रविवार, 3 अक्तूबर 2021

संक्रमण: बरेली में डेंगू से विशाल श्रीवास्तव की मौंत

संदीप मिश्र       
बरेली। कोरोना के बाद अब डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कई राज्यों में डेंगू अपने पैर पसार रहा है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में डेगूं का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी डेंगू का कहर दिखाई दे रहा है। बरेली में डेंगू से भाजपा नेता के भतीजे विशाल श्रीवास्तव की मौत हो गई है।
बरेली के सीबीगंज की लेबर कॉलोनी में डेंगू का कहर बरस रहा है। 
कॉलोनी में भाजपा नेता के भतीजे विशाल श्रीवास्तव की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक महिला की कॉलोनी में डेंगू से मौत हो चुकी है। वहीं, कॉलोनी में बुखार से मनोज सक्सेना, सौरभ गुप्ता, शिवम गुप्ता, बाबू सहित कई अन्य लोग बीमार हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से प्रदर्शन किया

सिडनी /नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया भारतीय तेज गेंदबाजों ने नयी गुलाबी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद दबाव में आयी आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने रविवार को यहां एकमात्र दिन-रात्रि महिला टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 241 रन पर समाप्त घोषित करने का दिलचस्प फैसला किया।
आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 143 रन पर खेलना शुरू किया। एलिस पैरी (नाबाद 68) और एशले गार्डनर (51) 89 रन की साझेदारी बना चुकी थी जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने की शुरूआत की और उसे चार विकेट पर 208 रन से नौ विकेट पर 240 रन तक पहुंचा दिया।
ऐसा लगता है कि लैनिंग ने मैच को आगे बढ़ाने के प्रयास में पूरी टीम के सिमटने से पहले पहली पारी घोषित कर दी, जिसके बाद डिनर कर दिया गया। भारतीय टीम 136 रन की बढ़त मिली। उसने शनिवार को सात विकेट पर 377 रन पर पहली पारी घोषित की थी। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने तीसरे दिन शुरूआती दो विकेट झटके थे। पूजा वस्त्राकर ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया जबकि दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह को दो दो विकेट मिले।
दीप्ति शर्मा ने गार्डनर को पवेलियन भेजा, जिसके बाद पदार्पण कर रही मेघना सिंह ने फिर से अपनी आउट स्विंग लेती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया और भारत ने 81वें ओवर में नयी गेंद लेने के बाद चार विकेट झटक लिये। पूजा वस्त्राकर और झूलन गोस्वामी भी कसी गेंदबाजी से दबदबा बनाये थीं।उनका दूसरा विकेट सोफी मोलिन्यु का रहा जो उनकी इनस्विंगर का शिकार बनीं। पूजा वस्त्राकर ने जार्जिया वारेहम को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने दिन का अपना दूसरा विकेट डार्सी ब्राउन के रूप में झटका। भारतीय तेज गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी टीम की गेंदबाजों से बेहतर गेंदबाजी की।

विस्फोट होने की वजह से 1 शांतिदूत की मौंत हुईं

बमाको। माली में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने की वजह से संयुक्त राष्ट्र के एक शांतिदूत की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हुए हैं।
संरा मिशन के प्रमुख ईएल-गासिम वाने ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संरा बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन (एमआईयूएसएमए) का एक वाहन किदल क्षेत्र के तेसालित के पास आईईडी की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा, "इस घटना में एक शांतिदूत की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमें हमारे शांतिदूतों के लिए खतरे और माली में शांति के लिए उनके बलिदान की याद दिलाता है।"
उल्लेखनीय है कि उत्तरी माली में 11 सितंबर को संरा मिशन को लक्षित कर किये गये कई हमलों में तीन शांतिदूत किदल शिविर के पास आईईडी विस्फोट में घायल हो गये थे।

मुंबई: जामवाल ने अग्नि परीक्षा की शूटिंग पूरी की

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल ने अग्नि परीक्षा की शूटिंग लखनऊ में पूरी कर ली है। अग्नि परीक्षा में विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की मुख्य भूमिका है। लखनऊ में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी है।
फ़िल्मकार फारूक कबीर का मानना है, "मुझे कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने लखनऊ में बहुत ही बेहतरीन समय बिताया है। हम करीब दो महीने से एक परिवार की तरह रह रहे थे। फिल्म से जुड़ी टीम निर्धारित किए गए समय के अंतर्गत शूटिंग पूरी करने का पूरा प्रयत्न कर रही थी। फिल्म से जुड़े सभी लोगों को यह भरोसा है की वे बहुत जल्द दर्शकों के समक्ष एक प्यारी सी इंटेंस एक्शन लव स्टोरी लेकर आएंगे।"
गौरतलब है कि पैनोरामा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत खुदा हाफ़िज़ चैप्टर II, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित और संजीव जोशी, आदित्य चौकसी और हसनैन हुसैनी द्वारा सहनिर्मित की जा रही है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो परिस्थितियों और समाज द्वारा उत्पन्न की गई चुनौतियों का सामना करते है। यह एक इंटेंस एक्शन लव स्टोरी फिल्म हैं।

सभी अटकलों को ईवीएम ने खारिज किया: सीएम

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी रहेगी या उनकी राज्य से एक बार फिर से विदाई हो जाएगी। इन सभी अटकलों को आज खुली ईवीएम ने खारिज कर दिया है। वोटों की गिनती में ममता बनर्जी इस बार जीत की तरफ बढ़ रही है। फिलहाल ममता बनर्जी तकरीबन 12000 वोटों से अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से आगे चल रही है।
रविवार को पश्चिम बंगाल में भवानीपुर व अन्य सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव की गिनती ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को खुश होने का मौका दे दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी बरकरार रहेगी या उपचुनाव में हार के बाद उनकी विदाई हो जाएगी? इन सभी अटकलों पर ईवीएम की वोटों की गिनती ने विराम सा लगा दिया है। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव में जीतना जरूरी था। लिहाजा फिलहाल ममता बनर्जी अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से तकरीबन 12000 वोटों से आगे चल रही है। रविवार की सवेरे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भवानीपुर उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई। अब तक के रुझानों में ममता बनर्जी इस उपचुनाव के वोटों की गिनती में बाजी मारती हुई नजर आ रही है। भवानीपुर के अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज रविवार को ही घोषित कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार से विधानसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ रही है।

1530 से 1550 रुपये प्रति किलोग्राम खुला तेल

मनोज सिंह ठाकुर       
इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी कमी से भाव गिरावट लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल तथा सोयाबीन रिफाइंड घटकर बिका। तिलहनों में लिवाली बताई गई, इससे सरसों महंगी बिकी।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1530 से 1550 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। जो शनिवार को 1520 से 1540 रुपये होकर थमा। सोयाबीन रिफाइंड 1335 से 1340 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 1330 से 1335 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बिका। पाम तेल 1290 से 1295 रुपये खुलकर 1295 से 1300 रुपये होकर बंद हुआ।
तिलहन जिन्सों में घटबढ़ हुई। सप्ताहांत सरसों ऊंची बिकी। कपास्या खली में भाव मजबूती लिए बताए गए।

मुंबई: एनसीबी ने 13 लोगों को हिरासत में लिया

कविता गर्ग         
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में क्रूज पर चल रही कॉर्डेलिया द इम्प्रेस पार्टी में अन्य लोगों के साथ मौज मस्ती करते हुए मिले शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अर्थात एनसीबी पूछताछ कर रही है। शिप पर यात्री बनकर सवार हुई एनसीबी की टीम ने जिस वक्त क्रूज पर छापा मारा उस समय चल रही पार्टी में तकरीबन 600 लोग मौज मस्ती मना रहे थे। एनसीबी ने तीन युवतियों समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है। एनसीबी के मुताबिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी उस क्रूज पर मौजूद थे, जहां पर यह रेव पार्टी चल रही थी।
दरअसल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक शिप पर कॉर्डेलिया द इम्प्रेस पार्टी चल रही थी। इसी दौरान एनसीबी को सूचना मिली कि क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में शामिल हुए लोगों को ड्रग्स भी सर्व की जा रही है। मामले की हकीकत जानने के लिए एनसीबी के अधिकारी यात्री बनकर क्रूज पर सवार हो गए। शिप में रेव पार्टी चलते समय ही एनसीबी के अफसरों ने छापामार कार्यवाही की। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक क्रूज के भीतर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बरामद हुई ड्रग्स में एमडी कॉक और हशीश शामिल है। मिल रही जानकारी के मुताबिक नामी-गिरामी एक्टर शाहरुख के बेटे ने किसी भी तरह की ड्रग्स के सेवन से इनकार किया है और पूछताछ के दौरान अधिकारियों से कहा है कि अब्बू ने आगाह करते हुए कहा था कि एनसीबी वाले इस वक्त चारों तरफ है। कहीं भी जाना है तो सोच समझ कर ही जाना और बचकर रहना। अधिकारियों ने बताया है कि अभी शाहरुख खान के पुत्र आर्यन के बेटे के फोन में मैसेज की जांच की जा रही है।

दिल्ली थोक जिंस बाजार, खाद्य तेलों में उबाल रहा

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की तेजी की बदौलत बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में उबाल रहा तथा स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से दाल और चीनी भी महंगी हो गई। जबकि अनाज और गुड़ में टिकाव रहा।
तेल तिलहन  वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 97 रिंगिट उछलकर 4754 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। साथ ही, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 1.94 सेंट बढ़कर सप्ताहांत पर 58.75 सेंट प्रति पाउंड रहा।
वैश्विक बाजारों की तेजी के साथ ही स्थानीय स्तर पर उठाव भी मजबूत रहा, जिससे बीते सप्ताह घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में उबाल आ गया। सरसों तेल 366 रुपये, वनस्पति तेल 148 रुपये और मूंगफली तेल 147 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गये जबकि सोया रिफाइंड 219 रुपये उतर गया। वहीं, सूरजमुखी तेल और पाम ऑयल में टिकाव रहा।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 20146 रुपये, मूंगफली तेल 18681 रुपये, सूरजमुखी तेल 17435 रुपये, सोया रिफाइंड 15751 रुपये, पाम ऑयल 13113 रुपये और वनस्पति तेल 14138 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
दाल-दलहन : बीते सप्ताह उठाव में तेजी रहने से दाल-दलहन के बाजार में मजबूती देखी गई। सप्ताहांत पर मसूर दाल 700 रुपये, मूंग दाल 200 रुपये और अरहर दाल 100 रुपये महंगी हो गई जबकि चना दाल 100 रुपये और उड़द दाल के भाव 50 रुपये कम हो गये। हालांकि चने के भाव स्थिर रहे।
6100, मसूर काली 8600-8700, मूंग दाल 8400-8500, उड़द दाल 9600-9700, अरहर दाल 9050-10050 रुपये प्रति क्विंटल रही।
अनाज : उठाव सुस्त रहने से बीते सप्ताह अनाज के बाजार में टिकाव रहा। सप्ताहांत पर गेहूं और चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़े रहे।
सप्ताहांत पर अनाज (भाव प्रति क्विंटल) : गेहूं दड़ा 2100-2120 रुपये और चावल : 2450-2550 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
चीनी-गुड़ : आलोच्य सप्ताह मीठे के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। उठाव तेज होने से चीनी 40 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गई जबकि मांग सुस्त होने से गुड़ 50 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गया।

आइजी गुप्त द्वारा किए गए तबादलें को रद्द किया

दुष्यंत टीकम        
बिलासपुर। हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादला करने का अधिकार सिर्फ पुलिस स्थापना बोर्ड को है। पुलिस महानिरीक्षक या फिर अन्य अधिकारियों को अंतरजिला या अन्यत्र तबादला का अधिकार नहीं है। हाई कोर्ट के इस फैसले से पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को राहत मिलेगी।
कोरबा जिले में पदस्थ महिला निरीक्षक गायत्री वर्मा की याचिका पर कोर्ट ने यह फैसला दिया है। याचिकाकर्ता को राहत देते हुए आइजी गुप्त वार्ता द्वारा किए गए तबादलें आदेश को रद्द कर दिया है। निरीक्षण गायत्री वर्मा ने वकील अभिषेक पांडेय के जरिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनकी पदस्थापना कोरबा जिले में इंस्पेक्टर के पद पर था। आइजी गुप्त वार्ता ने एक आदेश कर अंतरजिला तबादला कर दिया। कोरबा जिले से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लिए स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया है।
याचिकाकर्ता ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस एक्ट में वर्ष 2007 के नियम 22 (2) (च ) में यह प्रविधान है कि पुलिस विभाग में कांस्टेबल, हेडकांस्टेबल, एएसआइ, एसआइ व इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश एक जिले, जोन व रेंज से दूसरे जिले, जोन व रेंज में सिर्फ पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा ही किया जा सकता है। बोर्ड के प्रमुख पुलिस महानिदेशक होते हैं। इस तरह के स्थानांतरण आदेश जारी करने का अधिकार एक्ट ने बोर्ड को ही दिया है। याचिका में कहा है कि आइजी गुप्तवार्ता ने पुलिस एक्ट में दी गई व्यवस्था और प्रविधान का उल्लंघन किया है। इसकी जानकारी देने के बाद भी तबादला आदेश को रद नहीं किया गया।मामले की सुनवाई जस्टिस पी. सैम कोशी की सिंगल बेंच में हुई। प्रकरण की सुनवाई के बाद जस्टिस कोशी ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में पुलिस एक्ट में दिए गए प्रविधान के तहत कहा है कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादला करने का अधिकार सिर्फ पुलिस स्थापना बोर्ड को है। पुलिस महानिरीक्षक या फिर अन्य अधिकारियों को अंतरजिला या अन्यत्र तबादला का अधिकार नहीं है। जस्टिस कोशी ने याचिकाकर्ता को राहत देते हुए आइजी गुप्तवार्ता द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश को रद कर दिया है।
कांकेर जिले के सीटीजेडब्ल्यू कालेज में पदस्थ आरक्षक डमस्र् धर राठिया को भी पुलिस एक्ट में दिए गए प्रविधानों का लाभ मिला है। राठिया का स्थानांतरण सीटीजेडब्ल्यू कालेज कांकेर से 21वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशत्र बल बालोद कर दिया था। एक्ट में दिए गए नियमों के तहत याचिकाकर्ता को राहत देते हुए पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी तबादला आदेश को जस्टिस पी. सैम कोशी ने रद कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार

दुष्यंत टीकम            
रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश भर में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के भी आसार है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के भी संकेत बने हुए हैं। शनिवार को प्रदेश भर में बिलासपुर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
शनिवार सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं भी चलीं। कुछ क्षेत्रों में बूंंदाबांदी भी हुई। इसकी वजह से सुबह का मौसम भी खुशनुमा रहा, लेकिन दोपहर तक धूप भी निकल गई। पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने और तापमान में बढ़ोतरी होने से थोड़ी उमस भी रही।
सुबह से ही छाई रही बदली, दोपहर में धूप- प्रदेश भर में बिलासपुर सबसे गर्म, 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान-रायपुर का तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियसरायपुर जिले में 952.4 मिमी औसत वर्षा मानसून सत्र के दौरान रायपुर जिले में 952.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। कलेक्टर कार्यालय के भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक रायपुर तहसील में 1185.2 मिमी, आरंग तहसील में 588.1 मिमी, अभनपुर में 829.2 मिमी, गोबरा-नवापारा में 1285.9 मिमी, तिल्दा में 795.7मिमी, खरोरा में 1030 मिमी वर्षा दर्ज की गी। जिले में पिछले दस वर्षों में इसी अवधि में 1028.9 मिमी औसत वर्षा हुई थी। इस प्रकार इस वर्ष अब तक औसत वर्षा की 92.6 फीसद वर्षा हो चुकी है।

पूर्वी रेलवे ने पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पूर्वी रेलवे ने अप्रेंटिस पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3366 पदों को नियुक्तियां की जाएगी। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आरआरसी ईआर की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और 3 नवंबर, 2021 तक चलेगी। आवेदक ध्यान रखें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं चयनित उम्मीदवारों की सूची 18 नवंबर, 2021 को प्रदर्शित की जाएगी।
रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार को सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं पद से जुड़ी ज्यादा एजुकेशन क्वालिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करना चाहिए। वहीं उम्मीदवार की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करते वक्त ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई दिक्कत आती है तो एप्लीकेशन फाॅर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 100 रुपये देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूएडी और महिलाओं को कोई शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...