गुरुवार, 10 मार्च 2022

जूसर से चिलचिलाती धूप से राहत मिल सकेगी

जूसर से चिलचिलाती धूप से राहत मिल सकेगी  
सरस्वती उपाध्याय   
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में, हम आपके लिए 500 रुपये से कम की एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप जहां चाहें वहां चुटकियों में गर्मी से राहत पा सकेंगे गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इस बबात का ख्याल भी परेशान कर देता है कि चिलचिलाती धूप से राहत कैसे मिल सकेगी। अगर आपके दिमाग में भी ये ख्याल आता है तो हमारे पास आपके लिए एक 500 रुपये के एक ऐसे डिवाइस की जानकारी है, जिससे आप कहीं भी, कभी भी गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं‌। आइए इसके बारे में जानते हैं’।
हम आज हूक्चालेंगे प्लास्टिक हैंड उसब जूसर की बात कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप जब चाहें तब चुटकियों में जूस बना सकते हैं। 999 रुपये की कीमत वाले इस जूसर को फ्लिपकार्ट पर 50% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इस पोर्टेबल जूसर की कीमत 499 रुपये हो गई है।
आपको बता दें कि  हूक्चालेंगे प्लास्टिक हैंड उस जूसर को खरीदते समय आप एक बैंक ऑफर के तहत एडिश्नल छूट पा सकते हैं। इस जूसर को खरीदते समय अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। जिससे जूसर की कीमत 499 रुपये से कम होकर 474 रुपये हो जाएगी। हूक्चालेंगे प्लास्टिक हैंड उसब जूसर एक नहीं बल्कि कई सारे फायदों के साथ आता है। इस पोर्टेबल प्लास्टिक जूसर में स्टेनलेस स्टील के छह ब्लेड्स, एलईडी इन्डिकेटर, ऑन/ऑफ बटन, इन-बिल्टी स्ट्रेनर और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है। इस जूसर में 2,200mAh की बैटरी दी गई है और इसे आप पावर बैंक, कार, लैपटॉप या चार्जिंग अडैप्टर, किसी से भी चार्ज कर सकते हैं। इस जूसर को डिशवॉशर में भी धोया जा सकता है। इससे आप न केवल जूस और प्रोटीन शेक बना सकते हैं, बल्कि इससे आप बच्चों का खाना, स्मूदी और फेशियल के लिए पेस्ट भी बना सकते हैं।

एलियन के प्यार में पागल महिला, कई बार मिलीं

एलियन के प्यार में पागल महिला, कई बार मिलीं
अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। एलियंस को लेकर दुनियाभर में तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। वैज्ञानिक कई दशकों से इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या एलियंस का अस्तित्व है।  इस बीच एक महिला ने जो दावा किया है, उसने सबको हैरत में डाल दिया है। महिला का दावा है कि वह कई बार एलियन्स से मिल चुकी है। सिर्फ यही नहीं बल्कि एलियन उसे अपनी पर्सनल तस्वीरें भी भेजते हैं।
लॉकडाउन में पहली बार एलियन से मिली महिला।
‘द मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के मिसौरी प्रांत में रहने वाली 29 साल की महिला लिली नोवा ने दावा किया है कि वह एक बार नहीं बल्कि कई बार एलियन से मुलाकात कर चुकी हैं‌। उनका कहना है कि एलियन हॉलीवुड फिल्म अवतार में नजर आने वाले जीव की तरह दिखते हैं। महिला ने बताया कि सबसे पहले वह एलियन से साल 2020 में कोरोना के कारण दुनियाभर में लगाए गए लॉकडाउन के समय मिली थी।  लॉकडाउन में पहली बार उन्होंने एलियन को देखा था। महिला ने बताया कि वह एक बार रात के टाइम हवा लेने घर से बाहर गई थी। वह खुले आसमान के नीचे टहल रही थी, तभी उसको पड़ोस में तेज रोशनी दिखाई दी। पहले तो महिला को लगा कि  यह कोई एयरक्राफ्ट होगा, लेकिन उन्होंने जब ध्यान से देखा तो उनके होश उड़ गए। महिला ने बताया कि यह एक यूएफओ था। महिला ने बताया कि एलियन अपनी तस्वीरें टेलीपैथी के माध्यम से उसे भेजते हैं। वह अपनी तस्वीरें उसे इसलिए भेजते हैं, क्योंकि जब वह पहली बार एलियन से मिली थीं तो काफी डर गई थीं। 
इसलिए एलियन अपनी तस्वीरें भेज रहे हैं, जिससे उनका डर दूर हो जाए। हल्के नीले रंग की स्किन वाली ‘लड़की’ से मुलाकात। लिली के अनुसार, इस घटना के कुछ महीनों बाद वह एक बार फिर एलियन से मिलीं। अब तो वह हर रोज ही एलियन से मिलती हैं। महिला ने एक और हैरान करने वाला दावा किया। महिला का कहना है कि वह दूसरे ग्रहों पर रहने वाले कई तरह के जीवों से भी मिल चुकी है। दूसरे ग्रह के जीव एलियन की तरह ही हैं। पहली बार उन्होंने हल्के नीले रंग की स्किन वाली एक लड़की को देखा था। वह लड़की बहुत खूबसूरत थी। हालांकि, उसके सिर पर बाल नहीं थे। महिला ने बताया कि वह एलियन के प्यार में पागल हो चुकी हैं।

गर्मी में मौसमी बीमारियों के अटैक से करें बचाव

गर्मी में मौसमी बीमारियों के अटैक से करें बचाव  

हरिओम उपाध्याय   

जैसे-जैसे मौसम बदलता है बीमारियां भी अपना रूप बदलने लगती हैं और मौसम के बदलने के साथ ही अपने पैर पसारने लगती हैं‌। ऐसी ही कुछ बीमारियां होती हैं, जो गर्मियों में लोगों पर ज्यादा तेजी से अटैक करती हैं। वैसे तो ये बीमारियां काफी सामान्य होती हैं, लेकिन अगर समय पर सही इलाज न किया जाए तो यह काफी घातक भी साबित हो सकती हैं। हालांकि इन बीमारियों का घर में भी इलाज संभव है, लेकिन बस जरूरत है सही जानकारी की। तो आइए, आपको बताते हैं कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में जो गर्मियों में लोगों पर ज्यादा तेजी से अटैक करती हैं और इनसे बचने के कुछ घरेलू उपायों  के बारे में।हीट स्ट्रोक या कहें लू, गर्मियों की सबसे कॉमन बीमारी है, जो शरीर में पानी की कमी की वजह से इसे अपनी चपेट में ले लेती है। वैसे तो गर्मियों में लू लगना काफी कॉमन माना जाता है, लेकिन अगर सही समय पर इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकती है‌‌। हीट स्ट्रोक में फूड प्वॉइजनिंग, बुखार, पेट दर्द और उल्टी आने की समस्याएं होने लगती हैं, ऐसे में  जरूरी है इसका उचित इलाज।

हीट स्ट्रोक से बचने का सबसे आसान तरीका है खान-पान का ध्यान रखना‌। जी हां, गर्मियों के दौरान शरीर में पानी की कमी इसे कमजोर बना देता है‌। ऐसे में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि गर्मियों के दौरान आप बॉडी को हाईड्रेट रखें। इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और हरी सब्जियों, सलाद और फलों का सेवन जरूर करें। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी, जिससे लू का खतरा भी कम हो जाएगा।

एसिडिटी गर्मियों में होने वाली सबसे बड़ी समस्या है और यात्रा के दौरान अगर एसिडिटी की प्रॉब्लम हो जाए तब तो बस लगता है जान ही निकल गई। एसिडिटी में सीने में जलन और दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना जैसी और भी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में जब यह तकलीफ बार-बार होने लगती है तो यह गंभीर समस्या का रूप ले लेती है और कई बार तो यह लोगों को हॉस्पिटल तक पहुंचा देती है। ऐसे में जरूरी है कि इससे बचने के लिए पहले से ही सतर्क हो जाएं और खान पान पर कंट्रोल करें।

एसिडिटी से बचने का सबसे आसान तरीका है तले-भुने और मसालेदार खाने को बाय-बाय कह दें, क्योंकि यह एसिडिटी की सबसे बड़ी वजह होती है। इसके साथ ही खाने का समय  निर्धारित कर लें और रोजाना उसी समय पर खाना खाएं। इसके अलावा मुलेठी का चूर्ण या काढ़ा बनाकर उसका सेवन करनें। इससे एसिडिटी में फायदा होता है।गर्मियों के मौसम में बच्चे हों या बड़े उनमें पीलिया का खतरा बढ़ जाता है। पीलिया को हेपेटाइटिस ए भी कहा जाता है। पीलिया होने का सबसे बड़ा कारण है दूषित पानी और दूषित खाना। पीलिया में रोगी की आंखे व नाखून पीले हो जाते हैं और पेशाब भी पीले रंग की होती है। सही इलाज न मिलने पर यह काफी  गंभीर रूप ले सकता है, इसलिए जरूरी है इसकी जद में आने से पहले  ही सावधान हो जाएं।

पीलिया हो जाने पर दूषित खाना खाने से बचें। इसके अलावा तला-भुना खाना बिल्कुल भी न खाएं, हो सके तो सिर्फ उबला हुआ हल्का खाना ही खाएं और उबला हुआ या छना हुआ ही पानी पीएं।गर्मियों  की शुरुआत मतलब चेचक की दस्तक। चेचक के होने से शरीर में लाल दाग पड़ जाते हैं।  इसके साथ ही सिरदर्द, बुखार और गले में खराश भी  चेचक के ही लक्षण हैं, चेचक में खांसी या जुखाम होना भी आम बात  है, जिससे आस-पास के लोगों में भी यह संक्रमण होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में सावधानी ही इसका सबसे पहला इलाज है।बच्चों और युवाओं को इस बीमारी का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। चेचक से बचने के लिए वैसे तो टीके लगाए जाते हैं, जो इससे बचाव का सबसे  सही तरीका माना जाता है, लेकिन इसके अलावा कुछ सावधानियों के जरिए भी चेचक से बचा जा सकता है। जैसे बाहर से घर आने पर अपने हाथों को धोएं और चेचक से पीड़ित को अलग कमरे में रखें।

'एयरटेल' ने शानदार ऑफर जारी किया, अवसर

'एयरटेल' ने शानदार ऑफर जारी किया, अवसर   

दुष्यंत टीकम   

रायपुर। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक शानदार ऑफर जारी किया है‌। जिससे सभी एयरटेल यूजर्स अपने बिजली के बिल पर डिस्काउंट के साथ-साथ और भी कई सारे आकर्षक फायदे पा सकते हैं। आइए इस ऑफर के बारे में सब कुछ जानते हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा और आकर्षक बेनिफिट्स देना चाहती हैं। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की भी यही कोशिश रहती है कि वो अपने ग्राहकों को आकर्षक प्लान्स और एडिश्नल बेनिफिट्स दे सके। हाल ही में, एयरटेल ने एक ऐसा शानदार मौका जारी किया है‌। जिसकी मदद से आप अपने बिजली के बिल, गैस के बिल, स्विगी-जोमैटो के बिल्स, आदि पर भारी छूट पा सकते हैं‌। आइए इसके बारे में और जानते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप्पल ने हाल ही में एक्सिस बैंक से हाथ मिला लिया है। दोनों संस्थानों ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, ‘एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है‌। उस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करके एयरटेल के सभी यूजर्स को जबरदस्त बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि अगर आप एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए बिजली, पानी या गैस के बिल का भुगतान करते हैं, तो आपको पूरे 10% का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, अन्य सभी खर्चों पर 1% का कैशबैक मिलेगा। साथ ही, इस कार्ड को बिग्बस्केट,  ज़ोमतो और स्विग्ग्यपर इस्तेमाल करने पर भी आपको 10% का कैशबैक मिल जाएगा। अगर आप एयरटेल का कोई भी डीटीएच, रिचार्ज या फाइबर प्लान लेते हैं, तो आपको 25% का कैशबैक मिलेगा।

अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं और ऑनलाइन शॉपिंग का शौक रखते हैं, तो आपके लिए एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूज करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जैसे ही आपके लिए ये कार्ड जारी होगा, आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन  का एक फ्री वाउचर दिया जाएगा। 500 रुपये की कीमत वाले इस वाउचर को आप 30 दिनों के अंदर-अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इस एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आप कैसे अप्लाइ कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि ऐसा करने के लिए आपको एयरटेल का ग्राहक होना जरूरी है। अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं, तो आप एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए इस कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

वनडे: झूलन ने फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की

वनडे: झूलन ने फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय पेसर झूलन गोस्वामी ने इतिहास रच दिया है। झूलन महिला वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। झूलन ने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की है। 
महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा 39 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन के पास है। भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी की है। 2022 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान केटी मार्टिन को आउट कर उन्होंने यह मुकाम पाया है। झूलन ने इस मैच में 41 रन देकर 1 विकेट लिया। 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 1 विकेट और लेते ही वो महिला वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी।
ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन ने 1982 से 1988 के बीच वर्ल्ड कप के 20 मैच में कुल 39 विकेट लिए थे। विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में झूलन के अलावा केरोल होजेस (37), क्लेयर टेलर (36) और कैथरिन फिट्जपैट्रिक (33) भी शामिल हैं।

भाजपा प्रत्याशी ने 81,338 वोट से जीत हासिल की

भाजपा प्रत्याशी ने 81,338 वोट से जीत हासिल की     

संदीप मिश्र        

पीलीभीत। बरखेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवक्तानंद ने 81 हजार, 338 वोट से जीत हासिल की है। जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने एक लाख 51 हजार 498 वोट हासिल किए। जबकि सपा प्रत्याशी हेमराम वर्मा को 69,660 वोट मिले। प्रवक्तानंद ने बहुमत से जीत प्राप्त की है। बरखेड़ा में चारो ओर जश्न का माहौल है। 

कार्यकर्ता एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करते हुए नजर आ रहे हैं। बात करें अगर अन्य पार्टियों की तो बसपा प्रत्याशी मोहन स्वरूप को 9321 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रीत सिंह चब्बा को 2635 वोटों से आगे नहीं बढ़ पाए। बरखेड़ा विधानसभा उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी।

'विजय जुलूस' निकालने पर लगे प्रतिबंध को हटाया

'विजय जुलूस' निकालने पर लगे प्रतिबंध को हटाया      

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को बृहस्पतिवार को हटा दिया। आयोग ने एक बयान में कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूस निकालने से संबंधित दिशानिर्देशों में राहत दी जाए और विजय जुलूस निकालने पर लगा प्रतिबंध पूरी तरह हटा लिया जाए।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूस निकालने समेत चुनाव से जुड़े कई पहलुओं पर पाबंदी लगाई थी। बयान में कहा गया है, कोविड से जुड़े हालात में सुधार होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...