गुरुवार, 8 जुलाई 2021

जनरल नरवणे ने रक्षामंत्री लोरेंजो से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को रोम में इटली के अपने समकक्ष लेफ्टिनेट जनरल पिएट्रो सेरिनो और रक्षा मंत्री लोरेंजो ग्वेरिनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सैन्य संबंधों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर केन्द्रित मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। थलसेना प्रमुख दो देशों ब्रिटेन और इटली की यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को इटली की दो दिवसीय यात्रा पर रोम पहुंचे।अधिकारियों ने इटली के रक्षा मंत्री से उनकी मुलाकात के बारे में कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा की। थलसेना ने ट्वीट किया, ”थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने इटली के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पिएट्रो सेरिनो से मुलाकात कर संयुक्त सैन्य सहयोग से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की।”

परिवार-पार्टी के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया

अविनाश श्रीवास्तव            

समस्तीपुर। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-चिराग गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर मंत्री बनने की महात्वाकांक्षा में परिवार और पार्टी के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। आशीर्वाद यात्रा पर निकले चिराग पासवान ने गुरुवार को समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्षणिक लाभ के लिए चाचा ने न केवल पार्टी को तोड़ा बल्कि मेरे पिता एवं लोजपा के संस्थापक स्व.रामविलास पासवान की पीठ मे भी खंजर घोंपा है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी के जनाधार को मजबूत करना है और उसी की एक कड़ी आशीर्वाद यात्रा है। पासवान ने दावा किया कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में जल्द ही बड़ी टूट होगी। नीतीश सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है और बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय है। उन्होंने कहा कि जदयू के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।

बिट्रेन में संक्रमण के 32,548 मामलें सामने आएं

लंदन। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 32,548 मामले सामने आये हैं। जो जनवरी के बाद से सबसे बड़ी दैनिक वृद्धि है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 49,90,916 हो गयी है। देश में इस दौरान संक्रमण से 33 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 1,28,301 हो गयी। 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में 4.55 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली डोज मिली है और 3.4 करोड़ से अधिक लोगों को दोनों डोज मिल गयी हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा था कि लॉकडाउन से बाहर निकलने के इंग्लैंड के रोडमैप के अंतिम चरण के तहत 19 जुलाई को अधिकांश कोविड -19 प्रतिबंध समाप्त कर दिये जाएंगे। इसकी पुष्टि 12 जुलाई को सरकार द्वारा ताजा आंकड़ों की समीक्षा के बाद की जाएगी। मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने हालांकि जॉनसन पर अपनी योजनाओं से देश को अव्यवस्था और भ्रम में डालने का आरोप लगाया है।

भेजे गए समन को निरस्त करने से इनकार: एचसी

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली विधानसभा शांति एवं सौहार्द समिति द्वारा फेसबुक के उपाध्यक्ष अजित मोहन को भेजे गये समन को निरस्त करने से गुरुवार को इनकार कर दिया। इसके साथ ही अजित मोहन के दिल्ली विधानसभा समिति के समक्ष पेश होने का रास्ता साफ हो गया।न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा कि दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द समिति के पास यह अधिकार है कि वह फेसबुक के अधिकारियों को किसी मुद्दे पर समन भेज सके। 
खंडपीठ ने कहा कि समिति के पास सवाल पूछने का अधिकार है। किन्तु वह कोई सजा नहीं सुना सकती है। साथ ही उसने समिति द्वारा भेजे गये समन को रद्द करने से इनकार कर दिया।न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा कि याचिकाकर्ता द्वारा दायर की गयी अपील काफी असामयिक है। क्योंकि अभी तक समन जारी करने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। न्यायालय ने कहा कि विधानसभा की समिति कोई तफ्तीश शुरू नहीं कर सकती। 
खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि यदि समिति अपने अधिकारों से इतर कोई आदेश देती है तो फेसबुक के अधिकारी पेश होने से इनकार कर सकते हैं।

रथयात्रा को कई शर्तों के साथ निकालने की मंजूरी दी

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने अहमदाबाद के ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथ मंदिर की सालाना रथ यात्रा को इस बार कई शर्तों के साथ निकालने की मंज़ूरी दे दी है। ओड़िशा की पुरी की रथ यात्रा का बाद देश में दूसरी सर्वाधिक इस रथ यात्रा के 143 वें वार्षिक संस्करण का पिछले साल कोरोना के चलते गुजरात हाई कोर्ट के आदेश के मद्देनज़र आयोजन नहीं हो सका था।गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने आज पत्रकारों को बताया कि 144 वीं रथ यात्रा के 12 जुलाई के आयोजन को राज्य सरकार ने शर्तों के साथ मंज़ूर दी है। क़रीब 14 किमी लम्बे यात्रा मार्ग के पूरे इलाक़े में यानी सात थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू रहेगा। 
इस दौरान प्रसाद वितरण नहीं होगा। अहले सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हर साल की तरह मंगला आरती में भाग लेंगे।रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के तीन रथनुमा वाहन और मंदिर महंत का वाहन समेत केवल पांच वाहन ही भाग ले सकेंगे। इस दौरान ट्रकों, भजन मंडलियों, अखाड़ाओं, हाथी आदि को भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। रथ को खींचने वाले खलासियों के लिए पूर्ण में कम से कम टीके की एक डोज़ और अधिकतम 48 घंटे पुराना नेगेटिव कोरोना आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।
रथ यात्रा की शुरुआत से पहले मंदिर में सोने की झाड़ू लगाने की पहिंद विधि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल करेंगे। पूरी यात्रा कोरोना प्रोटकाल के अनुरूप होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर को टालने के लिए पूर्व प्रबंध में लगी है, रथ यात्रा को इस तरह से आयोजित किया जा रहा है। रथ यात्रा मार्ग पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था और तैनाती होगी।

ज्ञातव्य है कि गुजराती कैलेंडर के हिसाब से आषाढी बीज यानी आषाढ़ माह की दूसरी तिथि को निकलने वाली अहमदाबाद की रथ यात्रा में आम दिनों में लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हैं। यात्रा पुराने शहर के जमालपुर स्थित मंदिर से अहले सुबह निकल कर सरसपुर में भगवान के मौसा के घर जाती है और दोपहर को वह थोड़ी देर विश्राम (जब वह लाखों लोगों को भोजन जैसा प्रसाद दिया जाता है) के बाद देर शाम तक वापस लौटती है।इस दौरान लाखों लोगों का हुजूम सड़क पर रहता है। यात्रा मार्ग के साम्प्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील होने के कारण सुरक्षा के लिए हज़ारों पुलिस कर्मियों और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की जाती है। पूर्व में रथ यात्रा के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा की भी घटनायें होती रही हैं।

चमेली फूल का निर्यात अमेरिका व दुबई के लिए किया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। तमिलनाडु में मदुरै के विशेष चमेली के फूल मल्ली तथा अन्य परंपरागत फूल बटन गुलाब, लिली और गेंदा फूल का निर्यात अमेरिका और दुबई के लिए किया गया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि इससे विदेशों में रहने वाले भारतीय परिवारों के घरों और मंदिरों में ताजे फूलों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
फूलों के निर्यात लिये किसानों के साथ सीधा संपर्क किया गया जिसमें लगभग 130 महिला श्रमिकों और लगभग 30 कुशल श्रमिकों को रोजगार मिला। आंकडों के अनुसार वर्ष 2020-2021 के दौरान, 66.28 करोड़ रुपये मूल्य के ताजे फूल चमेली के फूल और अन्य पारंपरिक फूल अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर आदि देशों को निर्यात किए गए थे।
फूलों के निर्यात लिये किसानों के साथ सीधा संपर्क किया गया जिसमें लगभग 130 महिला श्रमिकों और लगभग 30 कुशल श्रमिकों को रोजगार मिला। आंकडों के अनुसार वर्ष 2020-2021 के दौरान, 66.28 करोड़ रुपये मूल्य के ताजे फूल चमेली के फूल और अन्य पारंपरिक फूल अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर आदि देशों को निर्यात किए गए थे।

कटाक्ष, अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी: राहुल

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ. हर्षवर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर बृहस्पतिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी। उन्होंने ‘चेंज’ हैशटैग से ट्वीट किया, ”इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी।” भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ”नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति हो।”

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...