शुक्रवार, 11 जून 2021

हापुड़: वाहन चालकों को वैक्सीन लगाना प्राथमिकता

अतुल त्यागी                 
हापुड़। जनपद में 14 जून से रेहड़ी,पटरी ऑटो चालक,बस चालक हेवी वाहन चालकों को वैक्सीन लगाना प्रारंभ किया जाएगा। जिसके तहत आरटीओ ऑफिस पर एक सी.वी.सी कैंप लगाया जाएगा। जिसमें हैवी वाहनों के ड्राइवर, कंडक्टर तथा ऑटो चालक, ई रिक्शा चालको तथा अन्य कॉमर्शियल वाहन चलाने वाले चालकों व परिचालकों आदि को टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान 50-50 के 2 बुथ लगाए जाएंगे।जिसमें एक बूथ 45 साल से ऊपर के व्यक्ति का होगा तथा दूसरा 18 से 44 साल तक के व्यक्तियों के लिए होगा। 
प्रत्येक दिन 100 लोगों को यहां पर टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र में नगरपालिका प्रांगण में रेहड़ी पटरी वालों के लिए भी इसी प्रकार एक सी.वी.सी बनाई जाएगी। जहां पर 45 से ऊपर के व्यक्तियों के लिए 50 तथा 18 से 44 की उम्र तक के व्यक्तियों के लिए 50 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा।

10वीं का परिणाम जारी करेंगा शिक्षा बोर्ड: हरियाणा

हरियाणा शिक्षा बोर्ड आज घोषित करेगा हरियाणा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, टॉपर की नही होगा घोषणा...
राणा ओबराय          
चंडीगढ। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड शुक्रवार दोपहर ढाई बजे 10वीं की कक्षा का परिणाम जारी करेगा। खास बात यह है कि इस बार कोई भी टॉपर घोषित नहीं किया जाएगा और न ही कोई विद्यार्थी फेल किया जाएगा। परिणाम स्कूलों द्वारा दी गई इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिया जाएगा। वहीं, ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले बच्चों का परिणाम होल्ड किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड ने परिणाम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।

महगांई: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया

अश्वनी उपाध्याय                 
गाजियाबाद। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष बिजेंद्र यादव-मनोज कौशिक के नेतृत्व में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पुराना बस अड्डा स्थित बजाज पेट्रोल पंप पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस के इस देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने जमकर सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाए। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है।
पेट्रो उत्पादों की कीमत बढ़ाकर केंद्र सरकार आमजन का शोषण कर रही है। पेट्रो उत्पादों में हो रही बढ़ोतरी का सीधा असर महंगाई के रूप में सामने आ रहा है। महंगाई से आमजन की कमर टूट गई है, लेकिन केंद्र को इसकी कोई चिंता नहीं। कहा कि यदि केंद्र ने पेट्रो उत्पादों की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी वापस नहीं ली तो कांग्रेस जनआंदोलन शुरू करेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रचार के दौरान जनता से वायदा किया था कि डीजल के दाम तीस रुपये और पेट्रोल के दाम चालीस रुपये किए जाएंगे। 
सरकार बनने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई। आम आदमी महंगाई की चौतरफा मार झेलने को मजबूर है। उधर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हापुड़ तिराहा स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन होना था। डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष मनोज कौशिक के नेतृत्व में हापुड़ तिराहा पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल ने उन्हें घेर लिया। पुलिस फोर्स महानगर अध्यक्ष और उनकी टीम को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंची। मनोज कौशिक ने कहा कि पुलिस प्रशासन नहीं चाहता कि वे देशहित में आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे जितने भी जुल्म कांग्रेसियों पर कर ले, वे जनहित में आवाज उठाते रहेंगे। कांग्रेसियों ने किसान नेता राजेश पायलट को उनकी 21 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्घासुमन भी अर्पित किए।
इस दौरान प्रदेश सचिव वीर सिंह चौधरी, नरेन्द्र राठी, अमोल वशिष्ठ, पार्षद जाकिर अली सैफी, सलीम सैफी, दिनेश शर्मा, रजनीकांत राजू, त्रिलोक सिंह, विजयपाल चौधरी, रवि चौधरी, मोह मद हनीफ चीनी, अशोक कुमार शर्मा एडवोकेट, केएन पांडेय, ओंकार सिंह, रुपेश त्यागी, दिनेश गौतम, संजय श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत झा, शिवदत्त अधाना, श्रीचंद दिवाकर, सोनू त्यागी, सुनीता उपाध्याय, रामप्रकाश कश्यप, एसएन राम आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

कीड़े-मकोड़ों से बचाव, रिचार्जेबल टॉर्च उपलब्ध किया

गणेश साहू                     
कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने मानसून के आगमन को देखते हुए अपने विधानसभा के ग्राम कोठिया व रहौनी में मेरी विधानसभा मेरा परिवार को चरितार्थ करते हुए सभी किसान भाइयों को बारिश से बचने के लिए एक-एक छाता व रात्रि के अंधेरे में कीड़े मकोड़ों से बचाव हेतु एक एक रिचार्जेबल टॉर्च उपलब्ध करवाया।
टार्च व छाता पाकर सभी किसान भाइयों ने उत्साह पूर्ण वातावरण में विधायक को दिल से आशीर्वाद देते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत के इतिहास में आपके अतिरिक्त ऐसा कोई विधायक क्षेत्र में नहीं हुआ।जो समय-समय पर अपने पारिवारिक सदस्यों की भांति क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में अनवरत रहे। उनकी जरूरतों को बिना मांगे समस्याओं का पूरा करता रहे।

पानी में डुबने की वजह से 2 मासूम बच्चों ने दम तोड़ा

संदीप मिश्र       
बलिया। सड़क किनारे बने गड्ढे में नहाना उस समय महंगा पड गया। जब बच्चे नहाते समय अपने आप को नही संभाल पाये और डुबने की वजह से दो मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया। जैसे ही बच्चो के मरने की खबर गाॅव मे पता चली चारो ओर शोक की लहर फैल गयी।
मामला बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के असना गांव में सड़क के किनारे बने गड्ढे में नहाते समय शुक्रवार की दोपहर में दो बच्चे डूब गये। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को पानी से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। असना गांव के पास धनौती मार्ग के किनारे जेसीबी से मार्ग बनाने के लिए गड्ढे की खोदाई की गई थी। 
इसमें बरसात का पानी पानी भर गया था। इसमें गांव के कुछ छोटे-छोटे बच्चे स्नान करने गए थे। नहाते समय गौतम कुमार चैहान (7 ) पुत्र गणेश चौहान निवासी असना एवं कृष कुमार राजभर (8 ) पुत्र कृष्णा राजभर निवासी नारायणपुर थाना बांसडीह डूब गये।
कृष कुमार राजभर अपने नाना शुकर राजभर के यहां आया हुआ था। दोनों बच्चों के डूबते देख अन्य बच्चे भाग खड़े हुए। परिजन मौके पर पहुंच कर बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाले एवं आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए। इससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। 

2 आईएएस व 10 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

पंकज कपूर              
देहरादून। शासन ने प्रशानिक व्यवस्था को गतिशील बनाये रखने के लिये तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर 2 आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए उनकी नई तैनाती की है। शासन की ओर से किये गये तबादलों से आईएएस और पीसीएस अधिकारियों में भारी गहमागहमी बनी रही। शुक्रवार को शासन ने राज्य में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिया। आईएएस हरबंस सिंह चुग से सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का कार्यभार वापिस ले लिया गया है। उनके स्थान पर आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को प्रभारी सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा बनाया गया है। पीसीएस पंकज कुमार उपाध्याय को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पीसीएस मनीष कुमार सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया है। पीसीएस प्रत्युष को जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव पद पर नियुक्ति की गई है। पीसीएस तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया है। पीसीएस ऋचा सिंह हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट बनाई गई है। पीसीएस राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया है। पीसीएस योगेश सिंह रूद्रप्रयाग के डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाये गये है। पीसीएस रविंद्र कुमार को चमोली का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। पीसीएस नंदन सिंह नगन्याल उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के उपनिदेशक बनाये गये है। पीसीएस जितेंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया।

'भारत को लूट रही है भाजपा' अभियान, निशाना साधा

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर देश को लूट रही है और ढहती अर्थव्यवस्था, आसमान छूती महंगाई और रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बेरोजगारी को रोकने के लिए कदम नहीं उठा रही है। कांग्रेस नेता ने 'भारत को लूट रही है भाजपा' अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह सच बोलने, सवाल पूछने और आलोचना से डरते हैं। उनके नेतृत्व वाली सरकार में हो रही लूट से देश मुश्किल हालात में पहुंच गया है। लेकिन इसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कि "सच से, सवालों से, कार्टून से- वह सब से डरता है।" एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) धराशाई हो रही है, बेरोजगारी चरम पर है, ईंधन की कीमतें आसमान छू रही है। और कितने तरीके से भाजपा देश को लूटेगी।" गौरतलब है कि हाल ही में पिछले दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से देश में लगभग रोजाना डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ रही है। पेट्रोल डीजल की कीमतों पर रोष व्यक्त करने के लिये उत्तर प्रदेश कांग्रेस के साथ समूचे देश में आक्रोश दिवस मनाते हुए कांग्रेस द्वारा जगह जगह विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है। अनेक स्थानों पर पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने के आरोप भी कांग्रेस की तरफ से लगाये गये है।

दुनिया को टीके की 10 करोड़ खुराकें दान करेंगा ब्रिटेन

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कॉर्नवाल में जी7 शिखर सम्मेलन की शुरुआत में घोषणा की, उनका देश अगले साल तक दुनिया को कोविड टीके की 10 करोड़ खुराकें दान करेगा। शिखर सम्मेलन के औपचारिक सत्रों के शुरू होने से पहले मेजबान के तौर पर जॉनसन ने कोरोना वायरस महामारी पर काबू के लिए एक बड़ा कदम उठाने का संकल्प लिया। इस समूह के सदस्य देशों में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं।इन देशों के नेताओं के साथ ही यूरोपीय संघ और अतिथि देशों के रूप में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण कोरिया के नेता भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक को डिजिटल तरीके से संबोधित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि शिखर सम्मेलन में दुनिया को कोविड टीकों की कम से कम एक अरब खुराकें देने की घोषणा की जाएगी।
जॉनसन ने कहा कि इस महामारी की शुरुआत से ही ब्रिटेन ने इस घातक बीमारी से मानवता की रक्षा करने के प्रयासों का नेतृत्व किया है। एक साल पहले हमने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका टीका के विकास के लिए वित्तपोषण इस आधार पर किया कि इसे दुनिया में कीमत के आधार पर वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व मॉडल में लोगों को लाभ से ऊपर रखा गया है और इसका मतलब है कि अब तक 160 देशों में आधा अरब से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के टीका कार्यक्रम की सफलता के फलस्वरूप अब हम अपनी कुछ अतिरिक्त खुराकें उन लोगों के साथ साझा करने की स्थिति में हैं जिन्हें इसकी आवश्यकता है।
जॉनसन ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि जी-7 शिखर सम्मेलन में मेरे सहयोगी नेता भी इसी तरह का संकल्प लेंगे ताकि हम अगले साल के अंत तक दुनिया का टीकाकरण कर सकें और कोरोना वायरस से बेहतर तरीके से मुकाबला कर सकें।” ब्रिटेन सितंबर के अंत तक 50 लाख खुराकें दान करेगा और इसकी शुरुआत आने वाले हफ्तों में होगी और यह मुख्य रूप से दुनिया के सबसे गरीब देशों के लिए होगी।

दिहाड़ी या ठेके पर काम कर रहे हैं भारत के योग गुरु

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। योग के नाम पर बाबा रामदेव भले ही करोड़ों के वारे-न्यारे कर रहे हो, मगर भारत के भावी योग गुरुओं की हालत यह है कि वह दिहाड़ी या ठेके पर काम कर रहे हैं। जिसके चलते बड़ी संख्या में उनका विदेशों में पलायन हो रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, सफदरजंग, रोहतक मेडिकल कॉलेज व चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद संस्थान जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में योग के डिग्री धारी शिक्षक ठेके पर काम कर रहे हैं। देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में भी योग शिक्षकों को ठेके पर रखा जा रहा है और उन्हें 10 माह का वेतन दिया जाता है। उन्हें अवकाश एवं अन्य सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। इनमें से ज्यादातर पीएचडी एवं नेट क्वालीफाई कर चुके योग गुरु हैं।
डॉ योगेंद्र सिंह ने योग से पीएचडी किया था जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो वे सिंगापुर चले गए। इसी तरह डॉ गणेश सेमवाल व डॉ मनीष ठाकुर सहित तमाम मास्टर डिग्री व पीएचडी कर चुके लोगों को जब देश के किसी भी संस्थान कॉलेज या अस्पताल में काम नहीं मिला तो वे देश छोड़कर चले गए।अब वह लाखों रुपए कमा रहे हैं। जबकि भारत में केंद्रीय विद्यालयों में काम करने वाले योग गुरुओं को 22, हजार 500 रुपए मिलते हैं। इसमें भी उन्हें 70 दिन का कोई वेतन नहीं मिलता है।योग विज्ञान से एमएससी करने वाले राम नरेश यादव ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष तक केंद्रीय विद्यालय में काम किया लेकिन जब उन्हें स्थाई नहीं किया गया तो अब वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और ऑनलाइन योग सिखाते हैं जिसमें वे 25 से 30 हजार रुपए कमा लेते हैं।
आयुष मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय की पहल पर कई विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों एम्स जैसे अस्पतालों में योग विभाग खोल तो दिए गए हैं मगर वहां पर स्थाई नौकरियां नहीं है। देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में भी योग शिक्षक की नियुक्ति हो रही है।
मगर उन्हें 10-10 माह के ठेके पर रखा जाता है। जिसके चलते बड़ी संख्या में भारत के प्रशिक्षित योग गुरु कनाडा, अमेरिका, वियतनाम, सिंगापुर, चीन, मलेशिया, सऊदी अरब, रूस व कतर सहित कई देशों में जा रहे है।
प्रतिभा पलायन का यह खेल तब से चल रहा है जब से संयुक्त राष्ट्र की पहल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई और विदेशों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग योग को पसंद करने लगे।

यूके में शुक्रवार को कोरोना के 287 नए मामलें मिलें

पंकज कपूर                        
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के 287 नए मामले सामने आए है और 21 मरीजों की मौत हुई है। जबकि आज 1614 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। जिन्हें घरों को रवाना कर दिया गया है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 5277 रह गयी है। जिनका प्रदेश के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 93, हरिद्वार में 44, पिथौरागढ़ में 37, चंपावत में 26, बागेश्वर में 15, टिहरी गढ़वाल में 13, पौड़ी गढ़वाल में 9, चमोली में 11, उत्तरकाशी में 8, नैनीताल में 7, यूएस नगर में 6, रुद्रप्रयाग में 5 नए मामले सामने आए है।

डॉक्टरों ने पीड़ित कामिनी को मृतक घोषित किया

गोपीचंद                
बागपत। थाना मवाना जिला मेरठ के मोहल्ला हीरा लाल निवासी तेजवीर ने अपने पुत्र राहुल का विवाह 6 वर्ष पूर्व ग्राम बालपुर जिला सहारनपुर निवासी नरेश सैनी की पुत्री कामिनी के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के साथ की थी और प्रार्थी का पुत्र राहुल अपनी पत्नी कामिनी के साथ खेकड़ा जिला बागपत में खुशी-खुशी रह रहा था और राहुल ने अपनी पत्नी के उत्तम भविष्य को ध्यान में रखते हुये उसे जीएनएम का कोर्स भी कराया था। 
कामिनी काफी दिनों से ह्रदय की समस्या से पीड़ित थी। जिसका इलाज खेकड़ा के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था और दिनांक 31/05/2021 को उसकी हालत अचानक बिगड़ने पर उसको मेरठ शुभ भारती मैडिकल के लिये रैफर कर दिया गया। शुभ भारती मैडिकल पहुचने के कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। कामिनी की मृत्यु की सूचना उसके पिता के घर दी और प्रार्थीगण मृतका कामिनी को अपने घर मवाना ले आये और कामिनी के माता पिता भी मौके पर पहुच गये और प्रार्थीगणों ने अन्य अन्य प्रकार की शंकाओं को ध्यान में रखते हुये मृतका कामिनी का पोस्टमॉस्टम करने की सहमति भी दी, परन्तु उन्होंने उसके लिये मन कर दिया। और उनकी सहमति से ही हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार कामिनी का अंतिम संस्कार किया गया। 
परन्तु दिनांक 06/06/2021 को तेरहवी के दिन कामिनी के माता पिता और भाईयों में अचानक बदलाव के कारण वह कहने लगे कि तुमने हमारी लड़की को लापरवाही कर जानबूझकर मारा है और अब जब हमारी लड़की ही नहीं रही तो हम उसका समान व उसका लड़का अपने साथ ले कर जायेंगे। जिसपर हमने समान पर अपनी सहमति दे दी। परन्तु लगके के लिये हमने मना कर दिया तो वह इसी बात को लेकर हमारे साथ गाली गलौच करते हुये हमारे घर में जबरन घुस कर समान इकट्ठा करने लगे और कामिनी से प्राप्त 10 महा के लड़के को जबरन उठाकर ले जाने लगे तो हम लोगो ने विरोध किया तो वह लाठी डंडे व सरिये उठाकर हमे मारने लगे और हमारे घर की कच्ची दीवार से ईंट उखाड़ कर हम पर बरसाने लगे। जिससे प्रार्थी गणों और अन्य रिस्तेदारों व आस-पास के लोगों को गहरी चोट आ गयी और प्रार्थी के पुत्र राहुल को जान से मारने की नीयत से मार-मार कर खून से लतपत कर दिया और उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे तो कुछ अन्य रिस्तेदारों ने गम्भीर और अधमरी हालत में मृतका के पति राहुल को बड़ी मुश्किलों से बचाया। 
जिसकारण बीच बचाव करने वाले भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस हेल्फ़ लाईन 112 पर घटना की सूचना दर्ज कराई। जिस पर कुछ समय बाद प्रार्थी गणों को थाने से बेक कॉल आई और प्रार्थीगणों को थाने में आकर ही बात करने के लिये कहा, जिस पर प्रार्थीगणों की और से मोहित सैनी थाने में बात करने गया तो थाना पुलिस ने उसे वही बंधक बना लिया। इस बात का पता लगते ही जब हम लोग लिखित तहरीर लेकर थाना पहुचें तो प्रार्थी के पुत्र राहुल की बिगति हालत को देख कर उसको तो मैडिकल के लिये भेज दिया और हमने अन्य घायल हुये व्यक्तियों का मैडिकल करने को कहा तो हमें थाना पुलिस ने थाने से भगा दिया और हमारी कोई बात नहीं सुनी। प्रार्थीगणों के परिवार के जान माल की बड़ी भारी हानि होने के बाद भी प्रार्थी अपनी दुखद स्थिति में बेबश व निसहाय और अकेले है। 
मवाना थाना की ओर से प्रार्थीगणों के साथ इस प्रकार का व्यवहार अमानवीय है। प्रार्थी पक्ष का राहुल जो कि मृतका का पति है। गम्भीर हालत में प्यारेलाल अस्पताल मेरठ में भर्ती है और मवाना थाना की और से विवाद की एक पक्षीय कार्यवाही प्रार्थीगणों के लिये लाचारी व बेबसी का कारण बनी हुई हैं और विपक्षी गणों की और से उनकी शर्तों को मान कर फैसला करने का दबाव अन्य प्रभावशील व्यक्तियों द्वारा बनाया जा रहा है। 

लालू प्रसाद के 74वें जन्मदिन को समर्थकों ने मनाया

अविनाश श्रीवास्तव                  

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आज 74 वें जन्मदिन को उनके समर्थकों ने सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। राजद के यहां बीर चंद पटेल पथ स्थित प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं विधायक तेज प्रताप यादव ने किया। इसके बाद बड़ी संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्तदान किया।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को पार्टी सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है। गरीबों की मुखर आवाज के रूप में लालू प्रसाद यादव की पहचान रही है। इसलिए उनके जन्मदिन पर राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों, पंचायतों एवं गांव में गरीबों को भोजन कराया गया। उन्होंने कहा कि लालू रसोई के माध्यम से भी बड़ी संख्या में लोगों को भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कई स्थानों पर डिब्बाबंद भोजन की व्यवस्था की गई।

चितरंजन गगन ने बताया कि इसी तरह गरीब बच्चों के बीच कपड़ा, पठन-पाठन की सामग्री के साथ ही बिस्किट और दूध का भी वितरण किया गया। कई जगहों पर गरीब बच्चों के बीच उपहार भी बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में लालू प्रसाद यादव यादव ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के मामले में दिसंबर 2017 में जेल जाने के बाद लगभग सवा 3 वर्ष पर पिछले माह लालू प्रसाद यादव यादव को जमानत मिली है और तभी से वह अपनी बड़ी पुत्री एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसी

विनोद मिश्रा   
लखनऊ। एक तरफ पिछले लंबे समय से कोरोना का प्रकोप चल रहा है और वहीं उत्तर प्रदेश में अब जल्द ही विधानसभा चुनाव आने को हैं। विधानसभा चुनावों में करीब नौ महीने का समय बचा है। और कोरोना के प्रकोप के चलते बीजेपी के लिए भी मुश्किल समय चल रहा था। इसके चलते अभी तक पार्टी जमीनी स्तर पर उतरने में नाकाम थी और काफी परेशानियां भी थीं। लेकिन अब बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। कोरोना काल को ही एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना बनाते हुए अब पार्टी ने जमीनी स्तर पर उतरने की तैयारी कर ली है। पार्टी संगठन ने अब सेवा संगठन कार्यक्रम के माध्यम से पांच प्रोग्राम तय किए हैं। पांचों कार्यक्रमों की जिम्मेदारी पार्टी महामंत्रियों को दी गई हैं। खास बात ये है कि इन महामंत्रियों के साथ एक प्रदेश मंत्री भी लगाए गए हैं।

इसके तहत पहला कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्‍थ्य केंद्र को गोद लेने का है। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी महामंत्री प्रियंका रावत को दी गई है। प्रदेश के मंत्री त्रयंबक नाथ त्रिपाठी भी उनके साथ इस कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका में रहेंगे। पीएचसी कार्यक्रम में सभी लोकसभा, राज्यसभा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र की विधानसभा में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेंगे। सभी विधायक और एमएलसी भी अपने क्षेत्र का एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोद लेंगे। इतना ही नहीं सभी निगम बोर्ड आयोग के चेयरमैन समेत प्रमुख पदों पर मनोनीत लोगों को भी एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोद लेना है। पार्टी का उद्देश्य है कि उत्कृष्ट सक्षम स्वास्थ्य केंद्र बने।

दूसरा कार्यक्रम पोस्ट कोविड सेंटर को लेकर है। इसके माध्यम से बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर सकेंगे। इसकी जिम्मेदारी महामंत्री अनूप गुप्ता और प्रदेश मंत्री रामचंद्र कन्नौजिया को दी गई है। पार्टी का निर्देश है कि कोरोना से ठीक होने के बाद दुष्प्रभावों से आमजन को बचाने के लिए कार्यकर्ता सामाजिक भूमिका का निर्वहन करें। इसके लिए पोस्ट कोविड सेंटर बनाकर जरुरतमंदों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराएं। हर जिले में पोस्ट कोविड सेंटर चिकित्सकों को जोड़कर एक टीम तैयार करेगा जो जरुरतमंदों की मदद कर सकें। तीसरा बड़ा कार्यक्रम वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता लाना है। 

जिसकी जिम्मेदारी गोविंद नारायण शुक्ला को दी गई है। इनके साथ प्रदेश मंत्री संजय राय रहेंगे। वैक्सीनेशन जागरुकता के माध्यम से बीजेपी के आईटी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करेंगे।चौथा कार्यक्रम यूपी स्कीम है जिसकी जिम्मेदारी अमरपाल मौर्य को दी गई है और उनके साथ प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश रहेंगे। इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलवाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। पांचवा कार्यक्रम पंचायत चुनाव को लेकर है। इसमें एजेंडा तैयार किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी महामंत्री जे पी एस राठौर को दी गई है। इनके साथ प्रदेश मंत्री शंकर लोधी को रखा गया है।

बीजेपी के चुनावी तैयारियों के बारे में महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला कहते हैं कि यह केवल चुनावी तैयारी नहीं है बल्कि सेवा ही संगठन के भाव को लेकर अपने अपने क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना के संकट काल में जनता की सेवा में लगे रहें।कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता रहेगी कि सभी अपने क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अलग अलग योजनाओं का लाभ जरुरतमंद लोगों तक पहुचाएं। बीजेपी ने सेवा को हथियार बनाकर जमीन पर अपने कार्यकर्ताओं को उतारने का प्लान तैयार कर लिया है ताकि लोगों के बीच में पैठ बनाई जा सके।

अस्पताल में पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाया

दुष्यंत सिंह टीकम   

सागर। मध्यप्रदेश सागर जिला अस्पताल पहुंचकर एक सिरफिरे युवक ने मारपीट पीड़ित पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तेजी से फरार हो गया। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित जलते हुए आरोपी को पकड़ने युवक की ओर दौड़ता है, लेकिन युवक अस्पताल से फरार होने में कामयाब हो जाता है।

गोपालगंज थाना पुलिस जांच में जुट गई है। आग से जले व्यक्ति का बीएमसी में इलाज जारी है, आरोपी का नाम मिलन रजक बताया जा रहा है। पीड़ित का नाम दामोदर कोरी है,पीड़ित इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था।

638 खतरनाक संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया

ने पी ताव। म्यांमार के अधिकारियों ने हाल ही में आतंकी कृत्यों और अवैध रूप से आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में कुल 638 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार संदिग्धों में से 49 लोग आग लगाने के लिए , 61 लोग हत्या के लिए, 256 लोगों को अवैध रूप से हथियार और गोला बारूद रखने के लिए और 272 लोगों को आतंकी और विनाशकारी कृत्यों में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया हैं।
संदिग्धों की गिरफ्तारी के साथ साथ कुल 50 छोटे हथियार, 2,502 राउंड मिश्रित गोला बारूद, 914 घर की बनी बंदूकें, 5,947 होम मेड खदानें, घर में बने बम और संबंधित उपकरण जब्त किए गए।
म्यांमार के क्षेत्रों और राज्यों में पिछले महीने से सार्वजनिक संपत्ति और स्कूलों में विस्फोट और आग लगाने की घटनाएं हुई हैं। म्यांमार ने इस साल 1 फरवरी को आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी और राज्य की शक्ति रक्षा सेवा को कमांडर इन चीफ सीनियर जनरल मिन आंग हलिंग को हस्तांतरित कर दिया गया था।

कैबिनेट बैठक में कोरोना कर्फ्यू में किए गए बदलाव

जसवीर सिंह हंस 

शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज पीटरहॉफ में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई है। कैबिनेट की बैठक में हिमाचल के अंदर बसें चलाने को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। 14 जून को हिमाचल में बसें चलेंगी। अभी बसें पचास फीसदी क्षमता के साथ एसओपी के तहत राज्य के अंदर ही चलेंगी। राज्य के बाहर बसें चलाने को लेकर बाद में फैसला होगा।

इसके अलावा निजी बस ऑपरेटरों को टोकन टैक्स व एसआरटी आदि को लेकर राहत प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। साथ ही अब बाजार और दुकानें सुबह 9 बजे से पांच बजे तक खुली रहेंगी। पहले यह समय 9 से दो बजे तक था। कैबिनेट ने कॉलेज की परीक्षाओं को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है।कॉलेज की परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है। पहले जुलाई माह में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी।

इसके बाद प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। इसके अलावा टूरिस्ट सेक्टर के लिए भी बड़ी राहत प्रदान की है।शिक्षा विभाग की स्कूली बच्चों के परिजनों के साथ हुई चर्चा बाद यह कैबिनेट ने भी यह फैसला लिया है कि राज्य में स्कूल अभी बंद रहेंगे। इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया हैं। वहीं शादी, मंदिरों को लेकर कोई छूट नहीं दी गई हैं। मेडिकल, नर्सिंग, आयुर्वेद कॉलेज खुलेंगे। सरकारी दफ्तरों में भी अब कर्मचारी 50 फीसदी की हाजरी के साथ ऑफिस जा सकेंगे।

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया

श्रीराम मौर्य  

हल्द्वानी। प्रदेश नेतृत्व के अहवान पर महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंपों में नारेबाजी कर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नैनीताल रोड चड्डा पेट्रोल पम्प में प्रदर्शन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को गम्भीर समस्या बताते हुए मोदी सरकार को नाकाम करार दिया। उन्होंने कहा की आज जब पूरा देश एक बड़ी महामारी से जूझ रहा है ऐसे समय मी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम जनता पर बोझ पड़ रहा है।

महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, हेमन्त बगड़वाल, हरीश मेहता जगमोहन चिल्वाल, हूकम सिंह कुंवर, विजय सिज्वाली, दीपक बलुटिया, ललित जोशी, गोविंद बिष्ट ने केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल समेत सभी प्रकार की वस्तुओं में बेतहाशा वृद्धि का दोषी ठहराते हुए आम जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली सरकार का तमगा लगाया है।महानगर कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतनम सिंह, महामन्त्री संदीप भेसोरा, प्रदेश सचिव मयंक भट्ट, किसान महामन्त्री वरुण भाकुनी, युवा कांग्रेस गुर्प्रीत प्रिन्स, गोविंद बगड़वाल ने कहा कि महंगाई पर काबू नहीं रख पाने के लिए सरकार को जनता से माफी मांगते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। महंगाई के कार्यक्रम में गिरीश पांडे, त्रिलोक कठयत, आशिस कुडाई, हिमांशु जोशी, हिमांशु गांधी, रोहित भट्ट, देवेश तिवारी, महानगर महामन्त्री दीप पाठक, केदार पलरिया, प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे, केदार पलदिया, महानगर उपाध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट मौजूद थे।

कोवैक्सीन को अमेरिकी मंजूरी मिलने में वक्त लगेगा

हैदराबाद। भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन को झटका देते हुए अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक ने इसके अमेरिकी साझेदार ओक्यूजेन इंक को सलाह दी है कि वह भारतीय वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी हासिल करने के लिए अतिरिक्त आंकड़ों के साथ जैविक लाइसेंस आवेदन (बीएलए) मार्ग से अनुरोध करे।ओक्यूजेन ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि वह एफडीए की सलाह के अनुसार कोवैक्सीन के लिए बीएलए दाखिल करेगी। बीएलए, एफडीए की ”पूर्ण अनुमोदन” व्यवस्था है, जिसके तहत दवाओं और टीकों की मंजूरी दी जाती है। ऐसे में कोवैक्सीन को अमेरिकी मंजूरी मिलने में थोड़ा और वक्त लग सकता है।ओक्यूजेन ने कहा, ”कंपनी अब कोवैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति (ईयूए) पाने की कोशिश नहीं करेगी। एफडीए ने मास्टर फाइल के बारे में ओक्यूजेन को प्रतिक्रिया दी है। यह सलाह दी गई है कि ओक्यूजेन को अपनी वैक्सीन के लिए ईयूए आवेदन के बजाय बीएलए अनुरोध दाखिल करना चाहिए।

इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त जानकारी और डेटा के लिए अनुरोध भी किया गया है।” ओक्यूजेन ने कहा कि इसके चलते अमेरिका में कोवैक्सीन की पेशकश में देरी हो सकती है। बीएलए अनुरोध के लिए जरूरी अतिरिक्त जानकारी को समझने के लिए ओक्यूजेन एफडीए के साथ चर्चा कर रही है। कंपनी का अनुमान है कि आवेदन की स्वीकृति के लिए एक अतिरिक्त नैदानिक ​​परीक्षण के आंकड़ों की जरूरत होगी। ओक्यूजेन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक शंकर मुसुनुरी ने कहा, ”हालांकि, हम अपने ईयूए आवेदन को अंतिम रूप देने के बेहद करीब थे, लेकिन एफडीए ने हमें बीएलए के जरिए अनुरोध करने की सलाह दी है। इससे ज्यादा वक्त लगेगा, लेकिन हम कोवैक्सीन को अमेरिका में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

प्रदर्शन न दिखाने के कारण कोच कार्य मुक्त किया

अखिलेश पाण्डेय  
नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने जार्जिया के कुश्ती कोच टेमो कजाराशविली को प्रदर्शन नहीं दिखाने के लिये कार्य मुक्त कर दिया है। क्योंकि कोई भी ग्रीको रोमन पहलवान तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका। भारत ने सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर में देश के ग्रीको रोमन पहलवानों को ट्रेनिंग देने के लिये फरवरी 2019 में टेमो को ओलंपिक तक नियुक्त किया था।
चार पुरूष फ्री स्टाइल पहलवानों और इतनी ही महिला पहलवानों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है लेकिन देश को ग्रीको रोमन वर्ग में एक भी कोटा नहीं मिला। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने एक बयान में कहा, ”किसी भी भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान ने ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई नहीं किया है जिससे साइ ने विदेशी कोच टेमो कजाराशविली को उनके अनुबंध से कार्य मुक्त कर दिया है।” उनके अनुसार,”यह फैसला भारतीय कुश्ती महासंघ की सिफारिशों के बाद लिया गया है। उनका साइ से अनुबंध फरवरी 2019 से लेकर ओलंपिक तक था।”
भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, ”हमने उन्हें विशेषकर ओलंपिक के लिये ही नियुक्त किया था लेकिन कोई नतीजे नहीं मिले। उनका अनुबंध इस साल अगस्त तक था लेकिन तब तक कोई राष्ट्रीय शिविर ही नहीं है तो वह अब क्या करते जब ध्यान तोक्यो ओलंपिक पर लगा हुआ है इसलिये हमने साइ को बताया कि उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है।”

तोमर ने कहा कि वे ओलंपिक के बाद नये विदेशी कोचों को नियुक्त करेंगे। महासंघ ने ईरान के हुसैन करीमी (फ्री स्टाइल) और अमेरिका के एंड्रयू कुक (महिलाओं के) को यह कहते हुए उनके कार्यकाल के बीच में ही बर्खास्त कर दिया कि उनके नखरे उठाना मुश्किल हो गया था।

नमाजियों की हत्या पर बनने वाली फिल्म पर विवाद

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की मस्जिदों पर एक बंदूकधारी के हमले और बड़ी संख्या में नमाजियों की हत्या पर प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न की प्रतिक्रिया पर बनने वाली एक फिल्म पर विवाद पैदा हो गया है और कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उनका पक्ष नहीं दिखाया गया जो हमले में मारे गए थे।

हॉलीवुड पर समाचार देने वाली ऑनलाइन पत्रिका ‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री रोज बायर्न “दे आर अस” नाम से बनने वाली फिल्म में आर्डर्न का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म में, क्राइस्टचर्च स्थित दो मस्जिदों में 2019 में हुए हमलों के बाद के दिनों की परिस्थिति को दर्शाया जाएगा। डेडलाइन के अनुसार, फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि आर्डर्न ने उन हमलों पर किस प्रकार प्रतिक्रिया दी थी और कैसे उनके आह्वान पर लोगों ने सहानुभूति तथा एकता का प्रदर्शन करते हुए रैलियां निकाली थीं। फिल्म में यह भी दिखाया जाएगा कि प्रधानमंत्री ने कैसे ‘सेमी आटोमेटिक’ हथियारों पर प्रतिबंध लगाने में सफलता पाई।

शेयर बाजार शिखर छूने के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद

मनोज सिंह ठाकुर   
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़ते हुए आज नए शिखर को छूने के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 174.29 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की छलांग लगाकर 52,474.76 अंक पर पहुंच गया। यह पहली बार 52,400 अंक के पार बंद हुआ है। दोपहर से पहले यह 52,641.53 अंक तक चढ़ गया था जो बीच कारोबार का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 15,835.55 अंक के शिखर को छूने के बाद 61.60 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,799.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आईटी, टेक और बिजली क्षेत्र की कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हुई लिवाली से बाजार को बल मिला। कोविड-19 के मामलों में लगातार आ रही कमी और कई राज्य सरकारों द्वारा प्रतिबंधों में ढील देने से अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ है।मझौली और छोटी कंपनियों के शेयर भी बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुये। बीएसई का मिडकैप 0.14 फीसदी की​ बढ़त के साथ 22,927.83 अंक पर और स्मॉलकैप 0.40 प्रतिशत उछलकर 25,116.30 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ. रेड्डीज लैब का शेयर 3.03 प्रतिशत मजबूत हुआ।

पावरग्रिड में 1.97 प्रतिशत, टीसीएस में 1.73 प्रतिशत, इंफोसिस में 1.56 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 1.54 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.39 प्रतिशत की तेजी रही। एलएंडटी का शेयर 1.07 फीसदी लुढ़क गया। अधिकतर विदेशी बाजारों में तेजी देखी गई। एशिया में चीन का शंधाई कंपोजिट 0.58 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.03 प्रतिशत टूट गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.77 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.36 प्रतिशत की मजबूती में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.58 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.19 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...