शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

अगर भारत को छेड़ा, किसी को बख्शेंगे नहीं: रक्षामंत्री

अगर भारत को छेड़ा, किसी को बख्शेंगे नहीं: रक्षामंत्री  

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को कड़े संदेश में कहा कि अगर भारत को छेड़ा तो हम किसी को नहीं बख्शेंगे। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक स्वागत समारोह में राजनाथ सिंह ने यह बात कही। उन्होंने चीन के साथ सीमा पर भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई गई बहादुरी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "मैं खुले तौर पर यह नहीं कह सकता कि उन्होंने (भारतीय सैनिकों ने) क्या किया और हमने (सरकार ने) क्या फैसले लिए। लेकिन मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि उन्हें (चीन को) एक संदेश गया है कि अगर भारत को नुकसान हुआ तो भारत किसी को नहीं बख्शेगा। (भारत को अगर कोई छेड़ेगा तो भारत छोड़ेगा नहीं)।" 


रक्षा मंत्री वाशिंगटन डीसी में भारत यूएस 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने गए थे। इसके बाद, उन्होंने यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड (इंडोपैकोम) मुख्यालय और फिर सैन फ्रांसिस्को में बैठकों के लिए हवाई की यात्रा की थी। बताते चलें कि पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद मई 2020 में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच लद्दाख सीमा गतिरोध शुरू हुआ था। 15 जून, 2020 को दोनों सैनिकों के गलवान घाटी में भिड़ने के बाद गतिरोध बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप 20 भारतीय सैनिक और एक अज्ञात संख्या में चीनी सैनिक मारे गए।

अपनी गुणवत्ता को बढ़ाने पर बल देना चाहिए

अपनी गुणवत्ता को बढ़ाने पर बल देना चाहिए   

अमित शर्मा          

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि पंजाब को स्कूलों में विदेशी मॉडल को लागू करने के बजाय, अपनी गुणवत्ता को बढ़ाने पर बल देना चाहिए। शिअद के वरिष्ठ नेता महेश इंदर ग्रेवाल ने शुक्रवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को पूर्ववर्ती अकाली दल सरकार द्वारा स्थापित मेरिटोरियस और आदर्श स्कूलों का दौरा करना चाहिए। यह राज्य के लिए अच्छा होगा यदि मुख्यमंत्री अपने अधिकारियों को उन्हें स्थापित करने के महत्व को समझने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा स्थापित किए मेरिटोरियस और आदर्श स्कूलों में लेकर जाएं।

पंजाब को विदेशी मॉडल को लागू करने के बजाय अपनी गुणवत्ता को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार को कांग्रेस सरकार की नीति पर नहीं चलना चाहिये।

वास्तव में इसके पीछे के मूल दर्शन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए इस अवधारणा का विस्तार किया जाना चाहिए। ताकि समाज के वंचित वर्गों के ग्रामीण छात्रों को भारत और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। श्री ग्रेवाल ने कहा कि स्कूल यूनिफॉर्म के प्रावधान और प्राइवेट स्कूलों की फीस ढ़ांचे को विनियमित करने की जरूरत है, लेकिन सरकार को प्राइवेट विश्वविद्यालयों के कामकाज पर भी ध्यान देना चाहिए, जो किसी न किसी तरह से छात्रों को ठग रहे हैं।

ये संस्थान न केवल पाठयक्रम में बदलाव कर रहे हैं, बल्कि दूसरें पाठयक्रमों में छात्रों की संख्या को कम रहे हैं, जिसका राज्य के अकादमिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यह भी धारण बन गई है कि इन विश्वविद्यालयों के मालिकों को वर्तमान सरकार में एक अधिकार प्राप्त है, और अब वे अपनी जैसा चाहें वैसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। इस धारणा को यह सुनिश्चित करके ठीक किया जाना चाहिए कि प्राइवेट विश्वविद्यालय सभी मानदंडों का पालन करें और किसी भी तरह से छात्रों को न लूटे।

किसानों को परेशान कर रहीं पुलिस व एजेंसियांं

चढूनी ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पिछले साल नौ दिसंबर को आंदोलनकारियों से लिखित समझौता किया था, जिसमें बिंदु 2 और 2 ए को लागू नहीं किया गया। इसमें आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दाखिल सभी तरह के मामले वापस लेने पर सहमति बनी थी। लेकिन अभी तक केंद्र की तरफ से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है जिस कारण रेलवे पुलिस व अन्य एजेंसियां किसानों का प्रताड़ित कर रही हैं। श्री चढूनी ने श्री शाह से अपील की है कि केंद्र व किसानों के बीच हुए समझौते के सभी बिंदुओं को पूर्णतया लागू करवाएं ताकि सरकार के प्रति जनता का विश्वास कायम रहे।

स्वास्थ्य परीक्षण के लिए माइक्रो रोबोट बनाया: लैब्स

स्वास्थ्य परीक्षण के लिए माइक्रो रोबोट बनाया: लैब्स 

अखिलेश पांडेय         
सैक्रामेंटो। कैलिफोर्निया के स्टार्टअप बायोनॉट लैब्स ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक माइक्रो रोबोट बनाया है।जो मानव मस्तिष्क में पहुंच कर दुर्लभ बीमारी का इलाज कर सकेगा। इस परीक्षण का ट्रायल अभी चल रहा है यदि सफल रहा तो चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अविष्कार साबित होगा।
बायोनॉट लैब्स के अनुसार, इंजेक्शन के माध्यम से माइक्रो रोबोट को मानव शरीर में पहुंचाया जाएगा। इस रोबोट को जर्मनी के प्रतिष्ठित मैक्स प्लैंक अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की मदद से नियंत्रित किया जाएगा। मस्तिष्क के बाहर रखी एक चुंबकीय कॉइल व कम्प्यूटर मस्तिष्क के प्रभावित हिस्से में रोबोट को संचालित करेंगे। बता दें कि रोबोट को उपचार के लिए शरीर में प्रवेश कराने का विचार नया नहीं है।
बायोनॉट लैब्स के सह-संस्थापक और सीईओ माइकल शापिगेलमाकर के मुताबिक इसहाक असिमोव की एक किताब और फैंटास्टिक वॉयज नामक फिल्म में वैज्ञानिकों का एक दल रक्त के थक्के का इलाज करने के लिए मस्तिष्क में छोटे से अंतरिक्ष यान को भेजते हैं।
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने बच्चों में पाई जाने वाली दुर्लभ बीमारी डैंडी-वाकर सिंड्रोम के उपचार के लिए परीक्षण को अनुमति दे दी है। इस बीमारी में गोल्फ की गेंद के आकार के सिस्ट का अनुभव कर सकते हैं। 
इससे मस्तिष्क पर दबाव बढ़ता है और न्यूरो की कई समस्याएं पैदा होती हैं, इसके साथ ही ग्लिओमास, ब्रेन ट्यूमर के उपचार के लिए परीक्षण को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही मिर्गी, स्ट्रोक जैसी बीमारियों में भी यह प्रयोग मदद कर सकता है।
सीईओ शापिगेलमाकर कहते हैं कि हम रोबोट का परीक्षण भेड़ और सूअर पर कर चुके हैं, यह परीक्षण पूरी तरह सुरक्षित पाए गए हैं, उन्होंने कहा कि अभी तक मस्तिष्क शल्य चिकित्सा सीधी रेखाओं तक सीमित है, इस प्रयोग के बाद आप मस्तिष्क में हर जगह पहुंचने में कामयाब होंगे।

हत्याकांड के मुकदमे में तारीख पर पहुंचे टिकैत

हत्याकांड के मुकदमे में तारीख पर पहुंचे टिकैत  

संदीप मिश्र      
मुजफ्फरनगर। जिला मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को कचहरी प्रांगण स्थित एडीजे की कोर्ट में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत 20 साल पुराने जगबीर हत्याकांड के मुकदमे में अपनी तारीख पर पहुंचे। जहां वे कोर्ट में न्यायाधीश के सामने पेश हुए और न्यायालय ने उन्हें अगली तारीख दी।
दरअसल आपको बता दें जनपद मुजफ्फरनगर में 6 दिसंबर 2003 को किसान नेता चौधरी जगबीर सिंह की गोलीयों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें उनके पक्ष के लोगों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को नाम दर्ज कराया था और यह मामला जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में हाई प्रोफाइल हो गया था। 
आपको बता दे मृतक जगबीर सिंह बसपा में रहे पूर्व राज्यमंत्री योगराज सिंह के पिता थे, पूर्व मंत्री योगराज सिंह लोकदल में शामिल है।
लगातार 20 सालों से चौधरी नरेश टिकैत हर तारीख पर कोर्ट में आते हैं और न्यायाधीश के सामने पेश होते हैं। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और हम निर्दोष हैं और हमें न्याय जरूर मिलेगा, हम हर तारीख पर कोर्ट में पेश होते हैं, जब भी न्यायालय का आदेश आता है हम लोग तारीख पर आ जाते हैं और हमें पूरा भरोसा है हम निर्दोष साबित होंगे।

खंडूडी भूषण ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की

खंडूडी भूषण ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट की
पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर का प्रतीक चिन्ह एवं हाथ से बना हुआ आसन भी भेंट किया।
भेंट वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने भी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बातचीत की| वहीं प्रधानमंत्री ने ऋतु खंडूडी से महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रथम बार सदन के संचालन के उनके अनुभव पर भी जानकारी ली।
विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूडी की यह प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के लिए उनका आभार व्यक्त किया|

'भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज: मनोरंजन

‘भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज: मनोरंजन

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड घोस्ट कार्तिक आर्यन को आप सभी जल्द ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में देखने वाले हैं। हालाँकि इसी बीच फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है। आप देख सकते हैं फिल्म का टीजर काफी रोमांचक ढंग से पेश किया गया है।
घोस्ट इस टीजर में दिख रहा है कि अंधेरी हवेली में अचानक एक परछाई नजर आती है। जहां पहले कभी सुनी हुई आवाज फिर गूंजती है। यह आवाज औऱ किसी की नहीं बल्कि ‘मॉन्जोलिका’ की है। घोस्ट आप देख सकते हैं इस वीडियो में मॉन्जोलिका की आवाज में वही पुराना गाना सुनाई देता है ‘आमा छे तोमार।
घोस्ट वैसे इस गाने को सुनते ही एक्ट्रेस विद्या बालन की याद आ जाती है।इसी बीच हवेली के अंदर अरसों से बंद पड़े पुराने दरवाजे के पीछे से जोर जोर से खटखटाने की आवाज सुनाई देती है। अब यह देखना होगा कि क्या ये वही मॉन्जोलिका है। आप सभी को बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ की फ्रेंचाइजी भूल भुलैया 2 में इस बार कार्तिक आर्यन तांत्रिक बाबा बन कर भूत भगाते दिखेंगे। आप देख सकते हैं इस टीजर में दिखाया जाता है कि मॉन्जोलिका के पैरों की आवाज,
छनकते घुंघरू एक बड़े संकट की आहट सुनाते हैं।
इसी बीच कार्तिक आर्यन आते हैं और बिंदास बनकर तांत्रिक के भेस में कार्तिक आर्यन झूमते हुए एंट्री मारते हैं।
इसी के साथ एक्टर राजपाल यादव भी दिखाई देते हैं।
आप सभी को बता दें कि कार्तिक आयऱ्न की फिल्म भूलभुलैया 2 आने वाले 20 मर्ई को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म का टीजर कियारा ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। इसी के साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘भूतिया हवेली अब एक बार फिर से अपने दरवाजे खोलने को तैयार हैज्क्या आप तैयार हैं।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कीमतों में इजाफा किया



हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कीमतों में इजाफा किया

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आम जनता पर फिर महंगाई का झटका लग गया है। पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के बाद साबुन और सर्फ महंगे हो गए हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने साबुन और सर्फ की कीमतों में इजाफा कर दिया है। FMCG कंपनी ने कीमतों में 20 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। बता दें व्हील, रिन, लाइफबॉय समेत कई साबुन की कीमतों में इजाफा हो गया है।
कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से साबुन और डिटर्जेंट की कीमतों में इजाफा किया गया है। इनपुट कॉस्ट में हो रही बढ़ोतरी की वजह से पिछले साल भी साबुन और सर्फ की कीमतों में इजाफा किया गया था। Dove और Pears के 125 ग्राम प्रति यूनिट वाले एक पैक की कीमत में 10-12 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं Lifebuoy साबुन के 4 टिकियों वाले 1 बंडल की कीमत 124-136 रुपये कर दी गई है। इसी तरह Wheel detergent के 500 ग्राम और 1 किलो के पैकेट की कीमत 32 रुपये से बढ़ाकर 33 रुपये और 63 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये की गई है। कंपनी ने Vim Liquid के 500 ml के पाउच की कीमत 99 रुपये से बढ़ाकर 104 रुपये कर दी है।
कंपनी कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाती रही है। Hindustan Unilever ने 2022 में पहले भी कच्चे माल के दामों में बढ़ोतरी का हवाला देकर कई प्रोडक्ट के दाम बढ़ाये थे।

डेटा-कॉलिंग के साथ 4जी स्मार्टफोन मुफ्त: जियो

डेटा-कॉलिंग के साथ 4जी स्मार्टफोन मुफ्त: जियो   

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स लेकर आता है। कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स की अपनी इस कोशिश को एक कदम आगे बढ़ाते हुए जियो एक ऐसा प्लान लेकर आया है। जिसमें मिलने वाले फायदों ने यूजर्स और बाकी टेलीकॉम कंपनियों को हैरान कर दिया है। जियो अपने इस प्लान में कम कीमत में डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ एक 4G स्मार्टफोन भी मुफ्त में दे रहा है। 
आइए जियो के इस प्लान के बारे में जानते हैं।
Jio के इस Plan का नहीं है कोई मुकाबला। आज के समय में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया या बीएसएनएल, कोई भी अपने यूजर्स को ऐसा प्लान नहीं ऑफर करता है, जिसकी वैलिडिटी दो सालों की हो। जियो के इस प्लान का कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि इतनी वैलिडिटी के साथ इस प्लान में डेटा और कई सारे बेनिफिट्स के साथ 4G सेवाओं वाला स्मार्टफोन भी फ्री में दिया जा रहा है।
Jio का जबरदस्त Plan जियो के जिस प्लान की बात हम कर रहे हैं, उसकी कीमत 1,499 रुपये है और ये दो साल की वैलिडिटी के साथ आता है। 1,499 रुपये के बदले में जियो इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल मिलाकर 24GB हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा देता है।
सभी जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ इस प्लान में एक 4G Smartphone भी फ्री में दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि यहां किस स्मार्टफोन की बात हो रही है।
Free में मिल रहा है 4G स्मार्टफोन इस प्लान में हम जिस 4G स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, वो Jio Phone 4G है। 2,999 रुपये की कीमत वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.4-इंच के QVGA डिस्प्ले, 1,500mAh की बैटरी और 9 घंटों तक का टॉक टाइम,एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक का स्टोरेज और 0.3MP का फ्रंट और 0.3MP का रीयर कैमरे जैसे फीचर्स से लैस है।
इस स्मार्टफोन में आपको एक वॉयस असिस्टेन्ट सपोर्ट भी मिलेगा और अंग्रेजी समेत ये 18 भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है।

एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए फैसला

एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए फैसला  

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। अगर अब आप एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा कैश की निकासी करते हैं तो ओटीपी देना होगा। ओटीपी डालने के बाद ही आप पैसा निकाल सकेंगे। एसबीआई ने एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसे अच्छे से जान लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। इस बात की जानकारी एसबीआई बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है। बता दें, एटीएम से 10,000 रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करना होगा।

जानिए डिटेल – SBI ATM से पैसे निकालने के लिए आपको OTP की आवश्यकता होगी। – इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा – यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा। एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।नकद निकासी के लिए आपको इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।

बता दें कि ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। एसबीआई के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

हिन्दू संगठनों ने घेराव कर मुकदमें की मांग की

हिन्दू संगठनों ने घेराव कर मुकदमें की मांग की   

सुनील पुरी           

फतेहपुर। जनपद के चर्च के भीतर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिन्दू संगठनों ने घेराव किया और मुकदमा दर्ज करने की तत्काल मांग की। इसकी सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचा जिला प्रशासन ने मामले की छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर के चर्च के अंदर चंगाई सभा आयोजित की जाती है। विश्व हिन्दू महासभा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च का घेराव करते हुए हंगामा किया। इसकी सूचना पाकर जनपद का पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। हिन्दू संगठनों का आरोप लगाया कि चर्च के भीतर चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा है और ऐसा मामला पांचवी बार सामने आया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग रखी। पुलिस प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

तनाव-अशांति व हिंसा का माहौल बताया, अपील

तनाव-अशांति व हिंसा का माहौल बताया, अपील  

नरेश राघानी         
उदयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में आज तनाव, अशांति और हिंसा का माहौल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि उन्हें देश में हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए आगे आकर राष्ट्र के नाम संदेश जारी कर इस तरह की घटनाओं की निंदा और राष्ट्र के लोगों का आह्वान करना चाहिए कि हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी और देश में कानून का राज चलेगा।
गहलोत कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा में शामिल होने के लिए डूंगरपुर जाते समय उदयपुर में मीडिया से आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि राष्ट्र के नाम संदेश जारी करना और हिंसा करने वालो की निंदा करनी चाहिए, चाहे वो किसी जाति एवं धर्म के हो, प्रधानमंत्री निंदा क्यों नही कर रहे हैं, एक बार उन्होंने निंदा की थी। उसके बाद उनके मुंह पर ताले क्यों लग गये। वह बोलेंगे तो हिंसा रुकेगी। प्रधानमंत्री के बोलने का मायना होता है, एक बार बोल दे।
उन्होंने अपील की कि प्रधानमंत्री राष्ट्र के लोगों का आह्वान करे कि हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी, देश में कानून का राज चलेगा। उन्होंने ट्वीट कर भी कहा कि प्रधानमंत्री को देश की जनता से शांति की अपील कर देश के खराब होते माहौल को ठीक करने का प्रयास करना चाहिए। अगर देश के नागरिकों में आपस में मनभेद होगा तो वह देश के अच्छे भविष्य के लिए उचित नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि बिना शांति के विकास संभव नहीं है परन्तु कभी खाने को लेकर, पहनावे को लेकर तो कभी धार्मिक परंपराओं को लेकर यदि देश के लोग आपस में लड़ते रहेंगे और कुछ उपद्रवी तत्व उन्हें उकसाते रहेंगे तो ये देश इन छोटे मुद्दों में उलझा रह जाएगा एवं आगे कैसे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पुन: अपील करता हूं कि देश में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव को कम करने के लिए आप राष्ट्र के नाम संदेश दें एवं धर्म के नाम पर उपद्रव कर रहे शरारती तत्वों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकारों को निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि मुझे हिंदू होने का गर्व अवश्य है लेकिन मेरा हिंदू धर्म न तो असहिष्णु है और न बहिष्कारवादी। हम सब हिन्दू हैं, लेकिन हमारा धर्म सिखाता है कि सभी धर्मों का सम्मान करें। यही सोच हम सब रखकर एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करेंगे तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...