सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

नाइजीरिया में नाव पलटने से 76 लोगों की मौंत

नाइजीरिया में नाव पलटने से 76 लोगों की मौंत

अखिलेश पांडेय 

अबूजा। नाइजीरिया के एनाम्ब्रा शहर में नाव पलटने से 76 लोगों की मौंत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाव में कुल 85 लोग सवार थे और बाढ़ के चलते यह हादसा हुआ। नाइजीरियाई राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने ट्वीट करके इस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सभी रेस्क्यू और रिलीफ एजेंसियों को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है।सरकार की ओर से राहत और बचाव का काम जारी है। नाइजीरियाई अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के कर्मचारियों को रेस्क्यू और रिकवरी मिशन में लगाया गया है। राष्ट्रपति ने सेफ्टी प्रोटोकॉल की जांच करने के भी आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

‘यात्रियों के लिए हर संभव मदद का प्रयास’...

राष्ट्रपति बुहारी ने कहा कि वह इस नाव दुर्घटना से काफी दुखी हैं। उन्होंने सभी यात्रियों के लिए हर संभव मदद का प्रयास करने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं मृतकों की आत्मा की शांति की अपील करता हूं। साथ ही इस दुखद दुर्घटना के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता हूं।’

गौरतलब है कि पश्चिमोत्तर नाइजीरिया में कुछ दिनों पहले तीन मंजिला इमारत के ढहने से कई लोग फंस गए थे। नाइजीरिया की आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख नूरा अब्दुल्लाही ने बताया कि उत्तरी नाइजीरिया के वाणिज्यिक केंद्र कानो राज्य में कारोबारी केंद्र के रूप में इमारत का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन इसके भूतल पर कई दुकाने थीं और वे खुल चुकी थीं। ऐसे में इमारत गिरने से कई लोग उसके मलबे में दब गए थे।

मोदी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे

मोदी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एकसाथ आना होगा, जो कोई साथ नहीं आएगा देश उसे माफ नहीं करेगा। बता दें कि लालू राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लगातार 12वीं बार निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए है।

भाजपा ने बनाया पूरे देश में सांप्रदायिक माहौल...

आरजीडी की बैठक में लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। साथ ही मोदी सरकार को मूली की तरह उखाड़ फेकेंगे। भाजपा ने पूरे देश में पूरे समाज को सांप्रदायिक बना दिया है।

हम खड़े हेाते है तो ईडी और सीबीआई का छापा लगवा दिया जाता है’...

लालू ने कहा कि तमाम राजनीतिक दल को एकजूट होना होगा। अगर कोई नहीं आता है तो उसे देश माफ नहीं करेगा। सभी को एक करने की दिशा में कदम बढ़ाया तो सीबीआई का छापा शुरू हो गया। कभी ईडी की छापेमारी करा दी जाती है।

मुलायम सिंह को किया यादव...

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। लालू यादव ने मुलायम सिंह को भी याद करते हुए कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) और शरद यादव ने सदन को लड़ाकू बनाया। भाजपा ने इमरजेंसी माहौल बना दिया है। आरएसएस के सिद्धांत को देश में लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से महंगाई चरम पर है। आमलोग परेशान है।

मुलायम के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे तेजस्वी...

मुलायम सिंह यादव के निधन पर लालू यादव ने गहरा शोक जताया है। लालू यादव 11 अक्तूबर को इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे हैं। लालू यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में उनके बेटे तेजस्वी यादव शामिल होंगे।

10.07 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी

10.07 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इमरजेंसी कोविड रेस्पॉन्स पैकेज (ईसीआरपी) के द्वितीय चरण के तहत राज्य के छह चिकित्सा महाविद्यालयों/अस्पतालों में स्वीकृत 390 आइसीयू बैड्स के संचालन के लिए नर्सिंग स्टाफ एवं वार्ड अटेन्डेन्ट के 619 नवीन पदों के सृजन एवं झुन्झुनूं, सवाईमाधोपुर एवं टोंक जिले के चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए सम्पर्क सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए 10.07 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इन नवीन पदों में नर्स ग्रेड प्रथम के 17 पद, नर्स ग्रेड द्वितीय के 453 पद एवं वार्ड अटेन्डेन्ट के 149 पद शामिल हैं। नवसृजित पदों के लिए राजस्थान सिविल पदों पर संविदा भर्ती नियम, 2022 के प्रावधानों के अनुसार राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) के द्वारा भर्ती की जाएगी। ये नवीन पद एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, जनाना अस्पताल जयपुर, महिला चिकित्सालय जयपुर, रविन्द्र नाथ टैगोर चिकित्सा महाविद्यालय उदयपुर, सरदार पटेल चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर एवं एमडीएम अस्पताल जोधपुर में सृजित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि ईसीआरपी-द्वितीय के अंतर्गत राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में नवीन वार्डों के निर्माण के साथ-साथ वार्डों को क्रमोन्नत भी कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री की स्वीकृति से इन वार्डों के सुचारू संचालन में सहायता मिलेगी तथा आमजन को राहत मिल सकेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में तीन नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। नवीन पदों में अधिशाषी अभियन्ता का एक पद तथा सहायक अभियन्ता के दो पदों सहित तीन पद शामिल हैं। क्रीड़ा परिषद में पर्याप्त पद नहीं होने के कारण स्टेडियम कार्य निर्माण से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे थे। इन पदों के सृजन के पश्चात अब स्टेडियम कार्य सुचारू रूप से किए जा सकेंगे।

गहलोत द्वारा वर्ष 2022-23 के बजट भाषण में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत राज्य में चरणबद्ध रूप से ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में व्यापक स्तर पर खेेलों का वातावरण तैयार करने एवं राज्य में खेलों के विकास के लिए खेल संबंधी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए निर्णय लिए गए हैं।

वर्ष 2020-21 में 16, 2021-22 में 18 तथा 2022-23 में 69 नवीन स्टेडियम, खेल अकादमी, आवासीय खेल विद्यालयों आदि की घोषणाएं की गई हैं। गहलोत ने प्रदेश के झुन्झुनूं, सवाईमाधोपुर एवं टोंक जिले के चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए सम्पर्क सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए 10.07 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है, जिससे झुन्झुनूं से चिकित्सा महाविद्यालय समसपुर तक लगभग पांच करोड़ रूपए की लागत से दो लेन सड़क का निर्माण तथा टोंक जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 से युसुफपुरा, चराई टोंक तक 3.98 करोड़ रूपए की लागत से सम्पर्क सड़क का निर्माण हो सकेगा। इसके अलावा सवाईमाधोपुर जिले के राज्य राजमार्ग संख्या 122 से चिकित्सा महाविद्यालय, सवाईमाधोपुर तक की सीसी रोड़ को 1.08 करोड़ रूपए की लागत से चौड़ा एवं सुदृढ़ किया जाएगा।

पूर्व सीएम मुलायम का निधन, राजकीय शोक 

पूर्व सीएम मुलायम का निधन, राजकीय शोक 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रकट किया है। योगी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक और पूरे राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की ओर से सोमवार को जारी शोक संदेश में योगी ने मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। योगी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है। उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है।" 

योगी ने कहा, "ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। श्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 03 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा" गौरतलब है कि 83 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का निधन आज सुबह गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

सीएम योगी ने कैबिनेट की मीटिंग को स्थगित किया 

सीएम योगी ने कैबिनेट की मीटिंग को स्थगित किया 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उपचार के दौरान निधन हो जाने के बाद कैबिनेट की मीटिंग को स्थगित कर दिया है। आज सिर्फ नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का उपचार के दौरान निधन हो जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को राजधानी लखनऊ में होने वाली कैबिनेट की बैठक को स्थगित करने का ऐलान कर दिया है।

मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि आज सिर्फ नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उधर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री के नेता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम जी नेता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अब सैफई जाएंगे।


विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

इकबाल अंसारी 

आमोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मुलायम जी के साथ मेरा नाता विशेष प्रकार का रहा है। जब हम CM के रूप में मिला करते थे तो हम दोनों एक दूसरे के प्रति एक अपनत्व का भाव प्रकट करते थे। उन्होंने कहा कि नेता जी के शब्द और सलाह मेरे लिए आशीर्वाद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन होने के बाद सोमवार को कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने 2013 में मुलायम सिंह को फोन किया था। उन्होंने कहा, उस दिन मुलायम सिंह जी का वह आशीर्वाद और सलाह के दो शब्द आज भी मेरी अमानत हैं।मोदी ने कहा कि मुलायम की विशेषता थी कि उन्होंने 2013 में जो आशीर्वाद दिया उसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं आने दिया।राजनीतिक विरोधी बातों के बीच भी 2019 में संसद का आखिरी सत्र था तब उन्होंने कहा था कि मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं, इसलिए मुझे विश्वास है कि 2019 में फिर से PM बनेंगे।

मोदी ने कहा कि आज पहला बल्क ड्रग पार्क गुजरात को मिला। केमिकल सेक्टर से जुड़े अनेक प्लांट का भी आज लोकार्पण हुआ है।अब भरूच बड़ौदा या सूरत के एयरपोर्ट पर निर्भर नहीं रह सकता अब भरूच का अपना एयरपोर्ट होना चाहिए, इसलिए अंकलेश्वर में नया एयरपोर्ट बनाने का आज शिलान्यास किया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच ज़िले के आमोद में ₹8,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में अंकलेश्वर हवाई अड्डे का पहला चरण, बल्क ड्रग पार्क, डीप सी पाइपलाइन, कई औद्योगिक पार्क आदि शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा, देश और गुजरात की प्रगति में भरूच का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।

सपा के संरक्षक मुलायम का 82 साल की उम्र में निधन 

सपा के संरक्षक मुलायम का 82 साल की उम्र में निधन 

संदीप मिश्र/राणा ओबरॉय 

लखनऊ/गुरुग्राम। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह को देश के दिग्गज राजनेताओं में से एक कहा जाता था। मुलायम सिंह को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन हो गया।अस्पताल में मुलायम सिंह (82) की निगरानी खुद मेदांता समूह के निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन कर रहे थे। हालांकि हालत बिगड़ने के बाद उनका जीवन नहीं बचाया जा सका और मुलायम ने सुबह 8.16 पर आखिरी सांस ली। जब से मुलायम सिंह यादव अस्‍पताल में भर्ती हुए थे तब से लगातार उनके समर्थक और प्रशंसक उनकी बेहतर सेहत के लिए पूजा-प्रार्थना कर रहे थे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद मेदांता अस्पताल पहुंचे थे। अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के बहू अपर्णा यादव को लखनऊ में मुलायम की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह 2 अक्टूबर को ही स्पेशल विमान से दिल्ली के रास्ते गुरुग्राम पहुंचे। अखिलेश से पहले शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव दिल्ली में ही मौजूद थे। अखिलेश के साथ उनकी पत्नी डिंपल और बच्चे भी गुरुग्राम पहुंचे हैं। शनिवार को ही अखिलेश दिल्ली से लखनऊ आए थे, लेकिन मुलायम की तबीयत बिगड़ने के बाद वह अचानक फिर गुरुग्राम पहुंचे।

इटावा में जन्म और 6 दशक की सक्रिय राजनीति...

22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में जन्मे मुलायम ने करीब 6 दशक तक सक्रिय राजनीति में हिस्सा लिया। वो कई बार यूपी विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रहे। इसके अलावा उन्होंने संसद के सदस्य के रूप में ग्यारहवीं, बारहवीं, तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा में हिस्सा भी लिया। मुलायम सिंह यादव 1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996 में कुल 8 बार विधानसभा के सदस्य बने। इसके अलावा वह 1982 से 1985 तक यूपी विधानसभा के सदस्य भी रहे।

यूपी के सीएम और रक्षामंत्री भी रहे...

मुलायम सिंह यादव ने तीन बार यूपी के सीएम के रूप में काम किया। वो पहली बार 5 दिसम्बर 1989 से 24 जनवरी 1991, दूसरी बार 5 दिसम्बर 1993 से 3 जून 1996 तक और तीसरी बार 29 अगस्त 2003 से 11 मई 2007 तक उत्तर प्रदेश के सीएम रहे। इन कार्यकालों के अलावा उन्होंने 1996 में एचडी देवगौड़ा की संयुक्त गठबंधन वाली सरकार में रक्षामंत्री के रूप में भी काम किया। अपने सर्वस्पर्शी रिश्तों के कारण मुलायम सिंह को नेताजी की उपाधि भी दी जाती थी। मुलायम को उन नेताओं में जाना जाता था, जो यूपी और देश की राजनीति की नब्ज समझते थे और सभी दलों के लिए सम्मानित भी थे।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...