गुरुवार, 10 मार्च 2022

स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती, आवेदन किए

स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 

आवेदन





 किए        




अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत, कुल 29 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
भारतीय डाक विभाग के अनुसार, इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। अभ्यर्थी 15 मार्च, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। वहीं कुल वैकेंसी में यूआर में 15, एससी 3 और ओबीसी कैटेगिरी में 08 में पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में 3 पदों पर भर्ती की जाएंगी।
उम्मीदवारों के पास हल्के और भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके बाद, मोटर मैकेनिज्म की नॉलेज होना चाहिए। इसके अलावा, कम से कम तीन साल के लिए हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन को मोटे कागज के लिफाफे के उचित आकार में स्पष्ट रूप से "दिल्ली में स्टाफ कार ड्राइवर (सीधी भर्ती) के पद के लिए आवेदन" के रूप में स्पष्ट रूप से स्पीड पोस्ट / रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। अभ्यर्थियों को द सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, सी-121, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-I, नारायणा, नई दिल्ली -110028 पर भेजना होगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।


जनता ने विधानसभा चुनावों में सीएम चन्नी को नकारा

जनता ने विधानसभा चुनावों में सीएम चन्नी को नकारा    

अमित शर्मा   

चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की जनता ने विधानसभा चुनावों में नकार दिया है। चन्नी गुरुवार को आए नतीजों में अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं। पंजाब अब आप का हो गया है। दिल्ली के बाद अब पंजाब में आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, बल्कि बहुमत के आंकड़े से भी बहुत आगे निकलती नजर आ रही है।

आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने भी 45 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। जीत के बाद भगवंत मान ने पंजाब की जनता को संबोधित किया। वे कल पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह भी राजभवन की जगह शहीदे आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा। इससे पहले सीएम की शपथ राजभवन में होती रही है। शपथ लेने से पहले मान शहीदी स्मारक पर माथा टेकने भी जाएंगे।

कंपनी के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज

कंपनी के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज      

दुष्यंत टीकम       

भिलाई। खुर्सीपार पुलिस ने एक इस्पात कंपनी के मालिक की शिकायत पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। शिकायकर्ता ने बताया कि उसने आयरन एंड स्टील सामग्री की खरीदी के लिए एक व्यक्ति 5 लाख रुपए एडवांस दिया था। एडवांस लेने के बाद आरोपी ने ना तो सामान की सप्लाई दी न रुपए वापस कर रहा है। खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम सुपेला निवासी मुकेश कुमार अग्रवाल (49) ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि सिरसा पदुम नगर पुरानी भिलाई निवासी प्रदीप दुबे से उसकी मुलाकात 4 जनवरी 2020 को उसके ऑफिस में हुई थी। दुबे दिनोदिया इस्पात कंपनी खुर्सीपार आया और बोला कि आयरन स्टील का सामान मध्य प्रदेश के इंदौर से दिलवा देगा। उसने सामान की फोटो भी दिखाई थी।

फोटोग्राफ्स देखने से मुकेश अग्रवाल उसके झांसे में आ गया और सामान के लिए 5 लाख रुपए एडवांस भी दे दिया। उसके बाद उसने सामान की सप्लाई नहीं की। मुकेश अग्रवाल जब भी उसे फोन लगाता तो वह आज सप्लाई देगा कल देगा की बात कहकर घुमाने लगा। रुपए वापस मांगने पर भी नहीं दे रहा था। इस तरह दो साल गुजर जाने के बाद भी जब उसने सामान की सप्लाई नहीं दो वह एफआईआर दर्ज करा दी।

मैसेज फीचर को यूजफुल बनाने पर काम: व्हाट्सएप

मैसेज फीचर को यूजफुल बनाने पर काम: व्हाट्सएप    

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स टेस्ट करता रहता है, जिससे यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सके। व्हाट्सएप अपने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को और भी ज्यादा यूजफुल बनाने पर काम कर रहा है‌।
नए फीचर के बाद व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज को आप चाहें तो डिसअपीयर होने से रोक भी सकेंगे। कुल मिलकार व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर मिल सकता है, जिसके बाद गलती से डिसअपीयर हुए मैसेज को रेस्क्यू कर सकेंगे।
व्हाट्सएप पर इस नए फीचर को टेस्ट करते हुए स्पॉट किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स डिसअपीयर मैसेज को रेस्क्यू कर सकेंगे‌। दरअसल, कई बार हम किसी जरूरी मैसेज को डिसअपीयरिंग मैसेज इनेबल रखते हुए सेंड कर देते हैं। ऐसे में यह मैसेज एक स्पेसिफिक वक्त के बाद डिलीट हो जाता है‌। व्हाट्सएप इस दिक्कत को दूर करने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स गलती से भेजे गए डिसअपीयरिंग मैसेज को रेस्क्यू कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फीचर 'किप द डिसअपीयरिंग मैसेज' के नाम से आएगा। वाबेटेनफो ने इसकी जानकारी शेयर की है‌। रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप ऐसे फीचर को विकसित कर रहा है, जिसकी मदद से स्पेसिफिक मैसेज को चैट में रखा जा सकता है।
टिप्स्टर की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, जब आप कोई डिसअपीयरिंग मैसेज भेजेंगे, तो आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप इस मैसेज को चैट में रखना चाहते हैं।अगर आपने पहले से डिसअपरीयरिंग मैसेज सेव कर रखा है, तो इसे डिसकार्ड कर सकते हैं‌। रिपोर्ट की मानें तो यह फीचर अभी अर्ली स्टेज पर है, इसलिए साफ नहीं है कि यह अब तक लॉन्च होगा‌। रिलीज होने से पहले इसमें कई बदलाव हो सकते हैं‌।

गूगल ने 'फंक्शनलिटी आरचिवींग' को मेंशन किया

गूगल ने 'फंक्शनलिटी आरचिवींग' को मेंशन किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। फोन के पुराना होने के बाद ये दिक्कत और भी बढ़ जाती है। हम लोग कई ऐप्स और गेम्स इंस्टॉल्ड करते हैै। जिसका यूज हम बाद में नहीं करते हैं। स्पेस की दिक्कत आने के बाद यूजर के पास कम यूज होने वाले ऐप्स को डिलीट करने का ही ऑप्शन बचता है। अब टेक जायंट गूगल ने इसका अल्टरनेटिव खोज लिया है। अपने एक नए ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने एंड्राइड फोन्स के लिए नए फंक्शनलिटी आरचिवींग को मेंशन किया है‌। स्टोरेज की दिक्कत को दूर करने के लिए गूगल ऐसे फीचर पर काम कर रहा है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये ऐप स्टोरेज को टेम्पोरैली कम कर देगा। 

इससे ऐप को पूरी तरह से हटाने की जगह ऐप के कुछ पार्ट्स को हटा देगा। गूगल ने कहा कि आरचीव ऐप डिवाइस पर ही रहेगा और वो यूजर के डेटा को रिटेन भी करेगा‌। इससे किसी यूजर के लिए ऐप को लेटेस्ट उपलब्ध कंपिटिबल वर्जन पर रिस्टोर करना आसान हो जाएगा, अगर इसे लंबे समय के बाद यूज किया जाता है। इस फंक्शन की वजह से गैर-जरूरी ऐप्स को एक्स्ट्रा स्पेस के लिए डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी और इसका फायदा ऐप डेवलपर्स को भी मिलेगा‌‌। आरचीव ऐप को पब्लिक के लिए कुछ समय के बाद जारी किया जा सकता है‌।

अभिनेत्री तापसी ने शाबाश मिट्ठू का पोस्टर शेयर किया

अभिनेत्री तापसी ने शाबाश मिट्ठू का पोस्टर शेयर किया

कविता गर्ग        

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शाबाश मिट्ठू का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में तापसी भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के रूप में अपने प्रशंसको का अभिवादन करती हुई दिख रही हैं।पोस्टर में देखा जा सकता है कि उनके एक हाथ बैट है तो दूसरे हाथ हेटलेट लिए हुए लोगों का अभिवादन कर रही हैं। पोस्टर को इंस्टग्राम पर शेयर कर तापसी ने लिखा, वो मेरे जैसे लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती हैं। कुछ रूढियों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ने के लिए कई लोगों के लिए एक नया रास्ता तय करना। इस महिला दिवस पर मैं पूर्वाग्रह को तोड़ने की लड़ाई में सबसे आगे दौड़ने वालों के लिए खुद को आनंदित महसूस कर रही हूं।

गौरतलब है कि फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक है। इस फिल्म में तापसी मिताली राज का मुख्य किरदार निभा रही हैं। प्रिया अवान द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-153, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, मार्च 11, 2022
3. शक-1984, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम-34+ डी सै.। बर्फबारी, उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...