गुरुवार, 28 जुलाई 2022

सीएम ने 'हरेली तिहार' की बधाई व शुभकामनाएं दी

सीएम ने 'हरेली तिहार' की बधाई व शुभकामनाएं दी 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। हरेली की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में श्री बघेल ने कहा है कि हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है। इस दिन धरती माता की पूजा कर हम भरण पोषण के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। बघेल ने कहा कि गांव-गांव में हरेली के पर्व को बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाता है। नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई और पूजा की जाती है। पारंपरिक तरीके से लोग गेड़ी चढ़कर हरेली की खुशियां मनाते हैं। प्राचीन मान्यता के अनुसार सुरक्षा के लिए घरों के बाहर नीम की पत्तियां लगाई जाती हैं। छत्तीसगढ़ की इस गौरवशाली संस्कृति और परम्परा को सहेजने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली त्यौहार के दिन सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति और परंपरा हमारा गौरव है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी संस्कृति और परम्परा को सहेजने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं।  हरेली के दिन ही दो साल पहले प्रदेश की महत्वाकांक्षी और अनूठी ‘गोधन न्याय योजना’ का शुभारंभ हुआ है। यह खुशी की बात है कि ‘गोधन न्याय योजना’ योजना ने गांवों की अर्थव्यवस्था के लिए एक मजबूत और नया आधार तैयार किया हैै। योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों से पिछले दो सालों में 150 करोड़ रूपये से अधिक की गोबर खरीदी की गई है। इससे स्व-सहायता समूहों द्वारा अब तक 20 लाख क्विंटल से अधिक जैविक खाद तैयार किया जा चुका है,जिसके चलते प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा मिला है। इससे पशुधन के संरक्षण, संवर्धन और तरक्की की राह भी खुली है।वर्मी खाद के निर्माण और विक्रय से महिला स्व-सहायता समूहों और गौठान समितियों को 143 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना, गोधन न्याय योजना, और रोका-छेका अभियान लागू कर पारंपरिक संसाधनों को पुनर्जीवित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है। गौठानों को ग्रामीण आजीविका केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इस साल हरेली के दिन से गौठानों में 4 रूपए प्रति लीटर की दर से गो-मूत्र की खरीदी की शुरूआत की जा रही है। इससे प्रदेश में जैविक खेती और आर्थिक सशक्तिकरण के नए अध्याय की शुरूआत होगी। गो-मूत्र से महिला स्व-सहायता समूह की मदद से जीवामृत और कीट नियंत्रक उत्पाद तैयार किये जाएंगे। इससे ग्रामीणों को रोजगार और आय के नया जरिया मिलने के साथ जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा और कृषि लागत कम होगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि परंपराओं को आधुनिक जरूरतों के अनुसार ढालना सामूहिक उत्तरदायित्व का काम है। आशा है सभी प्रदेशवासी अपने पारंपरिक लोक मूल्यों को सहेजते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए सहभागी बनेंगे।

राष्ट्रपति मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने पर हंगामा किया 

राष्ट्रपति मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने पर हंगामा किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सोमवार को लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों एवं मंत्रियों ने सोनिया गांधी के साथ आपत्तिजनक और अपमानजनक व्यवहार किया तथा ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई थी कि उन्हें (सोनिया को) चोट भी पहुंच सकती थी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने को लेकर भाजपा सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया और सोनिया गांधी से माफी की मांग की। चौधरी का कहना है कि एक चैनल से बातचीत में उनके मुंह से एक बार चूकवश यह शब्द निकल गया था, लेकिन भाजपा तिल का ताड़ बना रही है। कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा के भीतर इसी विषय को लेकर भाजपा के सदस्यों और मंत्रियों ने सोनिया गांधी साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘आज लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया! लेकिन क्या लोकसभा अध्यक्ष इसकी निंदा करेंगे? क्या नियम सिर्फ विपक्ष के लिए होते हैं?’’

उन्होंने कहा, राज्यसभा में कुछ भी हो रहा है। वित्त मंत्री को शून्यकाल में बोलने की इजाजत मिली। फिर सदन के नेता को प्रश्नकाल में अपना पक्ष रखने दिया गया। सभापति को स्वतंत्र होना चाहिए लेकिन अफसोस मैंने सुझाव दिया कि सभी विपक्षी सांसदों को निलंबित कर देना चाहिए जैसे गुजरात विधानसभा में होता था। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, अधीर रंजन चौधरी पहले ही माफी मांग चुके हैं। अगर वे (भाजपा सदस्य) हमसे अपेक्षा करते हैं कि महिला नेत्री और राष्ट्रपति का सम्मान करें तो उन्होंने ऐसा व्यवहार क्यों नहीं दिखाया? सोनिया जी के साथ जो व्यवहार हुआ वह ठीक नहीं है। आज सोनिया को शारीरिक रूप से चोट पहुंच सकती थी।

गोगोई ने कहा, भाजपा के लोग सोचते हैं कि सोनिया जी डर जाएंगी तो यह उनकी भूल है। सोनिया जी एक निडर और शालीन नेता हैं। वह स्वयं भाजपा की महिला सांसदों के पास गईं और बहुत शालीन तरीके से बातचीत करना चाहती थीं। लेकिन उनकी शालीनता के उत्तर में भाजपा सांसदों द्वारा बहुत बुरा व्यवहार किया गया। उन्होंने दावा किया, भाजपा सांसदों और मंत्रियों ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर ऐसा माहौल बनाया, जिसमें उन्हें चोट पहुंच सकती थी। महिला सांसदों ने तो आपत्तिजनक व्यवहार किया ही, पुरूष सांसदों ने भी आपत्तिजनक बातें और व्यवहार किया। हमारी नेता निडर रहीं, शालीन बनी रहीं।’’ इससे पहले गोगोई ने ट्वीट किया, आज भारत की एक बहुत ही वरिष्ठ नेता, जो बुजुर्ग महिला हैं और कोविड संक्रमण से उबर रही हैं, उन पर हमला किया गया। केंद्रीय मंत्रियों ने उनका अपमान किया और भाजपा सांसद उन्हें चोट पहुंचा सकते थे। भाजपा सांसदों ने संसद के भीतर जो किया, उससे उनकी भीड़ वाली मानसिकता प्रदर्शित होती है।

साबर डेयरी की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास 

साबर डेयरी की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास 

इकबाल अंसारी    

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को साबर डेयरी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज साबर डेयरी का विस्तार हुआ है। सैकड़ों करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट यहां लग रहे हैं। आधुनिक टेक्नॉलॉजी से लैस मिल्क पाउडर प्लांट और ए-सेप्टिक पैकिंग सेक्शन में एक और लाइन जुड़ने से साबर डेयरी की क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी। 2014 तक देश में 40 करोड़ लीटर से भी कम इथेनॉल की ब्लेंडिंग होती थी। आज ये करीब 400 करोड़ लीटर तक पहुंच रहा है। हमारी सरकार ने बीते 2 वर्षों में विशेष अभियान चलाकर 3 करोड़ से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार जनजातीय समाज से आने वाली देश की बेटी भारत के सबसे बड़े संवैधानिक पद पर पहुंची हैं। देश ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया है। ये 130 करोड़ से अधिक भारतवासियों के लिए बहुत गौरव का क्षण है। हमारी सरकार ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। हमारी सरकार देशभर में आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में विशेष संग्रहालय भी बनवा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में आज 10 हज़ार किसान उत्पादक संघ – FPOs के निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है। इन FPOs के माध्यम से छोटे किसान फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी, एक्सपोर्ट से जुड़ी वैल्यू और सप्लाई चेन से सीधे जुड़ पाएंगे। इसका बहुत अधिक लाभ गुजरात के किसानों को भी होने वाला है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन  








प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-293, (वर्ष-05)

2. शुक्रवार, जुलाई 29, 2022

3.शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालयहोगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीरसिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.inemail:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवलव्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 27 जुलाई 2022

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित: डीएम 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित: डीएम 


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। स्वास्थ्य से सम्बंधित जो योजनाएं संचालित है, उनका अच्छी तरह से क्रियान्वयन करते हुए लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अस्पतालों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर मेडिकल स्टाॅफ का प्रशिक्षण भी कराते रहने का निर्देश दिए है। उन्होंने अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के भी निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने जेएसवाई, सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की। जेएसवाई की समीक्षा करते हुए मेजा, बहरिया, सैदाबाद, बहादुरपुर, सोरांव, हण्डिया की प्रगति खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सम्बंधित प्रभारी चिक्तिसाधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत रजिस्टेªशन कराये जाने का निर्देश दिया है। परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कैम्प लगाकर लक्ष्य के सापेक्ष नसबंदी सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बच्चों का शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण कराये जाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने वीसीजी, डिप्थेरिया, मीजल्स रूबेला का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के लिए कहा है। संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत स्वास्थ्य टीम को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन सहित अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण तथा प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।

आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम, तैयारियों की समीक्षा 

आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम, तैयारियों की समीक्षा 

हरिशंकर त्रिपाठी        

देवरिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 1 अगस्त से प्रारंभ होने वाले आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने अभियान से जुड़े समस्त हितधारकों को निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं से आधार नंबर एकत्र किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए अभियान 1 अगस्त से प्रारंभ होगा, जिसमें बीएलओ घर-घर भ्रमण करके मतदाताओं का आधार नंबर एकत्र करेंगे।

7 अगस्त एवं 21 अगस्त को समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने बताया कि आधार नंबर एकत्रीकरण पूर्णतया स्वैच्छिक है और इस आधार पर किसी का नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं जाएगा। आधार नंबर की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी और उसे किसी भी परिस्थिति में सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। विशेष कैंप के दिन कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल, विलोपित अथवा संशोधित कराना चाहता है अथवा नया/संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है तो उसे आयोग द्वारा नवीनतम फॉर्म 6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित फार्म को भरने में उनकी सहायता भी की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा आधार नंबर एकत्रीकरण कार्य का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता के आधारकार्ड पर पता किसी अन्य स्थान का अंकित है और मतदाता पहचान पत्र पर किसी अन्य जगह का पता है, तो भी उसे घबराने की जरूरत नहीं है। इससे मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने में किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी। मुख्य विकास अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि आधार एकत्रीकरण के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रत्येक गांव में मुनादी कराई जाएगी। युवक मंगल दल, व्यापार क्लब, रोटरी क्लब, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी जागरूकता अभियान चलाएंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन कुँवर पंकज, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद अंसारी, डीआईओएस विनोद कुमार राय, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी, भाजपा के मीडिया प्रभारी अंबिकेश पांडेय, समाजवादी पार्टी से अशोक यादव, बीएसपी के अशोक कुशवाहा, कांग्रेस से शिवशंकर सिंह, भाकपा से आनन्द प्रकाश चौरसिया, एनसीपी से विजय बहादुर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

वैज्ञानिकों ने फल मक्खियों के दिमाग को हैक किया 

वैज्ञानिकों ने फल मक्खियों के दिमाग को हैक किया 

अखिलेश पांडेय                      

वाशिंगटन डीसी/एल्बनि। अमेरिका में ‘राइस यूनिवर्सिटी’ के वैज्ञानिकों ने फल मक्खियों के दिमाग को हैक किया, जिससे उन्हें रिमोट से कंट्रोल किया जा सके। न्यूरोइंजीनियरों की टीम लक्षित न्यूरॉन्स को सक्रिय करने के लिए मैग्निेटिक सिग्नलों का इस्तेमाल करने में सक्षम थी, जो उनकी शरीरिक स्थिति और मूवमेंट को नियंत्रित करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं की टीम ने आनुवंशिक रूप से मक्खियों पर काम शुरू किया। इससे उनके कुछ न्यूरॉन्स ने हीट-सेंसिटिव आयन चैनल्स को व्यक्त किया। वैज्ञानिकों ने फल मक्खियों के दिमाग में आयरन ऑक्साइड नैनोपार्टिकल्स को इंजेक्ट किया, जिसके बाद टीम उन्हें हीट देने और न्यूरॉन को सक्रिय करने के लिए एक मैग्निेटिक फील्ड का इस्तेमाल करने में सक्षम थी।

महापौर ने 'हरेली तिहार' पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी 

महापौर ने 'हरेली तिहार' पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी 

दुष्यंत टीकम                    

रायपुर। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ संस्कृति के प्रमुख त्यौहार 'हरेली तिहार' की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं नागरिकबंधुओं को दी है। उन्होने अपनी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति में 'हरेली तिहार' का विशेष स्थान हैं, तथा यह प्रदेश का एक प्रमुख त्यौहार है। विशेषकर हमारे किसान भाईयों के लिए यह त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दिन हमारे किसान भाई अपनी खेती में काम आने वाले औजारों को धोकर उनकी पूजा करते हैं। अपने कुलदेवता की भी पूजा करते हैं, तथा इस त्यौहार को बडे़ उत्साह के साथ मनाते हैं।

महापौर श्री प्रसाद ने कामना करते हुए कहा कि विश्व में हरियाली छाई रहे, हमेशा सुख शांति बनी रहे, अच्छी पैदावार हो, तथा किसान भाईयों के घर अन्न भण्डार से परिपूर्ण रहे।

बीएसएनएल के लिए रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी

बीएसएनएल के लिए रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी 

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। बीएसएनएल (BSNL) के लिए मोदी कैबिनेट ने रिवाइवल पैकेज को मंजूरी बुधवार को दे दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल के लिए 1.64 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया गया है। बताया कि पहला पैकेज 2019 में दिया गया था। वहीं मंत्रिमंडल में बीएसएनएल और भारत ब्रॉडबैंक नेटवर्क लिमिटेड के विलय को मंजूरी दी गई है।

उन्होंने बताया कि दूसरे फैसले के तहत गांवों में कनेक्टिविटी के लिए  26316 करोड़ के पैकेज की कैबिनेट ने मंजूरी दी है। जिन गांवों में 2जी है उन्हें 4जी सर्विस मिले उसके लिए मंजूरी दी गई है। बताया कि बॉर्डर एरिया के लिए भी आदेश दिया गया है, जिसमें पूर्वी लद्दाख भी शामिल होगा, जहां 4जी लाया जा सकता है। कहा कि रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और कम्युनिकेशन मंत्रालय बताएगा, कि कैसे बॉर्डर एरिया में 4जी नेटवर्क लाया जा सकता है ?

पेट्रोल में 78 बार, डीजल में 76 बार बढ़ोतरी: सरकार 

पेट्रोल में 78 बार, डीजल में 76 बार बढ़ोतरी: सरकार 

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान पेट्रोल के दामों में 78 बार और डीजल के दामों में 76 बार बढ़ोतरी की गई है। इसी दौरान पेट्रोल के दाम 7 बार और डीजल के दाम 10 बार घटाए गए है। जबकि पेट्रोल के मामले में 280 दिन ऐसे रहे, जब कोई तब्दीली नहीं हुआ। वहीं, डीजल में 279 दिन ऐसे रहे, जब दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें, कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने उच्च सदन में केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर सवाल किया था। उन्होंने पूछा था कि कितनी बार वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए। 2016 के बाद से इस मद में सरकार ने कितना राजस्व एकत्र किया है।

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि हालत ऐसे हैं कि जब वैश्विक बाजार में पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतें घटती हैं, उस वक्त भी भारत में ये बढ़ती रहती है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दामों में बीते सप्ताह गिरावट हुई थी, लेकिन हमारे देश में पिछले एक महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी में थोड़ी राहत दी थी। सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया, लेकिन जिस तरह से कच्चे तेल के दाम गिर रहे हैं, उसे देखते हुए तेल कंपनियों ने कोई कदम नहीं उठाया, ताकि आम आदमी को थोड़ी सी राहत मिल सके।

संसद के मानसून सत्र में राघव चड्ढा ने पहले भी सरकार से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को लेकर सवाल पूछा था। केंद्र सरकार का जवाब था कि उसने इस मद में पिछले 6 सालों में 16 लाख करोड़ रुपये कमाए। राघव चड्ढा ने कहा कि सरकार ने इन पैसों का इस्तेमाल बड़े उद्योगपतियों के कर्ज को चुकाने के लिए किया।

आदिवासी दिवस की छुट्टी के औचित्य पर सवाल उठाएं

आदिवासी दिवस की छुट्टी के औचित्य पर सवाल उठाएं 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के आखरी दिन आज पक्ष और विपक्ष द्वारा समय समय पर अलग अलग मुद्दों पर हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के चर्चा में आदिवासी सम्मान का मुद्दा लेकर सत्ता पक्ष ने जमकर हंगामा किया। दरअसल, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा के दौरान आदिवासी दिवस की छुट्टी के औचित्य पर सवाल उठाएं।

उन्होंने कहा कि जहां आदिवासी दिवस मनाया जाता है, वहां आदिवासियों का अस्तिव खतरे में है। जिसके बाद सत्ता पक्ष के आदिवासी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के आदिवासी विधायक कवासी लखमा और अमरजीत भगत ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी की और विधायक चंद्राकर को माफ़ी मांगने को कहा।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...