रविवार, 8 अगस्त 2021

इजराइल के हवाई हमले का जवाब देगा हिजबुल्ला

लेबनान। आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्लाह ने शनिवार को कहा कि उसका समूह लेबनान पर भविष्य में इजराइल के किसी भी हवाई हमले का जवाब देगा। इससे एक दिन पहले हिजबुल्ला ने इजराइल की ओर कई रॉकेट दागे थे। नसरल्लाह ने कहा कि यह मान लेना गलत होगा कि हिजबुल्ला लेबनान में आंतरिक मतभेदों या देश के खराब आर्थिक हालात के कारण रुकेगा। नसरल्ला की यह टिप्पणियां तब आयी है जब एक दिन पहले उसके समूह ने इजराइल की ओर रॉकेट दागते हुए इसे दक्षिण लेबनान पर इजराइली हवाई हमलों का जवाब बताया।
लेबनान की सीमा पर लगातार तीन दिन से हमले हो रहे हैं। लेबनान की सीमा पश्चिम एशिया में संघर्ष का एक प्रमुख स्थान है, जहां इजराइल और ईरान के बीच तनाव रहता है। ईरान हिजबुल्ला का समर्थन करता है। नसरल्ला ने 2006 के इजराइल-हिजबुल्ला युद्ध को खत्म होने की 15वीं वर्षगांठ पर टेलीविजन पर दिए भाषण में कहा, ''लेबनान पर इजराइली वायु सेना के किसी भी हवाई हमले का उचित तरीके से जवाब दिया जाएगा क्योंकि हम अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं। यह कहकर गलत आकलन न करें कि हिजबुल्ला लेबनान की समस्याओं में व्यस्त है।'' हिजबुल्ला के नेता ने कहा कि रॉकेट दागना एक ''स्पष्ट संदेश'' था। उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला ने खुले मैदान में 20 रॉकेट दागे क्योंकि इजराइल ने भी खुले मैदान में बृहस्पतिवार को हवाई हमले किए थे।
गौरतलब है कि लेबनान अपने आधुनिक इतिहास में अब तक के सबसे खराब आर्थिक और वित्तीय संकट से जूझ रहा है। इजराइल ने अनुमान जताया कि हिजबुल्ला के पास 130,000 से अधिक रॉकेट और मिसाइल हैं तथा वह देश में कहीं भी हमले करने में समर्थ है। नसरल्ला ने कहा, ''हम हमेशा कहते हैं कि हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।'' हिजबुल्ला नेता ने अपने भाषण में उस न्यायाधीश की कड़ी आलोचना की जिसने बेरूत के एक बंदरगाह में पिछले साल हुए विस्फोट की जांच की थी जिसमें कई लोग मारे गए और कई जख्मी हुए। नसरल्ला ने कहा कि न्यायाधीश तारिक बितर का काम ''राजनीति'' से प्रेरित है।

तालिबान ने सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले बढ़ाएं

काबूल। अफगानिस्तान से विदेशी बलों की वापसी के बाद से ही तालिबान ने नागरिकों, अफगान रक्षा और सुरक्षा बलों के खिलाफ अपने हमले बढ़ा दिए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में हिंसा में वृद्धि देखी गई है। इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शुक्रवार को अफगानिस्तान सरकार के मीडिया सूचना केंद्र के निदेशक की हत्या को भयावह करार दिया और कहा कि नागरिकों के खिलाफ तालिबान के जानबूझकर हमले युद्ध और मानवीय शालीनता कानून का उल्लंघन हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अफगानिस्तान सरकार के मीडिया और सूचना केंद्र का नेतृत्व करने वाले दावा खान मेनपाल की शुक्रवार को हत्या कर दी गई। तालिबान ने उसकी मौत की जिम्मेदारी ली है। दावा खान ने 2015 में कंधार में अफगान सरकार के मीडिया विंग के प्रमुख के रूप में कार्य किया था और 2016 से 2020 तक उप राष्ट्रपति के प्रवक्ता के रूप में काम किया था।
इससे पहले मंगलवार को अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री जनरल बिस्मिल्लाह मोहम्मदी के आवास के पास काबुल शहर में कई विस्फोटों और छिटपुट गोलियों की आवाज सुनी गई थी। अफगान मीडिया के अनुसार, विस्फोट एक कार बम हमले के कारण हुआ। हालांकि बाद में तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने बाद में बताया कि वह और उनका परिवार काबुल में अपने आवास पर "आतंकवादी हमले" के बाद सुरक्षित हैं।

दिल्ली में ब्लैक फंगस के 1,858 मामले सामने आएं

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के अब तक 1,858 मामले सामने आये हैं। जिनमें से पांच अगस्त तक 686 मरीज उपचाराधीन थे। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि दिल्ली को इस बीमारी के इलाज के लिए एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 51,540 शीशियां आवंटित की गई हैं। जिनमें से 42,960 शीशियां "प्राप्त की गई हैं और अस्पतालों को वितरित की गई हैं और 8,080 शीशियों का इंतजार है।
बयान में कहा गया है, ''भारत सरकार ने अब आवंटन बंद कर दिया है और सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे अब अपनी जरूरत के अनुसार एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन सीधे निर्माताओं से खरीदें। दिल्ली सरकार ने भी लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी की 26,700 शीशियां और एम्फोटेरिसिन बी लिपिड कॉम्प्लेक्स की 25,000 शीशियों की खरीद की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने टीकों व मास्क पर जोर दिया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने टीकों व मास्क पर जोर दिया। क्योंकि अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के प्रसार के कारण देश भर में कोविड -19 मामले बढ़ रहे हैं।
रोग नियंत्रण रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, देश के अधिकांश हिस्सों में, विशेष रूप से कम टीकाकरण कवरेज वाले समुदायों में, कोविड -19 मामले, अस्पताल में भर्ती होने मौतों में वृद्धि जारी है।
दक्षिण में ²ष्टिकोण विशेष रूप से गंभीर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि फ्लोरिडा लुइसियाना राज्यों ने हाल ही में सात दिन में अत्यधिक मामले दर्ज किए है।
फ्लोरिडा में, कोरोनोवायरस अस्पताल में भर्ती पिछली गर्मियों से उनके पिछले शिखर के बराबर है।लुइसियाना में, गहन देखभाल इकाइयाँ तनावपूर्ण हैं युवा वयस्क वायरस के गंभीर मामलों का अनुबंध कर रहे हैं।
पुनरुत्थान ने सीडीसी को मास्क पहनने पर नए दिशानिर्देश जारी करने के लिए प्रेरित किया है। कुछ क्षेत्र पिछले साल महामारी की ऊंचाई के दौरान देखे गए प्रतिबंधों पर लौट रहे हैं।
संयुक्त राज्य अमेरिका में एक साल से अधिक समय से मास्क पहनना विवाद का विषय रहा है। जिसमें आबादी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा कई अलग-अलग कारणों से मास्क पहनने से इनकार करता है। कुछ का मानना है कि ऐसे विकल्प व्यक्ति पर निर्भर हैं, दूसरों का मानना है।वर्तमान डेटा के खिलाफ, कि मास्क जरूरी नहीं कि वायरस से बचाव करें।
हाल के सप्ताहों में उन लोगों के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देने वाली निजी क्षेत्र की कंपनियों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है जो कार्यालय में वापस आना चाहते हैं।
बाइडेन ने घोषणा की है कि सभी संघीय कर्मचारियों को टीका लगाना, मास्क पहनना नियमित परीक्षण करना आवश्यक है।
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उनका मानना है कि अधिक शहरों राज्यों को न्यूयॉर्क शहर की तरह नियम स्थापित करने चाहिए, जहां रेस्तरां, जिम अन्य स्थानों पर ग्राहकों को टीकाकरण की आवश्यकता होती है।
सीडीसी के अनुसार, 16.59 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड -19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है। ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन के सीनियर फेलो डेरेल वेस्ट ने सिन्हुआ को बताया कि कई सार्वजनिक निजी क्षेत्र के संगठनों ने मास्क वैक्सीन आवश्यकताओं की स्थापना की है कुछ नेता इसका विरोध करते हैं, लेकिन वे कम टीकाकरण दर उच्च कोविड दर वाले राज्यों में हैं।
येल विश्वविद्यालय की वेबसाइटों में से एक, येलमेडिसिन डॉट ओआरजी पर प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि जिन लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है, वे उन लोगों की तुलना में डेल्टा के खिलाफ मजबूत सुरक्षा रखते हैं जो टीका प्राप्त नहीं हैं।
जैसे-जैसे शहरों की संख्या में वृद्धि हुई है, कर्मचारी टीकाकरण के लिए कॉल कर रहे हैं।
शहर में कर्मचारी टीकाकरण आवश्यकताओं को लागू करने के बाद पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क यूनियनों में नाराजगी थी।
न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य संघ के कार्यकारी हेनरी गैरिडो ने कहा कि हम सभी को टीका लगाने के एक पूर्ण जनादेश के खिलाफ हैं।
न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट ने भी कर्मचारियों द्वारा भुगतान किए गए साप्ताहिक कोविड -19 परीक्षण की संभावना के बारे में गुस्सा व्यक्त किया।
रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने कहा कि अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों मौतों की संख्या क्रमश: 35,738,154 616,713 के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।
डिस्क्लेमर यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।

यूपी: नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण अलर्ट जारी

हरिओम उपाध्याय                 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण योगी आदित्यनाथ सरकार ने अलर्ट जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने को कहा है। प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से खतरे के निशान (84.73 मीटर) के करीब पहुंच रहा है और निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है।
कई इलाकों में पानी भर जाने से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 84.03 मीटर और छतनाग में 83.30 मीटर दर्ज किया गया। इसी तरह, यमुना का जल स्तर, जैसा कि उसी समय दर्ज किया गया था, नैनी में 83.88 मीटर था।
दोनों नदियों ने लगभग 10-11 सेमी (पिछले चार घंटों से) की गति से तीनों बिंदुओं पर वृद्धि जारी रखी है।

ब्राजील की टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया

ब्रासीलिया। ब्राजील की टीम ने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में स्पेन को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। शनिवार को हुए दिलचस्प मुकाबले में ब्राजील की टीम ने स्पेन को 2-1 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता है जबकि स्पेन को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा। मैच को अतिरिक्त समय तक बढ़ाना पड़ा और मैच के 109वे मिनट में ब्राजील ने गोल दाग कर मैच को जीत लिया। ब्राजील पहला ऐसा देश बन गया है कि जिसने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में फुटबॉल का गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले सिर्फ अर्जेंटीना की टीम ही यह कर पाई थी, अर्जेंटीना की टीम ने 2004 और 2008 में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।
ब्राजील ने अपना पहला ओलंपिक फुटबॉल गोल्ड मेडल 2016 में रियो में जीता था, जब नेमार ने जर्मनी के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट के जरिए गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

वीरेंद्र ने 'पीएम-दक्ष पोर्टल और एप की शुरुआत की

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने आज 'पीएम-दक्ष पोर्टल और एप की शुरुआत की। ये पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों और सफाई कर्मचारियों के लिए कौशल विकास योजनाओं को सुलभ बनाने को लेकर शुरू किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 से ‘प्रधानमंत्री दक्ष और कुशल सम्पन्नता हितग्राही (पीएम-दक्ष) योजना’ लागू की जा रही है। इस योजना के तहत योग्य लोगों को ये सब ट्रेनिंग दी जाएंगी। वहीं बताया ता रहा है सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट देंगे। जिनका गठन सरकारा का मंत्रालय करेगा या फिर अन्य विश्वसनीय संस्थान करेंगे।
अब कोई भी व्यक्ति ‘पीएम-दक्ष’ पोर्टल पर जाकर कौशल विकास प्रशिक्षण  से संबंधित सभी जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकता है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...