सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

'डिजिटल' मुद्रा पर आरबीआई के साथ बातचीत जारी

'डिजिटल' मुद्रा पर आरबीआई के साथ बातचीत जारी  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि डिजिटल मुद्रा पर भारतीय रिजर्व बैंक के साथ बातचीत जारी है और इस बारे में कोई फैसला विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा। वित्त मंत्री ने एक फरवरी को अपने बजट भाषण में कहा था कि रिजर्व बैंक नए वित्त वर्ष में डिजिटल रुपया या केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) जारी करेगा। 
उन्होंने एक अप्रैल से अन्य डिजिटल संपत्तियों से हुए लाभ पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगाने की भी घोषणा की थी। रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों की बैठक को संबोधित करने के बाद वित्त मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय बैंक और सरकार डिजिटल मुद्रा को लेकर एक साथ हैं। उन्होंने बताया कि सीबीडीसी पर रिजर्व बैंक से बजट से पहले से बातचीत हो रही थी और यह अब भी जारी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कई अन्य मुद्दों की तरह इस मुद्दे पर भी केंद्रीय बैंक और सरकार के बीच आंतरिक रूप से बातचीत चल रही है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में जो भी बिंदु हैं। उनपर हमने सरकार के साथ चर्चा की है। सीबीडीसी हालांकि, डिजिटल मुद्रा है लेकिन इसकी तुलना अन्य निजी डिजिटल मुद्राओं या हाल के दशक में तेजी से पैर पसारने वाली क्रिप्टोकरेंसी से नहीं की जा सकती। निजी डिजिटी करेंसी किसी व्यक्ति के कर्ज या देनदारी का प्रतिनिधित्व नहीं करती। यह पैसा नहीं है निश्चित रूप से करेंसी तो नहीं है। 
पिछले सप्ताह दास ने कहा था कि केंद्रीय बैंक जल्दबाजी में नहीं है और वह सीबीडीसी से संबंधित सभी पहलुओं की समीक्षा कर रहा है। रिजर्व बैंक की पिछले साल दिसंबर में जारी भारत में बैंकिंग का रुझान और प्रगति रिपोर्ट में कहा गया था कि सीबीडीसी के वृहद आर्थिक नीति निर्माण पर प्रभाव को देखते हुए शुरुआत में मूल मॉडल अपनाने की जरूरत है। रिपोर्ट में कहा गया था कि इसके व्यापक परीक्षण की जरूरत है ताकि मौद्रिक नीति और बैंकिंग प्रणाली पर इसका प्रभाव न्यूनतम रहे।

माइसिंग समुदाय के नेता को प्रत्याशी बनाया: भाजपा

माइसिंग समुदाय के नेता को प्रत्याशी बनाया: भाजपा 

इकबाल अंसारी              

गुवाहाटी। असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने माजुली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए माइसिंग समुदाय के नेता भुबन गाम को सोमवार को अपना प्रत्याशी बनाया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में एलान किया कि गाम अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी होंगे। भाजपा विरोधी दलों के साथ हाथ मिलाने का प्रयास कर रही कांग्रेस ने पहले कहा था कि वह किसी को प्रत्याशी नहीं बनाएगी और यह सीट असम जातीय परिषद (एजेपी) को देगी, जिसने अभी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है। माजुली सीट पर उपचुनाव सात मार्च को होना है।

मतगणना तीन दिन बाद होगी। सोनोवाल ने राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पिछले साल 28 सितंबर को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने 2016 और 2021 में लगातार दो बार माजुली सीट से जीत दर्ज की थी। अभी 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 62 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी दल अगप के नौ तथा यूपीपीएल के सात विधायक हैं। विपक्षी कांग्रेस के 27, एआईयूडीएफ के 15, बीपीएफ के तीन और माकपा का एक विधायक है। सदन में एक निर्दलीय विधायक भी है।

सपा पार्टी का एक काम, 100 नंबर का 112 किया

सपा पार्टी का एक काम, 100 नंबर का 112 किया   

संदीप मिश्र       

झांसी। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को झांसी में कार्यकर्ता सम्मेलन किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने बस एक काम किया है, 100 नंबर का 112 किया। जब से बाबा मुख्यमंत्री ने ऐसा किया है, तब से पुलिस कबाड़ा हो गया है। बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं। जब से पहले चरण का वोट पड़ा है। बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता खंडे पड़ गए हैं। हम युवाओं को वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो सेना और पुलिस में भर्ती निकालेंगे। जब समाजवादी पार्टी के लोगों ने जाति जनगणना की बात कही, तो वो पीछे हट गए। 

अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने जो एक्सप्रेस वे बनाया है वो पांच साल में पूरा नहीं हुआ। बीजेपी वाले कह रहे थे डिफेंस कॉरिडोर बनेगा। हम भी देखना चाहते हैं कि वो डिफेंस कॉरिडोर कहां बना है। उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाया गया। पांच लाख करोड़ रुपये का समझौता हुआ। वो पैसा कहां गया।  उन्होंने आगे कहा कि जैसे मंडी का नेटवर्क पहले बन रहा था।  वैसे ही बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के हर जिले में सैन्य स्कूल बनाएं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में हमेशा पानी की समस्या रही है। हम यहां डेम बना रहे थे। लेकिन हमारी सरकार के बाद कोई काम नहीं हुआ। हम किसानों की मदद के लिए हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे। बुंदेलखंड में सरसों की पैदावार है। हमारी सरकार आएगी तो हम यहां सरसों का कारखाना लगाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव बड़ा चुनाव है। यहां बीजेपी के बड़े बड़े नेता आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड बहुत संभावनाएं हैं। आप समाजवादी पार्टी को मौका दें। हम पहले से ज्यादा काम करेंगे। हम लोग काम करना चाहते हैं और मेहनत करना चाहते हैं। अगर हमें सिचाईं को लेकर बजट से ज्यादा पैसा देना पड़े तो हम वो भी देंगे। इस सरकार ने लोगों से रोजगार छीने हैं। इनके लोग बैंकों से पैसा लेकर भाग गए। अगर इन्हें इन बार मौका मिल गया तो हो सकता है कि बैंक भी भारत छोड़कर भाग जाए।

वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से प्रेरित अनुभव दिया जाएगा

वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से प्रेरित अनुभव दिया जाएगा  
अखिलेश पांडेय         
रियाद। सऊदी अरब की राजधानी रियाद कुछ ऐसे इवेंट आयोजित करने जा रही है। जिससे ना केवल देश के भीतर बल्कि दुनियाभर के लोग आकर्षित होंगे। इस दौरान रियाद में लोगों को स्क्विड गेम का अनुभव भी दिया जाएगा। सऊदी अरब ऐसा करने वाला पहला देश है, जो लोगों को वेब सीरीज स्क्विड गेम पर आधारित रियल लाइफ अनुभव देने जा रहा है। इसके लिए 9,582 स्क्वायर मीटर के इलाके को तैयार किया गया है। जो कि एक स्पेशल जोन होगा।
जनरल अथॉरिटी (जीईए) लोगों के मनोरंजन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसमें खिलाड़ियों को प्रसिद्ध कोरियाई वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से प्रेरित अनुभव दिया जाएगा। इसमें छह अलग-अलग गेम होंगे। जो लाल सूट वाले सैनिकों के साथ मुलाकात करने से शुरू होंगे। और विजेता के नाम के ऐलान के साथ खत्म होंगे। ये आयोजन रियाद के बुलेवार्ड रियाद सिटी में होगा। गेम के सभी छह लेवल के लिए विभिन्न जोन वाला ये बड़ा इलाका महज 35 दिनों में तैयार किया गया है। जहां लोग गेम खेलकर स्क्विड गेम का रियल लाइफ अनुभव ले सकेंगे।
गेम पूरी तरह से असली लगे, इसके लिए तीन मीटर तक लंबी गुड़िया खड़ी की गई है। जबकि धरती से तीन मीटर की ऊंचाई पर रस्सी खींचने वाला गेम खेलने की व्यवस्था की गई है। हालांकि इस दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। उदाहरण के तौर पर टूटने वाले कांच को सैंसर और रेड लाइट से बदल दिया जाएगा। करीब 70 खिलाड़ी खेल में हिस्सा ले सकेंगे। खेल की शुरुआत में इन्हें कार्ड मिलेंगे, फिर यह सैनिकों और मास्क पहने पुरुषों से मिलेंगे, इन्हें कपड़े दिए जाएंगे और अलग-अलग गेम खिलाए जाएंगे। सऊदी अरब में स्क्विड गेम का अनुभव सैकड़ों सऊदी निवासियों और पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। इसके लिए टिकट भी तेजी से बिक रहे हैं।
सबसे अधिक देखा गया स्क्विड गेम।
स्क्विड गेम की बात करें, तो यह सबसे अधिक देखी जाने वाली वेब सीरीज है। ये अमेरिका और ब्रिटेन सहित 90 देशों में पहले नंबर पर रही। इसमें पैसे के लिए कुछ लोगों का समूह बेहद हिंसक गेम खेलता है। गेम में हारने वालों को मास्क पहने पुरुष मार देते हैं। अब रियाद सीजन 2021 ‘इमैजिन मोर’ के स्लोगन के तहत इसे आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्क्विड गेम का आयोजन भी शामिल है, जो कल्पना से परे है। रियाद सीजन 2021, 20 अक्टूबर 2021 को शुरू हुआ था। जहां 10 लाख से अधिक लोग आए हैं। इससे पता चलता है कि मनोरंजन के मामले में सऊदी अरब तेजी से आगे बढ़ रहा है।

एक्ट्रेस अक्षरा ने अपना डांस वीडियो साझा किया

एक्ट्रेस अक्षरा ने अपना डांस वीडियो साझा किया     

कविता गर्ग      

मुंबई। एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर अपने हॉट और बोल्ड अंदाज से अक्सर फैंस को हैरान कर देती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना नया डांस वीडियो साझा किया। जिसमें वो अपने बेहद गजब के अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। उनका ये वीडयो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस के बीच चर्चा में है।अक्षरा ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यहां वो टी-शर्ट और ट्रैक पेंट्स पहनी हुई अपने सेक्सी अंदाज में फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ के सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’ पर डांस कर रही हैं। फैंस के बीच इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने अल्लू अर्जुन के हिट डायलॉग के स्टाइल में कैप्शन लिखा, “एके समझके हल्के में लिया क्या, शेरनी है मैं।

अक्षरा का ये अंदाज सभी को भा रहा है और फैंस भी उनके डांसिंग स्टाइल की चर्चा कर रहे हैं। लोगों के बीच उनका ये वीडियो खूब वायरल रहा है जिसपर कमेंट करके फैंस कह रहे हैं कि अक्षरा जैसा कोई नहीं।

पत्नी के भरण-पोषण के लिए पैसा देगा पति: एचसी

‘वैलेंटाइन डे’ पर विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश जारी

‘वैलेंटाइन डे’ पर विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश जारी     

सुनील श्रीवास्तव       

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज ने अपने विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों में लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए और लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और नमाज वाली सफेद टोपी पहनने के लिए कहा गया है। एक खबर में यह जानकारी दी गई है। समाचार पत्र ‘फ्राइडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ समारोहों और इससे जुड़ी ‘ऐसी गतिविधियां, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं’ में शामिल होने से मना किया गया है।

विश्वविद्यालय ड्रेस कोड का पालन करने को कहा गया
परिपत्र में कहा गया है, “सभी छात्राओं को विश्वविद्यालय ड्रेस कोड के अनुसार हिजाब के साथ सिर, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढंके हुए होना चाहिए। सभी छात्रों को नमाज वाली सफेद टोपी पहनने का सख्त आदेश दिया गया है। परिपत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को पकड़ने के लिए कॉलेज स्टाफ के सदस्य परिसर में गश्त करेंगे। कॉलेज के परिपत्र के हवाले से खबर में कहा गया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कॉलेज 1996 में स्थापित किया गया था, और रिफा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय से संबद्ध एक मेडिकल स्कूल है। ‘वैलेंटाइन डे’ हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...