शनिवार, 14 अगस्त 2021

तीसरे सबसे बड़े शहरों कंधार पर भी कब्जा किया

काबुल। तालिबान विद्रोहियों ने अफगानिस्तान के दूसरे और तीसरे सबसे बड़े शहरों कंधार और लश्करगाह पर भी कब्जा कर लिया है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि तालिबान कुछ ही दिन में राजधानी काबुल पर हमला कर सकता है। पश्चिम में हेरात भी कट्टर इस्लामी समूह के कब्जे में आ गया है। काबुल से 80 किलोमीटर दूर लोगर प्रांत में सरकारी बलों और तालिबान के बीच लड़ाई जारी है। तालिबान का दावा है कि उसने देश की 34 प्रांतीय राजधानियों में से 14 पर कब्जा कर लिया है। ज्यादातर ग्रामीण इलाकों पर उसका कब्जा पहले से ही है।
शुक्रवार को सरकार को बड़ा झटका देते हुए तालिबान ने प्रमुख शहर कंधार पर कब्जा कर लिया। अफगानिस्तान में कंधार का खास महत्व है। माना जाता है कि कंधार जिसके पास होता है वह ही अफगानिस्तान पर शासन करता है, क्योंकि यह देश का मुख्य व्यापारिक शहर है। यहां पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है और इसकी प्रांतीय सीमाएं पाकिस्तान व ईरान से लगती हैं। तालिबान के लिए यह शहर इसलिए भी खास है क्योंकि यहीं पर उसका जन्म हुआ था। अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गए मुल्ला उमर ने कंधार में ही तालिबान का गठन किया था।
ईरान की सीमा के नजदीक छह लाख की आबादी वाले हेरात शहर पर भी तालिबान ने कब्जा कर लिया है। प्रांतीय परिषद के सदस्य गुलाम हबीब हाशिमी ने फोन पर बताया कि का यह शहर हाल के दिनों में भुतहा नजर आने लगा है। यहां की सड़कों पर सन्नाटा है और चारों ओर बर्बादी के निशान है। लोग अपने घर छोड़कर भाग चुके हैं या फिर वे घरों में छिपे हुए हैं।
वहीं, हेरात का शेर कहे जाने वाले तालिबान विरोधी मिलीशिया के प्रमुख मुहम्मद इस्माइल खान को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी होने की खबर नहीं है। उनकी मिलीशिया के सशस्त्र लड़ाके तालिबान से मिल गए हैं। सरकार ने भी मान लिया है कि दक्षिण का यह व्यापारिक केंद्र अब उसके हाथ से निकल चुका है। हालांकि देश के बड़े शहरों में शुमार मजार-ए-शरीफ और जलालाबाद पर सरकार का कब्जा बना हुआ है। राजधानी काबुल में भी सरकार मजबूती के साथ काबिज है।

'अमृत महोत्सव' मनाएं जाने की योजना शुरू हुईं

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल यानी 15 अगस्त को अमृत महोत्सव मनाए जाना की योजना पूरे देश में अनेक-अनेक कार्यक्रमों के रूप में शुरू हो गई है। वहीं, शुक्रवार को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा 'अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह उत्सव का क्षण है। वे बोले, 'हम एक ऐतिहासिक क्षण (इस अगस्त 15 को) चिह्नित करेंगे। यह निश्चित रूप से उत्सव का क्षण है, वहीं, आत्मनिरीक्षण और नए संकल्प के लिए रूप में भी जरूरी।'
इससे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने स्वतंत्रता और फिट इंडिया मूवमेंट के 75 वें वर्ष पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए सिक्किम के नाथू ला से सिलीगुड़ी तक 225 किलोमीटर की दूरी तक 7 दिवसीय साइकिल अभियान का आयोजन किया। ITBP की 48वीं बटालियन ने एक सप्ताह तक चलने वाले साइकिलिंग अभियान का आयोजन किया, जिसके दौरान टीम के सदस्य अन्य जागरूकता अभियानों के अलावा, चिकित्सा शिविर आयोजित करेंगे, दवाएं वितरित करेंगे, पौधे लगाएंगे और युवाओं के लिए करियर परामर्श में संलग्न होंगे। आईटीबीपी ने कहा कि साइकिलिंग अभियान का समापन 15 अगस्त को होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाया जाने वाला अमृत महोत्सव केवल एक सरकारी कार्यक्रम बनकर नहीं रहना चाहिए बल्कि इसे जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। इसके अलावा पीएम ने पार्टी सांसदों से अपील की कि वे हर विधानसभा क्षेत्र में जाएं और 75 गांवों का दौरा करे और वहां 75 दिन बिताए तथा जनता के बीच डिजिटल साक्षरता को लेकर जागरूकता अभियान चलाए। जनता को बताएं कि सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है, लेकिन विपक्षी दल इससे भाग रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं। बता दें कि इस बार का मानसूत्र सत्र हंगामों में निकल गया। बेशक इसमें कुछ बिल जरूर पास हुए, लेकिन अधिकतर समय कार्यवाही बाधित रही।
75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हिंदी और अंग्रेजी संस्करण में शाम 7 बजे से संबोधन शुरू होगा।

कानून विरोध, संगठनों का प्रदर्शन 9 माह से जारी

राणा ओबराय              
जींद। हरियाणा में 15 अगस्त के मौके पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च होने वाला है। ऐसे में उन्होंने शनिवार को इसकी रिहर्सल की। केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन पिछले 9 महीने से जारी है। राजधानी दिल्ली की सीमा समेत देश के अलग-अलग हिस्सो में किसान लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं। ऐसे में अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाणा के किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकालने की योजना बनाई है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर परेड की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। परेड में जैली, गंडासा, हुक्का, बैलगाड़ी, जेसीबी समेत अन्य चीजों को प्रदर्शित किए जाने की तैयारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हरियाणा में किसानों ने अपने प्रस्तावित स्वतंत्रता दिवस ट्रैक्टर परेड से एक दिन पहले जींद के उचाना कलां में रिहर्सल किया। जिसका नेतृत्व महिला किसान करेंगी। एक किसान ने बताया कि 15 अगस्त की परेड में करीब 5,000 वाहन और 20,000 किसान हिस्सा लेंगे।
वहीं, कुछ अन्य किसानों का कहना था कि यह तो महज एक ट्रेलर है। 15 अगस्त के दिन असल शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। 
गौरतलब है कि 26 जनवरी के दिन किसानों ने राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी। जिसकी वजह से राजधानी की कानून व्यवस्था बाधित हो गई थी। ट्रैक्टर परेड में शामिल कुछ असमाजिक तत्वों ने लाल किले में एक धर्म विशेष का झंडा फहराया। मामला इतने में ही नहीं थमा लाल किले की ऐतिहासिक चीजों के साथ भी तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा आईटीओ चौराहे पर हिंसक झड़पें तक हुईं।

बॉडी सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स का दाखिला किया

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। जो लोग भी आईपीओ में निवेश करना चाह रहे हैं। इस खबर को पढ़ना उनके लिए जरूरी है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर बॉडी सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर्स का दाखिला भी कर दिया है। संस्था ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 85,49,340 इक्विटी शेयरों की प्रारंभिक शेयर बिक्री में वैगनर लिमिटेड के द्वारा 82,81,340 इक्विटी शेयरों और शिरीष पटेल के द्वारा 2,68,000 शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। मौजूदा वक्त में रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट फर्म प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज कंपनी में वैगनर लिमिटेड के पास कंपनी की 39.91 फीसद की हिस्सेदारी है, इसके अलावा कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिरीष पटेल के पास फर्म में 3.15 फीसद की हिस्सेदारी है।
प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज भारत में बैंको के अलावा अग्रणी और मुख्य रुप से रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस उपलब्ध कराने वाले समूहों में से एक है। साथ ही प्रबंधन के तहत औसत संपत्ति और कमीशन हासिल करने के मामले में यह कंपनी शीर्ष म्यूचुअल फंड वितरकों में से एक है। इसके अलावा यह कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों के जरिए वित्तीय उत्पादों के वितरण और उपस्थिति के लिए महत्वपूर्ण एंड-टू-एंड समाधानों के साथ एक प्रौद्योगिकी सक्षम, व्यापक निवेश और वित्तीय सेवा मंच जैसी सुविधाएं भी प्रदान करती है।
मई 2021 तक, कंपनी ने अपने B2B2C प्लेटफॉर्म के द्वारा 17,583 म्यूचुअल फंड वितरकों के माध्यम से 7.73 लाख खुदरा निवेशकों को धन प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने में कामयाब रही थी। इसके अतिरिक्त इस कंपनी की 20 राज्यों के 105 जगहों पर शाखाएं फैली हुई हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल और इक्विरस कैपिटल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

सीएम उद्धव को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर धमकी मिली

कविता गर्ग                  
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर ने पुलिस में शिकायत की है कि उन्हें सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर धमकी मिली है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नार्वेकर के मुताबिक धमकी में कहा गया है कि यदि वह कुछ मांगों को पूरा नहीं करेंगे तो केंद्रीय जांच एजेंसियां उनके पीछे पड़ जाएंगी।
अधिकारी ने बताया कि नार्वेकर ने मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले को इस बाबत लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया, ”इसके आधार पर अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू की है और संदिग्ध की तलाश की जा रही है।” शिकायत में नार्वेकर ने कहा है कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति के नंबर से व्हाट्सऐप पर संदेश मिला जिसमें धमकी दी गई थी कि वे कुछ मांगों को पूरा नहीं करेंगे तो केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) तथा अन्य केंद्रीय एजेंसियां उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी।

कई लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का आदेश

टोक्यो। जापान में प्रशासन ने भारी बारिश के कारण देश के चार दक्षिण-पश्चिमी प्रांतों से 10.23 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का आदेश दिया है।
स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी। एन.एच.के. न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में क्षेत्रीय अधिकारियों के आंकड़ों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि फुकुओका, सागा, नागासाकी और हिरोशिमा प्रान्तों के निवासियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि जापान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में पिछले गई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। जापान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में रविवार को भी बारिश होने के आसार हैं।

जमीन तक हर खतरे से निपटने को तैयार हैं पुलिस

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। इस बार सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  दिल्ली पुलिस मुस्तैदी से तैनात है और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। इस बार 15 अगस्त को लेकर अलग-अलग तरह के इनपुट दिल्ली पुलिस को मिले है। डोन के खतरे को देखते हुए पुलिस हवा से लेकर जमीन तक हर खतरे से निपटने को तैयार है। ऐसा पहली बार हुआ है जब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाल किले की प्राचीर के सामने बड़े-बड़े कंटेनर लगाकर लगाए गए हैं।
लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर लाल किले पर न केवल भारी संख्या में पुलिस, अर्ध सैनिक बल व सेना के जवान तैनात किए गए हैं। 
लगभग 300 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे व 9 एन्टी ड्रोन राडार भी तैनात किए गए हैं। लाल किला की सुरक्षा में लगभग 5 हजार जवान तैनात रहेंगे।
आतंकी हमले के इनपुट को ध्यान में रखते हुए इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला व आसपास के इलाके की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हवाई हमले को लेकर अलर्ट जारी है, इसके चलते एंटी एयरक्राफ्ट गन ऊंची इमारतों पर लगाई हैं। फेस रिकॉग्निशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
लालकिला के मुख्य गेट पर कंटेनर की ऊंची इमारत खड़ी कर दी गयी है। लाल किला के पास कार्यक्रम के दौरान पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। लाल क़िले की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बल, एनएसजी कमांडो और एसपीजी के जवान भी तैनात रहेंगे।इसके अलावा राष्ट्रीय समारोह के दौरान दिल्ली में 40 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। लाल किला के आसपास मचान भी बनाई गई हैं, जहां पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे। ऊंची इमारतों पर भी स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा। लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर लिए हैं। दिल्ली पुलिस इस बार भी हर चुनौती से निपटने को तैयार है।
कई तरह के इनपुट पुलिस को मिले हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्था की गई है। दिल्ली की सभी सीमाओं को 24 घंटे पहले सील कर दिया जाएगा। किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए भी सुरक्षा इंतजाम किया गया है। किसी भी तरह के एयर बैलून, ड्रोन आदि को उड़ाने की मनाही है।
सुबह जब तक राष्ट्रीय समारोह चलेगा तब तक पतंग उड़ाने की भी मनाई रहेगी। आसपास के अन्य राज्यो के साथ भी बैठक की गई है और उनके साथ भी सुरक्षा इनपुट साझा किए गए हैं। इनपुट को ध्यान में रखते हुए ही लाल किला के सामने कंटेनर लगाए गए हैं।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...