सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

चेयरमैन इल्कर को 'एयर इंडिया' का सीईओ बनाया

चेयरमैन इल्कर को 'एयर इंडिया' का सीईओ बनाया     

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। एयर इंडिया में बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। टाटा ग्रुप ने सबसे पहले इसके कामकाज के तरीके को बदलने पर फोकस किया है। इस सिलसिले में टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एयर इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरण की मौजूदगी में बोर्ड की अहम बैठक हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया है। 51 साल के इलकर आयशी टर्की के बिजनेसमैन हैं। उन्हें साल 2015 में टर्किश एयरलाइन का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। 26 जनवरी 2022 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

अब उन्हें एयर इंडिया की कमान मिली है। आयसी ने साल 1994 में बिल्केंट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की। 1995 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ यूके में पढ़ाई पूरी की। 1997 में उन्होंने मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल मास्टर प्रोग्राम को पूरा किया। आयसी 1 अप्रैल 2022 से एयर इंडिया के कामकाज को देखेंगे। अपनी नियुक्ति के बाद इलकर आयशी ने कहा कि एयर इंडिया एक आइकॉनिक एयरलाइन है। एयर इंडिया के प्रमुख के रूप में टाटा ग्रुप के साथ जुड़कर मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

मायावती को 5वीं बार सीएम बनाने की अपील: यूपी

मायावती को 5वीं बार सीएम बनाने की अपील: यूपी   
अजीत कुशवाहा         
कौशाम्बी। मंझनपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी डाॅ. नीतू कनौजिया ने सोमवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान अजरौली, कुम्हियावां, हिनौता, ढेरहा, मवई आदि गांवों में पहुंचकर डाॅ. नीतू कनौजिया ने अपने पक्ष में वोट देकर बसपा सुप्रीमो मायावती को यूपी की पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। बसपा प्रत्याशी डाॅ. नीतू कनौजिया ने कहा कि आज हर वर्ग बसपा के साथ खड़ा है और सभी वर्ग प्रदेश की खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए बहन को सीएम बनाना चाहता है। 
क्षेत्र की जनता का समर्थन बता रहा हैं कि मंझनपुर विधानसभा में सबसे बड़ी जीत होने जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक सहयोग और समर्थन मांगा। साथ ही कहा कि बसपा सरकार में ही जिले का सर्वांगीण विकास हुआ है। जिले की चमक बसपा सुप्रीमों मायावती की देन है। बसपा सरकार में कानून का राज था। अफसर समय पर बैठकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करते थे। लेकिन आज भाजपा की सरकार में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। इस दौरान हरिशंकर पांडेय को बसपा ब्राह्मण भाईचारा का संयोजक बनाया गया है। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ रामसूरत, परमहंस कोरी, अरूण गौतम, पवन गौतम, कमलेश यादव, धनेश सिंह, राजू सिंह, संयाशी, विजय कनौजिया आदि मौजूद रहे।

चुनाव: अखिलेश के खिलाफ औवेसी ने चला दांव

चुनाव: अखिलेश के खिलाफ औवेसी ने चला दांव     

संदीप मिश्र         

आजमगढ़। यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दांव चल दिया है। यूपी के आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से असदुद्दीन ओवैसी ने उसे उम्मीदवार बनाया है। जिसने कभी इसी सीट पर टिकट के लिए समाजवादी पार्टी का दरवाजा खटखटाया था। मुबारकपुर सीट से ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बसपा के पूर्व विधान मंडल दल के नेता शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को और भी अधिक दिलचस्प बना दिया है।

दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी की की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने अपने प्रत्‍याशियों की चौदहवीं सूची जारी की है। जिसमें 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।एआईएमआईएम की इस लिस्‍ट में एक सीट पर हिंदू प्रत्‍याशी तो अन्‍य नौ पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसी लिस्ट में आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से शाह आलम का नाम है।

शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मुबारकपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार से विधायक हैं। उन्होंने पिछले 2 माह पूर्व अपने सभी पदों से इस्तीफा देकर मायावती की बसपा का दामन छोड़ा था। हालांकि, उन्होंने सबसे पहले समाजवादी पार्टी का दरवाजा खटखटाया था, मगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात न बनने पर गुड्डू जमाली असदुद्दीन ओवैसी के शरण में चले गए थे।

'संविधान' के अनुसार काम करेगी सरकार: सीएम

'संविधान' के अनुसार काम करेगी सरकार: सीएम      

संदीप मिश्र         

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच धार्मिक कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गज़वा-ए-हिंद का सपना कभी पूरा नहीं होगा। सरकार संविधान के अनुसार काम करेगी, न कि शरीयत कानून के तहत काम किया जाएगा। वहीं, सीएम योगी ने हिजाब विवाद पर कहा कि स्कूलों में स्कूलों में एक उचित ड्रेस कोड लागू है और उसका पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी में जनता को कभी भी भगवा पहनने के लिए नहीं कहा क्योंकि वे जो पहनते हैं। वह उनकी व्यक्तिगत पसंद है। सीएम योगी ने कहा कि संविधान के तहत हर लड़की की रक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता होगी।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम आदित्यनाथ ने कहा, “मैं पूरी स्पष्टता के साथ कह सकता हूं कि यह नया भारत है और ये दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है। इस नए भारत में, विकास सभी के लिए है और होगा किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा।” सीएम योगी ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के एजेंडे पर काम कर रही है। सीएम योगी ने साफ कहा कि भारत शरीयत नहीं बल्कि संविधान के मुताबिक काम करेगा। उन्होंने कहा कि मैं ये साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि कयामत तक भी गजवा-ए-हिंद का सपना पूरा नहीं होगा।

अंधविश्वास में फंसी गर्भवती, सिर में ठोकी कील

अंधविश्वास में फंसी गर्भवती, सिर में ठोकी कील    

अखिलेश पांडेय         

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक गर्भवती महिला ने अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपने सिर में कील ठोक ली है। दरअसल, किसी ढोंगी बाबा ने बताया था कि अगर वह अपने सिर में कील ठोक लेती है, तो वह एक लड़के को जन्म देगी। दर्द से कराह रही थी महिला। महिला के सिर से कील निकालने वाले डॉक्टर हैदर खान ने बताया कि पहले तो महिला ने खुद से कील निकालने की कोशिश, जब उससे कील नहीं निकली तो वह अस्पताल में पहुंची। उन्होंने कहा कि कील निकालते वक्त वह पूरी तरह से होश में थी लेकिन बहुत दर्द में थी।

डॉक्टर ने बताया कि वह तीन बेटियों की मां है और वह गर्भवती थी। डॉक्टर ने कहा कि सिर में कील को ठोकने के लिए हथौड़े या अन्य भारी वस्तु का इस्तेमाल किया गया है। पांच सेंटीमीटर तक सिर में घुस गई थी कील। एक एक्स-रे से पता चला कि पांच सेंटीमीटर (दो इंच) की कील ने महिला के माथे के ऊपरी हिस्से में ठोका था, हालांकि शुक्र की बात यह है कि कील उसके दिमाक तक नहीं पहुंची थी। महिला ने शुरू में अस्पताल के कर्मचारियों को बताया कि उसने अंधविश्वास के चक्कर में खुद के सिर में कील ठोक ली है। इस मामले को लेकर पेशावर पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जिसने भी महिला को यह सलाह दी है, उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा।

हिमाचल: कोरोना संक्रमितों की संख्या-2,80,648

हिमाचल: कोरोना संक्रमितों की संख्या-2,80,648 
श्रीराम मौर्य        
शिमला। हिमाचल में सोमवार तक 4,065 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में सोमवार को 379 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, सोमवार को 770 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में सोमवार तक 2 लाख, 80 हजार, 648 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
जिसमें से दो लाख 73 हजार 145 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। सोमवार के मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 3,416 रह गया है।

गाजियाबाद: होटल-रेस्टोरेंट्स को चलाने की अनुमति

गाजियाबाद: होटल-रेस्टोरेंट्स को चलाने की अनुमति   
अश्वनी उपाध्याय    
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या के बीच, गाज़ियाबाद में होटलों और रेस्टोरेन्ट मालिकों के लिए एक राहत भरी खबर है। जिलाधिकारी गाज़ियाबाद ने एक आदेश जारी कर होटलों और रेस्टोरेंट्स को पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी है।

डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिम का संचालन पूरी क्षमता के साथ किया जा सकता है किन्तु अभी स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी प्रकार दफ्तरों में भी कोविड19 हेल्प डेस्क की स्थापना के बाद पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी गई है। आपको बता दें कि लगभग डेढ़ महीने के बाद आज जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएँ आरंभ हो गई हैं।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...