सोमवार, 13 सितंबर 2021

पोचमपल्ली गांव को कैटेगरी में नॉमिनेट किया

शिलोंग। मेघालय के कोंगथोंग गांव, मध्य प्रदेश के लाड़पुरा और तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव को भी यूनाइटेड नेशन्‍स वर्ल्‍ड टूरिज्‍म ऑर्गेनाइजेशन अवॉर्ड के लिए ‘बेस्‍ट टूरिज्‍म विलेज’ की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। आज हम आपको देश के इन तीनों बेमिसाल गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं। कोंगथोंग (मेघालय): कोंगथोंग, शिलांग से 60 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है और अपने प्राकृतिक सौंदर्य तथा विशिष्ट संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। कोंगथोंग ‘व्हिस्लिंग गांव’ (सीटी वाला गांव) के नाम से भी मशहूर है। क्‍योंकि यहां का हर बच्‍चा एक विशेष प्रकार की आवाज निकालता है। जो सुनने में सीटी जैसी लगती है।

यूपी: बड़े अभियान में लगीं भाजपा में मचीं हलचल

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। प्रदेश में सत्ता अपने पास रखने के बड़े अभियान में लगी भारतीय जनता पार्टी में रविवार को उस समय हलचल मची। जब सीतापुर सदर से विधायक राकेश राठौर ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट की। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने नेताओं ने दावा किया कि भाजपा के आठ विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सम्पर्क में हैं। यह लोग कभी भी भाजपा छोड़ सकते हैं। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कई बार कठघरे में खड़ा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश राठौर ने रविवार शाम को अखिलेश यादव से भेंट की। विधायक राकेश राठौर कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार पर सावालिया निशान खड़े कर चुके हैं। आज भी उनकी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भेंट के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। विधायक राकेश राठौर की आज की इस मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि अभी भाजपा के आठ विधायक अखिलेश यादव के संपर्क में हैं और टिकट मांग रहे हैं। राकेश राठाौर की अचानक अखिलेश यादव से इस मुलाकात की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है।

खराबी आने के कारण टेकऑफ करने से रोका

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक फ्लाइट में रविवार को तकनीकी खराबी आने के कारण उसे टेकऑफ करने से रोका गया। इस फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे सवार थीं, जो कर्नाटक के बेंगलुरु से उड़ान भर रही थीं।
बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही एयर इंडिया की इस फ्लाइट को शाम 6.45 बजे उड़ान भरनी थी। लेकिन फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। गनीमत की बात ये रही कि टेकऑफ से तुरंत पहले इस खराबी का पता चल गया। ऐसे में पायलट विमान को रन-वे से वापस पार्किंग बे में ले आया।
इसके बाद एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट को लगाया गया, जिसमें मंत्री और अन्य यात्रियों ने सफर किया।
शोभा करंदलाजे केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री हैं. मंत्री के दफ्तर की ओर से जारी बयान के मुताबिक, शोभा करंदलाजे ने एयरपोर्ट के लॉन्ज में ही दूसरे विमान का इंतज़ार किया और किसी तरह की विशेष सुविधा लेने से इनकार कर दिया।

14 को प्रकरणों की सुनवाई करेंगी केबिनेट मंत्री

दुष्यंत टीकम         
जांजगीर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष( केबिनेट मंत्री दर्जा )डॉ किरणमयी 14 सितम्बर को जांजगीर जिले के प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष जांजगीर में होगी। आयोग द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई की जाएगी।
राज्य महिला आयोग के सचिव ने सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होने उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, चेहरे, मुंह और नाक को ढकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आने कहा है। उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान पक्षकारों के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस के दामों में उछाल

पंकज कपूर       
काशीपुर। बेतहाशा बढ़ती मंहगाई व पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस के दामों में भारी उछाल को लेकर आज से महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले एमपी चैक के समीप कांग्रेसियों का 24 घंटे का विशाल धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लेते हुए पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों में यदि समय रहते घटोत्तरी नहीं की गई तो परिणाम गंभीर होगें। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने मांग की काशीपुर को अतिशीघ्र जिले की श्रेणी में शामिल करते हुए निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य अविलम्ब पूरा किया जाये साथ ही नगर निगम का 2 प्रतिशत दाखिल- खारिज शुल्क समाप्त करते हुए हाउस टैक्स कम किया जाए व टूटी फूटी द्रोणा सागर माइनर नहर (सड़क) को दुरूस्त कराया जाये। उपरोक्त मामले काशीपुर की ज्वलंत समस्याओं में शामिल है। धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उपरोक्त सभी मांगों को लेकर कांग्रेस पिछले लम्बे समय से आंदोलनरत है लेकिन सरकार व स्थानीय प्रतिनिधि इस पर सुनवाई करने से गुरेज कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने विशाल धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को अविलम्ब पूरा नहीं किया गया तो कांग्रेस आगे और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। विशाल धरना प्रदर्शन में बरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डाॅ दीपिका गुड़िया आत्रेय, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, अब्दुल सलीम एड, गौतम मेहरोत्रा, सुरेन्द्र सागर, जय सिंह गौतम, इन्दर सिंह एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, महेंद्र बेदी, वीरज्योत सिंह ग्रेवाल,अर्पित मेहरोत्रा, दीपक गुप्ता, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर, सचिन नाडिग,इल्यास माहिगीर, राशिद फारुकी आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरियाणा: लेडी डॉन को साथी सहित गिरफ्तार किया

राणा ओबराय            
चंडीगढ़। पुलिस की अपराध शाखा ने लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी उस लेडी डॉन को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है। जोकि हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में हथियार सप्लाई करती है। मंजू आर्य उर्फ मीनू नाम से मशहूर इस लेडी डॉन की सोशल मीडिया पर भी चर्चा है।
सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए लेडी डॉन की कई वीडियो वायरल हुई हैं। पुलिस के मुताबिक लेडी डॉन मंजू आर्या उर्फ मीनू का मकसद पिछले दिनों पंजाब के जालंधर में रहने वाले अपने पति व झज्जर के ही एक व्यक्ति की हत्या कराए जाने का था। लेकिन वह अपने मकसद में सफल हो पाती। इससे पहले ही उसे पुलिस ने धर दबोचा। 
महिला पर अपने साथियों के साथ झज्जर व रोहतक में हथियारों के बल पर गाड़ी लूटने का भी आरोप है। बता दें कि पिछले दिनों झज्जर पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि झज्जर से एक गाड़ी छीनी गई है। 

मुंबई: तेजी के साथ 53,500 पर पहुंचा 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग         
मुबंई। आज बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 558 प्वाइंट से अधिक तेजी के साथ 53,500 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 115 प्वाइंट की तेजी के साथ पहली बार 16,000 के पार गया है। निफ्टी इसी साल 5 फरवरी को 15,000 के स्तर पर पहुंचा था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 363.79 प्वाइंट या 0.69 फीसदी चढ़ा था।
शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के बीच बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 238.95 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। निवेशकों की संपत्ति में शुक्रवार के
बंद भाव के बाद से 3 लाख 45 हजार 729 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिन के कारोबार में सबसे अधिक लगभग चार फीसदी की बढ़त टाइटन में हुई। इसके अलावा सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...