मंगलवार, 13 जुलाई 2021

25 साल से फरार इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया

हरिओम उपाध्याय                

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र से 25 साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को चोपन पुलिस ने 25 साल से फरार एक इनामी अपराधी ओबारा निवासी शमशाद को तेलगुड़वा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शमशाद चोपन थाने में दर्ज मुकदमे में 25 साल से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।

जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू, निर्देश दिया: सीएम

हरिओम उपाध्याय                 

लखनऊ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के प्रयासों में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवडियों के लिये आरटीपीसीआर की नेगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता को लागू किए जाने का निर्देश दिया है। अधिकारियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि श्रावण मास की पारंपरिक कावड़ यात्रा कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक होगी।मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 25 जुलाई से शुरू होने वाली श्रावण मास की पारंपरिक कांवड़ यात्रा को कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुपालन में कराए जाने और आवश्यकता अनुसार कांवडियों के लिये आरटीपीसीआर की नेगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता को लागू किए जाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक के बाद जारी किए गए सरकारी बयान में कहा गया है कि सीएम ने निर्देश दिया है कि पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक संपन्न होगी। सरकार के बयान के अनुसार उन्होंने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कांवड़ संघों से संवाद कर न्यूनतम लोगों की सहभागिता का कांवड़ यात्रा में शामिल होने अनुरोध किया जाए और दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों से संवाद करते हुए यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाये। आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता भी लागू की जा सकती है। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास में 25 जुलाई से निकलने वाली भगवान शिव के भक्तों की कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी थी। 

उन्होंने कहा था कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के दृष्टिगत प्रत्येक स्तर पर कांवड़ संघों से संवाद स्थापित किया जाए ताकि अनावश्यक भीड़ ना हो और कोविड-19 के संबंध में सतर्कता व सावधानी के सभी उपाय किए जाना सुनिश्चित किया जाए। 

50 से अधिक शहरों तक स्पुतनिक-वी उपलब्ध की

हैदराबाद। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने स्पूतनिक-वी वैक्सीन के देशभर के 50 से अधिक शहरों तक पहुंच जाने की मंगलवार को घोषणा की। लैबोरेटरी की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार स्पूतनिक वी वैक्सीन को भारत में 14 मई को लॉन्च किया गया था। आगामी हफ्तों में इसका वाणिज्यिक प्रसार मजबूत होता दिखेगा।

बयान के अनुसार भारत में वैक्सीन का न तो आसान वाणिज्यिक लॉन्च रोकी गई है और न ही इससे जुड़े अन्य कार्य रोके गये हैं। स्पूतिनक वी काे शुरुआत में हैदराबाद में लाॅन्च किया गया था जिसका तेजी से विस्तार करते हुए अब तक इसे मुम्बई, नवी मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, मिरयालगुडा, विजयवाडा, बड्डी, कोल्हापुर, कोच्चि, रायपुर, चंडीगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक, कोयम्बटूर, रांची, जयपुर, लखनऊ, पटना, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, राजकोट, पलक्कड, इलाहाबाद, दिमापुर, कोहिमा, इन्दौर, भोपाल, सूरत, कटक, धारवाड, इरनाकुलम, रतलाम, फरीदाबाद, श्रीनगर, गांधीनगर, वडोदरा, गुलबर्गा, मदुरै, गुन्टूर, कन्नूर, जबलपुर, जालंधर, कानपुर और मैसूरु तक पहुंचा दिया गया है।

बयान के अनुसार डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने वैक्सीन उपलब्धता के लिए देश भर के कई बड़े अस्पतालों के साझेदारी की है। इन अस्पतालों में लोगों को सफलतापूर्वक वैक्सीन लगायी जा रही है।

धुएं से दम घुटने के कारण 6 सदस्यों की मौंत हुईं

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। रात्रि के समय बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के बाद चलाए जा रहे जनरेटर के धुंए से दम घुट जाने की वजह से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की जान चली गई। शनएक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जान गंवाने वालों में 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जनपद में बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के बाद रमेश लश्कर के परिवार ने घर में आपातकालीन परिस्थितियों में बिजली आपूर्ति के लिये लगा जनरेटर चालू किया था। जनरेटर चलाने के बाद आई बिजली से पंखे चलने से परिवारजनों को काफी राहत मिली। 

जिसके चलते घर के सभी लोग पंखों की हवा का आनंद लेते हुए सो गये। इसी बीच जनरेटर में कोई तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते जनरेटर का धुंआ सो रहे रमेश लश्कर के परिवार के कमरे में फैल गया। नींद में होने के कारण कमरे में सो रहे लोगों का दम घुटने लगा। लेकिन बेहोशी की हालत में सभी बाहर नहीं निकल सके। मंगलवार की सवेरे पड़ोसियों ने जब घर के भीतर से धुआं निकलता हुआ देखा तो उन्होंने दरवाजा तोड़ते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां पर जमा हुए लोगों की सहायता से घर में बेहोश पड़े मिले 21 वर्षीय अजय लश्कर, 45 वर्षीय रमेश लश्कर, 10 वर्षीय लखन लश्कर, 8 वर्षीय कृष्णा लश्कर, 14 वर्षीय पूजा लश्कर और 20 वर्षीय माधुरी लश्कर उपचार के लिए अस्पताल ले जाये गए। 

जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद सभी लोगों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है। 

24 घंटे में 2 लाख 35 हजार 959 सैंपल की जांच की

हरिओम उपाध्याय                

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार घटते मामलों के बावजूद टेस्टिंग की रफ्तार बदस्तूर तेज बनी हुयी है। पिछले 24 घंटे में दो लाख 35 हजार 959 कोविड सैम्पल की जांच की गयी। जिनमें कोरोना संक्रमण के 59 नये मामले सामने आये है। जबकि 149 मरीज स्वस्थ हुये है। राज्य में फिलहाल 1489 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक में बताया कि प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। सोमवार को 43 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 32 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। अलीगढ़, ललितपुर और श्रावस्ती में एक भी कोविड मरीज नहीं हैं। इस समय और अधिक सतर्कता की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखी जाए।

उन्होने कहा कि सोमवार को पॉजिटिविटी दर 0.03 फीसदी रही। वर्तमान में 1,489 एक्टिव केस हैं। 1,189 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत हो गई है। अब तक 16 लाख 83 हजार 319 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

श्री योगी ने बताया कि टीबी के सक्रिय मरीज, डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया और इंसेफेलाइटिस आदि से ग्रसित मरीजों की पहचान और उपचार के लिए 'घर-घर पर दस्तक अभियान' प्रारम्भ हो चुका है। 25 जुलाई तक आयोजित इस अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता, सैनीटाइजेशन, पोषण युक्त भोजन आदि की महत्ता के प्रति जागरूक किया जायेगा। नियमित टीकाकरण सत्रों में दो साल तक के बच्चों को जेई का टीका लगाया जाए। अभियान के संपन्न होने के उपरांत 26 जुलाई से 'आयुष्मान भारत' योजना के तहतत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो सकेगी। कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कांवड़ संघों से संवाद कर न्यूनतम लोगों की सहभागिता का अनुरोध किया जाए। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों से संवाद कर यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता भी लागू की जा सकती है।

प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। अब तक 03 करोड़ 77 लाख अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 03 करोड़ 17 लाख 62 हजार से अधिक लोग पहली डोज लेने वाले हैं। कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए।

मसौदे को लेकर सरकार की नीयत पर उठाया सवाल

हरिओम उपाध्याय                       

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने जनसंख्या नियंत्रण बिल के मसौदे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुये कहा कि इसमें गंभीरता कम और चुनावी स्वार्थ ज्यादा प्रतीत हो रहा है। मायावती ने मंगलवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर बिल को लेकर अपनी राय व्यक्त की। उन्होने कहा " यूपी भाजपा सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिये लाया जा रहा नया बिल, इसके गुण-दोष से अधिक इस राष्ट्रीय चिन्ता के प्रति गंभीरता व इसकी टाइमिंग को लेकर सरकार की नीति व नीयत दोनों पर शक व सवाल खड़े कर रहा है। क्योंकि लोगों को इसमें गंभीरता कम व चुनावी स्वार्थ ज्यादा।

उन्होने कहा " अगर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यूपी भाजपा सरकार थोड़ी भी गंभीर होती तो यह काम सरकार को तब ही शुरू कर देना चाहिये था जब इनकी सरकार बनी थी और फिर इस बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करती तो अब यहाँ विधानसभा चुनाव के समय तक इसके नतीजे भी मिल सकते थे।" बसपा अध्यक्ष ने कहा " यूपी व देश की जनसंख्या को जागरूक, शिक्षित व रोजगार-युक्त बनाकर उसे देश की शक्ति व सम्मान में बदलने में विफलता के कारण भाजपा अब कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की तरह ही जोर-जबरदस्ती व अधिकतर परिवारों को दण्डित करके जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाहती हैं। जो जनता की नजर में घोर अनुचित।"

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण की नयी नीति का मसौदा तैयार किया है जिस पर राज्य विधिक आयोग जनता की राय ले रहा है जिसके आधार पर रिपोर्ट 19 जुलाई को सरकार को सौंपी जायेगी। कांग्रेस ने इस बिल पर चुप्पी साध रखी है हालांकि विश्व हिन्दू परिषद ने मसौदे पर एतराज जताते हुये एक बच्चे के नियम को हटाने की मांग की है। उसका कहना है कि इससे समाजिक असंतुलन के हालात पैदा हो सकते हैं। 

73वें एमी अवार्ड्स की मेजबानी करेंगे सेड्रिक: मुंबई

कविता गर्ग                
मुबंई। लॉस एंजिलिस एमी अवार्ड्स में इस साल दर्शकों की मौजूदगी के साथ कार्यक्रम प्रसारण की वापसी हो रही है और ‘सेड्रिक द एंटरटेनर’ के नाम से मशहूर अभिनेता सेड्रिक एंटोनियो काइल्स 73वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स की मेजबानी करेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीबीएस और टेलीविजन एकेडमी द्वारा आयोजित समारोह का 19 सितंबर को प्रसारण होगा। सीबीएस के हिट कॉमेडी सीरीज ‘द नेबरहुड’ के स्टार सेड्रिक द एंटरटेनर पहली बार कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। 
सेड्रिक ने एक बयान में कहा, ”जब मैं छोटा था तब अपनी दादी के साथ टेलीविजन देखा करता था जो हमेशा से मेरा विश्वसनीय मित्र रहा है।
इसलिए इस साल के एमी अवार्ड्स की मेजबानी करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। एकेडमी के चेयरमैन और सीईओ फ्रैंक शेरमा ने कहा कि सेड्रिक द एंटरटेनर ”टेलीविजन एकेडमी और हमारे फाउंडेशन” के लिए हमेशा से अच्छे मित्र रहे हैं।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...