बुधवार, 10 अगस्त 2022

श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाएगा 'रक्षाबंधन'

श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाएगा 'रक्षाबंधन'

सरस्वती उपाध्याय 

हर साल रक्षाबंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को शुरू हो जाएगी। 11 अगस्त 2022 को पूर्णिमा तिथि 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होकर 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि 11 अगस्त को भद्रा है और उदया तिथि में पूर्णिमा नहीं है, इसलिए रक्षाबंधन 12 अगस्त को ही मनेगा। लेकिन लोग कई और जरूरी बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं। पंडितों का कहना है कि इस बार 11 अगस्त को भद्रा होने के बावजूद बहनें भाईयों को राखी बांध सकती हैं।

आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण...


रक्षाबंधन पर भद्रा रहेगी या नहीं ? 

ज्योतिषी प्रवीण मिश्रा के मुताबिक, शास्त्रों के अनुसार दूसरे दिन भी अगर पूर्णिमा यानी उदयातिथि के दिन है और उस दिन अगर पूर्णिमा तीन मुहूर्त तक है, तो हमें दूसरे दिन रक्षाबंधन मनाना चाहिए। लेकिन अगर त्रिमुहूर्त व्यापनी दिन तक नहीं है तो अगले दिन राखी नहीं मनानी चाहिए। इस हिसाब से 11 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाना चाहिए। इस बार 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है। पहले ये जानना जरूरी है कि भद्रा क्या है? भद्रा समय का नाम है, जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं। ऐसी मान्यता है कि उस समय अगर आप कुछ अच्छा काम करते हैं तो उस समय वह कार्य खराब हो जाता है। इस बार जिस समय पूर्णिमा तिथि लग रही है, उसी समय भद्रा की शुरूआत भी हो जाएगी। शास्त्रों के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को दोपहर में राखी बांधनी चाहिए, लेकिन दोपहर में अगर भद्रा हो तो उस समय राखी नहीं बांधनी चाहिए। इस बार भद्रा 11 अगस्त को 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगी और रात 08 बजकर 53 मिनट तक रहेगी।

11 अगस्त को चंद्रमा मकर राशि में होगा और भद्रा पाताल लोक में होगी। भद्रा का प्रभाव इसलिए पृथ्वी पर ज्यादा नहीं पड़ रहा है। अगर कोई 11 अगस्त को जल्दी राखी बांधना चाहता है तो वह लोग राखी भद्रा पूंछ काल में बांध सकते हैं। भद्रा पूंछ काल का समय 11 अगस्त शाम को 05 बजकर 18 मिनट से 06 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। भद्रा मुख के समय राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। इसका समय शाम को 06 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 05 मिनट तक रहेगा।

रक्षाबंधन 2022 पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त...

रक्षाबंधन पर 11 अगस्त की दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 53 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। इस 53 मिनट के शुभ मुहूर्त में आप भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। दोपहर के वक्त 02 बजकर 39 मिनट से लेकर 03 बजकर 32 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा। इस शुभ मुहूर्त में भी भाई को राखी बांध सकती हैं।

11 अगस्त को जब रात 08 बजकर 53 मिनट पर भद्रा समाप्त हो जाएगी, उसके बाद आप रात 9 बजकर 50 मिनट तक राखी बांध सकते हैं। क्योंकि रात 08 बजकर 53 मिनट से रात 9 बजकर 50 मिनट तक प्रदोष काल रहेगा। वह समय भी राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा। चूंकि, कुछ इलाकों में परंपरा है कि उदयातिथि में ही रक्षाबंधन मनाते हैं‌ अगर 12 अगस्त को आप राखी मनाना चाहते हैं, तो सुबह 7 बजे तक राखी बांधनी है।

अपर जिलाधिकारी के कार्यकाल की सराहना: चेयरमैन 

अपर जिलाधिकारी के कार्यकाल की सराहना: चेयरमैन 

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत/छपरौली। कस्बा स्थित तिलकराम फार्म हाउस में आयोजित अपर जिलाधिकारी अमित कुमार के विदाई समारोह में क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों उन्हें पगड़ी, शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कस्बा स्थित तिलकराम फार्म हाउस में अपर जिला अधिकारी अमित कुमार को चेयरमैन धूम सिंह, जसवीर सोलंकी, अजय जैन व सुभाष चौधरी चौबीसी खाप आदि ने अपर जिलाधिकारी को पगड़ी, स्मृति चिन्ह व शाँल भेट कर सम्मानित किया तथा क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन धूम सिंह ने अपर जिला अधिकारी के कार्यकाल की सराहना की, तथा नए कार्यभार मेरठ के लिए बधाई दी।

अन्य वक्ताओं ने उनके कार्यकाल के दौरान किसानों संबंधित समस्याओं का निस्तारण आदि करने की सराहना की और जल्दी ही बागपत के डीएम बन कर वापस हमारे बीच आने की शुभकामनाएं दी। एडीएम अमित कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान किसान आंदोलन, करोना काल, आदि की घटनाओं संबंधित विस्तृत पूर्वक जानकारी व जनपद के लोगों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौबीसी चौधरी सुभाष चौधरी तथा संचालन समाजसेवी आर.आर.डी उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर बच्चन सिंह, एडवोकेट वेदपाल ,जसबीर प्रधान, अजय जैन, विक्रम राणा ,ऋषि पाल, ओमपाल, कुशल पाल ,संजीव प्रधान, विशाल प्रधान, प्रमोद जैन, जिनेंद्र जैन, आनंदपाल प्रधान, जसवीर सिंह, प्रमोद रठौड़ा, मास्टर कृपाल सिंह, सचिन, अमित हुड्डा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

चक्की: यूडी आईडी कार्ड बनाने का कार्य किया

चक्की: यूडी आईडी कार्ड बनाने का कार्य किया 

अविनाश श्रीवास्तव 

चक्की। प्रखंड मुख्यालय चक्की में विकलांग शिविर का आयोजन किया गया। जिस में विकलांगों के लिए यूडी आईडी कार्ड बनाने का कार्य किया गया। ताकि, विकलांगों को भी प्रकार की कोई समस्या ना आए इसको देखते हुए इस कार्ड को बनाने का आयोजन किया गया। चक्की के चारों पंचायतों से आवेदन पड़े। चक्की पंचायत में 6 आवेदन पड़े थे। अरक में 13, चंदा पंचायत से 6, तथा जवाहिदीयर से 22 शिविर आयोजन में चारों पंचायत के विकास मित्र मौजूद रहे श्री राम राम जवाहिदिर मुन्ना कुमार अरक, पुष्पा देवी चक्की, हीरा मुन्नी देवी चंदा तथा चिकित्सक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

दर्ज मुकदमें दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश: एससी 

दर्ज मुकदमें दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश: एससी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ देश भर में दर्ज तमाम मुकदमों को दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हुई सुनवाई के बाद कहा कि इन तमाम एफआईआर को लेकर जांच अब दिल्ली पुलिस करेगी। बता दें कि नूपुर शर्मा के खिलाफ पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, असम और कर्नाटक में कई मामले दर्ज हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि जब तक जांच किसी नतीजे तक नहीं पहुंचती नुपुर शर्मा को मिली गिरफ्तारी से अंतरिम राहत बरकरार रहेगी। कोर्ट ने कहा कि अगर भविष्य में कोई नई एफआईआर होती है, तो उसकी भी जांच दिल्ली पुलिस ही करेगी।

गौरतलब है कि नुपुर शर्मा ने सर्वोच्च आदालत से अपने खिलाफ दर्ज नौ एफआईआर में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी। नुपुर शर्मा मे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अप्रत्याशित और कड़ी आलोचना के बाद, उनके जीवन के लिए खतरा पैदा हो गया है और उन्हें बलात्कार की धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा था कि चूंकि दिल्ली में FIR पहली थी। इसलिए अन्य स्थानों पर दर्ज FIR को दिल्ली के मामले के साथ जोड़ दिया जाए।

एथेनॉल प्लांट का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन: पीएम 

एथेनॉल प्लांट का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन: पीएम 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पानीपत में 909 करोड़ रुपये की लागत से 35 एकड़ में बने सेकेंड जेनरेशन (2जी) के एक एथेनॉल प्लांट का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पिछले दिनों काले पकड़े पहनकर सरकार का विरोध करने पर विपक्ष को घेरा। पीएम ने कहा कि हमारे देश में भी कुछ लोग हैं, जो नकारात्मकता के भंवर में फंसे हुए हैं, निराशा में डूबे हुए हैं। सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोलने के बाद भी जनता ऐसे लोगों पर भरोसा करने को तैयार नहीं है। ऐसी हताशा में ये लोग अब काले जादू की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा-'हमने 5 अगस्त को देखा कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया। ये सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर उनकी निराशा-हताशा का काल खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्हें पता नहीं कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा। नरेंद्र मोदी ने मुफ्ते की रेवड़ी देने के कल्चर पर कहा कि अगर राजनीति में ही स्वार्थ होगा तो कोई भी आकर पेट्रोल-डीजल भी मुफ्त देने की घोषणा कर सकता है। ऐसे कदम हमारे बच्चों से उनका हक छीनेंगे, देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकेंगे। ऐसी स्वार्थ भरी नीतियों से देश के ईमानदार टैक्स पेयर का बोझ भी बढ़ता ही जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ऐसी घोषणाएं करने वाले कभी नई टेक्नोलॉजी पर निवेश नहीं करेंगे। वो किसान से झूठे वादे करेंगे, लेकिन किसानों की आय बढ़ाने के लिए इथेनॉल जैसे प्लांट कभी नहीं लगाएंगे।

सरकार ने अडानी को जेड़ कैटेगरी की सुरक्षा दी

सरकार ने अडानी को जेड़ कैटेगरी की सुरक्षा दी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी को सरकार ने जेड़ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि गौतम अडानी को जो सुरक्षा दी गई है, उसका खर्च वो खुद निर्वहन करेंगे। अडानी की जेड़ कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात किए जाएंगे। इनको आर्म्ड फ़ोर्स सुरक्षा देगी‌। गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड गौतम अडानी के घर पर रहेंगे। 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ,12 तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वाचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे।

इससे पहले मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सुरक्षा दे रखी है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी प्रतिमाह अपनी सुरक्षा में खर्च हुई रकम को संबंधित फोर्स को चुकता करते हैं। सूत्रों ने बताया है कि जैसे मुकेश अंबानी को पेमेंट बेसिस पर केंद्र सरकार की वीआईपी सुरक्षा मिली है, कुछ इसी तर्ज पर गौतम अडानी को गृह मंत्रालय ने सुरक्षा दी है।

‘एशियन रीजनल फोरम’ की बैठक आयोजित होगी 

‘एशियन रीजनल फोरम’ की बैठक आयोजित होगी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग बृहस्पतिवार को ‘एशियन रीजनल फोरम’ की बैठक डिजिटल तरीके से आयोजित करेगा, जिसका विषय ‘चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागिता पूर्ण बनाना’ होगा। आयोग ने बुधवार को कहा कि यह बैठक आने वाले महीने में मेक्सिको में राष्ट्रीय मतदाता संस्थान द्वारा आयोजित ‘लोकतंत्र के लिए वैश्विक सम्मेलन’ से पहले आयोजित की जा रही है।

उसने कहा कि वैश्विक सम्मेलन और क्षेत्रीय फोरम की बैठकों का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों और दुनिया के निर्वाचन निकायों के बीच तालमेल बनाना है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय 'एशियन रीजनल फोरम' की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

उपमुख्यमंत्री को विधान परिषद में नेता सदन बनाया

कॉमेडियन-अभिनेता राजू को दिल का दौरा पड़ा, भर्ती 

कॉमेडियन-अभिनेता राजू को दिल का दौरा पड़ा, भर्ती 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है। राजू श्रीवास्तव को बुधवार सुबह जिम में वर्कआउट करने के दौरान हल्का दिल का दौरा पड़ा था। उनकी टीम ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,“राजू सर को वर्कआउट के दौरान हल्का दिल का दौरा पड़ा। वह एम्स में भर्ती हैं, वह ठीक हैं और वह होश में हैं।” बताया जा रहा है कि जिम में वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल पर दौड़ते समय वह गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। डिस्चार्ज होने से पहले उन्हें कुछ दिनों के लिए निगरानी में रखा जाएगा। यहां बता दें कि राजू टेलीविजन का जानामाना नाम है। वो देश के सबसे सफल स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं, जो कई राजनेताओं की नकल करके लोकप्रिय हुए।

पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने एक सफल हास्य अभिनेता होने के सीक्रेट का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि ‘जनता से जुड़ना बहुत जरूरी है। कॉमेडी मूर्खतापूर्ण चुटकुले सुनाने के बारे में नहीं है। यह किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाकर, बारीकी से जीवन की स्थितियों को हास्यप्रद बनाने के बारे में है।” मालूम हो कि, राजू श्रीवास्तव मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आये थे। उन्होंने टेलीविजन के लोकप्रिय रियेलिटी शो बिग बॉस सीजन तीन में भी हिस्सा लिया था। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में मंच पर आने के बाद दर्शकों को उनकी कॉमेडी के टैलेंट का पता चला। उनके पुराने वीडियोज यूट्यूब पर सर्च किए जाते हैं।

'तिरंगे की कीमत' वसूले जाने को शर्मनाक करार दिया 

'तिरंगे की कीमत' वसूले जाने को शर्मनाक करार दिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली/पीलीभीत। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में केंद्र सरकार की ओर से मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का उत्सव गरीबों पर ही बोझ बन जाए, तो यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। उन्होंने गरीबों का निवाला छीनकर तिरंगे की कीमत वसूले जाने को शर्मनाक करार दिया है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का मनाया जा रहा उत्सव यदि गरीबों पर ही बोझ बन जाए तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

उन्होंने कहा है कि राशनकार्ड धारकों को या तो तिरंगा खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है अथवा तिरंगे के बदले उनके हिस्से का राशन काटा जा रहा है। भाजपा सांसद वरूण गांधी ने कहा है कि हर भारतीय के हृदय के भीतर बसने वाले तिरंगे की कीमत गरीब का निवाला छीनकर वसूलना अत्यंत खतरनाक है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घर घर तिरंगा अभियान केंद्र की ओर से लांच किया गया है। इस दौरान घरों पर लगने वाले तिरंगे की कीमत राशन कार्ड धारकों से वसूले जाने के आरोप अब बीजेपी सांसद ने लगाए हैं।

'इंडियन पुलिस फोर्स' का बीटीएस वीडियो शेयर किया 

'इंडियन पुलिस फोर्स' का बीटीएस वीडियो शेयर किया 

कविता गर्ग 

मुंबई। शिल्पा शेट्टी ने अपनी आने वाली वेबसीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रोहित शेट्टी अपने फैंस के लिए नई कॉप सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'इंडियन पुलिस फोर्स' है। इस वेबसीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी की मुख्य भूमिका है। शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर 'इंडियन पुलिस फोर्स' एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में शिल्पा और सिद्धार्थ एक्शन सीन परफॉर्म कर रहे हैं, वहीं निर्देशक रोहित शेट्टी कैमरा लिए उन्हें शूट करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, "इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर कोई ऐसा मोमेंट नहीं होता, जब बोरियत फील हो।" यह सीरिज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

भारतीय निशानेबाज भवानी ने स्वर्ण पदक जीता 

भारतीय निशानेबाज भवानी ने स्वर्ण पदक जीता 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली भारतीय निशानेबाज सीए भवानी देवी ने बुधवार को कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 में सीनियर महिला सेबर व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। यहां मिली जाधनकारी के मुताबिक, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की वेरोनिका वासिलेवा को 15-10 से हराकर लंदन में खिताब अपने नाम किया। साई ने ट्विटर पर लिखा, "भवानी देवी कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियन हैं।"

हंगरी में 2020 फेंसिंग वल्र्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद भवानी देवी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली अकेली भारतीय फेंसर बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग पद्धति (एओआर) के माध्यम से योग्यता प्राप्त की। टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी के खिलाफ अपना पहला मैच जीता।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...