सोमवार, 9 अगस्त 2021

उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया

पंकज कपूर                       
देहरादून। मौसम विभाग ने सोमवार व मंगलवार को पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है।
मंगलवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है। 11 व 12 को भी राज्य के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश, विशेषकर कुमाऊं में तीव्र बौछार हो सकती है।
सोमवार को दून में दोपहर के समय हल्की बारिश होगी, अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 32.8 डिग्री सेल्सियस रहेगा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 अधिक 24 डिग्री सेल्सियस रहा। दून में 14 अगस्त तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा। दिन में एक दो बार हल्की या मध्यम तक बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में भारी बारिश के भी आसार हैं।

योगी सरकार को बदहाली का जिम्मेदार बताया

हरिओम उपाध्याय                         
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को किसानो की बदहाली का जिम्मेदार बताते हुये कहा कि विज्ञापन देकर अन्नदाताओं की बदहाली को छिपाया नहीं जा सकता।
कानपुर देहात में फसल बर्बादी को लेकर किसान की आत्महत्या की रिपोर्ट के संदर्भ में प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट किया " किसान इस देश की आत्मा हैं। उप्र सरकार फुल पेज विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली छिपा नहीं सकती। बताइए आपने क्या किया।"
उन्होने इसी ट्वीट में पांच सवाल सरकार से किये जिसमें उन्होने कहा छुट्टा पशुओं की समस्या,फसल नुकसान के मुआवजे,गन्ना मूल्य के भुगतान,काले कृषि कानूनों और महंगाई और बिजली के दाम को लेकर सरकार ने क्या किया।

डेंगू 'संक्रमण' के मामलें में रामनगर बना हॉटस्पॉट

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना के खतरे के बीच डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बीते 7 दिन में डेंगू के 40 और नए मामले आए सामने। वहीं जनवरी 2021 से लेकर अब तक 113 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
डेंगू संक्रमण के मामले में रामनगर बना हॉटस्पॉट। अब तक 50 मामले सामने आए हैं। पिछले तीन साल की तुलना में इस वर्ष सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। वहीं डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। डेंगू की जांच और जनजागरूकता के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। नगर निगम अमला जोन स्तर एंटीलार्वा के छिड़काव शुरू कर दिया है।

पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर सुरक्षा बढ़ाईं

ढाका। बांग्लादेश के खुलना जिले में उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के कम से कम चार मंदिरों, कुछ दुकानों और घरों पर हमला किया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई।
‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, घटना शनिवार को रूपशा उपजिला के शियाली गांव में हुई। शुक्रवार की रात को गांव के हिंदू और मुस्लिम निवासियों के बीच जबरदस्त विवाद हुआ था। स्थानीय निवासियों और पीड़ितों के अनुसा,र उपद्रवियों ने सबसे पहले शियाली महाश्मशान मंदिर पर हमला किया।
उन्होंने श्मशान और मंदिर में मूर्तियों को क्षति पहुंचाई। खबर के अनुसार, वहां से उपद्रवी शियाली पुरबापारा इलाके में गए, जहां उन्होंने हरि मंदिर, दुर्गा मंदिर और गोविंदा मंदिर में स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें कहा गया है कि स्थानीय हिंदू समुदाय के लोगों की छह दुकानों और दो घरों में भी तोड़फोड़ की गई।
रूपशा उपजिला पूजा उद्यापन परिषद के महासचिव कृष्ण गोपाल सेन ने कहा कि हमलों के दौरान चार मंदिरों में कम से कम 10 मूर्तियों को तोड़ा गया। सेन ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक तनाव है। लेकिन स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए काम कर रहा है।
कुछ स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि हमलावर पड़ोसी शेखपुरा, बामनडांगा और चाडपुर इलाकों से थे। लेकिन उनकी पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है। रूपशा पुलिस थाने के प्रभारी सरदार मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि हमलों के बाद तनाव बढ़ने पर इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हुसैन ने बताया, ”हम स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सतर्क और सक्रिय हैं।
स्थानीय मस्जिद के इमाम मौलाना नाजिम उद्दीन ने बताया कि ईशा की नमाज के दौरान हिंदू कीर्तन गाते हुए शियाली महाश्मशान मंदिर की ओर जा रहे थे जिसके कारण विवाद हुआ। उन्होंने कहा कि जब मैंने उनसे नमाज के दौरान मस्जिद के सामने कीर्तन नहीं गाने का अनुरोध किया, तो किसी ने मुझे धक्का दे दिया जिससे स्थिति बिगड़ गई। हालांकि, पुलिस के आने और हस्तक्षेप करने के बाद स्थिति को सुलझा लिया गया। हालांकि, सेन ने कहा कि हिंदुओं के समूह में से किसी ने भी इमाम को धक्का नहीं दिया था।

फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही हैं अभिनेत्री कंगना

कविता गर्ग                      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म धाकड़ का किरदार उनके साथ सदा रहेगा। कंगना रनौत इन दिनों फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग खत्म होने को है। इसी बीच कंगना ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए अपने विचार सामने रखे हैं।
एक तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “जैसा कि शूट खत्म होने को है, ये हमेशा मुझमें रहेगी, फिल्म के बाद भी। वो खुद से और अपने अंदर के शैतान से आगे बढ़ेगी। अग्नि। धाकड़। 

'हेरिटेज फेस्टीवल’ का आयोजन नहीं होगा: फैसला

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के लुइसियाना में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस साल भी ‘द न्यू ऑर्लीन्स जैज़ हेरिटेज फेस्टीवल’ का आयोजन नहीं होगा। आयोजकों ने बताया कि उत्सव का आयोजन आमतौर पर वसंत ऋतु में किया जाता है। लेकिन इस साल इसके आयोजन के लिए आठ अक्टूबर से 10 अक्टूबर और 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी। पिछले साल भी कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। आयोजकों ने क्षेत्र में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और साथ ही जन स्वास्थ्य आपात स्थिति का हवाला देते हुए घोषणा की कि उत्सव का आयोजन योजना के मुताबिक नहीं होगा।
आयोजकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ” हम अब अगली वसंत ऋतु का इंतजार कर रहे हैं, जब हम उतसव के पारंपरिक समय के अनुसार इसका आयोजन कर पाएंगे।” आयोजकों ने बताया कि अगले साल उत्सव का आयोजन 29 अप्रैल से आठ मई के बीच होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल के कार्यक्रम के लिए टिकट लेने वालों को इस सप्ताह एक ‘ई-मेल’ भेजा जाएगा, जिसमें टिकट के पैसे वापस लेने की प्रक्रिया समेत सभी विस्तृत जानकारी होगी। ‘जैज़ फेस्ट’, न्यू ऑर्लीन्स और लुइसियाना के जातीय संगीत एवं संस्कृति के जश्न के तौर पर अयोजित किया जाता है।

महापंचायत में आर-पार की रणनीति तैयार होगीं

विजय भाटी         
नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को होने वाली भाकियू की महापंचायत में आर-पार की रणनीति तैयार होगी। किसान नेता टिकैत ने रविवार शाम को नोएडा के जेवर क्षेत्र में सबौता अंडर पास के पास आयोजित एक रैली के दौरान अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों नए कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेने की मांग को दोहराते हुए कहा कि ये कृषि कानून किसान मजदूर और आमजन के विरोधी हैं। टिकैट ने कहा कि किसानों को बर्बाद करने के लिए बिना मांगे ये कृषि कानून देश के किसानों पर थोप दिए गए हैं, जिससे किसान पहले कर्ज में डूबेगा, फिर धीरे-धीरे पूंजीपति किसानों से उनकी जमीन हड़पने का काम करेंगे। देश के लोग किसान आंदोलन से नहीं वैचारिक क्रांति से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने क्षेत्र के किसानों से पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की। टिकैत ने कहा कि सरकार केवल इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का आंदोलन बता रही है, लेकिन इसमें 550 से अधिक किसान संगठन जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यह गलतफहमी छोड़ दे कि किसान थक कर घर वापस चले जाएंगे। महापंचायत में जेवर के अलावा बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा सहित कई जिलों के लोग भी पहुंचे थे।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...