मंगलवार, 21 सितंबर 2021

यूपी: अनूप सैनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

भानु प्रताप उपाध्याय        

शामली। बसपा उम्मीदवार के रूप में थानाभवन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके अनूप सैनी ने हाथ में कमल थामते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भगवा धारण वाले अनूप सैनी को पिछड़ा वर्ग में खासा प्रभाव रखने वाला नेता माना जाता है। यह तो विधानसभा चुनाव के दंगल से ही साफ हो सकेगा कि उनके भाजपा में आने से पार्टी को कितना फायदा हुआ है। जनपद शामली के थाना भवन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा व आयुष मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी की मौजूदगी में वर्ष 2007 के दौरान जनपद शामली की थानाभवन सीट से बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके अनूप सैनी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की मौजूदगी में अनूप सैनी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने से माना जा रहा है कि थानाभवन विधानसभा सीट के साथ-साथ जनपद शामली की कई ऐसी विधानसभा सीटों पर उनका प्रभाव पड़ा पड़ेगा। 

जहां ओबीसी वर्ग से आने वाला सैनी समाज अपना अच्छा खासा प्रभाव रखता है। भगवा चोला धारण करते हुए अनूप सैनी के भाजपा में जाने से जहां बसपा को करारा झटका लगा है वहीं भाजपा को इससे बड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि बसपा नेता का भाजपा में शामिल होना बीजेपी को कितना फायदा पहुंचा पाएगा यह तो 2022 के चुनावी दंगल के बाद भी आने वाले परिणामों से साफ हो सकेगा।

महिला किसानों ने हाईवे पर पहुंचते हुए मटके फोड़े

विजय भाटी     

गौतमबुद्ध नगर। किसानों के भीतर सरकार और नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ भड़का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। गांव के बाहर स्थित बारात घर में इकट्ठा हुए 81 गांवों के किसानों ने सरकार और प्राधिकरण के खिलाफ हुंकार भरी। महिला किसानों ने हाईवे पर पहुंचते हुए मटके फोड़े और नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली पर गहरा रोष जताया। इस दौरान महिलाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।

मंगलवार को नोएडा के हरौला गांव में स्थित बारात घर में इलाके के 81 गांव के किसान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक इकट्ठा हुए। इन किसानों में महिलाओं एवं युवाओं की अच्छी-खासी तादाद रही। अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे किसानों में शामिल महिलाओं ने हाईवे पर पहुंचते हुए सरकार और प्राधिकरण के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्राधिकरण की कार्यवाही पर अपना विरोध दर्ज कराया। किसानों ने हरौला गांव के बारात घर से मटका फोड़ आंदोलन निकाला। 

किसान सेक्टर 5 हरौला बारातघर से प्राधिकरण की ओर मटके लेकर बढ़ रहे थे। हालांकि प्रदर्शन के मददेनजर पुलिस पहले से मुस्तैद थी और किसानों को प्राधिकरण पर पहुचने से पहले हाइवे पर सेक्टर 6 चौराहे पर ही रोक लिया। किसानों ने सेक्टर 6 चौराहे पर ही प्राधिकरण के खिलाफ मटका फोड़ा। बता दें की इन किसानों की चार मुख्य मांगे हैं पहली मांग है कि गांव में नक्शा नीति लागू ना की जाए। प्रत्येक किसान को 10ः का प्लाट दिया जाए, सभी किसानों को 64ः मुआवजा दिया जाए। गांव में कमर्शियल एक्टिविटी बन्द न कि जाए और गांव में किसी भी इमारत को अवैध बताकर ना थोड़ा जाए। इन चार मुख्य मांगों को लेकर किसान लगातार सड़कों पर उतरा हुआ है और अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन भी कर रहा है। आज उन्होंने मटका फोड़ आंदोलन भी किया है। किसानों का कहना है किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन पुलिस आधी रात को,खाना खाते वक्त और बीच दुपहरी में कभी भी किसानों को घर से गिरफ्तार करके ले जाते हैं, वहीं किसानों के समर्थन में कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता भी पहुँचे कांग्रेस नेता अनिल यादव ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता समर्थन कर रहे है, मैं आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण 9 दिन के लिए जेल भी गया, जब तक किसनो के मांगो को नहीं माना जाता कांग्रेस किसानों के साथ प्रदर्शन में कंधा से कंधा मिला के खड़ी रहेगी।

5 विकेट गिरने के बाद वापसी करना मुश्किल था

आबुधाबी। दो बार के आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ यहां सोमवार को आईपीएल 14 के 31वें मैच में बड़ी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि लगातार पांच विकेट गिरने के बाद वापसी करना बहुत मुश्किल था।

विराट ने मैच के बाद कहा, " इस सतह पर अच्छी साझेदारी करना महत्वपूर्ण था। सच कहूं तो हमने इतनी जल्दी इतनी ओस की उम्मीद नहीं की थी। हमें यह विकेट पहले बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा लग रहा था। हम एक समय पर 42 रन पर एक विकेट के साथ अच्छी स्थिति में थे, लेकिन यहां से 20 रन के अंदर हमने पांच विकेट गंवा दिए, जिसके बाद वापसी करना काफी मुश्किल था। यहां हमारी टीम पूरी तरह बिखर गई। यह हमारे लिए एक चेतावनी है, ताकि हम जान सकें कि हमें सच में क्या काम करने की आवश्यकता है। पेशेवर क्रिकेटरों के रूप में आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप प्रारूपों में बदलाव करें और समायोजित (एडजस्ट) करें, यही आज विश्व क्रिकेट की गतिशीलता है। हमें ऐसा करने में कभी कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन कभी-कभी आपको टूर्नामेंट में वापसी के लिए एक मैच चाहिए हाेता है। आपको आठ गेंदों तक टिके रहना होता है, खासकर इस प्रारूप में। अगर ऐसा नहीं होता तो दूसरी टीम आप पर हावी हो जाती है। आप 20 रन के अंदर चार या पांच विकेट गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते। "

ढांचे को मजबूत करने संबंधी खबर का हवाला दिया

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन की ओर से सीमा के निकट सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किये जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ”सीमा पर हम एक युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहे हैं।

इसे नज़रअंदाज़ करने से काम नहीं चलेगा।” कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट 10 नये एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत अवसंरचना को भी मजबूत कर रहा है।

राज्यसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

गुवाहाटी। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को असम की राज्यसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। क्योंकि विपक्ष ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। केंद्रीय जहाजरानी मंत्री ने असम विधानसभा में निर्वाचान अधिकारी दुलाल पेगू के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया।
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा, अगप और यूपीपीएल वाले राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन के सर्वसम्मत उम्मीदवार हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, अगप नेता एवं कृषि मंत्री अतुल बोरा, यूपीपीएल नेता एवं हथकरघा और कपड़ा मंत्री यू जी ब्रह्मा, बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के प्रमुख प्रमोद बोडो, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलिता, और कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कई अन्य नेता उनके साथ थे। असम विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद बिस्वजीत दैमारी के उच्च सदन से इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हुई है।
वह वर्तमान में राज्य विधानसभा के अध्यक्ष हैं। सोनोवाल इस साल मई में लगातार दूसरी बार माजुली से विधानसभा के लिए चुने गए थे। 59 वर्षीय भाजपा नेता को जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर है, जबकि 23 सितंबर को पर्चा की जांच की जाएगी और नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
सोनोवाल की जीत निश्चित लग रही है क्योंकि विपक्षी दलों ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। सोनोवाल ने उन्हें सेवा का अवसर देने के लिए असम के लोगों का आभार व्यक्त किया और सभी का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने प्रधानमंत्री और माजुली के लोगों को भी धन्यवाद दिया।

कपूर खानदान की मोस्ट पॉपुलर मेंबर्स में हैं करीना

कविता गर्ग     
मुबंई। करीना कपूर, कपूर खानदान की मोस्ट पॉपुलर मेंबर्स में से एक हैं। एक्ट‍िंग डेब्यू करने से पहले करीना ने कुछ समय के लिए कंप्यूटर स्टडीज में एडमिशन लिया था। आज एक्ट्रेस के 41वें बर्थडे के मौके पर आइए करीना के उस पुराने इंटरव्यू की चर्चा करते हैं। जहां उन्होंने अपने इस कोर्स के बारे में बताया था।
एप‍िसोड में करीना ने हार्वर्ड यूनिवर्स‍िटी में एडमिशन को लेकर बातें की थी। उन्होंने इस एडमिशन के बाद अपने फैमिली का शॉकिंग रिएक्शन भी साझा किया था। करीना कहती है।
 मेरे लिए एक अच्छा समय और मस्ती करने के पल जैसा था। करीना ने बताया कि उनकी मां बबीता कपूर और बहन कर‍िश्मा कपूर चाहती थीं कि वे तीन महीनों के लिए हार्वर्ड ना जाएं। लेक‍िन करीना ने जाने की तैयारी शुरू कर ली थी।
उन्होंने अपने फॉर्म्स भरे और हार्वर्ड में माइक्रो कंप्यूटर्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पढ़ने चली गईं। आगे करीना ने अपने पर‍िवार का रिएक्शन बताया। वे कहती हैं- 'वह पल मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्ध‍ि थी। सभी लोग ऐसे रिएक्ट कर रहे थे कि मेरी भतीजी, मेरी ये, मेरी वो। हार्वर्ड चली गई है। कपूर गर्ल, दिमाग है नहीं और हार्वर्ड गई हैं। वे सभी ओवर रिएक्ट कर रहे थे। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि मैं हार्वर्ड गई थी। उन्होंने इसका खूब जश्न मनाया।
हार्वर्ड में करीना का अनुभव कैसा रहा इसपर एक्ट्रेस कहती हैं- 'मैं उसे कोई पार्टी नहीं कहूंगी. वो बहुत मुश्क‍िल था। मैं सुबह साढ़े 4 बजे उठती थी, फिर लाइब्रेरी जाती थी, अपने असाइनमेंट्स को पूरा करने की कोश‍िश करती थी। 
लेकिन जल्द ही करीना ने अपना मन बदला और एक्ट्रेस बनने के अपने सपने को पूरा करने वापस आईं. साल 2000 में करीना ने फिल्म रिफ्यूजी में अभ‍िषेक बच्चन के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया।  शुरुआती दिनों में कर‍ियर में उन्होंने उतार-चढ़ाव देखे लेक‍िन जल्द ही वे कई सुपरह‍िट फिल्मों का हिस्सा बन गईं। उन्होंने कभी खुशी कभी गम, ओमकारा, जब वी मेट, हीरोइन, 3 इड‍ियट्स आद‍ि फिल्मों में काम किया। 

प्रतिद्वंदियों की तर्ज पर त्योहारी ऑफर की घोषणा

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े मॉर्गेज ऋणदाता एचडीएफसी ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जैसे प्रतिद्वंदियों की तर्ज पर एक त्योहारी ऑफर की घोषणा की। जिसमें 6.70 प्रतिशत से शुरू होने वाला गृह ऋण शामिल है। पिछले हफ्ते, एसबीआई ने त्योहारी बोनस के हिस्से के रूप में अपने ऑफर के तहत 6.70 प्रतिशत की रियायती गृह ऋण दर की पेशकश की थी।
इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे अन्य ऋणदाताओं ने भी इसी तरह के ऑफर पेश किए। एचडीएफसी लि. की प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा, “आज घर पहले की तुलना में कहीं अधिक किफायती है। पिछले कुछ वर्षों में, संपत्ति की कीमतें देश भर के प्रमुख इलाकों में कमोबेश एक जैसी रही हैं, जबकि आय का स्तर बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि ब्याज की रिकॉर्ड कम दरें, पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) के तहत सब्सिडी और कर लाभ से भी मदद मिली है। एचडीएफसी ने कहा कि उत्सव योजना के तहत “ग्राहक 20 सितंबर, 2021 से प्रभावी 6.70 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाले एचडीएफसी गृह ऋण का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर ऋण राशि या रोजगार श्रेणी के इतर सभी नए ऋण आवेदनों पर लागू होगा।” एचडीएफसी का 6.70 प्रतिशत का विशेष उत्सव ऑफर सभी ऋण स्लैब, और 800 एवं उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले सभी ग्राहकों के लिए है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...