गुरुवार, 29 जुलाई 2021

प्रिसीजन दौर में 30 निशानों के बाद 292 जुटाएं

टोक्यो। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत गुरुवार को यहां टोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता की महिला 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन (प्रिसीजन) में क्रमश: पांचवें और 25वें स्थान पर चल रही हैं। मनु ने असाका निशानेबाजी रेंज पर 44 प्रतिभागियों के बीच क्वालीफिकेशन के प्रिसीजन दौर में 30 निशानों के बाद 292 जुटाए हैं।जबकि उनकी हमवतन राही 287 अंक ही जुटा सकी।क्वालीफिकेशन का दूसरा चरण रेपिड दौर शुक्रवार को होगा। क्वालीफिकेशन में शीर्ष आठ में जगह बनाने वाले निशानेबाज फाइनल में प्रवेश करेंगे। सर्बिया की जोराना अरुनोविच 296 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही हैं।जबकि यूनान की अना कोराकाकी 294 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 
उन्नीस साल की भारतीय निशानेबाज मनु ने पहले दो सीरीज में 97 अंक के साथ शुरुआत की और फिर तीसरी सीरीज में आठ बार 10 और दो बार नौ अंक के साथ 98 अंक जुटकार शीर्ष पांच में पहुंच गई। मनु ने दूसरी सीरीज में भी वापसी करते हुए अंतिम पांच निशानों पर 10 अंक जुटाए।
ओसियेक विश्व कप की स्वर्ण पदक विजेता राही ने प्रिसीजन दौर की शुरुआत पहली सीरीज में 96 अंक के साथ की और फिर 97 अंक जुटाए। अंतिम सीरीज में वह एक बार आठ और फिर कुछ नौ अंक के साथ 94 अंक की जुटा सकी और काफी नीचे खिसक गई। वह 287 अंक के साथ शुरुआती 10 निशानेबाजों में ही सातवें स्थान पर थी।

40 लाख खुराकों का आयात, फैसला निलंबित किया

हैदराबाद। भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन का प्रस्तावित क्लिनिकल ट्रायल और आपात इस्तेमाल अधिकार का अनुरोध निलंबित करने के बाद ब्राजील ने टीके की 40 लाख खुराकों का आयात करने का अपना फैसला निलंबित कर दिया है। ब्राजील की राष्ट्रीय स्वास्थ्य निगरानी एजेंसी एन्विजा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उसके कॉलेजिएट बोर्ड ने मंगलवार को कोवैक्सीन के आयात और वितरण के लिए असाधारण और अस्थायी अधिकार निलंबित कर दिया। इससे पहले भारत बायोटेक ने दक्षिण अमेरिका सरकार को अपने ब्राजीलियाई साझेदारों के साथ समझौता समाप्त करने की जानकारी दी थी।एन्विजा ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ”एन्विजा के कॉलेजों के बोर्ड ने सर्वसम्मति से मंगलवार को कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के आयात और वितरण के लिए असाधारण और अस्थायी अधिकार निलंबित करने का फैसला किया।”
भारत बायोटेक ने ब्राजीलियाई बाजार के लिए अपने कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन को लेकर प्रेसिसा मेडिकामेन्टोस एंड एन्विक्सिया फार्मास्युटिकल्स एलएलसी के साथ हुए समझौता ज्ञापन को रद्द करने की 23 जुलाई को घोषणा की थी।ब्राजील सरकार के साथ टीकों की दस करोड़ खुराक की आपूर्ति के सौदे के विवाद में आने और ब्राजील में प्राधिकारियों द्वारा जांच शुरू करने के बाद यह समझौता खत्म किया गया।
एन्विजा ने कहा, ”यह कदम तब तक प्रभावी रहेगा जब तक हमें यह नयी सूचना नहीं मिल जाती कि आयात के अधिकार को बनाए रखने के फैसले की कानूनी तथा तकनीकी सुरक्षा बरकरार है।” भारत बायोटेक ने अपने ब्राजीलियाई साझेदारों के साथ समझौता समाप्त किए जाने की घोषणा करते हुए कहा था कि भारत बायोटेक कोवैक्सीन के लिए नियामक संबंधी मंजूरी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ब्राजीलियाई दवा नियामक संस्था एन्विजा के साथ काम करती रहेगी।

रैपर बादशाह का नया गाना 'बावला' रिलीज हुआ

कविता गर्ग               
मुंबई। रैपर बादशाह का नया गाना बावला रिलीज हो गया है। पानी-पानी की शानदार सफलता के बाद रैपर बादशाह नया गाना बावला लेकर आए हैं जो रील्स, कवर्स और लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। इस गाने को हरियाणवी लोक धुन में खूबसूरत तरीके से बुना गया है।
टॉप टकर जैसे चार्टबस्टर के बाद बादशाह और उचाना अमित की जोड़ी तीसरी बार एक साथ आई है। इस जोड़ी द्वारा क्रिएट किए गए इस गाने को बादशाह ने लिखा है और इस गाने का संगीत आदित्य देव और बादशाह ने मिलकर दिया है।
डांस से भरपूर गाने के म्यूज़िक वीडियो में समरीन कौर नज़र आएंगी। बादशाह का मानना है, ‘बावला’ गाने के जरिए मैं श्रोताओं के समक्ष एक ऐसा गाना पेश करना चाहता था, जिसकी नीव हमारी परंपराओं से जुड़ी है। मुझे बेहद खुशी होती है जब लोग मेरी रचनाओं के साथ प्रेरणादायक रील्स और कवर्स बनाते हैं।
मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि यह मैं जो करता हूं मैं उसमें सक्षम हूं। मुझे उम्मीद है कि बावला श्रोताओं के अच्छे समय का शानदार डांस नंबर होगा बावला गाना अब सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

पेट्रोल के दाम 12वें दिन भी उच्च स्तर पर स्थिर रहे

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल के दाम आज लगातार 12 वें दिन रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर स्थिर रहे। डीजल के मूल्य में भी लगातार 13वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। देश के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे।
हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। अमेरिका के तेल भंडार में कमी आने के बाद से इसकी कीमतें बढ़ रही है।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे।

सदन में किसान, महंगाई की बात होनी चाहिए: राहुल

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद नहीं चलने देने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि सदन में किसान, महंगाई और पेगासस की बात होनी चाहिए और समय बर्बाद नही किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद लोकतंत्र की बुनियाद है और इसमें समय बर्बाद किये बिना जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने का सरकार को अवसर देना चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया '"हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात।"

वेतन की मांग करने पर लाठी बरसा रहीं यूपी सरकार

हरिओम उपाध्याय                 
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हड़ताली एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ कार्रवाई पर तंज कसते हुये कहा कि एम्बुलेंस चालकों पर फूल बरसाने की बात करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार वेतन की मांग करने पर उन पर लाठी बरसा रही है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरूवार को ट्वीट किया "उप्र में कोरोना काल में सरकार एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाने की बात करती थी और उन्होंने जैसे ही अपने अधिकारों की आवाज उठाई, सरकार उन पर लट्ठ बरसाने की बात कर रही है।"उन्होने कहा "सरकार ने एस्मा लगाकर 500 से ऊपर कर्मी बर्खास्त कर दिए और जनता परेशान है। ऐसी सरकार से प्रदेश को भगवान बचाए।गौरतलब है कि पिछले तीन दिनो से उत्तर प्रदेश में 102 और 108 एम्बुलेंस के चालक हड़ताल पर हैं। सरकार की सख्ती के बाद एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी ने आंदोलनरत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

अमेरिका के प्रायद्वीप में 8.2 तीव्रता वाला भूकंप

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार देर रात 8.2 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी है। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप के केंद्र की गहराई 45 किमी नीचे थी। हालांकि भूकंप के झटकों के बाद किसी के हताहत होने या किसी बड़ी क्षति की खबर नहीं आई। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है।अमेरिकी जियॉलजिकल सर्वे ने रात 11:15 बजे सतह के 29 मील नीचे भूकंप महसूस किया। इसका असर केंद्र से कहीं दूर तक हुआ है।
यूएसजीएस के मुताबिक बाद में कम से कम दो और झटके आए हैं, जिनकी तीव्रता 6.2 और 5.6 बताई गई है। पिछले सात दिन में इस इलाके के 100 मील के अंदर 3 की तीव्रता से ज्यादा का भूकंप नहीं आया है।इन झटकों के बाद दक्षिण अलास्का, अलास्का के पेनिनसुला और एलेयुटियन द्वीप पर सुनामी की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा गुआम और हवाई में भी सतर्क रहने को कहा गया है। लोगों से तट से दूर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। बता दें कि अलास्का रिंग ऑफ फायर में आता है। जिसे सीस्मिक एक्टिविटी में काफी सक्रिय माना जाता है।अलास्का के तलकीतना पर्वतीय क्षेत्र में 31 मई की रात 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया और हल्के झटके सोमवार सुबह तक आते रहे। भूकंप के झटके होमर से लेकर फेयरबैंक्स तक महसूस किए गए। एंकरेज और वसिला इलाकों में ये झटके काफी तेज थे।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...