शुक्रवार, 11 जून 2021

महगांई: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया

अश्वनी उपाध्याय                 
गाजियाबाद। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष बिजेंद्र यादव-मनोज कौशिक के नेतृत्व में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पुराना बस अड्डा स्थित बजाज पेट्रोल पंप पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस के इस देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने जमकर सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाए। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है।
पेट्रो उत्पादों की कीमत बढ़ाकर केंद्र सरकार आमजन का शोषण कर रही है। पेट्रो उत्पादों में हो रही बढ़ोतरी का सीधा असर महंगाई के रूप में सामने आ रहा है। महंगाई से आमजन की कमर टूट गई है, लेकिन केंद्र को इसकी कोई चिंता नहीं। कहा कि यदि केंद्र ने पेट्रो उत्पादों की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी वापस नहीं ली तो कांग्रेस जनआंदोलन शुरू करेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रचार के दौरान जनता से वायदा किया था कि डीजल के दाम तीस रुपये और पेट्रोल के दाम चालीस रुपये किए जाएंगे। 
सरकार बनने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई। आम आदमी महंगाई की चौतरफा मार झेलने को मजबूर है। उधर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हापुड़ तिराहा स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन होना था। डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष मनोज कौशिक के नेतृत्व में हापुड़ तिराहा पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल ने उन्हें घेर लिया। पुलिस फोर्स महानगर अध्यक्ष और उनकी टीम को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंची। मनोज कौशिक ने कहा कि पुलिस प्रशासन नहीं चाहता कि वे देशहित में आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे जितने भी जुल्म कांग्रेसियों पर कर ले, वे जनहित में आवाज उठाते रहेंगे। कांग्रेसियों ने किसान नेता राजेश पायलट को उनकी 21 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्घासुमन भी अर्पित किए।
इस दौरान प्रदेश सचिव वीर सिंह चौधरी, नरेन्द्र राठी, अमोल वशिष्ठ, पार्षद जाकिर अली सैफी, सलीम सैफी, दिनेश शर्मा, रजनीकांत राजू, त्रिलोक सिंह, विजयपाल चौधरी, रवि चौधरी, मोह मद हनीफ चीनी, अशोक कुमार शर्मा एडवोकेट, केएन पांडेय, ओंकार सिंह, रुपेश त्यागी, दिनेश गौतम, संजय श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत झा, शिवदत्त अधाना, श्रीचंद दिवाकर, सोनू त्यागी, सुनीता उपाध्याय, रामप्रकाश कश्यप, एसएन राम आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...