सोमवार, 30 अगस्त 2021

मायके पहुंची बेटियोेेेें ने पिता की अर्थी को दिया कंधा

हरिओम उपाध्याय            

वाराणसी। रूढिवादिता को दरकिनार करते हुए ससुराल से मायके पहुंची बेटियोेेेें ने मृत पिता की अर्थी को कंधा दिया और मुखाग्नि देकर पिता के प्रति अपना फर्ज निभाया। इससे पहले पिता की शव यात्रा में शामिल हुई बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा देने के साथ ही उनका नेत्रदान भी कराया। बेटियों ने पिता की तेरहवी करने के बजाय वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया है।

दरअसल वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बरियासनपुर निवासी 80 वर्षीय हरिचरण पटेल का निधन हो गया। उनके इकलौते पुत्र भागीरथी पटेल ने इसकी सूचना अपनी विवाहिता बहन प्रेमा देवी व हीरामणि देवी को दी। दोनों बहने पिता की मौत का पता चलते ही ससुराल से अपने मायके में आई और उन्होंने पिता के नेत्रदान करने के संकल्प की जानकारी अपने परिवारजनों को दी। वाराणसी स्थित आई बैंक सोसाइटी को इस बाबत सूचना दी गई। घंटे भर में ही आई बैंक सोसाइटी के डॉक्टर अजय मौर्या गांव में पहुंचे और उन्होंने कुशलतापूर्वक हरिचरण पटेल के दोनों नेत्र निकाल लिये। इसके बाद दोनों बेटियों ने पिता की अर्थी को श्मशान पहुंचाने और उन्हें स्वयं मुखाग्नि देने का प्रस्ताव रखा। इस पर भाई ने अपने समाज के लोगों से अनुमति मांगी। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बालकिशन पटेल व पूर्व प्रधान देवराज पटेल ने इसके लिए लोगों के बीच हामी भर दी। इस दौरान तय किया गया कि परिवार के लोग कफन के स्थान पर मदद के तौर पर पैसा देंगे। जिससे क्रियाकर्म के लिए लकड़ी खरीदने में सहायता मिले। इसके बाद दोनों बेटियों ने परिवार की सुधा, मनसा, मेहंदी और रेखा आदि की मदद से पिता के पार्थिव शरीर को अपने कंधे पर उठाया और तकरीबन 5 किलोमीटर की लंबी दूरी पैदल ही तय करते हुए सभी लोग सराय मोहना में गंगा किनारे स्थित श्मशान घाट पर पहुंचे। इसके बाद दोनों बहनों ने पिता की चिता सजाई और मुखाग्नि दी। अंत्येष्टि के बाद निर्णय लिया गया कि रस्म तेरहवी पर मृत्यु भोज करने के बजाय केवल शोक सभा होगी। उस दिन पिता की स्मृति में फलदार वृक्ष लगाया जाएगा।

तबादला चलाते हुए 4 आईपीएसों के ट्रांसफर किए

हरिओम उपाध्याय         

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 4 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। जिसके चलते उन्नाव पीटीएस के पुलिस अधीक्षक रहे अजय पाल शर्मा को यूपी 112 लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सोमवार को शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में 4 आईपीएस अफसरों को बैठाकर उनके ट्रांसफर किए गए हैं। अभी तक उन्नाव पीटीएस के पुलिस अधीक्षक रहे अजय पाल शर्मा को यूपी 112 लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अजय पाल शर्मा वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 

उनकी पहली पोस्टिंग जनपद सहारनपुर और उसके बाद मथुरा में हुई थी। वर्ष 2020 के मार्च माह में आईपीएस अजय पाल शर्मा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। गाजियाबाद के साहिबाबाद की रहने वाली एक महिला ने खुद के आईपीएस अजय पाल शर्मा की पत्नी होने का दावा करते हुए उनके ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उधर पुलिस ट्रेनिंग मुख्यालय लखनऊ के पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह को आगरा भेजा गया है। जहां उन्हें पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है। अभी तक डायल यूपी 112 के बृजेश सिंह एसपी अभिसूचना बनाए गए हैं। अभी तक अभिसूचना इकाई के एसपी नागेश्वर सिंह को पीटीएस उन्नाव का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

ट्रक की चपेट में आने से हिण्डाल्को कर्मचारी की मौंत

हरिओम उपाध्याय          

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पीपरी क्षेत्र में सोमवार को रेणुकूट शहर में ड्यूटी करके बाइक पर घर जा रहे एक हिण्डाल्को कर्मचारी की ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।

पुलिस सुत्रों ने बताया की रेणुकूट निवासी 42 वर्षीय अखिलेश सिंह आज सुबह करीब सात बजे रात्रि ड्यूटी करने के बाद बाइक पर अपने घर जा रहा था। सब्जी मंडी के पास एकाएक कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर गया। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे श्री सिंह की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

मराठवाड़ा क्षेत्र में संक्रमण के 176 नए मामलें मिलें

कविता गर्ग        

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नये मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई।स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से बीड़ सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां 95 नये मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद लातूर में 20 मामले दर्ज किये गये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। औरंगाबाद में 28 मामले, उस्मानाबाद में 21 मामले, नांदेड़ में छह मामले, परभणी में चार मामले, जालना और हिंगोली में एक-एक नये मामले दर्ज किए गये।

दिल्ली थोक जिंस बाजार, तेल में भारी घटबढ़ रही

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के मिश्रित रुझान से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में भी खाद्य तेल में भारी घटबढ़ रही। वहीं इस दौरान दाल, अनाज, चीनी और गुड़ महंगे हो गये। तेल तिलहन: वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 91 रिंगिट चढ़कर 4457 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.49 सेंट टूटकर सप्ताहांत पर 60.01 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। 

स्थानीय बाजार में खाद्य तेलों में 366 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी और 366 रुपये प्रति क्विंटल तक की नरमी भी देखी गई। मांग बढ़ने से वनस्पति तेल 366 रुपये, सरसों तेल 292 रुपये और पाम ऑयल 220 रुपये प्रति क्विंटल तक चढ़ गये। वहीं, उठाव कमजोर होने से मूंगफली तेल और सूरजमुखी तेल 366-366 रुपये और सोया रिफाइंड के भाव 73 रुपये प्रति क्विंटल उतर गये।


जहाज के बीच हुईं टक्कर में 20 लोगों के मौंत हुईं

लीमा। पेरू के लोरेटो के अमेजोनियन क्षेत्र में हुआलागा नदी में एक मोटर बोट और जहाज के बीच हुई टक्कर में 20 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है और 50 से अधिक लोग लापता हैं। आरपीपी रेडियो स्टेशन ने इस आशय की जानकारी दी। 
यह दुर्घटना घने कोहरे के बीच हुई, जब एक मोटर बोट ने एक यात्री जहाज को टक्कर मार दी। उस समय जहाज पर करीब 80 यात्री सवार थे। बचे हुए यात्रियों में से एक ने संवाददाताओं से कहा कि टक्कर होने से पहले, उसने एक नाव को अपने जहाज के पास आते सुना था। टक्कर के समय कई यात्री सो रहे थे। नौसेना की एक टीम पीड़ितों के बचाव के लिए व्यापक अभियान चला रही है। 

राजधानी काबुल स्थित अड्डा को निशाना बनाया

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित हवाई अड्डा को निशाना बनाकर शहर के खैर खाना इलाके के एक वाहन से सोमवार की सुबह कई रॉकेट दागे गये। रिपोर्टाें के मुताबिक इस घटना में तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खैर खाना इलाके में एक वाहन से हवाई अड्डा को निशाना बनाकर कई रॉकेट दागे गये। न्यूज के मुताबिक सोमवार की सुबह काबुल शहर में कई रॉकेट दागे गये। ये रॉकेट खैर खाना इलाके से काबुल हवाई अड्डे की ओर दागे गये। इससे पहले रविवार को अमेरिकी सेना ने हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम में भीड़-भाड़ वाले इलाके में कम से कम एक आत्मघाती हमलावर को ले जा रहे वाहन पर ड्रोन के जरिये हमला कर उसे उड़ा दिया। विस्फोटक वाहन के साथ यह हमलावर काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाने का इर

अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने हस्तक्षेप करने और गुरुवार को आत्मघाती बम विस्फोट जैसी एक अन्य घटना को रोकने के लिए यह कार्रवाई की, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक सहित लगभग 200 लोग मारे गये थे। ड्रोन हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा रविवार को ही राजधानी के 11वें सुरक्षा जिले ख्वाजा बुगरा इलाके में रॉकेट से एक घर के उपर विस्फोट करने से दो लोगों की मौत हो गयी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शनिवार को चेतावनी दी है कि काबुल के हवाई अड्डे पर अगले 24-36 घंटों में एक और आतंकवादी हमला होने की अत्यधिक आशंका है। ये घटनाएं ऐसे समय में हो रही हैं जब अमेरिका अफगानिस्तान से 20 साल के जुड़ाव के बाद 31 अगस्त को अफगानिस्तान से अपने बलों और कर्मियों की पूरी तरह से वापसी से महज एक दिन दूर है। 

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...