रविवार, 17 अप्रैल 2022

4 दिन की छुट्टी के बाद 18 से खुलेंगे शेयर बाजार

4 दिन की छुट्टी के बाद 18 से खुलेंगे शेयर बाजार    

कविता गर्ग    
मुंबई।‌ 4 दिन की लंबी छुट्टी के बाद सोमवार (18 अप्रैल) से शेयर बाजार खुलेंगे। एक्सपर्ट के मुताबिक, पिछले तिमाही नतीजों का हिसाब ही शेयर की दिशा तय होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक रुख से उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। 
कोविड​​​​-19 की स्थिति भी बाजार का आगे का रुख तय कर सकती है‌। 2022 में समाप्त तिमाही के लिए एकल शुद्ध लाभ 22.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,055.2 करोड़ रुपये था। वही भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस का मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,686 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 2022-23 में अपने कारोबार में 13-15 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान पेश किया है। मुताबिक ‘‘घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं होने की वजह से इस सप्ताह बाजार की दिशा कंपनियों की ‘कमाई’ से तय होगी। बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती है।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक आमदनी के सीजन की शुरुआत के साथ आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में क्षेत्र विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती है।
विश्लेषक बता रहे है कि सेमवार को बाजार खुलते ही विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुझान, रुपये और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव पर बाजार की निगाह रहेगी।

लाउडस्पीकर चालू, मंदिर के माइक क्यों बंद हैं ?

लाउडस्पीकर चालू, मंदिर के माइक क्यों बंद हैं ? 


संदीप मिश्र        

उज्जैन। महाकाल मंदिर की व्यवस्था सवाल खड़े करते हुए संत डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने कहा है कि महाकाल मंदिर जाने पर अजान की आवाज आती है, आरती व मंत्रों की मंगल ध्वनि सुनाई ही नहीं देती है। जब मंदिर के आसपास स्थित मस्जिदों के लाउडस्पीकर चालू हैं, तो मंदिर के माइक क्यों बंद हैं ?

 इसी तरह आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने महाकाल मंदिर के बाहर मुस्लिम समाज के होटलों पर सवाल उठाए हैं।दरअसल लाउडस्पीकर को लेकर देशभर में छिड़ी बहस के बाद उज्जैन के संत भी इसमें शामिल हुए हैं। संत डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने कहा है कि मस्जिदों की मीनारों पर आठ-आठ लाउडस्पीकर लगे हैं। इनके माध्यम से प्रतिदिन पांच बार अजान की आवाज आती है। इसके परिणाम स्वरूप आसपास के रहवासी क्षेत्र में हजारों विद्यार्थियों को पढ़ाई में व्यवधान होता है। बीमार व्यक्यिों को भी आराम करने में परेशानी होती है।

महाकाल मंदिर प्रशासन माइक व लाउडस्पीकर का संधारण तक नहीं करा पा रहा है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि श्रद्धालु आरती व मंत्रोच्चार की ध्वनि सुनकर धर्मलाभ ले सकें। इसके चलते महाकाल मंदिर के नजदीक जाने पर भी अजान की आवाज तो आती है, लेकिन महाकाल की भस्मआरती की नहीं। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि हिंदुओं के साथ इस प्रकार का भेदभाव न करे। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के शिखर के ऊपर चलने वाला तुरई लाउडस्पीकर पिछले कई साल से बंद हैं।

आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने भी इसका समर्थन किया है और दोनों संतों ने कहा कि महाकाल मंदिर के नजदीक जाने पर भी अजान की आवाज तो आती है, लेकिन महाकाल की भस्मआरती की नहीं। इसलिए महाकाल मंदिर के विकास पर हजारों करोड़ खर्च करने वाले प्रशासन को चाहिए कि हिंदुओं के साथ इस प्रकार का भेदभाव न करे। उन्होंने कहाकि तेज बजते लाउडस्पीकर से विद्यार्थी ही नहीं ह्रदय रोगी भी परेशान होते हैं।

आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर के साथ महाकाल मंदिर के बाहर मुस्लिम समाज के होटलों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास करीब 180 होटल ऐसे हैं जो मुस्लिम, हिन्दू नाम से चला रहे हैं। संतों ने शासन से निवेदन किया है कि नाम हिन्दी में करने के साथ मालिकों के नाम व नंबर स्पष्ट रूप से भी बोर्ड पर दर्शाए जाएं। संत ने चेतावनी दी है कि मांग नहीं मानी जाती तो हर हिंदू के घर लाउडस्पीकर फुल वॉल्यूम में बजेगा। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि महाकालेश्वर मंदिर के बाहर आरती की जगह नमाज सुनाई पड़ती है। आरती की आवाज तो दबी रह जाती है, दिन में 5 बार मंदिर के आसपास करीब 2000 लाउडस्पीकर बजते हैं। इसकी वजह से साधु संत अपनी तपस्या पूर्ण नहीं कर पाते हैं।

सीएम ठाकुर की घोषणा से पीएम मोदी नाराज हुए

सीएम ठाकुर की घोषणा से पीएम मोदी नाराज हुए   

श्रीराम मौर्य        
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बिजली और पानी मुफ्त देने की घोषणा की है। इस ऐलान से जनता तो खुश है। लेकिन इस फैसले से दिल्ली दरबार में नाराजगी है। दरअसल, सीएम ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी और पूरे प्रदेश में 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। साथ हीं एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट देने का भी ऐलान किया है। लेकिन इस घोषणा की वजह से अब उन्होंने पीएम की नाराजगी मोल ले ली है। हाल ही में पीएम ने जयराम के काम की प्रशंसा की थी, लेकिन इस ऐलान से अब मोदी नाराज बताए जा रहे हैं। आलाकमान की अनुमति या उनसे विचार-विमर्श किए बिना मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद ही फैसला ले लिया। अब इस फैसले को लेकर भाजपा शासित अन्य राज्यों पर भी मुफ्त सेवाएं देने का दबाव बन रहा है। बताया जा रहा है कि इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात कर नाराजगी जाहिर की है।
चर्चाओं के बाजार में ये भी बात चल रही है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा जिस तरह से आम आदमी पार्टी को ही टार्गेट में लेकर चल रही है, उससे अमित शाह भी नाराज हैं। भाजपा के नेता लगातार आप नेताओं को टार्गेट कर रहे हैं। शीर्ष नेताओं का मानना है कि ऐसा करके बीजेपी के नेता AAP को अपना मुख्य विरोधी मानकर उसे कुछ ज्यादा ही तवज्जो दे रहे हैं। जबकि प्रदेश की सियासत में उनकी एंट्री कुछ दिन पहले ही हुई है।
बता दें कि वर्तमान में 18 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। अब हिमाचल में मुफ्त सेवाएं देने के बाद अन्य प्रदेशों पर भी इसका दबाव पड़ने लगा है। अन्य राज्यों को छोड़ भी दें तो गुजरात में साल के अंत में चुनाव होने हैं, यहां पर ऐसी किसी सेवाओं को लागू करने का दबाव बन सकता है। ये दबाव कहीं गुजरात में बीजेपी के परेशानी का सबब ना बन जाए।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में महिलाओं को किराए में 50% छूट और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ करने की घोषणा की है। जबकि मुफ्त सेवाओं को लेकर भाजपा नेता अक्सर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते रहते हैं।

अस्पताल पहुंचने में देरी, 8 महीने के बच्चे की मौंत

अस्पताल पहुंचने में देरी, 8 महीने के बच्चे की मौंत  

इकबाल अंसारी      
अमरावती। आंध्र प्रदेश में मासूम की मौत की घटना सामने आई है। जहां आंध्र प्रदेश की नवनियुक्त महिला एवं बाल कल्याण मंत्री उषा श्रीचरण के जुलूस के लिए कथित तौर पर ऑटो रिक्शा को रोकने पर अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण 8 महीने के बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महिला और बाल कल्याण मंत्री उषा श्रीचरण के विजय जुलूस के दौरान यह बड़ी दुर्घटना घटी। जब ट्रैफिक जाम में पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कल्याणदुर्ग में एक 8 महीने के शिशु की मौके पर मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। नवजात की मौत से परिजन बेहद गुस्से में है ‌और उसने मंत्री ऊषा श्रीचरण के खिलाफ आरोप लगाया है।
8 महीने की नवजात बच्ची के माता पिता ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ऊषा श्रीचरण के विजय काफिले को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कल्याणदुर्ग में एक आटो-रिक्शा में अस्पताल ले जाने के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
जिसे पुलिस ने मंत्री के विजय काफिले के कारण बीच रास्ते में रोक दिया था। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है।
इस मामले में एसपी अनंतपुर ने फकीरप्पा कागिनेली को सूचित कर कहा, ‘मंत्री का विजय जुलूस और जिस आटो में लड़की को ले जाया जा रहा था, वह 3.5 किमी दूर था और विजय जुलूस भी शाम 5:45 बजे शुरू हुआ, जबकि लड़की को शाम 7:18 बजे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बिना किसी रुकावट के परिवार को तुरंत एक वैकल्पिक मार्ग पर ले जाया गया, पुलिस विभिन्न कारणों की जांच कर रही है।
वहीं मृतक बच्ची के परिजन जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

मालगाड़ी मैनेजर के पद पर भर्ती, आवेदन आमंत्रित

मालगाड़ी मैनेजर के पद पर भर्ती, आवेदन आमंत्रित  

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल, भारतीय रेलवे के साउथ वेस्‍टर्न रेलवे डिवीजन ने मालगाड़ी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
साउथ वेस्‍टर्न रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 147 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 25 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

यात्रा: पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे जॉनसन

यात्रा: पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे जॉनसन    

सुनील श्रीवास्तव           
लंदन/नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे और नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसकी जानकारी डाउनिंग स्ट्रीट ने रविवार को दी।
डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा,'यह यात्रा 21 अप्रैल को अहमदाबाद में प्रमुख व्यवसायियों से मिलने और ब्रिटेन तथा भारत के बढ़ते वाणिज्यिक, व्यापार और लोगों के संबंधों पर चर्चा करने से शुरू होगी। ऐसा पहली बार होगा जब ब्रिटेन के कोई प्रधानमंत्री गुजरात का दौरा करेंगे।
श्री जॉनसन गुजरात में विज्ञान, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के साथ-साथ ब्रिटेन और भारत में प्रमुख उद्योगों में बड़े निवेश की घोषणा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा,' इसके बाद प्रधानमंत्री श्री जॉनसन 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री मोदी से नयी दिल्ली में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं ब्रिटेन और भारत की रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर गहनता से बातचीत करेंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत करना और इंडो पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।
ब्रिटेन की सरकार के अनुसार, श्री जॉनसन भारत यात्रा के दौरान मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ाएंगे, जिससे वर्ष 2035 तक सालाना 28 बिलियन पाउंड (36.5 अरब डॉलर) तक द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
 जॉनसन ने रविवार को कहा,'भारत की मेरी यात्रा उन क्षेत्रों को गति प्रदान करेगी जो, दोनों देशों के लोगों के लिए रोजगार सृजन और आर्थिक विकास से लेकर ऊर्जा सुरक्षा और रक्षा तक वास्तव में मायने रखती हैं।'
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन और भारत ने आधिकारिक तौर पर जनवरी में अपनी मुक्त व्यापार समझौता वार्ता शुरू की। पिछले वर्ष मई में श्री मोदी और श्री जॉनसन द्वारा घोषित रणनीतिक योजना के तहत दोनों देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने पर सहमत हुए हैं।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,150 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,150 नए मामलें   

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस  महामारी के नए मामलों में रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,150 नए मामलेें सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हो गई। 
जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है ?
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11 हजार 558 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 751 हो गई है। 
आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 25 लाख 8 हजार 788 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 31 हजार 958 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 186 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। 

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...