सोमवार, 19 जुलाई 2021

वैश्विक साइबर हैकिंग अभियान का आरोप लगाया

वाशिंगटन डीसी। संयुक्त राज्य अमेरिका और सहयोगियों के गठबंधन ने सोमवार को चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय पर एक वैश्विक साइबर हैकिंग अभियान का आरोप लगाया है। विशेष रूप से इस साल की शुरुआत में बीजिंग की ओर से काम करने वाले हैकर्स के लिए एक बड़े माइक्रोसॉफ्ट हमले का खुलासा किया। सोमवार सुबह जारी व्हाइट हाउस की फैक्ट शीट के अनुसार चीन के साथ तनाव का एक नया क्षेत्र खुल गया है। संयुक्त राज्य अमेरिका आरोप लगाने के लिए नाटो, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड और कनाडा के साथ खड़ा हो गया है।

अमेरिकी वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी ने घोषणा से पहले संवाददाताओं से कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगी और साझेदार दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधियों के पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के) पैटर्न के और विवरण को उजागर कर रहे हैं और इसका मुकाबला करने के लिए आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।"

हादसा: टैंकर से टकराई बस, 3 लोगों की मौंत हुईं

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के टप्पल यमुना एक्सप्रेस वे आज हुए हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य कई घायल हो गये।पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह भेड़ व बकरों से लदा कैंटर अलीगढ़ के टप्पल यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट गया। हादसे के बाद कैंटर चालक मेरठ निवासी भूरा सड़क पर उतर कर वाहन की जांच कर रहा था। उसी समय मथुरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस पलटे कैंटर से टकरा गई और जिससे ट्रक चालक मेरठ निवासी भूरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।उन्होंने बताया कुछ देर बाद मथुरा की तरफ से दूसरी स्लीपर बस ने पलटे कैंटर में टक्कर मार दी और पलट गई। 

जिससे भूरा के साथी बुलंदशहर निवासी नन्हे की भी बस की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया बस पलटने के कारण उसपर सवार बिहार के दरभंगा निवासी सुमन यादव की पत्नी मंजू की भी मृत्यु हो गई। हादसे में गंभीर रुप से घायल चार लोगों को बुलंदशहर व जेवर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

लालशा का नेतृत्व, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कौशाम्बी। मूरतगंज ब्लाक के ग्राम सभा मलाक नागर में जिला पेयजल समिति के अंतर्गत मलाक नागर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान लालता प्रशाद के नेतृत्व में किया गया। जल निगम कौशाम्बी के लीडर मयंक मिश्रा ने ग्रामवासियो को बताया कि आई. एस.ए सपोर्ट एजेंसी -ग्रामीण शोध संस्थान के तहत जिला के समस्त ग्रामो में पानी टंकी लगा कर पानी की सप्लाई दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अग्रिम 10 वर्ष तक कोई शुल्क नही लिया जायेगा। 
इस योजना के तहत प्रोजेक्ट कवाडेंटर दीपक पांडेय ने ग्रामीणों को बताया कि ग्राम में लगी पानी टंकी में एक आपरेटर की नियुक्त की जायेगी। जिससे आने वाले समय में पानी की समस्या से निदान पाया जा सके। इस कार्यक्रम में दिलीप कुमार,सोनेलाल, विजय कुमार, जयसिंह ,गुलाब सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।

खूबचंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वृक्षारोपण किया

रायपुर। राजधानी से सटे ग्राम पथरी में आज डॉ. खूबचंद बघेल के जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए कार्यक्रम में धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने डॉ. खूबचंद बघेल के मूर्ति पर माल्यार्पण कर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विधायक अनिता शर्मा ने डॉ. खूबचंद बघेल के बारे में विस्तार से ग्राम वाशियों को बताया विधायक श्रीमती शर्मा ने कहा कि डॉ बघेल पेशे से डॉक्टर होने के बावजूद छत्तीसगढ़ को राज्य बनाने में बहुत बड़ा योगदान है।
उनका जीवन देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत था और छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा थे। हर छत्तीसगढ़िया के हित को पूरा करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ का निर्माण उनका महान लक्ष्य था। वे कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ साहित्यकार, समाज सुधारक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। उन्होंने कहा कि डाॅ.खूबचंद बघेल की जीवन यात्रा कठिन संघर्ष से भरी रही। 
वे समाज में अन्याय, अत्याचार तथा शोषण के खिलाफ जीवनभर लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने समाज में ऊंच-नीच के भेदभाव को भी नकारा और समाज को एकसूत्र में पिरोने के लिए ’पंक्ति तोड़ो-समाज जोड़ो’ का महत्वपूर्ण नारा दिया। इस तरह कई रचनात्मक और किसान तथा मजदूर हितैषी गतिविधियों से जुड़कर जीवन के अंतिम समय तक वे छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे। उनके योगदान को छत्तीसगढ़ में कभी भुलाया नही जा सकता और यह हमेशा लोगों के स्मरण में रहेगा। 

मौलाना अतीक से अपनी टीम के साथ मुलाकात की

सत्येंद्र पंवार          
रायपुर। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष पश्चिमांचल जोन प्रभारी एडवोकेट मुकेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे, प्रदेश सचिव अर्जुनेश कुमार, रायपुर बड़े हजरत मौलाना अतीक अहमद साहब से अपनी टीम के साथ मुलाकात की।
मौलाना अतीक अहमद साहब ने बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कहा कि आज भारत देश को इस विचारधारा की सबसे अहम जरूरत है। कुछ आतंकवादी देश द्रोही विचार धारा के आपसी सौहार्द प्यार मोहब्बत को खत्म करने पर तुले हुए हैं।
बहुजन मुक्ति पार्टी समानता समता स्वतंत्रता बंधुता न्याय मानवता इंसानियत के लिए काम कर रही है और बहुजन मुक्ति पार्टी मूल निवासियों को मनुवाद से आजाद कराने के लिए लगी हुई है और इस्लाम मजहब की दरकार भी यही है। इन्ही मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है। यही आज नहीं हमेशा हमेशा के लिए समाज को जरूरत है। मुकेश कुमार आर डी गादरे अर्जुनेश कुमार इन्जि. पी सिंह आवेश अहमद अशफाक खान ने मुक्ति पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया और हजरत ने पूरी तसल्ली से जानकारी ली और बहुजन मुक्ति पार्टी एवं मूल निवासियों के लिए भारतीय संविधान को बचाने की मुहिम को तेज करने का भी सभी को साथ देने के लिए आह्वान किया। 
भारत देश में मूल निवासियों की एकता बनने संगठन कामयाब करने के लिए एक दूसरे का सहयोग देने का भी मशवरा दिया और आज देश के हालात को देखते हुए भारतीय समाज की दुर्दशा पर अफसोस जताया। बहुजन मुक्ति पार्टी के उद्देश्यों को सुनकर बहुत खुश हुए और कहा कि आज भारत को बहुजन मुक्ति पार्टी की अहम जरूरत है और इसका हर वर्ग को साथ देना चाहिए आर डी गादरे ने कहा कि भारतीय मुस्लिमों को हिंदुस्तान कहने से गुरेज करना चाहिए क्योंकि भारत देश में रहने वाले भारतीय कहलाते हैं। इंडिया इंग्लिश भाषा का वर्ड है। इंडिया में रहने वाले इंडियन कहलाते हैं। भारतीय संविधान में इंडिया दैट इज भारत लिखा हुआ है। 
लेकिन हमारा मुस्लिम समाज अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार रहा है। हिंदुस्तान कह के आर एस एस की नींव मजबूत कर रहा है जो बीजेपी कांग्रेस और उसके सहयोगी राजनीतिक पार्टियों का मिशन है। 
मुस्लिम समाज को यह चाहिए कि वह इंडिया या भारत कि अपने देश का नाम अपनी जबान पर न ले और हिंदुस्तान कहने से गुरेज करें। हजरत ने बहुजन मूल निवासियों मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध लिंगायत सभी मूल निवासियों के लिए दुआएं की मोहम्मद साबिर जाकिर अहमद, सतवीर गौतम, आवेश कुलवंत सिंह, मोहन जाटव, मनमोहन गुर्जर चौधरी, इसराइल महमूद खान, ईशांत मुकेश, लवलेश कमल कांत, प्रजापति सतबीर कश्यप, ओम वीर, सत्येंद्र सुरेंद्र आदि लोग मौजूद थे।

मुंबई: घरेलू स्तर पर सोने-चांदी के भाव टूटें, रिकॉर्ड

कविता गर्ग            

मुंबई। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के बीच घरेलू स्तर पर भी सोमवार सोने और चांदी के भाव टूट गये। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 78 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत फिसलकर 47,975 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 91 रुपये की गिरावट के साथ 47,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी 531 रुपये यानी 0.78 प्रतिशत टूटकर 67,788 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी भी 517 रुपये कमजोर हुई और 68,036 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर आज आठ डॉलर की गिरावट के साथ 1,804.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.20 डॉलर फिसलकर 1,803.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.28 डॉलर टूटकर 25.38 डॉलर प्रति औंस पर रही।

ईमारत ढहने से 4-5 लोगों के दबे होने की आशंका

राणा ओबराय           
गुरूग्राम। हरियाणा में यहां फर्रूखनगर खंड के ख्वासपुर गांव में रविवार देर रात कारगो डिलक्स कम्पनी परिसर में तीन मंजिला ईमारत ढहने से इसके मलबे में 4-5 लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया है।
पुलिस ने बताया कि ईमारत में कुछ श्रमिक रह रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार ईमारत के मलबे में चार-पांच लोगों के दबे होने की आशंका है। जिला प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एक व्यक्ति को जिंदा निकाल लिया गया है। पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता, एसडीएम प्रदीप कुमार सहित अग्नि शमन विभाग की टीमें, एम्बूलेंस और डॉक्टर भी मौके पर मौजूद है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल(एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। गुरुग्राम के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने कहा कि घटना का पता चलते ही राहत और बचाव के लिए टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...