बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

उद्यमियों की समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के दिये निर्देश
बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर मण्डी सचिव से स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश
बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार मण्डल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं से जुड़े प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर दर्ज आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है। साथ ही साथ यह भी हिदायत दी कि निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने उद्योग बन्धुओं से प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है, उसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। उद्योग बन्धुओं के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एन0एस0आई0सी0, नैनी में विद्युत कटौती के सम्बंध में शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी का भी कनेक्शन काटने से पूर्व सम्बंधित को सूचित करें तथा कटौती का समय निर्धारित रहें। उन्होंने कैम्प लगाकर विद्युत बिल जमा कराने सहित अन्य कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल की बैठक की। व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण अपने स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत भी अगर समस्याओं का निस्तारण न हो पाये, तो उसे उनके समक्ष प्रस्तुत करें। बैठक से अनुपस्थित रहने पर मण्डी सचिव से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। बिजली विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने आ रही शिकायतों को तत्काल दूर कराने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी यात्रायात को निर्देशित किया है कि शहरों में जाम की स्थिति को देखते हुए गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित स्थान पर की जाये, जिससे कि व्यापारियों एवं आमजन मानस को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर इस अवसर पर जीएमडीआईसी श्री ए0के0 चैरसिया, उपायुक्त वाणिज्य कर सहित सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा उद्योग बंधु से श्री मुरारी लाल अग्रवाल, श्री नटवर लाल, श्री संतोष त्रिपाठी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान क्रय केन्द्रों की समीक्षा बैठक
बृजेश केसरवानी 
क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता रहे-जिलाधिकारी
01 नवम्बर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक धान क्रय केन्द्रों पर की जायेगी धान की खरीद
प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में धान क्रय केन्द्रों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों को कोई समस्या न आये तथा जब भी समय दे, उस समय उनका धान खरीद सुनिश्चित किया जाये। 01 नवम्बर से 28 फरवरी, 2022 तक धान क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद की जायेगी। उन्होंने खान खरीद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता रहे, उसके लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा तथा ट्रोल फ्री नं0 दिया जायेगा, उस पर भी सम्पर्क कर सकते है। तहसील स्तर पर धान खरीद हेतु उपजिलाधिकारी को नोडल नामित किया गया है। धान खरीद की सम्पूर्ण प्रक्रिया आॅनलाइन होगी। खरीद के पूर्व खाद्य विभाग के पोर्टल  fcs.up.gov.in पर किसान द्वारा पंजीकरण कराया जायेगा। पंजीकरण हेतु आधार संख्या तथा आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर अनिवार्य है। मोबाइल नं0 पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर ही पंजीकरण होगा। पंजीकरण के पश्चात संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी के लागइन से किसान के नाम मिसमैच, गाटा, रकबा तथा उत्पादित मात्रा का सत्यापन किया जायेगा। 100 कुं0 तक बिक्री करने वाले किसान मात्रा सत्यापन से मुक्त रहेंगे। जनपद में धान का औसत उत्पादन 32.27 कुं0 प्रति हेक्टेयर है। सभी क्रय केन्द्रों, भण्डारण डिपो तथा राइस मिलों की जियो टैगिंग की जायेगी। खरीद के पश्चात आधार से लिंक बैंक खाते में ही पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। सम्पूर्ण खरीद आनलाइन टोकन के आधार पर की जायेगी। यदि टोकन की तिथि पर कृषक क्रय केन्द्र पर सायं 4 बजे तक उपस्थित नहीं होता है, तो उसका टोकन निरस्त समझा जायेगा और उसे नई तिथि के लिये टोकन प्राप्त करना होगा। सम्पूर्ण खरीद ई-पाॅप मशीन से किसानों के बायामैट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा किया जायेगा। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, डिप्टी आरएमओ श्री विपिन कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय(बैंक ऑफ बड़ौदा) द्वारा ग्राहक पंहुच कार्यक्रम के अन्तर्गत कैम्प का किया गया आयोजन
बृजेश केसरवानी 
आयोजित कैम्प में बैंको द्वारा लाभार्थियों को 231 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत पत्र किया गया वितरित
मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों को ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किये
कैम्प में विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को किया गया जागरूक
प्रयागराज। अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय(बैंक आॅफ बड़ौदा) द्वारा ग्राहक पहुंच कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को केपी कम्युनिटी हाॅल में कैम्प का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल मुख्य अतिथि के रूप में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंकर्स गांवों में कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने बैंकर्स से बैंकों में लोगो के द्वारा दिए गये आवेदन पत्रों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित करते हुए लोगो को ऋण की सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा है। उन्होंने ग्राहकों से भी कहा कि जो लोग बैंको से ऋण ले, उसको समय से बैंको को वापस कर दें, जिससे कि आगे भी उनकों आसानी से ऋण प्राप्त हो सकेे। मण्डलायुक्त ने योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए कहा है। उन्होंनेे कहा कि ग्राहकों को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता पर विशेष ध्यान देते हुए बैंकों की विभिन्न योजनाओं का वित्तीय लाभ लेने एवं समयानुसार अदायगी के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों को बैंको द्वारा स्वीकृत ऋण का प्रमाण पत्र भी वितरित किया। कैम्प में कृषि ऋण, खुदरा ऋण, एसएमई ऋण के अलग-अलग स्टाॅल लगाये गये थे, जिसमें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे- पीएमएमवाई, एसवीआई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एपीवाई और अन्य डिजिटल उत्पादों एवं पीएमईजीपी की पूर्ण जानकारी दी गयी। कैम्प में महाप्रबंधक श्री अमित तुली, नेटवर्क उपमहाप्रबंधक श्री प्रतीक अग्रिहोत्री, सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री के0के0 कश्यप एवं श्री प्रमोद कुमार द्वारा बैंकों के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। कैम्प में सभी बैंको द्वारा 231 करोड़ (बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा 101 करोड़ व अन्य बैंको द्वारा 130 करोड़) रूपये का ऋण स्वीकृत/वितरित किया गया। कैम्प में यूसीओ बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंेक आफ इंडिया, बैंक आॅफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक एवं अन्य बैंको के द्वारा स्टाॅल लगाया गया एवं उत्पादों को प्रदर्शित भी किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्टाल यूनियन बैंक आॅफ इंडिया को पुरस्कृत किया गया।

भाजपा युवा मोर्चा महानगर की कार्यसमिति बैठक
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रयागराज महानगर की कार्यसमिति बैठक सिविल लाइंस स्थित  महानगर भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री रणजीत राय रहे और उन्होंने अपने विषय रखते हुए बताया कि आगामी चुनाव की दृष्टिकोण को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिसमें से बुद्ध प्रमुख कार्यक्रम नियमित है। प्रत्येक मंडलों में युवा संवाद 200 युवाओं के साथ करना है दूसरा खेलो युवा के तहत खेल महोत्सव कार्यक्रम प्रत्येक महानगर में 2000 युवाओं का संवाद प्रत्येक जिले केंद्र पर युवा सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए विकास कार्य व योजनाओं की चर्चा  जनता के बीच में प्रमुख रूप से युवाओं के बीच में करनी है। बैठक में विशेष अतिथि के रुप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल रहे उन्होंने युवाओं को अपने उद्बोधन के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन दिया बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रयागराज महानगर के जिला अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, पप्पू काशी क्षेत्र के युवा मंत्री विक्रांत सिंह, शाहरुख तरीके, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजू पाठक रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष सिंह ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम प्रकाश पांडे ने की बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अमित गुप्ता सचिन मिश्रा आशीष द्विवेदी देवेंद्र शुक्ला, छोटू, यश कौशल, संदीप मिश्रा, ऋषभ टंडन, मयंक श्रीवास्तव, सौरव मेहता ,सौरभ सिंह, तन्मय उपाध्याय, पवन मिश्रा, शुभम पांडे, बाला विकल्प श्रीवास्तव, विक्रांत शुक्ला, सागर पांडे सहित समस्त मंडल के अध्यक्ष युवा मंडल के महामंत्री गण उपस्थित रहे।

फोटोग्राफर के लिए निशुल्क कार्यशाला का आयोजन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। बृहस्पतिवार को फोटोग्राफर्स सोसाइटी ऑफ प्रयागराज फोओग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में शहर के विज्ञान परिषद
सभागार मे फोटोग्राफर्स के लिए निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें लखनऊ शहर के प्रख्यात 3 इण्टरनेशनल एवार्ड और 8 नेशनल एवार्ड एवं 32 फोटोग्राफी पुस्तक के लेखक फोटोग्राफर विकास बाबू से ने कैन्डेट फोटोग्राफी और अन्नू बारी ने एडटिंग में अपनी विधा से सिनैमैटिक एडटिंग की बारिकियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के पहले चरण में अन्नू वारी (लखनऊ) ने वर्तमान समय में चल रहे। सिनैमैटिक एडिटिंग में टिजर, हाईलाइट, प्री वेडिंग और पोस्ट वेडिंग की बारिकियों से
सभी को विस्तृत जानकारियाँ दी।दूसरे चरण में लखनऊ के विकास बाबू ने कैंडिट फोटोग्राफी में नयी तकनीकियों
के बारे में ज्ञान साझा किया और बीच-बीच में प्रश्न पूछ कर सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत भी किया।
इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। लखनऊ से आये के0डी0 एल्बम ने नये डिजाइन के एल्बम और एल्बन कवर का प्रदर्शन किया। संस्था के अध्यक्ष रूप श्रीवास्तव ने बताया कि फोटोग्राफर्स सोसाइटी ऑफ प्रयागराज ऐसे आयोजन समय-समय पर करती रहती है, जिस कड़ी में आज विकास बाबू
और अन्नू बारी की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष रूप श्रीवास्तव, विश्वजीत अरोरा, पन्ना लाल प्रजापति,, अमित विश्वकर्मा, रागेन्द्र जायसवा अत्तू, अजय साहू, के साथ अनिल वर्मा, जीतू केसरवानी, अनूप टण्डन, विपिन शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, राम कुमार ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया, कार्यक्रम के अन्त में राजीव कपूर ने लखनऊ से आये दोनों मेन्टरों को मेमेन्टो देकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

दुष्कर्म का वांछित व देशी बम के आरोपी गिरफ्तार 
बृजेश केसरवानी 
औद्योगिक क्षेत्र।आज थाना औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस द्वारा अलग-अलग मामले एवं अपराध में लिप्त कुल 03आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ करछना के निर्देशन में आज थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र संजीव कुमार चौबे अन्य पुलिस बल के साथ क्षेत्र में थे तभी सुचना पर मु0 211/2021धारा 376 के वांछित रमाशंकर उर्फ गोलू पुत्र छोटे लाल सल्दी का पूरा मुंगारी को गांव मिर्जापुर हाइवे के पास से उसे हिरासत में लिया। इसीक्रम में आज थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में एसआई परलोक चौधरी अन्य पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी साढ़े छ बजे सुबह में सरस्वती हाईटेक सिटी तिराहे के पास से दो संदिग्ध युवकों को नौ देशी बम के साथ गिरफ्तार पकड़ा पुलिस के अनुशार आरोपीगण गुड्डू पटेल कनैला नैनी तथा शनि पटेल  मड़ौका नैनी के निवासी है। तीनो के विरुद्ध आगे की कार्यवाही की जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...