गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

खदेड़े के साथ भाजपा का प्रदेश से सफाया होगा


खदेड़े के साथ भाजपा का प्रदेश से सफाया होगा 

संदीप मिश्र  
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ में पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर मेधावी छात्रों को लेपटॉप वितरित किये। उन्होंने कहा कि भारत के साथ इस लेपटॉप से दुनिया का ज्ञान हासिल होगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश को कहां से कहां पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का यूपी से खदेडा के साथ सफाया भी किया जायेगा।अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा का मैंने घोषणा पत्र पढ़ा था, उसमें लिखा था कि मेधावी बच्चों को डेटा, लेपटॉप और टेबलेट दिया जायेगा। भाजपा के यूपी में साढ़े चार साल पूरे हो गये हैं। 
भाजपा ने जो सकंल्प पत्र में लिखा था कि लेपटॉप और टेबलेट देंगे, वो जनता ढूंढ रही है कि उन्हें वह कब मिलेंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में इन बच्चों को कौन-सी टेबलेट दी। यह आज के पीढि के बच्चे हैं, यह पुरानी पीढि के नहीं है। जो पहले पीढि के बैठे हैं इन्होंने पट्टी से पढ़ाई की है। लेकिन अब नई पीढि आई और जमाना बदल गया है। नई पीढ़ि ऐसी है जो भारत की ही नहीं दुनिया की जानकारी रखने का भी माध्यम है। 
सपा सरकार में जिस समय लेपटॉप बांटे जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने जिस को लेपटॉप दिया मुझे खुशी मिली कि यह लेपटॉप आपके सपने का पूरा करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बड़े पैमाने पर लेपटॉप बांटा गये थे।उन्होंने कहा कि वह लेपटॉप ऐसे दिये गये थे कि अगर आज भी आप उसको ऑन करोगे तो आज भी नेता मुलायम और हम ही दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बाबा सीएम सोच में पड गये हैं कि कौन आ रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने तय कर लिया है कि 24 करोड़ जनता यूपी से भाजपा का सफाया करेगी। उन्होंने कहा कि हमें नहीं बताना कौन आ रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लेपटॉप खोलेंगे सीएम तो उन्हें दिखाई दे जायेगा कि कौन आ रहा है। वह लेपटॉप नहीं चलायेंगे क्योंकि उन्हें लेपटॉप चलाना नहीं आता है अगर उन्हें चलाना आता हेाता तो वह लेपटॉप वितरित करते। यूपी को विकास की ओर कोई ले जा सकता है तो वह सपा ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज हम कुछ बच्चों को लेपटॉप दे रहे हैं और वह इसलिये दे रहे हैं कि उनको याद दिलाने के लिये आपने लेपटॉप वितरित करने का वायदा किया था। लेकिन आपने नहीं दिये। उन्होंने कहा कि सपा सरकार आते ही ऐसे ही छात्रों को लेपटॉप दिये जायेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि जो एंबुलेंस यूपी में चल रही है। इससे पहले में एंबुलेंस किसी न नहीं चलाई। अगर आप एंबुलेंस को फोन करते हैं तो आपके गांव में जाकर मरीज को अस्पताल ले जाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार न होती तो 102 और 108 एंबुलेंस नहीं चल पाती। उन्होंने कहा कि हमारे सीएम ने नाम बदल दिया और नंबर बदल दिया। इनका झूठा प्रचार ही विकास है। उन्होंने कहा है कि 1100 नंबर था जब पुलिस आती थी और 112 है अब भी पुलिस आती है। पुलिस बईमान नहीं थी 112 करते ही पुलिस को पता नहीं किया हो गया। उन्होंने कहा कि नाम बदलने और रंग बदलने वाली सरकार और शिलान्यस का शिलान्यस और उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है।


बेरहम सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगीः जयंत   
सत्येंद्र पवांर   
मेरठ। रालोद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि पब्लिक उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड फेंकगी। रालोद की सरकार बनी तो पब्लिक का पिछला बिल माफ कर दिया जायेगा। रालोद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि महंगी बिजली की मार झेल रही उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में इस बेरहम सरकार को उखाड़ फेंकेगी। रालोद की सरकार में किसानों और बुनकरों के लिए बिजली का पिछला बिल होगा माफ, आगे का बिल होगा हाफ। इसके बाद विकास संकल्प का हैजटेग लगाया हुआ है।

सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगाः प्रियंका   

अकांंशु उपाध्याय    नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने बुंदेलखंड में हुई किसानों की मौत को लेकर अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं। किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है। इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है।


आजम को प्रसपा में शामिल होने की पेशकश    
शैलेंद्र श्रीवास्तव   
रामपुर। प्रगति शील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान से उनकी पार्टी में शामिल होने की पेशकश की है। उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में रथ यात्रा के दौरान रामपुर पहुंचे शिवपाल ने कहा कि आजम खान के लिये प्रसपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं। उल्लेखनीय है कि वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े विभिन्न मामलों में अदालती कार्यवाही का सामना कर रहे आजम खान इन दिनों जेल में हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ राजनीतिक टकराव के बाद नयी पार्टी बनाने वाले शिवपाल आगामी विधान सभा चुनाव में सपा से गठबंधन नहीं होने की स्थिति में सभी सीटों पर प्रसपा के प्रत्याशी उतारने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

प्रसपा की चुनावी रथ यात्रा के साथ रामपुर पहुंचने पर यादव ने कहा, 'आजम खान अगर प्रसपा में आएंगे तो हम उन्हें लेने के लिए तैयार हैं।' आजम खान को प्रसपा में शामिल करने के पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा, 'आप बात करके बता दीजिए। अगर वह आएंगे तो हम उन्हें लेने को तैयार हैं।' शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजम खान के साथ सरकार बदले की भावना से कार्यवाही की कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सच बोलने वालों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है उन्हें जेल में ठूंसा जा रहा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आह्वान किया कि सभी छोटे दल मिलकर साथ चलें ताकि केन्द्र और राज्यों में भाजपा सरकारों को हराया जा सके। 

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा ने चुनाव से पहले जो वायदे किए थे, वह पूरे नहीं किए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ समाजवादी विचारधारा के लोग, किसान और सभी वर्गों के लोग हैं। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा सत्ता परिवर्तन के लिए की जा रही है। इसके जरिये सभी दलों को भाजपा के खिलाफ लामबंद होने का संदेश दिया जा रहा है।


सीएम ने आंचल अमृत योजना को पुनः आरंभ किया  

उधम सिंह धामी    देहरादून। मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, की चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के दृष्टिकोण से ऑनलाइन किए जाने की घोषणा की आगनबाडी राज्य पुरस्कार योजना का नामांकन ऑनलाइन किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा तीलू रौतेली राज्य पुरस्कार में नामांकन प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने की घोषणा नंदा गौरा योजना में नामांकन/ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने की घोषणा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लम्बित मांगों पर शीघ्र लिया जायेगा निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रिंग रोड, देहरादून स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का पुनः शुभारंभ किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का पुनः शुभारंभ होना बच्चों के विकास एवं उन्हें पर्याप्त पोषण मिलने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माँ का आंचल बच्चे की धूप-छांव से बचाव करता है, उसी प्रकार आंचल अमृत योजना बच्चों में कुपोषण को दूर करने में निश्चित रूप से सहायक होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया, इससे यह योजना भी कुछ समय तक प्रभावित रही जिसे अब पुनः शुरू कर दिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में 4 दिन निशुल्क फोर्टीफाइड मीठा एवं सुगंधित दूध मिलेगा। उन्होंने कहा इस योजना से प्रदेश के 1 लाख 70 बच्चों को लाभ मिलेगा, साथ ही बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार होगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार बच्चों, महिलाओं, बहनों के लिए हर वह जरूरी योजना लाएगी जिससे उन्हें लाभ पहुंचाया जा सके। मुख्यमंत्री पोषण योजना के तहत 01 लाख गर्भवती महिलाओं तथा 85 हजार धात्री महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं से अवगत है। वे जिन परिस्थितियों में कार्य करती हैं उससे भी वे परिचित हैं। क्योंकि स्वयं उनके बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़े हैं। जिस प्रकार वे बच्चों की इन केन्द्रों में देखभाल के साथ अन्य कार्य करती हैं वह सराहनीय है। 
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों से सम्बन्धित प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रक्षाबन्धन पर एक-एक हजार तथा कोरोना प्रोत्साहन 05 माह तक 02-02 हजार रूपये का भुगतान किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी की समस्याओं के समाधान के प्रति कटिबद्ध है। ग्राम प्रधानों के मानदेय में भी 1500 रू. की वृद्धि की गई है। 2001 बैच के पुलिस आरक्षियों को 4500 ग्रेड पे स्वीकृत किया गया है। आशा कार्यकत्रियों का मानदेय 1500 बढ़ाया गया है।
उपनल कार्मिकों के मानदेय में 10 साल की सेवा वालों को 02 हजार तथा उससे उपर की सेवा पर 03 हजार की वृद्धि की गई है। बिजली कार्मिकों की समस्याओं का भी समाधान किया गया है। कोरोना महामारी के कारण पर्यटन एवं स्वास्थ्य कार्मिकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिये क्रमशः 200 एवं 205 करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है। युवाअें को सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों में सेवा के अवसर उपलब्ध कराने तथा उनके शारीरिक दक्षता के लिये स्वस्थ्य युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड योजना के तहत सभी न्याय पंचायतों में ओपन जिम खोलने जा रहे हैं। कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिये वात्सल्य योजना शुरू की गई है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भी तेजी से कार्य हो रहा है। हर क्षेत्र में विकास कार्यों को दुगनी रफ़्तार से किया जा रहा है। उन्होंने कहा हाल ही में आई दैवीय आपदा से निपटने के लिए सरकार ने तेजी से कार्य किया जिसके फलस्वरूप चार धामों की यात्रा पर आये करीब डेढ़ लाख पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धामों का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 11 बच्चों को दूध भी वितरित कर योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने इस योजना को बच्चों के हित में फिर से प्रारम्भ करने के लिये मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के तहत पर्याप्त बजट भी स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा क यह योजना बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने में मददगार होगी तथा इससे प्रदेश को कुपोषण मुक्त प्रदेश बनने में भी मदद मिलेगी। 
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिये बड़ा दिल दिखने के लिये भी मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का संक्षिप्त विवरण देते हुए सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव  हरिचन्द्र सेमवाल ने बताया कि प्रदेश में 07 मार्च, 2019 को मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ किया गया। योजना के अर्न्तर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में आने वाले स्कूल पूर्व शिक्षा के 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ में सुधार के साथ-साथ कुपोषण दर कम करना तथा आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की संख्या में वृद्धि किये जाने के उददेश्य से यह योजना राज्य में प्रारम्भ की गई। वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत प्रदेश के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 03 से 06 वर्ष के बच्चों उपयोगार्थ डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड के माध्यम से सुगन्धित फोर्टीफाइड मिल्क विटामिन ए व डी युक्त दूध सप्ताह में 4 दिन प्रति बच्चा 10ग्रा0 दूध पाउडर से 100 मी0ली0 दूध तैयार कर किया गया। राज्य में लगभग कुल 1,70,000 लाभार्थी बच्चों को प्रतिमाह लाभान्वित करते हुये योजनान्तर्गत कुल रू0 6.33 करोड़ का व्यय किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में आंगनवाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष के कुल 256199 बच्चों के उपयोगार्थ माह अक्टूबर से दिसम्बर, 2021 हेतु कुल रू० 4,33,33,000/- की धनराशि का अग्रिम भुगतान दुग्ध पाउडर की आपूर्ति हेतु डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड को किया गया। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी विचार व्यक्त किये, प्रबन्ध निदेशक आंचल जयदीप अरोड़ा के साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


आंदोलन की भूख 'संपादकीय'

आंदोलन की भूख    'संपादकीय'  

विद्या सीख सब, खूब की चतुराई और सोने की लंका बनाई। 
अति कारण कर में पराजय, सूर-नृप, समजन बल से कमताई।  

सत्तारूढ़ दल नीतियों का समुचित आकलन करने में लापरवाही बरतने लगता है, किए गए कार्यों और क्रियाओं का समुचित विश्लेषण करने में कोताही बरतने लगता है, तब स्वभाविक तौर पर परिणाम आंकड़ों के प्रतिकूल फलीभूत होने लगते हैं। जनता असंतुलित और अनियंत्रित होकर बिना नाद के बैल की भांति हो जाती है। सभी एक-दूसरे को विभिन्न अपेक्षाओं और आशाओं से देखने लगते हैं। स्वयमेव आंखों के भाव में विवशता का समावेश होने लगता है। समावेशी नीतियों का अनुपूरक परिणाम सामान्य जीवन शैली को प्रभावित करने लगता है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की दर और सरकार की कानों को कष्ट देने वाली वाहवाही से अनायास ही विक्षोभ उत्पन्न होता है। विचारों की तरंगों में उसका अस्तित्व पनपने लगता है। उसे उखेरने की तमन्ना तो हर कोई रखता है। लेकिन सभी रंगबाज नहीं हुआ करते हैं। जरूरत और समय के अनुसार अनुसरण करने वाला ही उस आक्रोश के अंकुरण को सींचता है।  
लोकसभा चुनाव 2009 में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की रह गुजर से जनता हलकान हो चुकी थी। लेकिन कोई अन्य विकल्प सामने नहीं दिखता था। जनता ने अनमने मन से कांग्रेस के पक्ष में ही मतदान किया और पुनः कांग्रेस एवं सहयोगी संगठनों की सरकार का गठन हो गया। परिवर्तन की कोई रेखा तब तक खींची हुई नजर नहीं आती थी। लेकिन समाज सेवक के रूप में किशन बाबूराव हजारे जिन्हें अधिकांश लोग अन्ना हजारे के नाम से जानते हैं, के द्वारा 16 अगस्त 2011 से कांग्रेस सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया। सूचना का अधिकार और जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने तक धरना-प्रदर्शन निरंतर जारी रहा। अंततः सरकार के द्वारा दोनों विधेयक पारित किए गए। परंतु जनमानस की विचार गति सरकार के एकदम विरुध हो गई थी। परिणाम स्वरूप लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेसी एवं सहयोगी दलों को मुंह की खानी पड़ी और नाम मात्र के रूप में बैठे विपक्ष ने सत्ता हासिल कर ली। 
भाजपा सरकार के गठन के बाद सत्ता पक्ष के उसी रवैया की पुनरावृति का वही अध्याय प्रारंभ हो गया। विकासशील राष्ट्र को विकसित करने के उतावलेपन और किसान मजदूर की अनदेखी धीरे-धीरे बड़ी लापरवाही का रूप धारण कर चुकी है। भाजपा नेतृत्व यदि आज मजदूर की दिहाड़ी ₹1000 प्रतिदिन भी कर दें तो उसके विभित्सव अतीत से उसका पीछा छूटने वाला नहीं है। यदि अति आवश्यक वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि की जा सकती है तो मजदूरों को समतुल्य करने में क्या हर्ज है ? हालांकि, सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। धर्म और जातिवाद के मुद्दों में भूख और बेरोजगारी कोई मुद्दा ही नहीं रह पाता है। 
लेकिन धरनारत किसान और तीन कृषि कानून संसद और सरकार से जुड़ा हुआ एक जीवित मुद्दा है। किसानों की इतनी लंबी लड़ाई का कोई ना कोई मतलब जनता के जेहन में अपना घर कर चुका है। राकेश टिकैत के नेतृत्व में 11 महीने से अनरावत धरना-प्रदर्शन अपना काम कर चुका है। जनता विरोध की भावना की मूल तह लक नहीं भी पहुंच सकी हो, किंतु इतना अवश्य समझती है कि सरकार के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन सरकार की नीति का पारितोषक हैं। यदि सरकार अब तीनों कृषि कानूनों को रद्द भी कर दे, तो भी परिणाम में परिवर्तन की संभावना कम नहीं आंकी जा सकती है। धरने में शामिल एक किसान का एक मजदूर से कैसा संबंध रहता है। यह सभी लोग आसानी से समझ सकते हैं। यह बात भी सही है कि सत्ता के दोषों का एकमात्र साधन विरोध है। विरोध करने के तरीके अलग हो सकते हैं, परंतु प्रत्येक दशा में सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद करना ही धरना-प्रदर्शन का मात्र एक उद्देश्य होता है। वहीं, लोकतंत्र में विरोध एक रामबाण शस्त्र है और विरोध जब आंदोलन बन जाता है तो उसकी भूख केवल सत्ता को निगलकर ही शांत होती है। 

राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'

 कार अभी सपना, उड़ने वाली मोटरसाइकिल सच

टोक्यो। फ्लाइंग कार का सपना जल्द सच होने वाला है। लेकिन इससे पहले हमलोग फ्लाइंग मोटरसाइकिल (उड़ने वाली बाइक) के गवाह बन गए हैं। ड्रोन बनाने के लिए मशहूर जापान के एक स्टार्टअप A.L.I. Technologies ने दुनिया के पहले Hoverbike (फ्लाइंग बाइक) को पेश किया है। इस फ्लाइंग बाइक का नाम Xturismo Limited Edition (एक्सटूरिज्मो लिमिटेड एडिशन) रखा गया है। काले और लाल रंग की इस Hoverbike की बॉडी काफी हद तक मोटरसाइकिल जैसी ही है। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक की रफ्तार का प्रदर्शन करने के लिए टोक्यो रेसट्रैक पर इसका प्रदर्शन किया था। कंपनी ने Xturismo Limited Edition होवरबाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी के मुताबिक वह इसकी डिलीवरी साल 2022 की पहली छमाही में शुरू कर देगी।

कितनी है कीमत-दुनिया की पहली होवरबाइक, Xturismo Limited Edition की कीमत 5.1 करोड़ रुपये तय की गई है। जाहिर तौर पर कंपनी इस कीमत पर इसे सिर्फ अमीरों और बड़ी हस्तियों को बेचने का लक्ष्य रखती है। सॉकर खिलाड़ी कीसुके होंडा द्वारा समर्थित, कंपनी ने 2017 से Xturismo लिमिटेड एडिशन के प्रोटोटाइप पर काम किया है। कंपनी का दावा है कि यह मोबिलिटी का नेक्स्ट जेनरेशन होगा, जो 3D स्पेस में कहीं भी आनेजाने की आजादी देता है।

स्टार्ट-अप का कहना है कि XTurismo लिमिटेड एडिशन न सिर्फ परिवहन का एक नया जरिया होगा, बल्कि एयर मोबिलिटी का भी प्रतीक होगा। क्योंकि यह 40 मिनट तक 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने का वादा करता है। इसमें एक पारंपरिक इंजन और चार बैटरी से चलने वाले मोटर मिलते हैं।

XTurismo लिमिटेड एडिशन होवरबाइक में प्रोपेलर के टॉप पर एक मोटरसाइकिल जैसी बॉडी दी गई है और बंद होने पर लैंडिंग स्किड पर टिकी होती है। कंपनी ने माउंट फूजी के पास कुछ चुनिंदा सदस्यों को रेस ट्रैक पर जमीन से कुछ मीटर की ऊंचाई पर एक छोटी उड़ान का भी प्रदर्शन किया। किसी साइंस फिक्शन फिल्म के सीन की तरह एक रेसिंग ट्रैक पर इस होवरबाइक का प्रदर्शन किया गया था।


वजन कम करने के लिए आजमाएं अजवाइन  

अजवाइन भारतीय घरों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों में से एक है। अजवाइन के बीज हमारे पराठों और करी में एक अद्भुत स्वाद जोड़ते हैं। क्या आप जानते हैं वजन कम करने के लिए भी अजवाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है? जी हां वजन कम करने के लिए आप अजवाइन का सेवन कर सकते हैं।

इसके कई और स्वास्थ्य लाभ भी हैं। अजवाइन में थाइमोल नामक एक आवश्यक तेल होता है जिसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं। ये आवश्यक तेल गैस्ट्रिक रस के स्राव में मदद करता है जो पाचन तंत्र में सुधार करता है। अजवाइन शरीर की मेटाबॉलिज्म दर में सुधार करने में भी मदद करता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरहं अजवाइन का पानी बनाकर पी सकते हैं।

ऐसे बनाएं अजवाइन का पानी

1. सबसे पहले आपको बता दें कि घर पर अजवाइन का पानी बनाना बहुत ही आसान है। अजवाइन का पानी बनाने के लिए पहले तो एक गिलास पानी उबालें।
2. अब एक तवे पर तोड़ी सी अजवाइन भून लें।
3. जब अजवाइन भून जाए तब इसको पानी में डाल दें और उबलने रख दें।
4. अब जैसे ही इसका रंग बदल जाए, आंच बंद कर दें, छान लें और इसे पी लें।


खोजः 24 घंटे के भीतर मशरूम का उत्पादन

पंकज कपूर   

ऊना। मशरूम के उत्पादन के लिए अभी तक अपनाई जा रही परंपरागत विधि को अलविदा कहने का समय आ गया है। ऊना जिला के अग्रणी मशरूम उत्पादक युसूफ खान ने कई दिनों की मेहनत के बाद मशरूम उत्पादन के लिए तैयार होने वाली मशरूम कंपोस्ट का एक ऐसा विकल्प ढूंढ निकाला है जो महज 24 घंटे के भीतर मशरूम उत्पादन के लिए अब तैयार रहेगा। इसके अलावा मशरूम उत्पादन के लिए परंपरागत विधि के अनुसार तकरीबन चार से पांच अनिवार्य चीजों की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब उनकी जगह केवल मात्र एक कंटेंट गेहूं का भूसा लेने वाला है।

आज तक एक भ्रम था की मशरूम को सिर्फ मशरूम कंपोस्ट पर की उगाया जा सकता है। इसके लिए ना केवल 5 अनिवार्य चीजों की जरूरत रहती थी, बल्कि इसके साथ-साथ इस खाद को तैयार करने के लिए एक पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर और करीब 15 से 16 दिन का इंतजार भी बेहद जरूरी रहता था। लेकिन अब जिला ऊना के अग्रणी मशरूम उत्पादक युसूफ खान द्वारा किया गया एक प्रयोग इन तमाम चीजों को गौण साबित कर रहा है। युसूफ खान के प्राथमिक प्रयोग से यह पता चला है जो पिछले 70 सालों से एक कंपोस्ट बनाने की विधि का प्रयोग किया जा रहा है, उसकी जरूरत नहीं रहेगी। उन्होंने सिर्फ गेहूं के भूसे को हाइड्रोपोनिक न्यूट्रिएंट्स के माध्यम से 24 घंटे के भीतर भीतर मशरूम उगाने के लिए प्रयोग किया और यह पाया जो हम अतीत में करते आ रहे हैं, उसकी जरूरत ही नहीं थी। केवल मात्र गेहूं के भूसे की हाइड्रोपोनिक न्यूट्रिएंट्स के माध्यम से तैयार की गई खाद में बढ़िया मशरूम का बीज फैलाया गया। जो परिणाम सामने आए हैं आश्चर्यजनक हैं। मशरूम की खेती में इस नए प्रयोग को सिरे चढ़ाने वाले अग्रणी मशरूम उत्पादक युसूफ खान कहते हैं कि अगर आने वाले समय में कमर्शियल का ट्रायल कामयाब रहा तो यह मशरूम के इतिहास में बहुत बड़ी सफलता होगी।

'सत्यमेव जयते 2' के लिए उत्साहित हैं दिव्या

'सत्यमेव जयते 2' के लिए उत्साहित हैं दिव्या

कविता गर्ग        

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के लिये बेहद उत्साहित है।

मिलाप जावेरी के निर्देदिव्या खोसला कुमार के लिए क्यों ख़ास है-सत्यमेव जयते 2शन में बनी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी है। दिव्या इस फिल्म से काफी लंबे समय के बाद अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं।

दिव्या खोसला कुमार ने कहा, "मैं इस फिल्मे को लेकर बेहद रोमांचित हूं, कि मुझे इतना अच्छा अवसर मिला है। इसमें मिलाप ने मेरे किरदार को बेहतरीन तरीके से दिखाया है। शायद मैं भी इस तरह से स्क्रीन पर खुद को दिखाने के बारे में नहीं सोच पाती। मेरा किरदार इसमें बहुत दमदार है।यह फिल्म थिएटर के लिए ही बनी है। मुझे खुशी है कि यह थिएटर में अब रिलीज हो रही है।



अफगान की स्थिति को लेकर चिंतित हैं भारत

अफगान की स्थिति को लेकर चिंतित हैं भारत

अखिलेश पांडेय   वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति को लेकर भारत चिंतित है। नीतिगत मामलों के लिए अवर रक्षा सचिव कॉलिन एच कहल ने अफगानिस्तान, दक्षिण एवं मध्य एशिया सुरक्षा पर सुनवाई के दौरान सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कहा कि मुझे यकीन है कि आप इस बात से अवगत हैं कि वे (भारतीय) अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। वे वहां की अस्थिरता और आतंकवाद विरोधी अपनी चिंताओं को लेकर परेशान हैं।

कहल ने कहा कि वे (भारतीय) इन मुद्दों पर हमारे साथ काम करना चाहते हैं, खुफिया जानकारी साझा करने समेत जहां भी हम उन्हें सहयोग कर सकते हैं। यह हमें न केवल अफगानिस्तान के संबंध में और आतंकवाद के खिलाफ, बल्कि हिंद महासागर और हिंद-प्रशांत में व्यापक क्षेत्रीय सुरक्षा विषयों पर भारत के साथ सहयोग के अवसर प्रदान करता है। कहल ने यह बयान सीनेटर गैरी पीटर्स के एक सवाल के जवाब में दिया।

पुलिस कर्मियों के बीच झड़प, 4 की मौंत हुईं

सुनील श्रीवास्तव    लाहौर। पाकिस्तान सरकार की ओर से तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (एलटीपी) को आतंकवादी संगठन घोषित करने के बाद एलटीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प में चार पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगाें की मौत हो गयी और अन्य 263 घायल हो गए हैं।पंजाब पुलिस महानिदेशक (आईजीपी) राव सरदार अली खान ने बुधवार को कहा कि टीएलपी प्रदर्शनकारी ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई, जिसमें कम से कम चार लोग और चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी है तथा अन्य 263 घायल हुए हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने आईजीपी के हवाले से बताया कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है कि प्रतिबंधित समूह ने पुलिस बल पर हमला किया हो।


चीन में संक्रमण ने फिर पैर पसारेः लॉकडाउन   

अखिलेश पांडेय    चीन में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेज़ वृद्धि दिखाई दे रही है। परेशान सरकार ने चीन-रूस बॉर्डर से सटे उत्तरी-पूर्वी प्रांत हेइलॉन्गजियांग के हेईए शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया। एक हफ्ते में लॉकडाउन लागू होने वाला यह अब तीसरा शहर है।

विंटर ओलिम्पिक से पहले बढ़ी दिक्कतें:- फरवरी में चीन में विंटर ओलिंपिक आयोजित होने हैं। सरकार इससे देश में कोरोना के खौफ को खत्म करना चाहती है। इसके लिए सरकार जीरो-टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। खबर के मुताबिक, चीन के 11 प्रांतों में संक्रमण के मामले में सामने आए हैं। इससे पहले संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों ने 40 लाख से अधिक की आबादी वाले लानझाउ शहर और इनर मंगोलिया क्षेत्र में एजिन को लॉक कर दिया था।

गुरुवार को एक नए मामले की पुष्टि के बाद हेइए सिटी में अधिकारियों ने लोगों को घर पर रहने का आदेश दिया है। स्थानीय लोगों से किसी भी आपात स्थिति को घर छोड़कर बाहर न जाने को कहा है। एक अधिकारी ने बताया कि रूसी सीमा से सटे शहर में 16 लाख आबादी का टेस्ट शुरू कर दिया है। संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्कों का पता लगाया है। बस और टैक्सी सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। वाहनों को शहर से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। चीन ने गुरुवार को 23 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की संख्या के आधे से भी कम थे।

लानझाउ मंगलवार से बंद है। वहां सिर्फ एक नया मामला दर्ज किया गया है। जबकि एजिन में 35,000 की आबादी में सात नए केस मिले हैं। बीजिंग सहित कई शहरों में रिहायशी इलाकों में लॉकडाउन लगाकर लाखों लोगों को घर में कैद कर दिया है। फरवरी में शीतकालीन खेलों की मेजबानी करने वाली राजधानी ने भी पर्यटक स्थलों तक पहुंच पर रोक लगा दी है। निवासियों से आग्रह किया है कि जब तक आवश्यक न हो तब तक यहां न आएं।

हार के बाद हार, मुख्य कोच रोनाल्ड बर्खास्त

अपने मुख्य कोच रोनाल्ड को बर्खास्त किया

मैड्रिड। बार्सिलोना ने अपनी टीम के एक और खराब प्रदर्शन और एक और हार के बाद अपने मुख्य कोच रोनाल्ड कोमैन को बर्खास्त कर दिया। लियोनेल मेस्सी के बार्सिलोना छोड़ने के तीन महीने बाद कोमैन को बर्खास्त किया गया क्योंकि टीम पिछले कुछ समय से लगातार संघर्ष कर रही थी।
बार्सिलोना ने बुधवार को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रायो वालेकानो के हाथों 1-0 की हार के तुरंत बाद कोमैन को हटाने की घोषणा की। इससे पहले रविवार को रीयाल मैड्रिड ने भी बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान कैंप नोउ पर 2-1 से हराया था। कप्तान सर्गियो बासक्वेट्स ने इस घोषणा से पहले कहा था कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिये केवल कोमैन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।

10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान थमा

वियना। एंडी मर्रे का एरस्टे बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पिछले 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान बुधवार को यहां स्पेन के किशोर खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज से हार के साथ थम गया। आस्ट्रिया के इस इंडोर टूर्नामेंट में मर्रे ने इससे पहले 2014 और 2016 में भाग लिया था और दोनों अवसरों पर उन्होंने खिताब जीता था।

वह 2016 की जीत से एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे थे। लेकिन इस बार उन्हें दूसरे दौर में ही अल्काराज से 6-3, 6-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अल्काराज क्वार्टर फाइनल में मैटियो बेरेटिनी से भिड़ेगे। इटली के तीसरी वरीयता प्राप्त बेरेटिनी ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके निकोलोज बेसिलशविली को 6-7 (5), 6-2, 6-3 से हराया। पहले दौर के के मैचों में सातवीं वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने अमेरिका के रेली ओपेल्का को 6-4, 6-2 से और आठवीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्ट्जमैन ने फैबियो फोगनिनी को 6-2, 7-5 से पराजित किया।

पिछले साल फाइनल की अपनी राह में नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-1 से हराने वाले लोरेंजो सोनेगो ने पहले दौर के मैच में जर्मनी के डोमिनिक कोफ़र को 6-4, 6-3 से और गेल मोनफिल्स ने इटली के लोरेंजो मुसेट्टी को 7-6 (2), 6-4 से हराया।


पाक महिला क्रिकेट टीम में 3 वायरस संक्रमित 

सुनील श्रीवास्तव    इस्लामाबाद। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। पीसीबी ने यहां एक बयान में कहा कि महिला टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला से पहले तैयारी शिविर के लिए कराची के हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में एकत्रित हुई थी।

टीम के बुधवार को किए गए नियमित कोरोना टेस्ट में तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए, जिनकी अभी पहचान नहीं हुई है, हालांकि जल्द उनकी पहचान कर उन्हें 10 दिन के क्वारंटीन में भेजा जाएगा जो छह नवंबर को खत्म होगा। पीसीबी के मुताबिक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीम के अन्य सदस्यों को भी दो नवंबर तक एक छोटे क्वारंटीन में भेज दिया गया है।शुक्रवार से हर दूसरे दिन उनका टेस्ट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूरी टीम ने दो बार नेगेटिव आने के बाद ही तैयारी शिविर के लिए बायो-बबल में प्रवेश किया था, जबकि सभी खिलाड़ियों को मई में वैक्सीन लगाई गई थी। पाकिस्तान तीन वनडे मैचों के लिए वेस्ट इंडीज की मेजबानी करेगा। कराची राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीनों मैच क्रमश: आठ, 11 और 14 नवंबर को खेले जाएंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-10 (साल-05)
2. शुक्रवार, अक्टूबर 29, 2021
3. शक-1984,अश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

गाजियाबाद में 62 स्थानों पर होगी छठ पूजा

गाजियाबाद में 62 स्थानों पर होगी छठ पूजा   

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। जिलाधिकारी आर के सिंह का कहना है की इस बार गाज़ियाबाद जिले में 62 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा।  सूर्य आराधना के महापर्व का आयोजन करने के लिए हुई अधिकारियों की बैठक में डीएम ने समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए।  बैठक में मौजूद पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी ने डीएम को पूरा से संबन्धित आवश्यक सेवाओं की सूची सौंपी।

जिला प्रशासन के अनुसार जिले में छठ पूजा का सबसे बड़ा आयोजन हिंडन नदी के तट पर किया जाएगा। गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा हिंडन के घाटों की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है।  इसके साथ ही सीढ़ियों की मरम्मत, रंगाई-पुताई आदि का कम भी शुरू कर दिया गया है।  निगम अधिकारियों के अनुसार निगम की ओर से पूजा स्थल पर मोबाइल टायलेट और पीने के स्वच्छ पाई की व्यवस्था भी कराई जा रही है।

वहीं छठ पुजा को लेकर गाज़ियाबाद पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुजा स्थल पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की जाएगी।  छठ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं की भी नियुक्ति की जाएगी।

बहुसंख्यको का त्योहार अदालती आदेशों की भेंट  

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। तथाकथित कम्युनिस्ट पर्यावरण संरक्षकों और अर्बन नक्सलियों द्वारा किए जा रहे लगातार दुष्प्रचार के चलते हिंदुस्तान में बहुसंख्यकों का एक और त्योहार अदालती आदेशों की भेंट चढ़ गया।  पिछले तीन सालों की तरह इस साल भी बहुसंख्यक अपने सबसे बड़े त्योहार दीवाली पर पटाखे नहीं चला पाएंगे।

राष्ट्रीय हरित अभिकरण द्वारा दिए गए एक फैसले के अनुपालन में जिलाधिकारी गाज़ियाबाद राकेश कुमार सिंह ने जनपद गाज़ियाबाद में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।  आदेश में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता के आधार पर जिले में केवल ग्रीन क्रैकर्स चलाने की अनुमति रहेगी। यदि वायु प्रदूषण का स्तर खराब होता है तो ग्रीन क्रैकर्स पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने जिले के सभी उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पटाखों के बुरे और हानिकारक प्रभावों के बारे में मीडिया के माध्यम से आतिशबाज़ी फोड़ने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जनता को सावधान करें। जिलाधिकारी ने गाज़ियाबाद की जनता से अनुरोध किया है कि दीपवाली के पर्व पर पटाखों के स्थान पर अपने घरों में दिए जलाकर शांतिपूर्ण, सोहार्द के साथ पर्व को मनाएँ। आपको बता दें कि आगामी चुनावों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के पराली जलाने संबंधी सभी मुकदमे वापस ले लिए हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित स्पेशल कमेटी का मानना है कि एनसीआर में होने वाले वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा पराली जालना है।


निरीक्षक ने धर्म बदलने का दबाव बनाया    

अश्वनी उपाध्याय   

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ नगर निगम के कर निरीक्षक पर रामगढ़ताल पुलिस ने दुष्कर्म और धर्मांतरण के लिए एक युवती पर दबाव बनाने का केस दर्ज किया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि नगर निगम में तैनात कर निरीक्षक उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहा था। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

शहर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि जनवरी 2021 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती नगर निगम के कर निरीक्षक फरहान अहमद से हुई थी। जान पहचान बढ़ने पर उससे मुलाकात होने लगी। फरहान के दोस्त शुभम गुप्ता का तारामंडल के वसुंधरा में फ्लैट है। युवती का आरोप है की घूमाने के बहाने फरहान उसे कई बार वहां ले गया। इस दौरान शादी करने का झांसा देकर कर निरीक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि शादी करने की बात कहने पर अब वह धर्म परिवर्तनकरने का दबाव बनाने लगा है। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

रामगढ़ताल पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले पर एसपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए युवती की कर निरीक्षक से दोस्ती हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। वहीं शादी करने की बात कहने पर जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में केस दर्ज करके जांच कराई जा रही है। जो भी सही तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज किया जाएगा।


कुख्यात कबाड़ी की करोड़ों की संपत्ति जप्त की   

सत्येंद्र पवार   

मेरठ। पुलिस ने मंगलवार को मेरठ के कुख्यात कबाड़ी बाजार सोतीगंज में बड़ी कार्यवाही करते हुए कई करोड़ की संपत्ति जब्त की है। चोरी की गाड़ियाँ काटकर बेचने के लिए कुख्यात आदिल कबाड़ी के यहां पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। इसके अलावा सोतीगंज के शातिर कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला के बाद पुलिस ने कई कबाड़ियों की संपत्ति की लिस्ट बना ली है। चोरी के वाहन काटने वाले इन कबाड़ियों की बेनामी संपत्ति पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर रही हैं। पुलिस ने फरार चल रहे कबाड़ी आदिल के सोतीगंज स्थित मकान को जब्त कर कुर्की की कार्रवाई की है। पुलिस ने फरार चल रहे आदिल की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। बता दें कि रेलवे रोड पुलिस ने कुछ महीने पहले एक वाहन चोर को दबोचा था। पूछताछ में सामने आया कि वह सोतीगंज निवासी आदिल के यहां वाहन बेचता है। पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। तमाम कोशिश के बाद भी जब वह हाथ नहीं आया तो पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने यहाँ एक महीने पहले कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। मंगलवार को एएसपी सूरज राय ने खुद मौजूद रहकर कार्रवाई कराई।

एएसपी सूरज राय ने बताया कि  हाजी गल्ला के अलावा सोतीगंज के कई कबाड़ी पुलिस के रडार पर हैं। एसएसपी ने बताया कि चोरी के वाहनों के पार्ट्स कबाडियों ने कहां छुपाए हैं, इसके लिए ड्रोन से भी निगरानी करेंगे। इससे पहले मेरठ में संगठित तौर पर वाहन चोरी और वाहन कटान के आरोपित हाजी नईम उर्फ गल्ला की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई थी। आपको बता दें कि 50 हजार का इनामी और कुर्की वारंट जारी होते ही गल्ला ने अपने चारों बेटों के साथ 7 अक्तूबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, उसे जेल भेज दिया गया था। बताया जाता है कि गल्ला का नेटवर्क हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में फैला हुआ था।

उद्यमियों की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के दिये निर्देश
बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर मण्डी सचिव से स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश
बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार मण्डल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं से जुड़े प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर दर्ज आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है। साथ ही साथ यह भी हिदायत दी कि निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने उद्योग बन्धुओं से प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है, उसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। उद्योग बन्धुओं के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एन0एस0आई0सी0, नैनी में विद्युत कटौती के सम्बंध में शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी का भी कनेक्शन काटने से पूर्व सम्बंधित को सूचित करें तथा कटौती का समय निर्धारित रहें। उन्होंने कैम्प लगाकर विद्युत बिल जमा कराने सहित अन्य कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल की बैठक की। व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण अपने स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत भी अगर समस्याओं का निस्तारण न हो पाये, तो उसे उनके समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक से अनुपस्थित रहने पर मण्डी सचिव से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। बिजली विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने आ रही शिकायतों को तत्काल दूर कराने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी यात्रायात को निर्देशित किया है कि शहरों में जाम की स्थिति को देखते हुए गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित स्थान पर की जाये, जिससे कि व्यापारियों एवं आमजन मानस को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर इस अवसर पर जीएमडीआईसी श्री ए0के0 चैरसिया, उपायुक्त वाणिज्य कर सहित सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा उद्योग बंधु से श्री मुरारी लाल अग्रवाल, श्री नटवर लाल, श्री संतोष त्रिपाठी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान क्रय केन्द्रों की समीक्षा बैठक
बृजेश केसरवानी 
क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता रहे-जिलाधिकारी
01 नवम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक धान क्रय केन्द्रों पर की जायेगी धान की खरीद
प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में धान क्रय केन्द्रों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों को कोई समस्या न आये तथा जब भी समय दे, उस समय उनका धान खरीद सुनिश्चित किया जाये। 01 नवम्बर से 28 फरवरी, 2022 तक धान क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद की जायेगी। उन्होंने खान खरीद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता रहे, उसके लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा तथा ट्रोल फ्री नं0 दिया जायेगा, उस पर भी सम्पर्क कर सकते है। तहसील स्तर पर धान खरीद हेतु उपजिलाधिकारी को नोडल नामित किया गया है। धान खरीद की सम्पूर्ण प्रक्रिया आॅनलाइन होगी। खरीद के पूर्व खाद्य विभाग के पोर्टल  fcs.up.gov.in पर किसान द्वारा पंजीकरण कराया जायेगा। पंजीकरण हेतु आधार संख्या तथा आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर अनिवार्य है। मोबाइल नं0 पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर ही पंजीकरण होगा। पंजीकरण के पश्चात संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी के लागइन से किसान के नाम मिसमैच, गाटा, रकबा तथा उत्पादित मात्रा का सत्यापन किया जायेगा। 100 कुं0 तक बिक्री करने वाले किसान मात्रा सत्यापन से मुक्त रहेंगे। जनपद में धान का औसत उत्पादन 32.27 कुं0 प्रति हेक्टेयर है। सभी क्रय केन्द्रों, भण्डारण डिपो तथा राइस मिलों की जियो टैगिंग की जायेगी। खरीद के पश्चात आधार से लिंक बैंक खाते में ही पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। सम्पूर्ण खरीद आनलाइन टोकन के आधार पर की जायेगी। यदि टोकन की तिथि पर कृषक क्रय केन्द्र पर सायं 4 बजे तक उपस्थित नहीं होता है, तो उसका टोकन निरस्त समझा जायेगा और उसे नई तिथि के लिये टोकन प्राप्त करना होगा। सम्पूर्ण खरीद ई-पाॅप मशीन से किसानों के बायामैट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा किया जायेगा। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, डिप्टी आरएमओ श्री विपिन कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय(बैंक ऑफ बड़ौदा) द्वारा ग्राहक पंहुच कार्यक्रम के अन्तर्गत कैम्प का किया गया आयोजन
बृजेश केसरवानी 
आयोजित कैम्प में बैंको द्वारा लाभार्थियों को 231 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत पत्र किया गया वितरित
मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों को ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किये
कैम्प में विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को किया गया जागरूक
प्रयागराज। अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय(बैंक आॅफ बड़ौदा) द्वारा ग्राहक पहुंच कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को केपी कम्युनिटी हाॅल में कैम्प का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल मुख्य अतिथि के रूप में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंकर्स गांवों में कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने बैंकर्स से बैंकों में लोगो के द्वारा दिए गये आवेदन पत्रों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करते हुए लोगो को ऋण की सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा है। उन्होंने ग्राहकों से भी कहा कि जो लोग बैंको से ऋण ले, उसको समय से बैंको को वापस कर दें, जिससे कि आगे भी उनकों आसानी से ऋण प्राप्त हो सकेे। मण्डलायुक्त ने योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। उन्होंनेे कहा कि ग्राहकों को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता पर विशेष ध्यान देते हुए बैंकों की विभिन्न योजनाओं का वित्तीय लाभ लेने एवं समयानुसार अदायगी के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों को बैंको द्वारा स्वीकृत ऋण का प्रमाण पत्र भी वितरित किया। कैम्प में कृषि ऋण, खुदरा ऋण, एसएमई ऋण के अलग-अलग स्टाॅल लगाये गये थे, जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे- पीएमएमवाई, एसवीआई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई और अन्य डिजिटल उत्पादों एवं पीएमईजीपी की पूर्ण जानकारी दी गयी। कैम्प में महाप्रबंधक श्री अमित तुली, नेटवर्क उपमहाप्रबंधक श्री प्रतीक अग्रिहोत्री, सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री के0के0 कश्यप एवं श्री प्रमोद कुमार द्वारा बैंकों के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। कैम्प में सभी बैंको द्वारा 231 करोड़ (बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा 101 करोड़ व अन्य बैंको द्वारा 130 करोड़) रूपये का ऋण स्वीकृत/वितरित किया गया। कैम्प में यूसीओ बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंेक आफ इंडिया, बैंक आॅफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं अन्य बैंको के द्वारा स्टाॅल लगाया गया एवं उत्पादों को प्रदर्शित भी किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्टाल यूनियन बैंक आॅफ इंडिया को पुरस्कृत किया गया।

भाजपा युवा मोर्चा महानगर की कार्यसमिति बैठक
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रयागराज महानगर की कार्यसमिति बैठक सिविल लाइंस स्थित  महानगर भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री रणजीत राय रहे और उन्होंने अपने विषय रखते हुए बताया कि आगामी चुनाव की दृष्टिकोण को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिसमें से बुद्ध प्रमुख कार्यक्रम नियमित है। प्रत्येक मंडलों में युवा संवाद 200 युवाओं के साथ करना है दूसरा खेलो युवा के तहत खेल महोत्सव कार्यक्रम प्रत्येक महानगर में 2000 युवाओं का संवाद प्रत्येक जिले केंद्र पर युवा सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए विकास कार्य व योजनाओं की चर्चा  जनता के बीच में प्रमुख रूप से युवाओं के बीच में करनी है। बैठक में विशेष अतिथि के रुप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल रहे उन्होंने युवाओं को अपने उद्बोधन के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन दिया बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रयागराज महानगर के जिला अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, पप्पू काशी क्षेत्र के युवा मंत्री विक्रांत सिंह, शाहरुख तरीके, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजू पाठक रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष सिंह ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम प्रकाश पांडे ने की बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अमित गुप्ता सचिन मिश्रा आशीष द्विवेदी देवेंद्र शुक्ला, छोटू, यश कौशल, संदीप मिश्रा, ऋषभ टंडन, मयंक श्रीवास्तव, सौरव मेहता ,सौरभ सिंह, तन्मय उपाध्याय, पवन मिश्रा, शुभम पांडे, बाला विकल्प श्रीवास्तव, विक्रांत शुक्ला, सागर पांडे सहित समस्त मंडल के अध्यक्ष युवा मंडल के महामंत्री गण उपस्थित रहे।

फोटोग्राफर के लिए निशुल्क कार्यशाला का आयोजन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। बृहस्पतिवार को फोटोग्राफर्स सोसाइटी ऑफ प्रयागराज फोओग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में शहर के विज्ञान परिषद
सभागार मे फोटोग्राफर्स के लिए निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें लखनऊ शहर के प्रख्यात 3 इण्टरनेशनल एवार्ड और 8 नेशनल एवार्ड एवं 32 फोटोग्राफी पुस्तक के लेखक फोटोग्राफर विकास बाबू से ने कैन्डेट फोटोग्राफी और अन्नू बारी ने एडटिंग में अपनी विधा से सिनैमैटिक एडटिंग की बारिकियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के पहले चरण में अन्नू वारी (लखनऊ) ने वर्तमान समय में चल रहे। सिनैमैटिक एडिटिंग में टिजर, हाईलाइट, प्री वेडिंग और पोस्ट वेडिंग की बारिकियों से
सभी को विस्तृत जानकारियाँ दी।दूसरे चरण में लखनऊ के विकास बाबू ने कैंडिट फोटोग्राफी में नयी तकनीकियों
के बारे में ज्ञान साझा किया और बीच-बीच में प्रश्न पूछ कर सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत भी किया।
इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। लखनऊ से आये के0डी0 एल्बम ने नये डिजाइन के एल्बम और एल्बन कवर का प्रदर्शन किया। संस्था के अध्यक्ष रूप श्रीवास्तव ने बताया कि फोटोग्राफर्स सोसाइटी ऑफ प्रयागराज ऐसे आयोजन समय-समय पर करती रहती है, जिस कड़ी में आज विकास बाबू
और अन्नू बारी की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रूप श्रीवास्तव, विश्वजीत अरोरा, पन्ना लाल प्रजापति,, अमित विश्वकर्मा, रागेन्द्र जायसवा अत्तू, अजय साहू, के साथ अनिल वर्मा, जीतू केसरवानी, अनूप टण्डन, विपिन शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, राम कुमार ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया, कार्यक्रम के अन्त में राजीव कपूर ने लखनऊ से आये दोनों मेन्टरों को मेमेन्टो देकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

दुष्कर्म का वांछित व देशी बम के आरोपी गिरफ्तार 
बृजेश केसरवानी 
औद्योगिक क्षेत्र।आज थाना औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस द्वारा अलग-अलग मामले एवं अपराध में लिप्त कुल 03आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ करछना के निर्देशन में आज थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र संजीव कुमार चौबे अन्य पुलिस बल के साथ क्षेत्र में थे तभी सुचना पर मु0 211/2021धारा 376 के वांछित रमाशंकर उर्फ गोलू पुत्र छोटे लाल सल्दी का पूरा मुंगारी को गांव मिर्जापुर हाइवे के पास से उसे हिरासत में लिया। इसीक्रम में आज थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में एसआई परलोक चौधरी अन्य पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी साढ़े छ बजे सुबह में सरस्वती हाईटेक सिटी तिराहे के पास से दो संदिग्ध युवकों को नौ देशी बम के साथ गिरफ्तार पकड़ा पुलिस के अनुशार आरोपीगण गुड्डू पटेल कनैला नैनी तथा शनि पटेल  मड़ौका नैनी के निवासी है। तीनो के विरुद्ध आगे की कार्यवाही की जा रही है।



नाबालिग से रेप, आरोपी को दोषी करार दिया

16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार
-आरोपी टीनू दोषी घोषित 
-थाना थोपा के एक गांव में हुई थी घटना
भानु प्रताप उपाध्याय   
मुज़फ्फरनगर। गत 2 फरवरी 2019 को थाना भोपा के एक गांव में 16 वर्षीय बालिका घर से लघुशंका के लिए जाते हुए आरोपी टीनू ने उसे दबोच लिया ओर उसके साथ वलात्कार किया पीड़िता के घरपहुँचने पर उसने अपनी मां से घटना बताई इसपर पीड़ित परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध मामले दर्ज कराया कोर्ट ने आरोपी को धार 376 आईपीसी व पॉक्सो अधिनियम में दोषी ठहराया  है ओर सज़ा के लिए 27 अक्टूबर नियत की है मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के जज संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी कर 6 गवाह पेश किए 
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 2 फरवरी 2019 को भोपा थानेके एक गांव में 16 वर्षीय बालिका लगुशंका के लिए घर से बाहर गई थी पीडिता को अकेले पाकर उसे आरोपी टीनू ने दबोच लिया ओर  डरा धमकाकर उसके साथ वलात्कार किया पीड़ित ने उसके साथघटी  घटना को परिजन से वताया परिजन ने आरोपी  के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।

युवक ने तमंचे से खुद को गोली मारी, आत्महत्या
भानु प्रताप उपाध्याय   
मुजफ्फरनगर/मंसूरपुर। थाना क्षेत्र के गांव सोंटा में युवक ने अपने मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में खुद के तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रोगी था, जिसका उपचार भी चल रहा था। पुुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव सोंटा निवासी सत्यप्रकाश पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं। गांव में उनका दोमंजिला मकान है। मंगलवार दोपहर बाद उनका बेटा कविंद्र (35) मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में पहुंचा और तमंचा कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां कविंद्र खून से लथपथ पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की बाबत पूछताछ की। इस दौरान परिजनों ने बताया कि कविंद्र काफी समय से मानसिक रोग से ग्रस्त था और उसका उपचार भी चल रहा था। परिजनों ने युवक के उपचार संबंधी कागजात भी पुलिस को दिए। इस पर थाना पुलिस ने मौके से तमंचा कब्जे में लेते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया। इस संबंध में देर शाम तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

 ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ मुखर हुए  सपा व्यापार सभा निकाली जागरूकता पदयात्रा
 बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। बाजारों से घटते ग्राहकों के कारण बिगड़ रही दुकानदारी की सेहत मुद्दा बना कर समाजवादी व्यापार सभा ने ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ अभियान छेड़ा है। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में जागरूक पदयात्रा निकाली गई। बाजारों सहित नीम के पेड़ चौक से लाल दिग्गी घंटाघर छून्न गुरु प्रतिमा होते हुए जानसेन गंज में समाप्त हुई। जिसमें लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग का बहिष्कार करने का आह्वान किया जाए। ऑनलाइन शॉपिंग का बहिष्कार करो ऑनलाइन खरीदारी बंद करो व्यापारी एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए।
  इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ई व्यापार और ऑनलाइन शॉपिंग सभी कुदरा व्यापार चौपट कर के रख दिया है। लोगों को ऑनलाइन खरीदारी  करने के वजह से बाजार से बेरौनक हो गई है और छोटे व मझोले दुकानदारों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
 प्रदेश सचिव विजय गुप्ता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार गुप्ता और महानगर अध्यक्ष शिवशंकर केसरवानी ने संयुक्त रूप से कहा कि ऑनलाइन खरीदारी में विदेशी कंपनियां मुनाफा कमा रहे देश के दुकानदार फांसी लगा रहे हो, भुखमरी की नौबत पर जा पहुंचे हैं। आम जनमानस से आह्वान किया है कि ऑनलाइन शॉपिंग बंद कर अपने दुकानदार भाइयों को मजबूती दे इससे एक बार फिर बाजारों में रौनक लौट आएगी। जागरूकता पदयात्रा में श्वेता गुप्ता  अशोक गुप्ता  आशा केसरवानी गणेश साहू सावित्री सिंह युसूफ अंसारी  लालजी यादव बृजेश निषाद मो. अरशद हुसैन अंसारी शशांक साहू अब्दुल मन्नन वसीम अभिषेक गुप्ता रंजीत पाल विनोद कुमार सफीक अहमद अमरदीप  गौरव वर्मा अमित गुप्ता राजेश केसरवानी सुरेश सिंह  मिथिलेश पांडे आदि लोग शामिल रहे।

डेंगू के बढ़ते मरीज़ो की संख्या, सपा ने घेरा नगर निगम 
5 सूत्रिय ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा
बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। जनपद मे डेंगू के पैर पसारने और डेंगू मरीज़ो के लगातार आँकड़े शहर की भयावह स्थिति बता रहे हैं लेकिन नगर निगम झूठे आँकड़े और झूठे आश्वासन के द्वारा शहर वासियों को भ्रम मे डाल कर स्मार्ट सिटी का दम्भ भर रहा है।समाजवादी पार्टी के यूथ विंग मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव यथांश केसरवानी के नेत्रित्व मे युवाओं ने पत्थर गिरजाघर से नगर निगम कार्यालय तक विरोध मार्च निकाल कर नगर निगम मे प्रदर्शन कर अपर नगर आयुक्त को 5सूत्रिय मांग पत्र सौंप कर डेंगू की रोक थाम पर समुचित व्यवस्था करने की मांग के साथ चेतावनी भी दी की अगर हमारी मांगो पर निगम प्रशासन ध्यान नहीं देता तो सड़को पर उग्र आन्दोलन खड़ा करने से पीछे नहीं हटेंगे।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने अपन नगर आयुक्त से निगम कैम्पस मे डेंगू की शिकायत दर्ज करवाने को कन्ट्रोल रुम खोलने की भी मांग की।प्रयागराज की महापौर और नगर आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन मे पाँ प्रमुख मांगो मे डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोक थाम को घनी आबादी वाले क्षेत्रों मे व्यापक स्तर पर सफाई कराने ,घनी बस्तियों व मुहल्लों को चिन्हित कर मच्छर जनित लार्वा को निश्क्रिय करने को दवा का युद्ध स्तर पर छिड़काव कराने ,चोक नालियों व कूड़े खाने पर नियमित सफाई करवाने ,कोरोना वैक्सीनेशन की तरहा डेंगू मरीज़ो का मुफ्त इलाज की व्यवस्था करवाने ,लापरवाह सफाई कर्मी व मलेरिया अधिकारीयों की लापरवाही बरते पर उचित कार्यवाही के साथ डेंगू की शिकायत दर्ज करवाने को नगर निगम मे कन्ट्रोल रुम की स्थापना करवाने की मांग की गई।प्रदर्शन करने वाले हाँथो मे तरहा तरहा के पोस्टर व बैनर लेकर डेंगू से हुई मौत पर नगर निगम से जवाब देने की मांग करते हुए जम कर नारेबाज़ी की।प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में सै०इफ्तेखार हुसैन ,यथांश केसरवानी ,निर्मला यादव ,रीता मौर्या ,उर्मिला यादव ,रमा कुशवाहा ,राजेश शर्मा ,सै०मो०अस्करी ,मो०ज़ैद ,शिवा केसरवानी ,आदर्श चौधरी ,मो०अफज़ल ,सागर यादव ,सचिन केसरवानी ,राजेन्द्र पटेल ,पिन्टू कुमार ,दिनेश कुमार भारतीय समेत अन्य सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

समाजवादी पार्टी ने शहर उत्तरी सीट पर सपा का परचम लहराने को बनाई रणनीति
37अल्पसंख्यक सदस्यों को दी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी
बृजेश केसरवानी    
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी शहर उत्तरी विधान सभा मे समाजवादी झण्डा गाड़ने को लगातार प्रयास कर रही है।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने शहर उत्तरी मे नगर कमेटी सहित सभी 14 फ्रन्टल संगठनो मे ऐसे लोगों को ज़िम्मेदारी दी है जो पढ़े लिखे हों क्यूँकी यह विधान सभा प्रबुद्धजनों का क्षेत्र है।बड़ी संख्या मे अधिवक्ताओं को भी विधान सभा अध्यक्ष ओ पी यादव के साथ संगठन मे रखा गया है वही जितने भी फ्रन्टल संगठन हैं उसमे भी पढ़े लिखे लोगों को ज़िम्मेदारी दी गई है।अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी द्वारा मो०सुलतान को शहर उत्तरी विधान सभा का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सुलतान लगातार संगठन को विस्तार देने के लिए अल्पसंख्यक समाज मे पैठ रखने वालों को एक जुट करने मे लगे हैं।आज राजापुर मे वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के उपरान्त सपा अल्पसंख्यक सभा शहर उत्तरी की कमेटी घोषित करने के साथ वार्ड अध्यक्षों की घोषणा की गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन एडवोकेट की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि एडवोकेट के संचालन व वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति मे मो०सुलतान ने 37 सदस्यों की भारी भरकम कमेटी की घोषणा करते हुए उनहे फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपा गया।शबीह अकरम एडवोकेट  इमरान अख्तर एडवोकेट ,खालिद रज़ा एडवोकेट को अल्पसंख्यक सभा विधान सभा शहर उत्तरी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया।अफसर बेग को महासचिव तो अफसर अली को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई।शादाब खान एडवोकेट ,सैफ अली एडवोकेट ,मो०आतिफ एडवोकेट  ,श्रीमती शहनाज़ खान ,श्रीमती तरन्नुम अफरोज़ ,साहेबे आलम ,आलिम अहमद सिद्दीकी ,असग़र अली  को सचिव बनाया गया।मोहम्मद सलमान ,मोहम्मद फैसल ,मोहम्मद फैज़ान ,श्रीमती शाहीन ,सै०मो०शारिक़ ,तौफीक़ अन्सारी ,मो०तुफैल ,रियासत अली ,मो०फैसल अहसन ,सुफियान अहमद ,मोहम्मद फरीद ,आरिफ अय्यूब एडवोकेट ,रहमान शकील एडवोकेट ,हसीब उद्दीन को शहर उत्तरी विधान सभा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।सभी को मनोनयन पत्र सौंपने के साथ वरिष्ठ नेताओं ने पद को प्रतिष्ठा से जोड़ कर 2022 मे शहर उत्तरी विधान सभा मे सपा का परचम लहराते हुए जीत दर्ज कराने और अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने पर बल दिया।कार्यक्रम मे शहर उत्तरी के 9 वार्ड अध्यक्षों की भी घोषणा की गई।जिसमे मुश्ताक़ अहमद ,रईस अहमद ,माशूक़ अहमद ,सरवर खान ,अरशद वारसी ,रिज़वान अहमद ,मोबीन अहमद ,मो०गुलज़ार व मो०नदीम को अपने वार्ड मे जाकर समाजवादी सरकार मे अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों तथा भाजपा शासन मे पढ़े लिखे नौजवानो को रोज़गार न देकर पकौड़े तलवाने महंगाई ,बलात्कार , पेट्रोलियम पदार्थो सहित खाद्ध तेल और गैस के बढ़े दामो के साथ साथ धर्म और जात मज़हब मे बाँट कर हमारी संस्कृति को छिन्न भिन्न करने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जुट जाने का आहृवान किया गया।कार्यक्रम मे सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,वज़ीर खान ,ओ पी यादव ,मंजू पाठक ,सुशमा यादव ,सै०मो०अस्करी ,रेहान अहमद ,सै०मो०हामिद ,काशान सिद्दीकी ,अब्दुल्ला तेहामी , मो०हसीब ,मो०सऊद ,नन्हे मंसूरी ,जयभारत यादव ,ताहिर उमर ,नागेन्द्र यादव ,संध्या यादव ,सुशमा पाल ,जारा दीदी ,लवली पटेल ,शोभा देवी आदि मौजूद रहे।

दीपोत्सव कार्यक्रम से पूर्व डीएम का निरीक्षण   
संतलाल मौर्य   
अयोध्या। नवागत जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल सहित दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े विभाग के अधिकारियों, कार्यक्रम के आयोजन हेतु तैनात किये गये अधिकारियों सम्बंधित कार्यदायी संस्था के प्रभारियों के साथ सरयू घाट पर स्थित हेलीपैड, भरत मिलाप स्थल, रामकथा पार्क, पार्किंग स्थल, दीपोत्सव हेतु राम कथा पार्क के सामने से हटाया गये अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया तथा हटाये गये अतिक्रमण स्थल का समतलीकरण कराने के निर्देश के साथ पूरी टीम के साथ सरयू आरती स्थल पर बनाये जाने वाले मंच, राम की पैड़ी पर मुख्य अतिथि व श्रीराम दरबार के लिए बनाये जाने वाले मंच विभिन्न आयोजन स्थल पर मीडिया कवरेज स्थल व आवश्यक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।





बिहार बोर्डः फेस टू फेस परीक्षा का कार्यक्रम

बिहार बोर्डः फेस टू फेस परीक्षा का कार्यक्रम   

अविनाश श्रीवास्तव   

पटना। बिहर विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड 2019-21 और डीएलएड 2022-22 परीक्षाओं का कायर्कक्रम जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की डीएलएड फेस-टू-फेस परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थी अब अपना परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं। समिति की ओर से जारी सूचना के अुनुसार,  डीएलएड फेस-टू-फेस 2022-22 सत्र प्रथम वर्ष की परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर 2021 से 22 नवंबर 2021 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर 26 अक्टूबर 2021 से अपलोड रहेंगे।

वहीं डीएलएड फेस-टू-फेस 2029-21 सत्र की द्वितीय वर्ष की परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 021 से 27 नवंबर 2021 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट पर 26 अक्टूबर से अपलोड हों जाएंगे। परीक्षार्थी आगे पूरा परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। 

जड़ से उखाड़ फेंकेगे योगी सरकारः त्यागी   

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने देश और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में धर्म और नफरत का करोबार कर रही है। जबकि, रालोद प्यार और भाईचारे का संदेश देते हुए प्रदेश में लगातार भाईचारा सम्मेलन आयोजित कर रही है। भाजपा समाज में आग लगाने का काम कर रही है जबकि रालोद लगातार उसे बुझाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानस सभा चुनाव में रालोद गठबंधन की सरकार बनेगी और वो प्रदेश की योगी सरकार को उखाड़ फेंकने काम करेगा। गाज़ियाबाद में आयोजित एक प्रेसवार्ता में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि आगामी 31 अक्तूबर को रालोद लखनऊ में अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रही है। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र तैयार करने लिए एप बनाकर जनता से राय जानी गई, समिति का गठन किया गया और ग्राम प्रधानों का मशवरा भी लिया गया। उसके आधार पर किसानों, नौजवानों, छात्रों, महिलाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को लेकर यह संकल्प पत्र जारी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस संकल्प पत्र को लेकर रालोद के कार्यकर्ता एक नवंबर के बाद से जनता के बीच जाएंगे और उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी देंगे। भाजपा पर आरोप लगाते हुए त्रिलोक त्यागी ने कहा कि 2014 में स्मार्ट सिटी बनाने का वायदा करके सत्ता में आने वाली भाजपा ने आज शहरों को स्लम बना दिया है। इससे बेहतर प्रदेश में गांवों की स्थिति है। उन्होंने बताया कि रालोद के संकल्प पत्र में सफाई व्यवस्था भी प्राथमिकता पर होगी।

पुलिस व्यवस्था में होंगे सुधार

त्रिलोक त्यागी ने कहा कि रालोद के सत्ता में आने पर पुलिस व्यवस्था में भी सुधार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और कोरोना में सरकार ने नौजवानों से रोजगार छीनने का काम किया। साल में दो करोड़ रोजगाद देकर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा रोजगार दिए जाने का रिकार्ड भी नहीं तोड़ पाई।

घरेलू हिंसा का मुकदमा लड़ रहे वकील पर हमला  

अविनाश श्रीवास्तव   

बक्सर। सिविल कोर्ट कैम्पस में आज मंगलवार को जो हुआ उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। अपनी पत्नी से घरेलू हिंसा और मेंटनेंस का मुकदमा लड़ रहे युवक ने सरेआम जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता बबन ओझा पर हमला बोल दिया। उसने उन पर हाथ छोड़ा और दांतों से काटकर जख्मी कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाने के कोनौली गांव का रहने वाला अजय कुमार सिंह रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी करता है। फिलहाल वह मुगलसराय में तैनात है। अजय की शादी इटाढ़ी थाने के चांदूडिहरा निवासी सुमन सिंह की बेटी सुषमा के साथ हुई थी। दोनों को करीब तीन साल का बच्चा भी है। हालांकि अजय वर्ष 2019 से ही अपनी पत्नी सुषमा के साथ मुकदमा लड़ रहा है। 

हालांकि सुषमा इस दावे को सिरे से खारिज करती हुई उसके साथ रहने को राजी है, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं। आज मंगलवार को कोर्ट के निर्देश पर दोनों को सुलह के लिए बुलाया गया था। बता दें कि सुषमा का मुकदमा वरिष्ठ अधिवक्ता बबन ओझा देख रहे हैं। सो, उन्होंने अजय को बुलाया और समझाते हुए कहा कि पुरानी बातें भूल अपनी पत्नी को घर ले जाओ और साथ रखो। साथ ही उसका नाम अपने सर्विस बुक में चढ़वा दो, आखिर वह तुम्हारी पत्नी है। बस इतना सुनते ही अजय का पारा सातवें आसमान पर चला गया और भला-बुरा कहते हुए वह उन्हीं पर टूट पड़ा। हाथ छोड़ा। दांतों से काटकर बुजुर्ग अधिवक्ता को जख्मी कर दिया। तब तक आस-पास मौजूद वकीलों ने उसे पकड़ लिया और लप्पड़-थप्पड़ धराना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोर्ट कैम्पस में अफरातफरी का माहौल रहा।

जनता को सहूलियत दी पर भाड़ा नहीं बढ़ाया     
चंडीगड़। हरियाणा की मनोहरलाल सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज व यूनिवर्सल एक्सप्रेस के विशेष सम्पादक राणा ओबराय से विशेष बातचीत में बताया की परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना काल मे जनमानस की इतनी सेवा करी इतनी कोई नही कर सकता है। उन्होंने बताया जब परिवार वाले अपने मरीज के पास आने जाने में हिचकिचाते थे तब हमने रोडवेज बसों को मोबाइल हॉस्पिटल बनाया और जनसेवा की। 
मन्त्री मूलचन्द ने बताया सरकार के इस दो सालों में हमने नई वॉल्वो बसों का संचालन किया औऱ गरीबो के हवाई जहाज कहलाने वाले साधारण बसों की संख्या बढ़ाई। इसी के साथ अनेको नए बस अड्डा का उदघाटन किया और कुछ नए बस अड्डा तैयार होने वाले हैं। सम्पादक राणा ओबराय के विशेष सवाल कोरोना काल मे कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोई प्रमोशन दी है इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि हमने 15 सौ कर्मचारियों को प्रमोशन दी है। उन्होंने बताया तेल डीजल की कीमत बढ़ने के बावजूद हमारी सरकार ने लोगो को सहूलियत देते हुए बसों का भाड़ा नही बढ़ाया है।

बंगाल में 8 से 10 ग्रीन पटाखों की इजाजत    

मीनाक्षी लोधी   

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पलूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि राज्य में दिवाली-काली पूजा पर रात 8 बजे से 10 बजे तक ही ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की इजाजत है। छठ पूजा पर भी 2 घंटे के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक आतिशाबाजी की इजाजत दी गई है।  जबकि क्रिसमस और नए साल पर पटाखे चलाने के लिए केवल 35 मिनट के लिए छूट डब्ल्यूबीपीसीबी के चेयरमैन कल्याण रूद्र ने 26 अक्टूबर को जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि कोलकाता और दूसरे जिलों में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में वायु गुणवत्ता मध्यम से संतोषजनक है। उन्होंने कहा, ”अथॉरिटीज को आदेश को लागू कराने को कहा गया है और जो इनका उल्लंघन करें उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस की सहयोग से हमारी टीमें सक्रियता से स्थिति की निगारानी करेंगी।”


कुछ शर्तों के साथ 1 से खुल जाएंगे सभी स्कूल   
रवि चौहान   
नई दिल्ली। राजधानी दिल्‍ली में राज्य सरकार ने ए‍क बड़ा फैसला लेते लिए 1 नवंबर से राजधानी के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। फैसले की जानकारी देते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदियाने कहा कि इस दौरान कोई भी स्कूल बच्चों को क्‍लास में आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। साथ ही स्कूल यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। सिसोदिया के अनुसार विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में अधिकतम 50% क्षमता की मौजूदगी हो।

छठ पुजा को भी मिली अनुमति

सिसोदिया ने बताया कि DDMA बैठक में स्कूल खोलने पर निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन को भी अनुमति मिल गई है।  यह भी कहा गया कि स्कूल स्टाफ का 100% वैक्सीन होना जरूरी होगा। जानकारी मुताबिक, 98% स्टाफ को कम से कम 1 डोज लग चुकी है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में इस बार छठ पूजा होगी। इसको लेकर काफी लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली में छठ पूजा होगी, लेकिन इसके लिए नियम सख्त होंगे। कुछ निर्धारित जगहों पर ही इसका आयोजन होगा।

जासूसी के खतरे को देखते हुए फैसला लिया

जासूसी के खतरे को देखते हुए बडा फैसला 
अखिलेश पांडेय   
वाशिंगटन डीसी। चीन के जासूसी के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है। दूरसंचार से जुड़े अमेरिका के नियामक ने देश में चाइना टेलिकॉम के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। अमेरिका ने चीनी टेलिकॉम कंपनियों के जासूसी के खतरे को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब चाइना टेलिकॉम को अगले 60 दिनों के अंदर अमेरिका में अपनी सेवाओं को बंद करना होगा। इससे पहले भारत ने भी लद्दाख सीमा विवाद के बाद चीनी कंपनियों को जोरदार झटका देते हुए दर्जनों ऐप पर बैन लगा दिया था।
अमेरिका के फेडरल कम्‍यूनिकेशन कमिशन ने चाइना टेलिकॉम पर यह बैन लगाया है। चाइना टेलिकॉम चीन की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है और उसके पास अगले 20 साल तक के लिए अमेरिका में टेलिकॉम सेवाएं देने का अधिकार था। इस खबर के आते ही अमेरिका में सूचीबद्ध चीनी कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई है। यही नहीं हॉन्‍ग कॉन्‍ग में भी चीनी कंपनियों के शेयर को झटका लगा है। हेंग सेंग इंडेक्‍स 1 प्रतिशत नीचे चला गया।

रूस से हथियारों पर भारत की निर्भरता घटी
अखिलेश पांडेय  
मास्को। रूस से हथियारों और उपकरणों पर भारत की निर्भरता काफी कम हो गई है। अमेरिका की कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय सेना रूस से मिलने वाले उपकरणों के बिना प्रभावी ढंग से काम नहीं कर सकती है। साथ ही आने वाले समय में भी इस तरह की निर्भरता बनी रहेगी।
यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब बाइडेन प्रशासन भारत के रूस से सैन्य हथियार खरीदने को लेकर अहम फैसला लेने वाला है। अमेरिका सीएएटीएसए एक्ट के तहत भारत पर पाबंदियां लगाने का विचार कर रहा है। इस कानून के तहत अमेरिका अपने साझेदारों से रूस से किसी भी प्रकार के सैन्य लेन-देन को तत्काल रोकने की अपील करता है। ऐसा न होने पर इन देशों को अमेरिका कई तरह की पाबंदियां लगा देता है।
रूस में बने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद की भारत की योजना 2016 से लटकी पड़ी है। यह डील होने पर अमेरिका सीएएटीएसए के सेक्शन 231 के तहत पाबंदियां लगा सकता है। मालूम हो कि सीआरएस एक्सपर्ट्स के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर समय-समय पर रिपोर्ट तैयार करता है। इसकी रिपोर्ट्स कांग्रेस की आधिकारिक रिपोर्ट नहीं हैं। ये सांसदों को फैसला लेने में मदद करने के लिए तैयार की जाती हैं।
सीआरएस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 के बाद से मोदी सरकार के तहत रूस से हथियारों के आयात में लगातार गिरावट आई है। 2010 से भारत रूस से करीब दो-तिहाई (62%) हथियारों की खरीद कर रहा है। इस तरह भारत रूसी हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार है। वहीं, रूस अपने हथियारों का एक-तिहाई (32%) हिस्सा भारत को बेचता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि द मिलिट्री बैलेंस 2021 के अनुसार भारत के मौजूदा सैन्य शस्त्रागार में रूस में बने या डिजाइन किए गए हथियारों का भारी भंडार है। नौसेना के 10 गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक में से चार रूसी काशीन वर्ग के हैं और इसके 17 युद्धपोतों में से छह रूसी तलवार वर्ग के हैं। नौसेना की एकमात्र परमाणु-संचालित पनडुब्बी रूस से पट्टे पर ली गई है और सेवा में मौजूद 14 दूसरी पनडुब्बियों में से आठ रूसी हैं।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...