शनिवार, 16 अप्रैल 2022

विद्यालय: गर्मी की छुट्टियों में कटौती करने के निर्देश

विद्यालय: गर्मी की छुट्टियों में कटौती करने के निर्देश 

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। सरकार ने शनिवार को विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों में कटौती करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सरकार ने अपने एक ब्यान में कहा, विद्यालयों में 6 जून से 16 जून के बीच छुट्टियां निर्धारित की जाएंगी। आमतौर पर गर्मी की छुट्टियों के दौरान स्कूल डेढ़ महीने की अवधि के लिए बंद रहते हैं। हालांकि, इस साल पाठ्यक्रम को कवर करने के लिए छुट्टी कम कर दी गई हैं, जो कोविड-19 महामारी के कारण पूरा नहीं किया जा सकता है।
पिछले दो वर्षो के दौरान कोविड-19 से बच्चों की पढ़ाई में काफी नुकसान हुआ है। इसी के चलते सीखने के नुकसान की भरपाई के लिए, ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (ओसेपा) द्वारा लनिर्ंग रिकवरी प्लान (एलआरपी) को सुबह की कक्षाओं के दौरान मौजूदा शिक्षकों के साथ लागू किया जाएगा।

किस्मत: पूरब या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए शीशा

किस्मत: पूरब या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए शीशा 

सरस्वती उपाध्याय 
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लगे शीशे का किस्मत से खास कनेक्शन है। अगर दर्पण को सही दिशा में नहीं रखा जाए तो व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वहीं अगर शीशे को सही दिशा में लगाया जाए तो घर-परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बरकरार रहती है।
आईने से जुड़े ये वास्तु टिप्स हैं खास, वास्तु शास्त्र के मुताबिक ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा पूर्व से पश्चिम  और उत्तर से दक्षिण की तरफ चलती है। ऐसे में शीशे को पूरब या उत्तर की दीवार पर इस तरह से लगाना चाहिए, ताकि देखने वाले का चेहरा पूरब या उत्तर की ओर रहे। वास्तु शास्त्र के मुताबिक दर्पण लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा पूरब, उत्तर या पूर्वोत्तर दिशा मानी गई है। इस दिशा में आईना लगाने से घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी या आलमारी के सामने दर्पण लगाने से धन में बरकत होती है। आईना लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह कहीं से भी टूटा हुआ नहीं हो। दरअसल ऐसा आइना निगेटिव एनर्जी उत्पन्न करता है। वास्तु के मुताबिक बेडरूम में आईना कमरे के तरफ ही लगाना चाहिए। सोते वक्त शरीर का कोई भी हिस्सा आईने में नहीं दिखाई देना चाहिेए। क्योंकि इससे सेहत से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। -अगर कमरा छोटा होने के कारण आईना बेड से सामने ही है तो रात को सोते वक्त उस आईने को किसी कपड़े से ढक दें। इससे नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा में आईना नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने घर में क्लेश बढ़ने लगते हैं। इसके अलावा कमरे की दीवारों पर शीशा आमने-सामने नहीं रखना चाहिए। इससे घर में तनाव उत्पन्न हो सकता है।

प्रयागराज: एक ही परिवार के 5 लोगो की नृशंस हत्या

प्रयागराज: एक ही परिवार के 5 लोगो की नृशंस हत्या 

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगो की नृशंस हत्या कर दी गई है। मामला प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के खागालपुर गाव का है। जहाँ एक ही परिवार के 5 लोगो की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई है। एक साथ 5 लोगो की हत्या के मामले से इलाके में हडकंप मच गया है। वही मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शवो को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृत परिवार कौशाम्बी के रहने वाले थे और प्रयागराज के नवाबगंज थाना इलाके के खागलपुर गांव में किराए पर रहते थे। यह वारदात बीती रात की बताई जा रही है। जहाँ एक ही परिवार के 5 लोगों की नृशंस हत्या हुई है। पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की धारदार हथियार से काट कर हत्या की गई है।
मृतकों में राहुल तिवारी (42), उसकी पत्नी प्रीति तिवारी (38) और 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। बच्चों का नाम माही (12) पीहू (7) और बेटा पोहू (5) हैं। पुलिस समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लोगों से केवल स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील

लोगों से केवल स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील  

इकबाल अंसारी          
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से केवल स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि भारत इस मोड़ पर गतिहीन नहीं बना रह सकता और उसे आत्मनिर्भर बनना होगा। मोदी ने कहा कि यदि लोग आगामी 25 साल तक स्थानीय उत्पाद का इस्तेमाल करते हैं, तो देश को बेरोजगारी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मोदी ने हनुमान जयंती के अवसर पर वीडियो लिंक के जरिए गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 105 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि भारत अब गतिहीन नहीं बना रह सकता… हम जागे हुए हैं या सो रहे हैं, हम जहां हैं, वहीं बने नहीं रह सकते। वैश्विक स्थिति ऐसी है कि पूरी दुनिया यह सोच रही है कि ‘आत्मनिर्भर’ कैसे बनना है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के संतों से अनुरोध करूंगा कि वे केवल स्थानीय उत्पाद खरीदने की लोगों को शिक्षा दें। ‘वोकल फॉर लोकल’ मुख्य चीज है। हमारे घरों में, हमें केवल अपने लोगों की बनाई चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। कल्पना कीजिए, इससे कितनी अधिक संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि हमें विदेशी वस्तुएं अच्छी लग सकती हैं, लेकिन इनमें हमारे लोगों की कड़ी मेहनत, हमारी मिट्टी की सुगंध का एहसास शामिल नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आगामी 25 साल में हम केवल स्थानीय उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारे लोग बेरोजगार नहीं रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी में ‘परम पूज्य केशवानंद जी’ के आश्रम में भगवान हनुमान की प्रतिमा का अनावरण किया। यह ‘हनुमानजी चार धाम’ परियोजना के तहत देश भर की चारों दिशाओं में स्थापित की जा रही चार प्रतिमाओं में से दूसरी प्रतिमा है। इस श्रृंखला में पहली प्रतिमा उत्तर में 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी और दक्षिण भारत में रामेश्वमर में प्रतिमा का काम आरंभ हो गया है।
मोदी ने भगवान हनुमान को सभी के लिए एक प्रेरणा और वनों में रहने वाली सभी प्रजातियों और आदिवासियों के सम्मान का अधिकार सुनिश्चित करने वाला बताते हुए कहा कि हनुमान ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के एक महत्वपूर्ण सूत्र हैं। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान राम कथा का अहम हिस्सा हैं और राम कथा की भावना ईश्वर के प्रति श्रद्धा के जरिए हरेक को एकजुट करती है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह भारतीय आस्था, आध्यात्मिकता, हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा की ताकत है।’’ मोदी ने कहा कि इसी भावना ने स्वतंत्रता से पहले के युग में भारत में विभिन्न वर्गों के लोगों को जोड़ा और देश को स्वतंत्रता प्राप्त करने का संकल्प लेने में मदद की। उन्होंने कहा कि भारत की आस्था एवं संस्कृति सद्भाव, समभाव और समावेशिता से उभरती है।
पीएम ने कहा कि भगवान राम ने स्वयं सक्षम होने के बावजूद एक कार्य को करने के लिए सभी को साथ लेकर ‘सबका साथ, सबका विकास’ का उदाहरण पेश किया। मोदी ने खोखरा हनुमान बांध से अतीत में अपने जुड़ाव का भी जिक्र किया, जहां प्रतिमा की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि वह उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।
उन्होंने क्षेत्र में 1979 की मच्छू बांध आपदा को याद करते हुए कहा कि उस आपदा से सीखे गए सबक ने उन्हें 2001 के भुज भूकंप से निपटने में मदद की। उन्होंने कहा कि मोरबी को कच्छ में पर्यटन के विकास से भी लाभ हुआ है। उन्होंने गिरनार में रोपवे जैसे अन्य पर्यटक आकर्षणों का भी उल्लेख किया और कहा कि इससे लोगों को एक पहाड़ी के ऊपर स्थित मंदिर तक पहुंचने में मदद मिली है।

मोबाइल लूट की दो घटनाओं का खुलासा, 4 अरेस्ट

मोबाइल लूट की दो घटनाओं का खुलासा, 4 अरेस्ट   

पंकज कपूर           

रुद्रपुर। मोबाइल लूट की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गये अभियुक्तों से लूटे गये दस मोबाइल बरामद किये हैं। बता दें क्षेत्र में पिछले कुछ समय से राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटनायें लगातार बढ़ रही है। पिछले सप्ताह ही बाइक सवार बदमाशों ने ललित बिष्ट और वर्षा मिश्रा से अलग अलग स्थानों पर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने लूट की इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया। 
खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मोबाइल लूट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर इनकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर प्रभारी चैकी बाजार संदीप शर्मा व उपनिरीक्षक दिनेश परिहार टीम के साथ झाँ इन्टर कालेज ग्राउण्ड पहुंचकर वहां से चार मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे गिरोह में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम शुभम चन्द्रा पुत्र प्रेम नारायण निवासी प्रीत बिहार रुद्रपुर, मुनीश शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी तराई बिहार रुद्रपुर, अमन दिवाकर उर्फ कान्चा पुत्र खूब करन निवासी वार्ड नú 22. रम्पुरा व कपिल सागर पुत्र हरपाल निवासी प्रीत बिहार बताये। पकड़े गये बदमाशों ने लूटे गये दस मोबाइल बरामद किये गये। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लम्बे समय से राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठोर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, उ0नि0 संदीप शर्मा, कांस्टेबल कैलाश परिहार,रमेश चन्दोला, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र विष्ट, उपनिरीक्षक दिनेश परिहार, कांस्टेबल विशाल रावत, चन्द्रशेखर और अमित जोशी आदि शामिल रहे।

डिप्टी स्पीकर माजरी को थप्पड़ों से पीटना प्रारंभ

डिप्टी स्पीकर माजरी को थप्पड़ों से पीटना प्रारंभ     

अखिलेश पांडेय        
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में शनिवार को इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने हदें तोड़ीं। विधानसभा में सत्र शुरू होते ही पीटीआई नेता ने वेल पर हमला बोल दिया और डिप्टी स्पीकर मोहम्मद माजरी को थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं, पीटीआई के नेता लोटा लेकर आए थे। उन्होंने पहले लोटा फेंककर हमला किया और जब इससे उनका मन नहीं भरा तो वे कुएं के पास आए और डिप्टी स्पीकर के बाल खींचे और थप्पड़ों की बारिश की। दरअसल लाहौर हाईकोर्ट के निर्देश पर पंजाब के लिए नए मुख्यमंत्री का चुनाव होना है।
जिसके लिए शनिवार को सत्र बुलाया गया था। पाकिस्तान के पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए हमला शाहबाज और चौधरी परवेज इलाही के बीच मुकाबला है। सत्र की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर मोहम्मद माजरी ने की। हमजा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हैं।

कोमल जंघेल को 20 हजार मतों से शिकस्त दीं

कोमल जंघेल को 20 हजार मतों से शिकस्त दीं     

दुष्यंत टीकम       

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने शनिवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के कोमल जंघेल को लगभग 20 हजार मतों से शिकस्त देकर पार्टी का परचम लहराया। खैरागढ़ में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के प्रत्याशी की विजय के बाद दल के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। इक्कीस दौर की गणना के बाद यशोदा वर्मा को विजयी घोषित किया गया। उन्होंने भाजपा के जंघेल को पराजित कर इस सीट पर कांग्रेस का परचम लहराया।

यशोदा वर्मा मतगणना प्रारंभ होने के बाद शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थीं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में खैरागढ़ सीट पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) के देवव्रत सिंह विजयी हुए थे। कुछ समय पहले उनके निधन के कारण यह सीट रिक्त हुयी थी। उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही नजर आया। कुल लगभग दो लाख 11 हजार मतदाता वाले इस क्षेत्र में लगभग 77 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...