गुरुवार, 14 जुलाई 2022

1 जून से अब तक 363.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज

1 जून से अब तक 363.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक 363.4 मि.मी. औसत वर्षा राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक, एक जून 2022 से अब तक राज्य में 363.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 14 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 933.2 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 120.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में पिछले दस वर्षों के आधार पर अब तक वर्षा का औसत 335.7 मि.मी. है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 144.2 मिमी, सूरजपुर में 195.5 मिमी, जशपुर में 142.7 मिमी, कोरिया में 214.6 मिमी, रायपुर में 247.9 मिमी, बलौदाबाजार में 375.4 मिमी, गरियाबंद में 426.5 मिमी, महासमुंद में 336.5 मिमी, धमतरी में 431.4 मिमी, बिलासपुर में 372.3 मिमी, मुंगेली में 431.8 मिमी, रायगढ़ में 291.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 439.2 मिमी, कोरबा में 243.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 384.0 मिमी, दुर्ग में 370.1 मिमी, कबीरधाम में 311.0 मिमी, राजनांदगांव में 407.7 मिमी, बालोद में 495.1 मिमी, बेमेतरा में 277.7 मिमी, बस्तर में 474.1 मिमी, कोण्डागांव में 449.3 मिमी, कांकेर में 512.0 मिमी, नारायणपुर में 386.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 395.6 मिमी और सुकमा में 364.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

बंगाल: कोरोना के मामलों की संख्या-20,59,264

बंगाल: कोरोना के मामलों की संख्या-20,59,264 

मिनाक्षी लोढी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों की संख्या बढ़कर 20,59,264 हो गई है। जबकि 2,979 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिन की तुलना में 320 अधिक है।
इसने कहा कि बीमारी के कारण अधिक मौतों के लिए टोल 21,255 हो गया। राज्य में गुरुवार को 2,659 नए मामले दर्ज किए गए और पांच लोगों की मौत हुई। सकारात्मकता दर बढ़कर 18.59 प्रतिशत हो गई, जबकि पिछले दिन यह 18.46 प्रतिशत थी। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 1,359 ठीक होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 27,496 हो गई। अब तक 20,10,513 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार से कोरोना वायरस के लिए 16,027 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

मजबूती: सेंसेक्स में 239 अंक की तेजी, कारोबार शुरू

मजबूती: सेंसेक्स में 239 अंक की तेजी, कारोबार शुरू

कविता गर्ग
मुंबई। बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार को सेंसेक्स में 239 अंक की तेजी के साथ, मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया, जो वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुख को दर्शाता है।
30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 239.3 अंक बढ़कर 53,753.45 पर कारोबार कर रहा था। व्यापक एनएसई निफ्टी 74.7 अंक चढ़कर 16,041.35 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के घटकों में सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख थे।
टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ गए।
एशिया में, शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार हरे निशान में थे। को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, “भले ही जून के लिए अमेरिकी सीपीआई मुद्रास्फीति के आंकड़े 8.8 प्रतिशत की उम्मीद के मुकाबले 9.1 प्रतिशत पर आए, अमेरिकी बाजारों में मामूली गिरावट आई, 1 प्रतिशत से भी कम।बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 372.46 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 53,514.15 पर बंद हुआ। निफ्टी 91.65 अंक या 0.57 फीसदी गिरकर 15,966.65 पर बंद हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत चढ़कर 100.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,839.52 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री जारी रखी।
“एफआईआई ने जुलाई की रैली का इस्तेमाल जुलाई की शुरुआत में बिकवाली थकावट के रूप में दिखाई देने के बाद और बड़ी बिक्री पर जोर देने के लिए किया है। यह नवीनीकृत एफआईआई बिक्री भालू को मजबूत कर सकती है लेकिन डीआईआई और खुदरा निवेशक हर गिरावट पर मजबूत खरीदार बनने की संभावना रखते हैं क्योंकि भारत के आर्थिक बुनियादी सिद्धांत मजबूत हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वैल्यूएशन आकर्षक है, खासकर उन सेगमेंट/स्टॉक्स में जहां एफआईआई बिक रहे हैं।”

राजनीति: चिदंबरम ने वित्तमंत्री सीतारमण पर कसा तंज

राजनीति: चिदंबरम ने वित्तमंत्री सीतारमण पर कसा तंज

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री व कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट किया, हमें ताज्जुब नहीं है कि वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) ने जुपिटर, प्लूटो और यूरेनस की तस्वीरें उस दिन ट्वीट कीं, जब मुद्रास्फीति (जून में) 7.01% (रहने) की खबरें आई थीं। उन्होंने आगे लिखा, सबसे पहले उन्हें (सीतारमण) एक नया सीईए (मुख्य आर्थिक ज्योतिषी) नियुक्त करना चाहिए।
कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि निर्मला सीतारमण ने अब अपने इकोनॉमिक एडवाइजर से उम्मीद छोड़ दी है। अब देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए ग्रहों को बुलाया है। इसके लिए अब उन्हें मुख्य आर्थिक ज्योतिषी करना चाहिए।
दरअसल 12 जुलाई को नासा ने यूरेनस और प्लूटो की तस्वीरों को ट्वीट के जरिए शेयर किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उसे रिट्वीट कर दिया था। इसी को लेकर कांग्रेस ने उनपर कटाक्ष करना शुरू कर दिया है। विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विचार करने से अलग वित्त मंत्री यूरेनस और प्लूटो की तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
वहीं 14 जुलाई को पी चिदंबरम ने दो ट्वीट में वित्त मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, हमें आश्चर्य नहीं है कि वित्त मंत्री ने बृहस्पति, प्लूटो और यूरेनस की तस्वीरें उस दिन शेयर की, जिस दिन मुद्रास्फीति 7.01% और बेरोजगारी 7.8% पर थी।
चिदंबरम ने लिखा कि अपने कौशल और आर्थिक सलाहकारों के कौशल से वित्त मंत्री ने उम्मीद करनी छोड़ दी है। वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के बचाव के लिए ग्रहों को बुलाया है। इसके लिए उन्हें चीफ इकोनॉमिक एस्ट्रोलॉजर को नियुक्त करना चाहिए। वित्त मंत्री ने लिखा था कि नासा द्वारा अंतरिक्ष की पहली रंगीन तस्वीरों को शेयर करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिखा था कि तारकीय हवाएं, धूल और गैस की विशाल दीवारों को आकार देती हैं। यह दृश्य मनोहर है।

बलूचिस्तान: बारिश के कारण 65 लोगों की मौंत

बलूचिस्तान: बारिश के कारण 65 लोगों की मौंत 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मौसम इन दिनों कहर बनकर ढा रहा है। हो रही प्री-मानसून में 165 लोगों की मौत की खबर आ रही है। वहीं, 171 अन्य घायल बताये जा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने घटना की जानकारी दी है। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र माना जा रहा है। जहां मूसलाधार बारिश के कारण 65 लोगों की मौंत हो चुकी है और 49 अन्य घायल हो गए हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यहां अचानक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
यहां स्थानीय मीडिया ने बांध फटने की कई घटनाओं की सूचना दी, जिसकी चपेट में आकर कई घर और बुनियादी ढांचे बह गए।
बलूचिस्तान सरकार ने मंगलवार को प्रांत के मुख्यमंत्री के कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा कि प्रांत में अगले एक महीने के लिए ऐसी ही बारिश होने का पूवार्नुमान लगाया गया है और इसी के मद्देनजर यहां धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत लोगों को नदियों, बांधों और अन्य जलाशयों के करीब पिकनिक के लिए जाने से प्रतिबंधित किया जाएगा और इनमें तैराकी करने पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा।
देश की प्रांतीय राजधानी कराची सहित सिंध प्रांत में अलग-अलग हादसों में 38 लोगों की मौत हो गई, जहां एक सप्ताह से अधिक समय से भारी बारिश का कहर जारी है।
देश की जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि सिंध और बलूचिस्तान अभी भी पिछले 13 दिनों से भारी मानसून की चपेट में हैं। इस दौरान वहां पिछले 30 साल के औसत से क्रमश: 625 प्रतिशत और 501 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

स्वास्थ्य: सेहत के लिए फायदेमंद है, अनार का जूस

स्वास्थ्य: सेहत के लिए फायदेमंद है, अनार का जूस 

सरस्वती उपाध्याय 
आपने बचपन से सुना होगा कि अनार सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। लेकिन न सिर्फ यह फल, बल्कि इसका जूस भी कई तरह से हमारी सेहत को फायदा पहुंचाता है। इसके रस में ऐसे पदार्थ होते हैं, जो धमनियों को लचीला बनाए रखने के लिए एक स्वस्थ प्रोस्टेट और एंटीऑक्सिडेंट का समर्थन करते हैं।
जर्नल न्यूट्रीशन रिसर्च में प्रकाशित शोध के अनुसार, अनार के रस का रोज़ाना सेवन अन्य फलों की तुलना में एंटीऑक्सीडेंट फंक्शन को बेहतर बनाने में अधिक गुणकारी है। रोज़ इस जूस को अपनी डाइट में शामिल करने से आपकी शरीर मज़बूत बनेगा। कई रिसर्च में ऐसा देखा गया है कि रोज़ एक गिलास अनार का जूस पीने से पुरुषों में प्रोस्टेट-विशिष्ट एंटीजन (PSA) का स्तर कम होता है। एक व्यक्ति का पीएसए स्तर जितना ज़्यादा होगा, प्रोस्टेट कैंसर से उसकी मृत्यु का ख़तरा उतना ही बढ़ जाएगा।
अनार के जूस में कई एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो डेंटल प्लाक जमने से रोकते हैं। शोध में देखा गया कि अनार का जूस पीने से 12 फीसदी प्रतिभागियों का ब्लड प्रेशर कम हो गया। साथ ही इससे कैरोटिड धमनी में प्लाक को कम किया और हृदय को स्वस्थ रखते हुए खराब कोलेस्ट्रॉल को भी कम किया।
अनार का जूस सेहत को बढ़ावा देने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स से भरा होता है। यहां तक कि जूस में टैनिन होता है। जिसे पुनीकैगिन कहा जाता है। इसके साथ पॉलीफेनोल्स और एंथोसायनिन, जो शक्तिशाली रोग से लड़ने वाले एंटीऑक्सिडेंट के रूप में जाने जाते हैं। जर्नल ऑफ एग्रीकल्चर एंड फूड केमिस्ट्री में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, अनार के रस में रेड वाइन और ग्रीन-टी की तुलना में तीन गुना अधिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।
अनार के रस में कुछ एंटी-इंफ्लामेटरी गुण भी होते हैं, जो पेट की सेहत के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। हीलिंग फूड्स नाम की किताब के अनुसार, एंटीऑक्सिडेंट फ्लेवोनोल्स प्रोटीन की गतिविधि को काफी कम कर देते हैं, जो गठिया जैसी सूजन की स्थिति का कारण बनता है।
अनार के रस में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में फ्री-रेडिकल्स की क्रिया को रोकने में मदद करते हैं। इसमें विभिन्न पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

ब्राजील: डिलीवरी के दौरान प्रेग्नेंट महिला से रेप किया

ब्राजील: डिलीवरी के दौरान प्रेग्नेंट महिला से रेप किया

अखिलेश पांडेय
ब्रासीलिया। ब्राजील में डिलीवरी के दौरान एक डॉक्टर ने प्रेग्नेंट महिला से रेप किया। सीक्रेट कैमरा में यह वारदात रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उसी दिन उसने डिलीवरी के लिए आए दो और महिलाओं के साथ भी यौन शोषण किया होगा। इन घटनाओं की जांच जारी है।
मामला ब्राजील के रियो डी जिनेरियो का है। यहां में डिलीवरी के लिए आई एक प्रेग्नेंट महिला को डॉक्टर ने बेहोश कर दिया। इसके बाद उसका ओरल रेप किया।32 साल के आरोपी डॉक्टर का नाम जियोवानी क्विंटेला बेजर्रा है।
डिलीवरी के दौरान महिला के पति को रूम से बाहर जाने को कहा गया था। उन्हें इस घटना की जानकारी घर जाकर मिली, जब उन्होंने टीवी पर डॉक्टर के अरेस्ट की खबर देखी। केस के इंवेस्टिंगेटिंग इनचार्ज डेलीगेट बारबरा लोम्बा ने कहा- मैंने इस तरह के मामले के बारे में पहले कभी नहीं सुना।
वीडियो में बेजर्रा, प्रेग्नेंट महिला को रेप करते दिखता है। वह भी तब जब सर्जिकल पर्दे के दूसरी तरफ कुछ ही फीट की दूरी पर दूसरे डॉक्टर्स मरीज की सी-सेक्शन सर्जरी कर रहे थे।
जिन स्टाफ मेंबर्स ने रेप का वीडियो रिकॉर्ड किया उन्होंने कहा कि उस दिन डॉक्टर ने दो और महिलाओं को पूरी तरह से बेहोश किया था। अब पुलिस मामले की जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन दो महिलाओं का भी डॉक्टर ने रेप किया है। बता दें कि ब्राजील में रेप का दोषी पाए जाने पर 8 से 15 साल के जेल की सजा हो सकती है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-195, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, मई 03, 2024 3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी,...