शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'ए थर्सडे' का टीजर रिलीज

सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'ए थर्सडे' का टीजर रिलीज 

कविता गर्ग     

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की आने वाली सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'ए थर्सडे' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यामी गौतम की फिल्म 'ए थर्सडे' का टीजर रिलीज कर दिया गया। टीजर में एक राइम बोलते हुए यामी के किरदार की झलक दिखायी गयी है। अ थर्सडे का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है, जबकि इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं। टीजर में एक किंडरगार्टन स्कूल की झलक दिखाई गई है। जिसमें ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार गाते हुए बच्चों की आवाज सुनायी देती है। 

फिर यामी इसी राइम को दोहराते हुए एंट्री लेती हैं और गोली चलने की आवाज आती है। फिल्म अ थर्सडे में यामी के साथ डिम्पल कपाड़िया, नेहा धूपिया, अतुल कुलकर्णी, माया सराओ और करणवीर शर्मा अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।

अगला वैरिएंट ज्यादा संक्रामक हो सकता हैं: संगठन

अगला वैरिएंट ज्यादा संक्रामक हो सकता हैं: संगठन 

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। कोविड-19 का अगला वैरिएंट और भी ज्यादा संक्रामक हो सकता है। डब्ल्यूएचओ ने चेताया विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना का अगला वैरिएंट ओमिक्रॉन की तुलना में ज्यादा संक्रामक और ज्यादा घातक हो सकता है। डब्ल्यूएचओ ने ये भी कहा कि वैक्सीन का असर भी कम हो सकता है। देश ही नहीं दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिेएंट के मामले तेजी से कम होने लगे हैं। लेकिन इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बड़ी चेतावनी दी है।

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना का अगला वैरिएंट ज्यादा संक्रामक और ज्यादा घातक हो सकता है। डबल्यूएचओ की महामारी विशेषज्ञ डॉ. मारिया वान केरखोव ने कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई और आने वाले वैरिएंट ओमिक्रॉन की तुलना में ज्यादा संक्रामक होंगे। उन्होंने ये बातें वीकली ब्रीफिंग में कहीं।उन्होंने कहा कि अगला वैरिएंट ज्यादा संक्रामक होगा और इसका मतलब ये है कि अभी जो तबाही मच रही है, उससे कहीं ज्यादा तबाही मच सकती है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगला वैरिएंट ज्यादा गंभीर होगा या नहीं, ये अब भी बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि अगला वैरिएंट इम्युनिटी को चकमा दे सकता है और वैक्सीन का असर भी कम हो सकता है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि ओमिक्रॉन की लहर में हम देख चुके हैं कि वैक्सीन गंभीर बीमारी और मौत से बचाने में कारगर है। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट पहली बार अक्टूबर 2020 में भारत में मिला था। इसे डब्ल्यूएचओ ने वैरिएंट ऑफ कंसर्न बताया था। अल्फा वैरिएंट की तुलना में डेल्टा 50 फीसदी ज्यादा संक्रामक था।

डेल्टा वैरिएंट की वजह से ही भारत में दूसरी लहर आई थी। इससे कोरोना के मामलों और मौतों की संख्या तेजी से बढ़ी थी। जून 2021 तक ये यूके, इजरायल, रूस, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों तक पहुंच गया था। नवंबर 2021 के आखिर में दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला था। डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कम गंभीर है, लेकिन ये उससे 2 से 4 गुना ज्यादा संक्रामक है। डॉ. वान केरखोवे ने चेताते हुए कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि समय के साथ कोरोना कमजोर पड़ता जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के स्टीव बीको एकेडमिक हॉस्पिटल में हुई एक स्टडी में कोरोना महामारी के जल्द अंत की ओर इशारा किया गया है। इस स्टडी के आधार पर संभावना जताई गई है कि ओमिक्रॉन महामारी को एंडेमिक फेज में लेकर आ गया है।

टेलीग्राम में 'ट्रांसलेशन' फीचर की सुविधा उपलब्ध

टेलीग्राम में 'ट्रांसलेशन' फीचर की सुविधा उपलब्ध      

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। टेलीग्राम ने पिछले कुछ समय में कई फीचर अपने यूजर्स के लिए पेश कियेें हैं। इमोजी एनिमेशन, थीम क्यूआर कोड, मैसेज रिएक्शन जैसे कई दूसरे फीचर शामिल हैं। इस ऐप ने हाल ही में इन-ऐप ट्रांसलेशन फीचर की सुविधा अपने यूजर्स को दी है। जिसके जरिए मैसेजेस को डिफॉल्ट लैंग्वेज से आसानी से अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरीकों के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें की ये फीचर्स डिफॉल्ट रूप से एक्टिव नहीं हो पाता है और इन्हें मैनुअली एक्टिव करना पड़ता है।

इसकी सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा। वहां आपको लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप फीचर को ऑन कर सकते हैं। टेलीग्राम यूजर अरबी, कोरियाई, स्पेनिश, अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन सहित 19 लैंग्वेज को आसानी से पड़ सकते हैं। अपने एंड्रॉयड या आईफोन पर टेलीग्राम ओपन करें। फिर वहां सबसे ऊपर आ रहे थ्री-लाइन आइकन पर टच करें। 

मेन्यू ऑप्शन में सैटिंग पर क्लिक करें। नीचे जाएं और लेंगवेज पर टैप करें। अब शो ट्रांसलेशन बटन पर टॉगल करें। उस डिफॉल्ट लैंग्वेज को चुने। जिसका आप ट्रांसलेशन नहीं करना चाहते हैं। उस पर्सनल चैट या ग्रुप चैट पर जाएं जहां आप किसी मैसेज का ट्रांसलेशन करना चाहते हों। उस मैसेज पर टैप करें जिसे आप अपनी डिफॉल्ट लैंग्वेज में पढ़ना चाहते हैं। पॉप-अप मेनू में, ट्रांसलेट पर टैप करें। फिर आपको आपकी भाषा में मैसेज मिल जाएगा। एसे ही कई अन्य फीचर के साथ टैलीग्राम अब अपडेट हो चुका है। जो की यूजर्स के लिए काफी सुविधाएं दे रहा है।

प्रचारकों की सभाओं के कार्यक्रम तय कियें: भाजपा

प्रचारकों की सभाओं के कार्यक्रम तय कियें: भाजपा


पंकज कपूर     

देहरादून। विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के लिए 48 घंटे का समय ही रह गया है तो भाजपा ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अंतिम दो दिन के प्रचार के लिए पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सभाओं के ताबड़तोड़ कार्यक्रम तय कियें हैं। चुनावी सभाओं के साथ ही प्रचार के लिए इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का पार्टी भरपूर इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही भाजपा ने बूथ प्रबंधन पर भी ध्यान केंद्रित किया हुआ है।

यह भाजपा की रणनीति ही है कि उसने चुनाव प्रचार के अंतिम तीन दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभाएं तय की हैं। श्रीनगर में उनकी सभा हो चुकी है। जबकि, शुक्रवार को अल्मोड़ा व शनिवार को रुद्रपुर में प्रधानमंत्री की सभाएं रखी गई हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 12 फरवरी को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिहरी, कोटद्वार और रुड़की और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की यमकेश्वर, सल्ट व रामनगर में सभाएं तय की गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पूर्व मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रांतीय नेताओं की सभाएं भी जगह-जगह निर्धारित की गई हैं।

तनाव: अमेरिकी नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह

तनाव: अमेरिकी नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह   

सुनील श्रीवास्तव    

मास्को/ वाशिंगटन डीसी। रूस एवं नाटो सेना के बीच तनाव इस मुकाम तक पहुंच गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने अमेरिकी नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा गया है। जो बाइडन की ओर से कहा गया है कि अमेरिका एवं रूस की सेना के बीच अब किसी वक्त भी लड़ाई शुरू हो सकती है। रूस और नाटो सेना के बीच चल रहा तनाव इस मुकाम तक पहुंच गया है कि कभी भी अमेरिका और रूस की सेना के बीच सीधी लड़ाई शुरू हो सकती है। बिगड़ते हुए हालातों के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने नागरिकों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कह दिया है। एनबीसी न्यूज पर बात करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका और रूस की सेना के बीच किसी भी वक्त सीधी लड़ाई शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक के साथ इस समय टकराव की स्थिति में पहुंच चुके हैं। यह बहुत ही अलग हालात है।

जिसके चलते जल्द ही चीजें और बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द अमेरिकी नागरिकों को अब यूक्रेन से बाहर निकल जाना चाहिए। यूक्रेन के भीतर सेना भेजने के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से कहा गया है कि वहां पर सेना भेजने का अर्थ है कि विश्व युद्ध की शुरुआत होना। अमेरिकी थिंक टैंक यह चेतावनी भी जारी कर चुका है कि रूस की सेना पूरी क्षमता के साथ युद्ध शुरु करती है तो उसके टैंक सिर्फ 48 घंटे में यूक्रेन की राजधानी में दाखिल हो जाएंगे।

भारत के कई राज्यों में तेज बारिश के आसार, अलर्ट

भारत के कई राज्यों में तेज बारिश के आसार, अलर्ट  

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले 2-3 दिनों में लोगों को कंपकंपी वाले मौसम से राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड और बिहार में एक बार फिर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इधर दिल्ली और यूपी में अगले 5 दिनों के दौरान रात या सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी मौसम का मिजाज करवट ले सकता है। दिन में तापमान में बढ़ोत्तर हो सकती है। जिससे ठंड कम होगी और लोगों को राहत मिल सकती है। वहीं शाम में ठंड बढ़ सकती है। आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में सर्द हवाएं भी वापसी कर सकती है। वहीं दिल्ली से सटे राज्यों पंजाब, हरियाणा समेत पश्चिमी यूपी में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी झंझावत के कारण बंगाल में आज और कल कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। बारिश रुकने के बाद राज्य में ठंड बढ़ सकती है।

पंजाब के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिली है. दरअसल पंजाब में सुबह में कोहरा छाने के बाद दिन में मौसम साफ जरूर हो जा रहा है, लेकिन ठंड बरकरार है। हालांकि धूप निकलने की वजह से दिन में ठंड कम महसूस होती है। इस बीच पिछले कुछ दिनों से तापमान में कोई बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है। प्रदेश में अभी औसत अधिकतम तापमान 20 तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं, मौसम विभाग की माने तो जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड आने वाले दो तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ बारिश बर्फबारी के भी आसार हैं।दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले 2-3 दिनों में लोगों को कंपकंपी वाले मौसम से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड और बिहार में एक बार फिर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इधर दिल्ली और यूपी में अगले 5 दिनों के दौरान रात या सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी मौसम का मिजाज करवट ले सकता है। दिन में तापमान में बढ़ोत्तर हो सकती है जिससे ठंड कम होगी और लोगों को राहत मिल सकती है। वहीं शाम में ठंड बढ़ सकती है। आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में सर्द हवाएं भी वापसी कर सकती है। वहीं दिल्ली से सटे राज्यों पंजाब, हरियाणा समेत पश्चिमी यूपी में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी झंझावत के कारण बंगाल में आज और कल कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। बारिश रुकने के बाद राज्य में ठंड बढ़ सकती है।

स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती, विज्ञापन जारी

स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती, विज्ञापन जारी  

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग के नई दिल्ली स्थित मेल मोटर सर्विस में स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में जारी किया गया है। विभाग द्वारा 17 जनवरी 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार, जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी, नॉन-गजेटेड, नॉन-मिनिस्ट्रियल कैटेगरी में स्टाफ कार ड्राइवर की 29 पोस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। विज्ञापित वैकेंसी की संख्या में 15 अनारक्षित हैं। जबकि 8 ओबीसी, 3 एससी और 3 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

डाक विभाग दिल्ली के मेल मोटर सर्विस में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा पास की हो। साथ ही, लाइट एवं हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग का लाइसेंस प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 15 मार्च 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके स्टाफ कार ड्राइवर सीधी भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म विज्ञापन में ही दिया गया है।इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए निर्धारित आखिरी तारीख यानि 15 मार्च 2022 तक इस पते पर जमा कराएं – सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, सी-121, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, नारायणा, नई दिल्ली-110028।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-125, (वर्ष-05)
2. शनिवार, फरवरी 12, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम-21+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

'बीएसएनएल' ने 197 रुपये का प्लान पेश किया

'बीएसएनएल' ने 197 रुपये का प्लान पेश किया     

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी ने प्रीपेड प्लान को लेकर ग्राहकों को लुभाती हैं। अक्सर नए-नए प्लान को मार्केट में पेश करते रहते हैं। वही, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक धमाकेदार प्लान को मार्केट में पेश किया है। बीएसएनएल के इस प्लान की टक्कर जियो, एयरटेल और वीआई जैसी टेलीकॉम कंपनी से है। बीएसएनएल के इस प्लान से बाजार में धमाका मच गया है। आपको बता दे कि बीएसएनएल ने 197 रुपये वाला प्लान पेश किया है। जिसके बारे में ब्रहस्पतिवार को हम आपको बताएंगे।
बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी ने 197 रुपए वाला प्लान में रोजना 2जीबी डेटा के साथ मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ एसएमएस की सुविधा के साथ यूजर्स को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को 18 दिन बाद इंटरनेट की स्पीड 40केबीपीएस हो जाएंगी। वहीं, फ्री इनकमिंग कॉल तो जारी रहेगी, लेकिन ऑउटगोइंग कॉलिंग के लिए फिर से टॉपअप वाला प्लान करवाना होगा। लेकिन आपको इस प्लान में फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती रहेंगी।

शिखर धवन की वापसी पर 'बल्लेबाजों' को मजबूती

शिखर धवन की वापसी पर 'बल्लेबाजों' को मजबूती    

मो. रियाज       
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ औपचारिकता के तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर होंगी। जबकि, शिखर धवन की वापसी होने पर बल्लेबाजी को और मजबूती मिली है। पहले दो मैचों में भारत ने आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज धवन समेत चार खिलाड़ी वनडे श्रृंखला शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। अब धवन के लौटने के बाद विजयी टीम संयोजन में बदलाव किया जा सकता है।उनकी गैर मौजूदगी में पहले मैच में ईशान किशन ने और दूसरे में ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया। दूसरे मैच में 44 रन से मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि धवन आखिरी मैच खेलेंगे।
उन्होंने कहा था ,‘‘ शिखर अगला मैच खेलेगा। बात हमेशा नतीजे की नहीं होती। उसे मैदान पर समय बिताने की जरूरत है।’’ इसके मायने है कि उपकप्तान के एल राहुल फिर मध्यक्रम में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करेंगे। दूसरे मैच में नौ विकेट पर 237 रन ही बना सकी भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने पर बड़ा स्कोर बनाना होगा। रोहित पिछले मैच में नहीं चल सके लेकिन वह और धवन लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...