शुक्रवार, 11 जून 2021

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया

श्रीराम मौर्य  

हल्द्वानी। प्रदेश नेतृत्व के अहवान पर महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंपों में नारेबाजी कर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नैनीताल रोड चड्डा पेट्रोल पम्प में प्रदर्शन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को गम्भीर समस्या बताते हुए मोदी सरकार को नाकाम करार दिया। उन्होंने कहा की आज जब पूरा देश एक बड़ी महामारी से जूझ रहा है ऐसे समय मी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम जनता पर बोझ पड़ रहा है।

महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश, हेमन्त बगड़वाल, हरीश मेहता जगमोहन चिल्वाल, हूकम सिंह कुंवर, विजय सिज्वाली, दीपक बलुटिया, ललित जोशी, गोविंद बिष्ट ने केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल समेत सभी प्रकार की वस्तुओं में बेतहाशा वृद्धि का दोषी ठहराते हुए आम जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली सरकार का तमगा लगाया है।महानगर कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतनम सिंह, महामन्त्री संदीप भेसोरा, प्रदेश सचिव मयंक भट्ट, किसान महामन्त्री वरुण भाकुनी, युवा कांग्रेस गुर्प्रीत प्रिन्स, गोविंद बगड़वाल ने कहा कि महंगाई पर काबू नहीं रख पाने के लिए सरकार को जनता से माफी मांगते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। महंगाई के कार्यक्रम में गिरीश पांडे, त्रिलोक कठयत, आशिस कुडाई, हिमांशु जोशी, हिमांशु गांधी, रोहित भट्ट, देवेश तिवारी, महानगर महामन्त्री दीप पाठक, केदार पलरिया, प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे, केदार पलदिया, महानगर उपाध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...