 

अखिलेश पांडेय 

लंदन। ब्रिटेन के राजकोष के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व और प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की। ऋषि सुनक ने एक ट्वीट में कहा,“ब्रिटेन एक महान देश है। लेकिन हम एक गहन आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसलिए मैं कंजरवेटिव पार्टी का नेता और आपका अगला प्रधान मंत्री बनने के लिए खड़ा हूं। मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं।”

ऋषि सुनक और ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन को कंजर्वेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए और बाद में प्रधानमंत्री की भूमिका के लिए शीर्ष दो दावेदार माना जाता है क्योंकि वे दोनों नेतृत्व की दौड़ में भाग लेने के लिए आवश्यक 100 कंजर्वेटिव सांसदों का समर्थन हासिल करने में कामयाब रहे हैं। ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनीं। वह अपने उत्तराधिकारी के चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी। कंजरवेटिव पार्टी के सांसद 24-28 अक्टूबर तक अपना नया नेता और अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए ऑनलाइन वोट करेंगे।

251 दीयें जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

251 दीयें जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

पंकज कपूर 

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से दीपावली के शुभ अवसर पर भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में एक दिया। शहीदों के नाम से संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी शहीद मेजर चंद्र शेखर मिश्रा पार्क में 251 दीयें जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक अलका जीना ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय सेना के शहीद जवानों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। क्योंकि भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मनों की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देते है, तब जाकर हम अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते है।

तभी हम अपने सारे त्यौहार पूरी खुशी के साथ मना पाते है। इसलिए हम सभी भारतीयों का यह फर्ज है कि हमारी सुरक्षा के लिए भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए भारत व भारतवासियों को हमेशा सुरक्षित रखते है, तो हम सभी भारतीयों को भी अपनी भारतीय सेना के प्रति सच्ची श्रद्धा आस्था निष्ठा रखते हुए हमेशा भक्ति भाव प्रकट करना चाहिए। इसलिए संस्था पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में एक दीया शहीदों के नाम, 251 दीये जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके प्रति भक्ति भाव प्रकट किया।

इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, सचिव नन्दकिशोर आर्या, मार्गदर्शक आशा शुक्ला, पूजा लटवाल, अलका जीना, काजल खत्री, प्रगति जीना, निशिता शुक्ला, रितिक साहू, जगदीश बिष्ट, भरत चिलवाल, अभिषेक साहू, शालीन शिखर शुक्ला, संदीप यादव, सुशील राय, सूरज मिस्त्री, अमित आर्या, मनीष साहू, गणेश बिष्ट, विशाल कुमार, नवीन तिवारी, दीपांशु वर्मा, नवीन मूलनिवासी, विनोद आर्या, नीलेश गुप्ता, मुकेश बिष्ट, रॉबिन भारती, अमन कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित रहे।

जरूरतमंद भाईयों के साथ 'दिवाली' का त्यौहार मनाया 

जरूरतमंद भाईयों के साथ 'दिवाली' का त्यौहार मनाया 


नए कपड़े और मिठाई बांटकर मनाया सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने दिवाली का त्यौहार

गोपीचंद 

बागपत। रविवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वधान में सराय रोड 12 हजारी पीर के पास झुग्गी झोपड़ियों में जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच उनको नए कपड़े और मिठाई, मोमबती, और चॉकलेट टॉफी देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ-साथ सभी जरूरतमंद भाईयों के साथ दिवाली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम के साथ के साथ मनाया। वन्दना गुप्ता और शालू गुप्ता ने बताया हम सबकी मनोकामना यही है कि उन जरूरतमंद परिवार जो लोग अपने लिए ना करके अपने बच्चों के लिए करते हैं। वह जरूरतमंद परिवार जो अपने बारे में नहीं सोचते हैं। उनके साथ भी कुछ पल इस दिवाली पर साथ में मनाए।

क्योंकि दीवाली दीपों का त्योहार है। प्रेम ,खुशियों ओर भाईचारे का त्योहार है और हमारा फाउंडेशन बस यही चाहता है कि सब अपने-अपने घरों में इस दिवाली पर खुशियां मिल बांट कर धूमधाम के साथ मनाएं। यह दिवाली सबके लिए खुशियां ही खुशियां लाएं ताकि उनकी खुशी भी दुगनी हो जाए इस मौके पर अध्यक्ष वंदना गुप्ता ,उपाध्यक्ष शालू गुप्ता, विकास गुप्ता ,संजय गुप्ता शिवम राणा ,ध्रुव जैन,नमित जैन राजवीपीन,भूषण,रोहित आदि सदस्यो ने मौके पर मौजूदरहकर सभी जरूरतमंद परिवार के साथ दिवाली मनाई।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...