मंगलवार, 15 जून 2021

खास: 86 अस्पतालों में आग बुझाने के इंतजाम अधूरे

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मनमाना शुल्क वसूलने के बाद निजी एवं सरकारी अस्पतालों के संचालक मरीजों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण में पता चला है कि 86 अस्पतालों में आग बुझाने के इंतजाम अधूरे हैं। विभाग ने 112 सरकारी एवं निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के तहत केवल 26 अस्पतालों में आग बुझाने के इंतजाम पूरे मिले। शेष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू है। इनमें जिला एमएमजी अस्पताल, जिला संयुक्त अस्पताल व संतोष अस्पताल भी शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के एक दर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी आग बुझाने के इंतजाम अधूरे मिले हैं।जिस निजी अस्पतालों में इंतजाम अधूरे
आस्था हास्पिटल प्रताप विहार, आनंद हास्पिटल लालकुआं, सुशीला मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल पटेलगनर, आलोकी अस्पताल प्रतापविहार, हेल्थ केयर नंदग्राम, नंदग्राम नर्सिंग होम नंदग्राम, शगुप्ता नर्सिंग होम घूकना, कंसल हास्पिटल सेवानगर मेरठ रोड़, पल्लिएटिव केयर गोविदपुरम, वर्धमान हास्पिटल सेक्टर-23 संजयनगर, विनायक हास्पिटल गुलधर, जिदल मेडिकल सेंटर पटेलनगर थर्ड, एपेक्स हेल्थ केयर राजनगर एक्सटेंशन, सर्वोदय हास्पिटल कविनगर औद्योगिक क्षेत्र, पल्मानिक राजनगर, उत्तम हास्पिटल सेक्टर-9 विजयनगर, ओजस हास्पिटल राजेंद्र नगर, श्रेया हास्पिटल शालीमार गार्डन, वर्धमान नर्सिंग होम शालीमार गार्डन, स्पर्श मल्टी, स्पेशियलिटी हास्पिटल शालीमार गार्डन, परख हास्पिटल विक्रम एंक्लेव शालीमार गार्डन, गेटवेल हास्पिटल शालीमार गार्डन, राज नर्सिंग होम शालीमार गार्डन, नंदलाल हास्पिटल गरिमा गार्डन, शिवकृष्ण मेडिकेयर, अंबे हास्पिटल लाजपतनगर, साहिबाबाद मेडिकेयर सेंटर, गुप्ता नर्सिंग होम लाजपतनगर, आशीर्वाद आर्थोपेडिक सेंटर नवीन पार्क, संजीवनी नर्सिंग होम श्याम पार्क, नवजीवन मदर चाइल्ड, राजेंद्र नर्सिंग होम राजेंद्र नगर, वात्सल्य मेडिकेयर, न्यू विजन आइ हास्पिटल राजेंद्रनगर, ब्लेसिग हास्पिटल नेहरूनगर, संतोष सुदर्शन भाटिया मोड, शंकर हास्पिटल लालकुआं, संतोष हास्पिटल अंबेडकर रोड पुराना बस अड्डा, एडवांस लाइफ केयर मेरठ रोड, रामशरण गर्ग इंडो-जर्मन हास्पिटल काजीपुरा, गार्गी हास्पिटल राजनगर, संजीवनी हास्पिटल विजयनगर, रिलायबल हास्पिटल प्रतापविहार, कैलास हास्पिटल मेरठ रोड, अटलांटा हास्पिटल वसुंधरा, प्रेमधर्म हास्पिटल वसुंधरा, चंद्रलक्ष्मी हास्पिटल वैशाली, पारस हास्पिटल वैशाली, जीएमएस हास्पिटल मुरादनगर, रूरल इंसटीटयूट आफ मेडिकल साइंस रावली रोड मुरादनगर, पीजीएम हास्पिटल मुरादनगर, शकुंतला देवी हास्पिटल मोदीनगर, विद्यावती मेमोरियल हास्पिटल मोदीनगर, प्रियदर्शी हास्पिटल मोदीनगर, जीवन हास्पिटल मोदीनगर, दुबे नर्सिंग होम मोदीनगर, लोकप्रिय हास्पिटल मोदीनगर, शिवम हास्पिटल मोदीनगर, आशीर्वाद हास्पिटल मोदीनगर, सर्वोदय अस्पताल मोदीनगर, परमेश्वरी नर्सिंग होम मोदीनगर, नवजीवन नर्सिंग होम मोदीनगर, जशलोक हास्पिटल मोदीनगर, सिटी केयर हास्पिटल निवाड़ी। 

क्या कहते हैं अधिकारी

सुनील कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जिले के कोविड और नान कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कई अस्पतालों में आग बुझाने के इंतजाम मानकों के अनुरूप नहीं हैं। किसी भी अप्रिय घटना की संभावना से बचने के लिए अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण कराकर सदैव कार्यशील रखना अनिवार्य है। सीएमओ को निरीक्षण रिपोर्ट भेजकर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

डॉ.एन के गुप्ता,सीएमओ ने बताया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के बाद रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट के आधार पर आग बुझाने के ठोस इंतजाम न करने वाले निजी अस्पतालों के पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर सुसंगत धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आग बुझाने के इंतजाम न किया जाना मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हैं।

भाजपा छोड़कर 300 ने आरएलडी की सदस्यता ली

अलीगढ़। पीजरी पैंठ धरना स्थल पर अहेरिया समाज के करीब 300 लोगों ने भाजपा छोड़ राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ली। मंगलवार को अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर आकर अहेरिया समाज के लोगों ने भाजपा छोड़ राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ली। वहीं किसान एकता जिंदाबाद राष्ट्रीय लोकदल जिंदाबाद किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह अमर रहे चौधरी अजीत सिंह अमर रहे राकेश टिकैत जिंदाबाद जयंत चौधरी जिंदाबाद किसान गरीब मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। पीजरी पैंठ पर मौजूद सभी गांव व क्षेत्र वासियों ने कहा 2022 के चुनाव में हम सभी राष्ट्रीय लोकदल का साथ देंगे गांव पीजरी नागरी के अहेरीया (वहेलिया) समाज को राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता अब्दुल्ला शेरवानी जिला प्रभारी शामली चौधरी राम बहादुर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल चौधरी सत्यवीर सिंह  सत्तो पूर्व युवा प्रदेश महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश वीरपाल सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख गोंडा ऋषि पाल सिंह चौधरी अशोक फौजदार आदि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने करीब 300 लोगों को राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता दिलाई। वही अहेरिया समाज के प्रेमपाल सिंह एक्स इंजीनियर pwd ने वादा किया कि अलीगढ़ हाथरस, बुलंदशर आदि जिलों के अपने सभी समाज को राष्ट्रीय लोक दल से जोड़ने का काम करूंगा। वहीं राष्ट्रीय लोकदल अलीगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने अहेरिया समाज से वादा किया कि आपके समाज के साथ हमारा राष्ट्रीय लोकदल 24 घंटे कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगा। धरना स्थल पर संचालन चौधरी राम वीर सिंह पूर्व अध्यक्ष किसान मोर्चा व अध्यक्षता हरिओम सिंह पूर्व प्रधान अहेरिया नेकी मोजूद रहे।
वही, चौधरी सतवीर सिंह सत्तो ने कहा हमारा अनिश्चितकालीन धरना किसानों की मांगें मनवाने तक जारी रहेगा। सदस्यता ग्रहण करते समय चौधरी विजेंद्र सिंह अजय कुमार ऋषि पाल सिंह सुभाष सिंह राकेश कुमार पूर्व प्रधान नयावास राम वीर सिंह अहेरीया एक्स मैनेजर एसबीआई ननूआ सिंह आकाश चौधरी रिंकू सिसोदिया एडवोकेट राकेश पाल सिंह अहेरिया  गजाधर सिंह अहेरिया राम चरण सिंह अहेरिया रामकिशन सिंह अहेरिया बुद्धसेन अहेरिया विजय सिंह अहेरिया बनी सिंह बनवारी सिंह अहेरिया पन्नालाल अहेरिया विनोद कुमार पप्पू सिंह रामेश्वर मंगूअहेरिया राजू अहेरिया सोनू कुमार अहेरिया बबलू अहेरिया अजूआ शर्मा  सहित सैकड़ों की संख्या में अहेरिया समाज मौजूद रहा।

सभा में सैकड़ों लोगों ने आरएलडी की सदस्यता ली

बुलन्द शहर। सैंकड़ों दलित समाज के लोगों ने आज राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ली। आज मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल बुलंदशहर के तत्वाधान में सदस्यता ग्रहण अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन पार्टी जिला मुख्यालय बुलंदशहर पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी राष्ट्रीय लोक दल व संचालन योगेंद्र सिंह लोधी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने किया। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर श्री हुकम सिंह जी व श्रीमती मोनिका जी व सैकड़ों साथियों प्रधान व बीडीसी और गजेंद्र सिंह जी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री यशवीर सिंह चौधरी क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लोक दल ने सभी को राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता दिलाई चौधरी यशवीर सिंह जी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल गरीब मजदूर किसान की लड़ने वाली पार्टी है केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ चल रहे दिल्ली आंदोलन को तब तक खत्म नहीं किया जाएगा जब तक सरकार इन तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती ।
2022 में आने वाले विधानसभा के आम चुनाव में बीजेपी का सफाया होगा और सुबे में राष्ट्रीय लोकदल के बिना सरकार नहीं बनेगी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद हुकम सिंह जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तेजी से मा०जयंत चौधरी जी के नेतृत्व में युवाओं किसान मजदूर पार्टी से जुड़ कर माननीय जयंत चौधरी जी के नेतृत्व वाली सरकार बनाएंगे  एससी एसटी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार जी ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर और चौधरी चरण सिंह साहब के विचारधारा एक थी और अब दोनों विचारधाराओं के लोग एकजुट हो गए हैं अब सूबे में माननीय जयंत चौधरी जी का राज होगा यह दलित समाज और मा ०चौधरी चरण सिंह जी का किसान मजदूर समाज एकजुट हो चला है।अरुण चौधरी जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि आज जनपद बुलंदशहर में बाबा अंबेडकर और माननीय चौधरी चरण सिंह साहब की विचारधारा एक एक हो चुकी है और इसका संदेश संपूर्ण भारतवर्ष में जाएगा इस विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम राष्ट्रीय लोक दल का प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे। पूर्व विधायक दिलनवाज खान ने कहा कि अब समान विचारधारा वाले लोग एकजुट होते जा रहे हैं और यह तानाशाह और किसान विरोधी सरकार को हटाने का संकल्प युवाओं ने तथा सभी किसान मजदूरों ने लिया है और शीघ्र ही भाजपा की सरकार सुबे से समाप्त हो जाएगी ।
अंत में सदस्यता अभियान में चौधरी वीरेंद्र सिंह लोर पूर्व प्रदेश महासचिव ,चौधरी बिजेंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष, अनु चौधरी क्षेत्रीय महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लोक दल, नवेद मियां क्षेत्रीय सचिव राष्ट्रीय लोकदल ,नरेश प्रधान क्षेत्रीय सचिव राष्ट्रीय लोकदल  श्रीमती सविता सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य, डॉक्टर मांगेराम सूर्यवंशी जिला पंचायत सदस्य ,श्री तालेवर सिंह जिला पंचायत सदस्य ,सुनील चरोरा जिला पंचायत सदस्य, श्री सतवीर सिंह दीवान जी, गजेंद्र सिंह जाटव, हुकम सिंह जाटव, ओमवीर सिंह मालिक चौधरी जगबीर सिंह रामपाल सिंह प्रधान दरियापुर श्री सत्यभान प्रधान लोहरा कपिल कुमार बीडीसी भीमसेन बीडीसी राकेश बीडीसी सहित सैकड़ों नेताओं ने अपने विचार रखकर राष्ट्रीय लोक दल में आए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। अरुण चौधरी जी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने सभी राष्ट्रीय लोक दल में आए अन्य दलों के दलित समाज से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय लोक दल का पटका पहना कर स्वागत किया।

'द्यूत क्रीड़ा' का 154 साल पुराना कानून खत्म होगा

हरिओम उपाध्याय   
लखनऊ। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जुआ केंद्र चलाने, जुआ खेलने, ऑनलाइन जुआ खेलने और सट्टा लगाने जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए नया कानून लाने जा रही है। राज्य में 'द्यूत क्रीड़ा' को लेकर लागू 154 साल पुराना कानून खत्म करके नया कानून बनाया जाएगा। इसके तहत कड़े दंड का प्रावधान किया जा रहा है। राज्य विधि आयोग के चेयरमैन जस्टिस एएन मित्तल ने इस संबंध में 'उत्तर प्रदेश सार्वजनिक द्यूत निवारण विधेयक' का प्रारूप राज्य सरकार को सौंपा है। इसमें उन्होंने सजा और अर्थ दंड बढ़ाने की सिफारिश की है। शासन स्तर पर इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके उपरांत प्रदेश में यह कानून लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जस्टिस मित्तल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में तत्कालीन अंग्रेज शासन का बनाया गया सार्वजनिक द्यूत क्रीड़ा अधिनियम 1867 (public gambling act 1867) प्रभावी है। इसमें समय-समय पर अनेक संशोधन भी किए गए हैं। बावजूद इसके अब भी यह अधिनियम ऑनलाइन जुआ गतिविधियों को रोकने में सक्षम नहीं है। 154 वर्ष पुराने इस अधिनियम को केंद्र सरकार ने समाप्त करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार से यह अपेक्षा की गई है कि वह भी अपने राज्य में इस विषय पर अलग से कानून बनाए।

सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने पर एक साल की होगी सजा 
जस्टिस मित्तल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि पुराना कानून 1867 का है। केंद्र सरकार 154 साल पुराने इस कानून को खत्म करने जा रही है। कुछ राज्यों ने इस विषय पर अपना कानून बना दिया है। उत्तर प्रदेश ने अभी तक इस विषय पर कोई कानून नहीं बनाया है। पूरे विषय पर हमने अध्ययन करके ऑनलाइन जुआ को रोकने को शामिल किया है। वर्तमान सजा को बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा है। इसमें सट्टा भी लगाने से रोकने की व्यवस्था दी गई है।

तैयार प्रारुप के अनुसार सजा में इजाफा किया गया है। पहले सार्वजनिक जुआ घर चलाने पर एक साल की सजा और 500 रुपये जुर्माना था। इसे बढ़ाकर तीन साल की सजा और जुर्माना किया गया है। इसी तरह से सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए पकड़े जाने पर पहले तीन महीने की सजा और 100 रुपये जुर्माना था। इसे बढ़ाकर एक साल की सजा और पांच हजार रुपये जुर्माना किया गया है। इसका प्रारूप राज्य सरकार को सौंप दिया गया है। शासन स्तर पर समीक्षा करने के बाद राज्य सरकार इसे लाएगी।

सपाइयों ने चलाया जागरूकता अभियान, मास्क बांटे

सपाइयों ने व्यापारियों से किया अपील मास्क नहीं तो सामान नहीं   कोरोना  विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान
बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। समाजवादी व्यापार सभा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में स्थान मुट्ठीगंज लइया मंडी गाजीगंज मंडी खटाई मंडी व्यापारियों से जनसंपर्क कर कोरोना के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाया और मास्क व सेनेटाइजर वितरण कर व्यापारियों से अपील किया कि मास्क लगाए हुए व्यक्ति को ही सामान बेचे। 2 गज दूरी  है जरूरी मूल मंत्र याद कर ले तो कोरोना से  अपने आप को बचाव और अपने परिवार को सुरक्षित रखो।
जन जागरण अभियान में प्रदेश सचिव विजय गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी राजेश गुप्ता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार केसरवानी महानगर अध्यक्ष शिव शंकर केसरवानी महामंत्री  नंदा निषाद पंकज गुप्ता अशोक गुप्ता दिनेश पाठक राजेंद्र प्रसाद बाबा जी सौरव श्रीवास्तव आशुतोष निषाद आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

बसपा के 5 विधायकों ने सपा से जुडऩे के संकेत दिए

संदीप मिश्र   
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाल के महीनों में निलंबित कम से कम पांच विधायकों ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की और सपा में शामिल होने के संकेत दिए। जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर से विधायक सुषमा पटेल ने से कहा, ”सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ 15-20 मिनट तक चली बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई और मुलाकात अच्छी रही।”उनके अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर सुषमा पटेल ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से मैंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का मन बना लिया है।” 
वर्तमान में 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बसपा के 18 विधायक हैं। उनसे जब पूछा गया कि बसपा के निलंबित विधायकों ने अखिलेश यादव से मिलने का फैसला क्यों किया तो सुषमा पटेल ने कहा, “हमें अक्टूबर 2020 में राज्यसभा चुनाव के दौरान निलंबित कर दिया गया था और हमें स्पष्ट रूप से बसपा के झंडे और बैनर का उपयोग नहीं करने और किसी भी कार्यक्रम, पार्टी की बैठक में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया था। राज्यसभा चुनाव के समय बसपा ने कोई व्हिप जारी नहीं किया था, न ही हम क्रॉस वोटिंग में शामिल थे। हमें बिना किसी आधार के निलंबित कर दिया गया था। हमें इसलिये निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि हम अखिलेश यादव से मिलने गए थे।”उन्होंने कहा, “अब, हमें विकल्प तलाशना है। इसलिए हम अखिलेश यादव से मिलने गये थे। अब हमारा बसपा से कोई लेना-देना नहीं है।” सुषमा पटेल के अलावा सपा प्रमुख से मिलने वाले अन्य विधायकों में में असलम राएनी, मुस्तफा सिद्दीकी, हाकिमलाल बिंद और हरगोविंद भार्गव शमिल हैं।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2020 में बसपा के सात विधायकों को पार्टी अध्यक्ष मायावती ने निलंबित कर दिया था। उन पर राज्यसभा चुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार रामजी गौतम के नामांकन का विरोध करने का आरोप लगा था। निलंबित किये जाने वाले विधायकों में चौधरी असलम अलीर, हरगोविंद भार्गव, मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी, हाकिमलाल बिंद, मोहम्मद असलम राएनी, सुषमा पटेल और वंदना सिंह शामिल थीं।

सैनिक बलिदान राष्ट्र की स्मृति में सदैव अंकित रहेगा

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में ‘‘अप्रत्याशित’’ चीनी आक्रामकता का सामना करते हुए देश की क्षेत्रीय अखंडता की खातिर एक साल पहले अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले 20 जवानों की बहादुरी की मंगलवार को प्रशंसा की। सेना ने घातक झड़पों की पहली बरसी पर कहा कि जवानों का अत्यधिक ऊंचाई वाले ‘‘सबसे कठिन’’ इलाके में दुश्मन से लड़ते हुए दिया गया यह सर्वोच्च बलिदान राष्ट्र की स्मृति में ‘‘सदैव अंकित’’ रहेगा।सेना ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल एमएम नरवणे और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारी देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करते हुए लद्दाख की गलवान घाटी में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि देते हैं। उनकी वीरता राष्ट्र की स्मृति में ‘‘सदैव अंकित’’ रहेगी।’’ गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ पिछले साल 15 जून को भीषण झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके बाद पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के बिंदुओं पर दोनों सेनाओं ने बल और भारी हथियार तैनात किए थे।
चीन ने फरवरी में आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया था कि भारतीय सेना के साथ संघर्ष में पांच चीनी सैन्य अधिकारी और जवान मारे गए थे, हालांकि व्यापक रूप से यह माना जाता है कि मरने वालों की संख्या अधिक थी। सेना की लेह स्थित 14 कोर ने भी हिंसक झड़पों की पहली बरसी पर ‘‘गलवान में शहीद हुए बहादुरों’’ को श्रद्धांजलि दी। इस कोर को ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के नाम से जाना जाता है।

सेना ने कहा, ‘‘20 भारतीय सैनिकों ने अप्रत्याशित चीनी आक्रमण का सामना करते हुए हमारी भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और पीएलए (जनमुक्ति सेना) को भारी नुकसान पहुंचाया।’’ ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के कार्यवाहक जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आकाश कौशिक ने प्रतिष्ठित लेह युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करके शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की सुरक्षा की जिम्मेदारी 14 कोर की है। सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘देश उन वीर सैनिकों का हमेशा आभारी रहेगा, जिन्होंने अत्यधिक ऊंचाई वाले सबसे कठिन इलाकों में लड़ाई लड़ी और राष्ट्र की सेवा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।’’

20 जवानों की शहादत से जुड़े हालात स्पष्ट नहीं

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत की पहली बरसी पर मंगलवार को कहा कि एक वर्ष का समय गुजरने के बाद भी इस घटना से जुड़े हालात को लेकर स्पष्टता नहीं है तथा सरकार देश को विश्वास में ले और यह सुनिश्चित करे कि उसके कदम देश के जवानों की प्रतिबद्धता के अनुकूल रहे हैं।सोनिया ने जवानों के बलिदान को याद किया और यह दावा किया कि सैनिकों के पीछे हटाने का जो समझौता चीन के साथ हुआ है उससे भारत का नुकसान दिखाई पड़ता है। उन्होंने एक बयान में कहा, ”14-15 जून, 2020 की रात को चीन की पीएलए के साथ हुई झड़प को एक साल पूरा हो गया है।
इसमें बिहार रेजीमेंट के हमारे 20 जवानों की जान चली गई थी। कांग्रेस हमारे जवानों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने में राष्ट्र के साथ शामिल है।” उनके मुताबिक, इसका बहुत ही धैर्य का साथ इंतजार किया गया कि सरकार सामने आएगी और देश को उन हालात के बारे में सूचित करेगी जिनमें यह अप्रत्याशित घटना घटी तथा वह लोगों को विश्वास दिलाएगी की हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

सोनिया ने कहा, ”अब कांग्रेस पार्टी अपनी इस चिंता को फिर से प्रकट करती है कि अब तक कोई स्पष्टता नहीं है और इस विषय पर प्रधानमंत्री का आखिरी वक्तव्य पिछले साल आया था कि कोई घुसपैठ नहीं हुई।” उन्होंने यह भी कहा, ”हमने प्रधानमंत्री के बयान के संदर्भ में बार बार ब्यौरा मांगा और अप्रैल, 2020 से पूर्व की यथास्थिति बहाल करने की दिशा में हुई प्रगति का विवरण भी मांगा। चीन के साथ सेनाओं को पीछे हटाने का जो समझौता हुआ है, उससे लगता है कि यह अब तक भारत के लिए पूरी तरह नुकसानदेह रहा है।” सोनिया ने कहा, ”कांग्रेस पार्टी आग्रह करती है कि सरकार देश को विश्वास में ले और यह सुनिश्चित करे कि उसके कदम हमारे उन जवानों की प्रतिबद्धता के अनुकूल हैं जो मुस्तैदी के साथ हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।

आईएएफ ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के लिए ऑर्डर दिया

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने कोच्चि के स्टार्टअप ‘आलअबाउट इनोवेशन’ को उसके एक उस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के लिए ऑर्डर दिया। जो कोरोना वायरस के वायुजनित प्रसार को रोक सकता है और इस महामारी के वायरल लोड को ”99 प्रतिशत तक” कम कर सकता है। सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। स्टार्टअप द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ”आईएएफ ने कुछ ‘वुल्फ एयरमास्क (इलेक्ट्रॉनिक उपकरण) खरीदे हैं और इन्हें नई दिल्ली स्थित आईएएफ के कार्यालय में लगाया जायेगा।” इसमें कहा गया है कि प्रत्येक उपकरण भारतीय वायुसेना के नई दिल्ली कार्यालय में 1,000 वर्ग फुट के क्षेत्र को कवर करेगा। 
इसमें कहा गया है कि भारतीय नौसेना के साथ-साथ विभिन्न राज्यों ने भी इन उपकरणों के लिए आलअबाउट इनोवेशन से संपर्क किया है।बयान में कहा गया है, ”यह सार्स सीओवी2 वायरस के खिलाफ परीक्षण किया गया एकमात्र उपकरण भी है। इसका आरजीसीबी (राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र) में परीक्षण किया गया था। उनका निष्कर्ष यह है कि वुल्फ एयरमास्क एकमात्र उपकरण है जो कोविड के वायरल लोड को 99.9 प्रतिशत तक कम कर सकता है।

लॉकडाउन की पाबंदियों को 1 हफ्ते तक बढ़ाया गया

राणा ओबराय                 
चंडीगढ़। हरियाणा में महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा यानि लॉकडाउन की पाबंदियों को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। कोरोना महामारी के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से नई गाइंडलाइन के मुताबिक स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों को अगले आदेशों तक बंद रखा जाएगा। इधर प्रदेश में 15 जून को स्कूलों को छुट्टियां खत्म हो रही थी। राज्य में शिक्षा विभाग की तरफ से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। अब स्कूलों में फिर से छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है। अब 30 जून तक छुट्टियां आगे बढ़ाई गई है। इसकी जानकारी शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी। 
प्रदेश में स्कूली बच्चे अवसर एप व एजुसेट के जरिये अपनी पढाई की शुरुआत कर देंगे। इधर शिक्षामंत्री ने पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों की पढाई के लिए किताबों के पैसे खातों में भेजने का ऐलान कर दिया है इसके अलावा किताबों को आगे की कक्षा के छात्रों को देने के निर्देश भी दिये हैं। स्कूलों में फिलहाल रोटेशन के हिसाब से 50 फीसदी स्टाफ ड्यूटी पर आ रहा है। प्रदेश में 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे 15 जून तक बढ़ाया गया था, लेकिन अब इसे 30 जून तक आगे बढ़ा दिया है। स्कूलों में अब बुधवार से हिंदी और इंग्लिशन मीडियम के छात्रों को अलग अलग माध्यम से शिक्षा दिये जाने की तैयारी है। इंग्लिश के लिए स्वयं प्रभा के 12 चैनल रखे गए हैं, वहीं इस बार खास बात यह भी है कि शिक्षक सप्ताह में एक दिन बच्चों को अभिभावकों से फीडबैक भी लेंगे।

विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू

संदीप मिश्र              
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मंगलवार से सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। सबसे पहले एलएलबी की परीक्षाओं की कापियां जांची जाएंगी। कापियों के मूल्यांकन के लिए 70 शिक्षकों को परीक्षा केंद्र पर बुलाया गया है। पहले दिन कितने शिक्षक आते हैं इसको लेकर संशय बना हुआ है। क्योंकि 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश भी चल रहा है।विश्वविद्यालय की एलएलबी, बीए एलएलबी, बीसीए, बीबीए, बीटेक, पैरा मेडिकल समेत अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं मार्च माह में हुई थीं। कोरोना के चलते कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। उसके बाद से मूल्यांकन भी अटक गया था। 
करीब दो महीने बाद 15 जून से मूल्यांकन शुरू हो रहा है। मूल्यांकन से कुछ दिनों पहले परीक्षा भवन की सफाई करायी गई थी।परीक्षा केंद्र के समन्वयक प्रो. एके सिंह ने बताया कि मंगलवार से एलएलबी की परीक्षाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए 70 शिक्षकों को बुलाया गया है। एलएलबी के प्रथम, तृतीय और पंचम और बीए एलएलबी के प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम सेमेस्टर की कापियां जांची जाएंगी। उसके बाद बीबीए, बीसीए, पैरामेडिकल व अन्य परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू होगा।
विधि संकायाध्यक्ष डा. अमित सिंह ने बताया कि कापियों के मूल्यांकन के बाद एलएलबी के षष्टम और बीएएलएलबी के दशम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी। यह परीक्षाएं मुख्य परीक्षाओं के कुछ दिनों बाद शुरू होंगी। जल्द ही इनकी भी तैयारी शुरू कर दी जाएगी। सभी परीक्षाओं के मूल्यांकन के बाद अन्य सेमेस्टर के अंक निर्धारित किए जाएंगे।
इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) ने परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है। इस संबंध में 14 जून को सूचना भी जारी कर दी है। इसके अलावा इग्नू ने ऑनलाइन या भौतिक रूप से असाइनमेंट और प्रोजेक्ट भी जून माह तक जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। इससे पहले प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई थी।

गुजरात: लव जिहाद एक्ट, धर्म परिवर्तन अपराध

हरिओम उपाध्याय   
गांधीनगर। अब गुजरात में भी शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन कराना एक बड़ा अपराध होगा। गुजरात में आज से लव जिहाद एक्ट लागू हो गया है। इसे राज्यपाल की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने इसके क्रियान्वयन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसका उल्लंघन करने पर सात साल तक की सजा और तीन लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। 
 दरअसल, गुजरात सरकार ने धर्मांतरण रोकने के लिए बजट सत्र के दौरान विधानसभा में धर्म स्वातंत्र्य (धार्मिक स्वतंत्रता) विधेयक संशोधन-2021 पारित किया था। यह संशोधन गुजरात फ्रीडम ऑफ रिलिजन एक्ट-2003 में किया गया है। इस विधेयक को राज्य के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने गुजरात विधानसभा में पेश किया था। राज्यपाल आचार्य देववर्त की मंजूरी के बाद सरकार ने आज धर्म की स्वतंत्रता सुधार अधिनियम-2021के क्रियान्वयन की अधिसूचना जारी कर दी है।  
गुजरात विधानसभा ने प्रलोभन, जबरदस्ती, गलत बयानी या किसी अन्य धोखाधड़ी के माध्यम से धर्मांतरण के मामलों में दंड और दंड का प्रावधान करने के लिए धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2003 में संशोधन किया। इस प्रकार यह पूरा सुधार लव जिहाद की गतिविधि को रोकने के लिए है। इस काूनन के तहत गुजरात में पांच साल तक की सजा और दो लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है, जबकि नाबालिग के साथ अपराध करने पर सात साल तक और तीन लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के लिए सात साल की सजा का प्रावधान है।
लव जिहाद के मामले में कुछ लोगों को अपराध करने में मदद करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी| कुछ मामलों में यह एक गैर-जमानती अपराध भी बन जाएगा। एक विशेष प्रावधान यह भी किया गया है कि पुलिस उपाधीक्षक के पद से नीचे का अधिकारी इसकी जांच नहीं कर सकता है। नई धारा 4 में किसी व्यक्ति की शादी कराकर उसका धर्म परिवर्तन करने या उसकी शादी कराने में मदद करने के एकमात्र उद्देश्य के संबंध में सजा का प्रावधान है। यदि अपराध विवाह की संस्था और संगठन के लिए किया गया अपराध साबित होता है तो गैर-कानूनी धर्मांतरण एक गैर-जमानती अपराध होगा। इस कानून के तहत पीड़ित का रक्त संबंधी भी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकृत किया गया है।
 इस संबंध में राज्य के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने कहा कि लव जिहाद के अलावा क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट (रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन) बिल को भी मंजूरी मिल गई है। उल्लेखनीय है कि शादी के नाम पर धोखधड़ी कर लोगों के धर्मांतरण करने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकारें भी इस तरह का लव जिहाद विरोधी कानून बना चुकी हैं।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...