सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

इकबाल अंसारी 

आमोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मुलायम जी के साथ मेरा नाता विशेष प्रकार का रहा है। जब हम CM के रूप में मिला करते थे तो हम दोनों एक दूसरे के प्रति एक अपनत्व का भाव प्रकट करते थे। उन्होंने कहा कि नेता जी के शब्द और सलाह मेरे लिए आशीर्वाद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन होने के बाद सोमवार को कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद उन्होंने 2013 में मुलायम सिंह को फोन किया था। उन्होंने कहा, उस दिन मुलायम सिंह जी का वह आशीर्वाद और सलाह के दो शब्द आज भी मेरी अमानत हैं।मोदी ने कहा कि मुलायम की विशेषता थी कि उन्होंने 2013 में जो आशीर्वाद दिया उसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं आने दिया।राजनीतिक विरोधी बातों के बीच भी 2019 में संसद का आखिरी सत्र था तब उन्होंने कहा था कि मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं, इसलिए मुझे विश्वास है कि 2019 में फिर से PM बनेंगे।

मोदी ने कहा कि आज पहला बल्क ड्रग पार्क गुजरात को मिला। केमिकल सेक्टर से जुड़े अनेक प्लांट का भी आज लोकार्पण हुआ है।अब भरूच बड़ौदा या सूरत के एयरपोर्ट पर निर्भर नहीं रह सकता अब भरूच का अपना एयरपोर्ट होना चाहिए, इसलिए अंकलेश्वर में नया एयरपोर्ट बनाने का आज शिलान्यास किया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच ज़िले के आमोद में ₹8,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में अंकलेश्वर हवाई अड्डे का पहला चरण, बल्क ड्रग पार्क, डीप सी पाइपलाइन, कई औद्योगिक पार्क आदि शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा, देश और गुजरात की प्रगति में भरूच का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...