सोमवार, 14 मार्च 2022

बुजुर्ग महिलाओं को 'रोडवेज' की बसों में फ्री यात्रा

बुजुर्ग महिलाओं को 'रोडवेज' की बसों में फ्री यात्रा  

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में बहुमत लेकर योगी आदित्यनाथ, फिर से यूपी की सत्ता काबिज हो रहे हैं। ऐसे में फिर से मुख्यमंत्री पद को संभालने से पहले ही संकलप पत्र में किए वादों को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि योगी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि सत्ता में वापसी के बाद 60 से ऊपर की बुजुर्ग महिलाओं को रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। जिसके चलते अब बुजुर्ग महिलाओं को रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
योजना को धरातली रूप देने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन ऐसी महिलाओं का डाटा तैयार करें जिनकी उम्र 60 से अधिक है। यह रिपोर्ट सोमवार 11 बजे तक सौंपनी है। इस योजना के तहत बुजुर्ग महिलाओं को न सिर्फ साधारण सेवा बल्कि एसे बसों, जैसे- जनरथ, वॉल्वो और स्कैनिया में भी फ्री यात्रा की सुविधा होगी। इतना ही नहीं बुजुर्ग महिलाओं को बस अड्डों पर भी विशेष सहूलियतें दिए जाने की योजना है। विभाग ने बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त में सफर करवाने के लिए शासन से 99 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से प्रतिपूर्ति का सुझाव दिया है। 99 रुपए जमा करने पर महीने भर फ्री यात्रा का सुझाव दिया गया है।
प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने गत शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक कर बुजुर्ग महिलाओं को फ्री यात्रा करवाने का निर्देश दिया था। इसके बाद प्रधान प्रबंधक (संचालन) ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को एक सर्वे करवाने का निर्देश दिया था, ताकि यह पता चल सके कि रोजाना कितनी बुजुर्ग महिलाएं रोडवेज की बसों में सफर करती हैं। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग से भी पेंशनर्स की सूची मांगी गई है।

16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन होगा

16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन होगा 

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही 60 साल से ऊपर के सभी लोग अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।
भारत में अभी तक हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 प्लस जिन्हें कोई कोमोरबीडिटी हैं, उनको ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही थी। इस फैसले के बाद अब 60 साल से ऊपर के सभी लोग बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है।
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,503 नए मामले सामने आए हैं, 27 लोगों की मौत हुई है। वहीं 4 हजार 377 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अब तक कुल 42,441,449 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 36 हजार 168 है।

कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 15 हजार 877 लोग कोरोना से जान गंवा चुके है। देश में वैक्सीन की अब तक 180 करोड़ 19 लाख 45 हजार 779 डोज दी जा चुकी है।स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है।

भारत: पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी पर चर्चा

भारत: पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी पर चर्चा  

अखिलेश पांडेय 
कीव/मास्को/नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के युद्ध को लेकर कच्‍चे तेल की कीमत में भारी इजाफा हुआ है। इसके बाद भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत मेें बढ़ोतरी पर चर्चा चल रही है। लोगों का कहना है कि वर्तमान में ही इसकी कीमत अधिक है। इसमें और वृद्धि होने से उनका जीना मुहाल हो जाएगा। इस बीच पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में 14 मार्च को बड़ी बात कही।मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राहक को राहत देने के लिए 4 नवंबर 2021 को पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम किए हैं। हमने और भी कदम उठाए। लेकिन 9 राज्यों ने इसके दाम कम नहीं किए।

मंत्री ने कहा कि मेरे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत के तुलनात्मक डेटा हैं। इन सभी देशों में इस प्रतिनिधि अवधि के दौरान पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है। भारत में केवल 5% बढ़ा है।

पश्चिमी देशों के प्रतिबंध, निर्णय को नहीं बदल सकते

पश्चिमी देशों के प्रतिबंध, निर्णय को नहीं बदल सकते   

सुनील श्रीवास्तव 
मास्को। रूस ने कहा है कि वह अमेरिका और यूरोपीय देशों से रूस के खिलाफ लगायी गयी पाबंदियों को हटाने के लिए नहीं कहेगा और पश्चिमी देशों के प्रतिबंध हमारे निर्णय को नहीं बदल सकते हैं।
रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई वर्शिनिन ने इज़वेस्टिया अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा, "प्रतिबंध हमारा निर्णय नहीं है। वे अमेरिका और उसके इशारे पर चलने वाले देशों के द्वारा लगाए जा रहे हैं। ये लोग रूस पर दबाव डालना चाहते हैं, हमारी अर्थव्यवस्था और रूस के आम नागरिकों को बहुत कठिन स्थिति में डालते हैं। वे ऐसा रूस के संप्रभु राजनीतिक निर्णयों के लिए सजा देने हेतु कर रहे हैं।"
उन्होंने जोर देकर कहा कि एक दबाव उपकरण होने के नाते रूस पर लगाए गए पश्चिमी देशों के प्रतिबंध वैध नहीं हैं और इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा, "हम इन प्रतिबंधों को हटाने के लिए नहीं कहेंगे। हम बस अपनी खुद की अर्थव्यवस्था और स्वतंत्र रूप से विकास करने की हमारी क्षमता को विकसित करेंगे, जो हमारे दोस्तों और समान विचारधारा वाले लोगों पर निर्भर है।"
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान के जवाब में पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ एक व्यापक प्रतिबंध अभियान शुरू किया है। इस प्रतिबंधों में कई रूसी अधिकारियों, संस्थाओं, मीडिया, वित्तीय संस्थानों और हवाई क्षेत्र को बंद करने जैसे प्रतिबंधात्मक उपाय शामिल हैं।

फिल्म 'रन-वे 34' का मोशन पोस्टर रिलीज किया

फिल्म 'रन-वे 34' का मोशन पोस्टर रिलीज किया    

कविता गर्ग     

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और सिंघम स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म रन-वे 34 का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। अमिताभ बच्चन और अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रन-वे 34 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन पायलट के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म निर्माता ने फिल्म के दो मोशन पोस्टर रिलीज किए हैं, जिसमें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन अपने-अपने किरदारों के साथ शानदार डॉयलॉग्स बोल रहे हैं।

पहले मोशन पोस्टर को अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस मोशन पोस्टर में अजय वॉयस-ओवर में कहते हैं, हर हादसे के दो पहलू होते हैं। क्या हुआ और कैसे हुआ, इस क्या हुआ और कैसे हुआ के बीच में जो दयार है सच वहीं छुपा हुआ है। इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ब्रेस फॉर इंपैक्ट साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट के बारे भी जानकारी दी है। यह फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।वहीं, दूसरे मोशन पोस्टर में अमिताभ बच्चन पायलट पर यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने को लेकर सवाल कर रहे हैं। मोशन पोस्टर में अमिताभ कहते हैं कि, अगर, मगर, लेकिन, शायद आपने 150 यात्रियों की सलामती इन चार शब्दों पर छोड़ दी।

गौरतलब है कि रन-वे 34 इमोशनल और हाई ओक्टेन थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म साल 2015 में दोहा से कोच्चि रहे विमान में हुई घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के अलावा रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

चीन: रासायनिक संयंत्र में आग लगने से 7 की मौंत

चीन: रासायनिक संयंत्र में आग लगने से 7 की मौंत 

अखिलेश पांडेय    

बीजिंग। उत्तरी चीन के मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में सोमवार तड़के एक रासायनिक संयंत्र में आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक आग बाओटौ शहर के होंडलॉन जिले में स्थित संयंत्र में सोमवार तड़के करीब 2:08 बजे लगी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। एजेंसी के मुताबिक 6:40 बजे राहत एवं बचाव कार्य समाप्त हो गया तथा इस दौरान सात लोगों का शव बरामद हुआ। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। 

एजेंसी के मुताबिक 6:40 बजे राहत एवं बचाव कार्य समाप्त हो गया तथा इस दौरान सात लोगों का शव बरामद हुआ। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

एजेंसी के मुताबिक 6:40 बजे राहत एवं बचाव कार्य समाप्त हो गया तथा इस दौरान सात लोगों का शव बरामद हुआ। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

'एसओजी' की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया

'एसओजी' की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया 

पंकज कपूर     
रुद्रपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा ए.ओ.जी ऊधमसिंहनगर को जनपद में अवैध अस्लाहों की निर्माण एंव तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर , पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अमित कुमार व परवेज अली ऊधम सिंह सनगर के निर्देशन एंव पर्वेक्षण में एस.ओ.जी उ.सिंह नगर की टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर द्वारा ग्राम आर्यनगर थाना गदरपुर क्षेत्र में अवैध असलाहों की फैक्ट्रियां कुख्यात असलाह तस्कर दर्शन सिंह के गिरोह द्वारा बनाने एंव उक्त असलाहों की रुद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, रामपुर आदि स्थानों पर विक्रय / तस्करी करने की सूचना दी गई।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए एस०ओ०जी० टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीकी की गई सूचना की पुष्टि होने पर एस0ओ0जी0 प्रभारी द्वारा 03 टीमें गठित की गई। पहली टीम एस०ओ०जी० प्रभारी के नेतृत्व में व दुसरी टीम गौवंश प्रभारी उ0नि0 तेज सिंह के नेतृत्व में, व तीसरी टीम उ0नि0 रमेश चन्द बेलवाल व उ0नि0 राहुल राठी के नेतृत्व में थाना गदरपुर की गठित की गई। उक्त टीमों द्वारा दिनांक- 12/3/22 की देर रात्रि गदरपुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर वन विभाग चौकी के पास से सोमदेव के खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेड़ के नीचे छापेमारी कर मौके से अभियुक्तगण क्रमशः 1 दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा उ0सिंह नगर उम्र 65 वर्ष 2- मेहर सिंह पुत्र स्व0 जीवन सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 64 वर्ष 3- महेन्द्र सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष को अवैध अस्लाहो की फैक्ट्री चलाने व अवैध असलाह बनाने के उपकरण मय 10 अदद तैयार अवैध तमंचे क्रमशः 12 बोर के 02 अदद तमंचे, 315 बोर के 05 अदद व 32 बोर के 03 अदद, मय 02 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारे इस गिरोह का सरगना दर्शन सिंह पुत्र इन्दर सिंह उपरोक्त है जो अवैध असलाहों के निर्माण में पूर्व में 05 बार जेल जा चुका है जिसे अवैध असलाहों के निर्माण में महारथ हासिल है जिसके साथ पकडे गये दोनों अभियुक्तगण के अलावा धर्मेन्द्र सिंह, काका,गुरनाम सिंह,धीर सिंह, फूला सिंह उर्फ गुरमीत सिंह निवासीगण – कलकत्ती गदरपुर उ0सिं0 नगर भी उक्त अवैध असलाहों की फैक्ट्री में पाटर्नर हैं तथा उक्त सभी अभियुक्तगण अवैध असलह बनाने व बेचने का कार्य काफी समय से कर रहे हैं तथा असलाहों को बनाकर रामपुर रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, कालाढुंगी,बाजपुर आदि क्षेत्रों में 5000/- रुपये प्रति तमंचे एंव 15 हजार रुपये प्रति बन्दूक के हिसाब से अवैध असलाहों की बिक्री करते हैं। पुलिस की संयुक्त दबिश से अन्य अभियुक्तगण पीछे जंगल की तरफ भाग गये।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...