गुरुवार, 10 जून 2021

पौष्टिक भी स्वादिष्ट भी, आंध्रा का 'रवा पोंगल'

रवा पोंगल आन्ध्रा का बहुत ही प्राचीन नाश्ता है। रवा पोंगल को मसाला चाय के साथ नाश्ते के लिए परोस सकते हैं। रवा पोंगल पौष्टिक और स्वादिष्ट पकवान है जो सूजी और मूंगदाल से बनता है। 
सामग्री :
सर्विंग: 4
1/2 कप : मूंग दाल
1 कप : सूजी
3 कप : गुनगुना पानी
2 तबसप : घी
2 तबसप : तेल
1/4 टीएसपी : राई
1/4 टीएसपी : जीरा
1/4 टीएसपी : काली मिर्च
1/4 टीएसपी : हल्दी
3 से 4 : हरी मिर्ची
1/2 टीएसपी : अदरक बारीख कटी हुई
1/4 कप : गाजर कटी हुई
1/4 कप : मटर
5 से 6 : कड़ी पत्ता
नमक स्वाद अनुसार
2 तबसप : पुदीना के पत्ते कटी हुई
2 तबसप : काजू भुनी हुई

विधि :
-रवा पोंगल बना ने के लिए पहले आप दाल को अच्छे से साफ कर के धो लीजिए और कुकर में उबाल कर रख लीजिए। 
-सूजी को धीमी आँच पर खुशबू आने तक भून कर रख लीजिए। 
-एक कड़ाई को गरम करके इसमें तेल डाल लीजिए। राई, जीरा, काली मिर्ची, कड़ी पत्ता डाल के तडका कर लीजिए। 
-अब इस में कटी हुई गाजर,हरि मिर्ची,पुदीना,अदरक,मटर डाल के भून लीजिए और धीमी आँच पर पका लीजिए। 
-बाद में हल्दी, भुने हुए काजू भी डाल कर मिला लीजिए। 
-अब इस में उबला हुआ दाल और पानी डाल कर मिलाइए और ढक कर उबाल लीजिए। 
-उबाल आने पर आँच धीमी करिए और नमक डाल कर मिलाइए। 
-अब भुनी हुई सूजी को धीरे-धीरे डाल ते हुए अच्छे से मिलाइए। सावधान रहें क्योंकि यह बहुत जल्दी लपत्ता जाता है। 

-थोड़ी ही देर में यह पानी सोख लेगा और घाड़ा हो जाएगा।ऐसा होते ही आँच बंद करके घी डालिए और मिलाइए। एक मिनट के लिए ढक कर रखिए। 
-बाद में एक और बार मिला लीजिए और यह अब परोस ने के लिए तैयार हैं। 
-आप रवा पोंगल को नारियल की चटनी के साथ खा कर उसका आनंद लीजिए।

कविता पंवार

कमांडो विंग में कांस्टेबल के पद पर 520 वैकेंसी

सुनील चौहान  

चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस की कमांडो विंग में कांस्टेबल के पद पर 520 वैकेंसी निकाली हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया hssc.gov.in पर 14 जून 2021 से शुरू होगी। इच्छुक युवा 29 जून तक इन पदों के लिए एप्लाई कर सकेंगे। कुल 520 पदों में से 187 पद अनारक्षित हैं। जबकि 93 पद एससी, 72 बीसीए, 42 बीसीबी, 52 ईडब्ल्यूएस, 37 ईएसएम जनरल, 11 ईएसएम एससी, 11 ईएसएम बीसीए, 15 ईएसएम बीसीबी के लिए आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्ता
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास। एवं 10वीं में हिन्दी या संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी।

आयु सीमा
18 वर्ष से 21 वर्ष । (सभी वर्गों के लिए) आयु की गणना 1 जून 2021 से की जाएगी।

.

शारीरिक कदकाठी
लंबाई – मार्क्स
175 सेमी – 05
178 सेमी से अधिक – 06
181 सेमी से अधिक – 08
184 सेमी से अधिक – 10

छाती कम से कम 83 सेमी हो। फुलाकर कम से कम 87 सेमी हो।

चयन
सबसे पहले शारीरिक मापतौर परीक्षा (पीएसटी) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
फाइनल चयन पीएससी, पीईटी व लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनी मेरिट से होगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी)
हाई जंप – 137 सेमी से अधिक – 10 मार्क्स
चिन-अप – कम से कम 8 – 10 मार्क्स
दौड़ 2 किमी – 7 मिनट 30 सेकेंड में। – 10 मार्क्स

लिखित परीक्षा 60 मार्क्स की होगी जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 90 मिनट दिए जाएंगे।

आवेदन फीस
जनरल – 100 रुपये
एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस – 25 रुपये

ऐसा क्या हुआ बैठक में सीएम योगी दिल्ली पहुंचे

हरिओम उपाध्याय   

नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक दिल्ली दौरे पर पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी दिल्ली में पहले गृह मंत्री अमित शाह और फिर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। लखनऊ के सत्ता के गलियारों में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। इस यात्रा में सबसे अहम बुधवार देर रात की वो बैठक है, जिसमें सीएम योगी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल शामिल हुए थे।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुधवार देर रात लखनऊ में स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल के साथ बैठक हुई। इस बैठक के बारे में वैसे तो सरकार की तरफ से कहा गया कि ये हर महीने होने वाली रूटीन बैठक थी, लेकिन इस बैठक में शामिल होने के लिए सुनील बंसल अपने कार्यक्रम छोड़ हेलीकॉप्टर से वापस लखनऊ पहुंचे थे। कहा ये जा रहा है कि ये बैठक और हाल के दिनों में सियासी कयासों के बारे में रिपोर्ट देने के लिए योगी दिल्ली गए हैं।

महीने भर से सियासी अटकलों का बाजार गर्म

इसके अलावा पिछले एक महीने के घटनाक्रम की बात करें तो उत्तर प्रदेश भाजपा में तमाम सियासी अटकलों का बाजार गर्म रहा। भाजपा और आरएसएस के बड़े नेताओं ने लखनऊ का दौरा किया। मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर संगठन में बदलाव तक की चर्चा चलती रही।

पीएम के ट्वीट को लेकर चर्चाएं

हाल में यह भी कहा गया कि पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच कुछ गड़बड़ है। इसको बल इस बात से भी मिला जब कानपुर में एक सड़क हादसे में 17 लोग मारे गये। इसमें पहली बार ऐसा हुआ कि पीएम मोदी ने घटना के बारे में यूपी से पहले ट्वीट करके न सिर्फ संवेदना जताई, बल्कि पीएम फंड से पीड़ितों को मुआवज़ा भी देने का ऐलान किया। वो भी बिना योगी सरकार को टैग किये। इसके बाद आनन-फानन में रात में यूपी सरकार की तरफ से ट्वीट किया गया।

इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

संभावना इस बात की भी है कि प्रदेश में हाल के दिनों में हुई चर्चाओं को लेकर सीएम योगी से बातचीत होनी है। योगी के दिल्‍ली दौरे को पंचायत चुनाव और आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा करने से जोड़कर भी देखा जा रहा है। एक वजह यह भी हो सकती है कि योगी यह समझना चाह रहे हों कि आखिरकार जितिन प्रसाद को शामिल करके पार्टी क्या रणनीति अपनाना चाहती है? सबसे अहम बात यह कि हाल के दिनों में ही बीएल संतोष यूपी के बारे में केंद्र को रिपोर्ट सौंपी है। उसके बारे में भी बातचीत इस अचानक यात्रा का एजेंडा हो सकती है।

तबादलों का दौर जारी, 5 आईएएस के किए तबादले

संदीप मिश्र   

लखनऊ। शासन ने प्रशासनिक कार्यों को गति देने के लिए तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 5 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है।

बृहस्पतिवार को शासन की ओर से किए गए आईएएस अफसरों के तबादले के तहत आईएएस आनंद कुमार को संस्कृति विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। आईएएस अफसर मनोज कुमार पर्यटन विभाग में विशेष सचिव बनाए गए हैं। आईएएस उदय भान त्रिपाठी का तबादला नगर विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया है। आईएएस अफसर यदु रस्तोगी को विशेष सचिव एसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा आईएएस नवनीत सहगल को रेशम और हथकरघा विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

मानसून: 3 इमारत गिरी, 11 की मौत 8 गंभीर घायल

11 लोगों की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल, 15 को बचाया गया: कुछ के दबे होने की आंशका…

मुंबई। मुंबई में मॉनसून की दस्‍तक के साथ ही बड़ा हादसा हुआ है। तेज बारिश के कारण देर रात करीब 11 बजे मलाड वेस्‍ट इलाके में स्थित एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इसके साथ ही आसपास की दो और इमारतें भी गिरी हैं, परंतु इनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चार मंजिला बिल्डिंग हादसे में खबर लिखे जाने तक 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई थी, 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बचाव कर्मियों द्वारा मलबे से 15 लोगों को बचाया गया है इनमें बच्‍चे और महिलाएं शामिल हैं।
घटना के तुरंत बाद ही दमकल की टीम और मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की टीम मौके पर पहुंच गयी। लोगों को बचाने के लिए वहां तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। बीएमसी का कहना है कि हादसे के बाद आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है, साथ ही मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।मुंबई के डीसीपी (जोन 11) विशाल ठाकुर के अनुसार मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेस्‍क्‍यू टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं, घायलों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।


हादसे पर महाराष्‍ट्र के मंत्री असलम शेख का कहना है कि ये इमारतें तेज बारिश के कारण गिरी हैं, बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को अस्‍पताल ले जाने के साथ ही लोगों की तलाश में मलबे को हटाया जा रहा है। बताते चलें कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दी और पहले ही दिन भारी बारिश से देश की वित्तीय राजधानी तथा उसके उपनगरों में कई स्थानों पर पानी भर गया जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और सड़क यातायात के साथ ही लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं हैं। 

 विजय आनंद वर्मा 

अनलॉक होते ही लखनऊ में बढ़ा अपराध, दो हत्या

निखिल बाजपेई   

लखनऊ। बुद्धवार से उत्तर प्रदेश के बचे 3 जनपदों में भी अनलॉक हो गया। इन तीन जनपदों में लखनऊ भी शामिल है। बुद्धवार को जहां लॉकडाउन खत्म होने के बाद बाजारों में रौनक और सड़कों पर लोगों का आवागमन शुरू हुआ तो वहीं बुद्धवार को लखनऊ के अनलॉक होते ही अपराधी भी जैसे अनलॉक हो गए। शहर के चार अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई संगीन वारदातों में दो वारदात हत्या से जुड़ी है। बुद्धवार को जैसे ही लॉकडाउन खुला अपराधी अपने मंसूबो को परवान देने निकल पड़े। उत्तरी जोन के मड़ियांव थाना क्षेत्र में किसान की हत्या कर दी गई। लोहिया के गेट पर हत्यारोपित की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ने उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। उधर पश्चिम इलाके में भी एक युवक को गोली मार दी गई जिसकी हालत फिलहाल गंभीर है। उधर लूट के इरादे से एक शख्स को गोली मारकर लूट को अंजाम दिया गया।

वारदातों की सूचना से पटा सोशल मीडिया

लखनऊ में अलग अलग इलाके में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया जाता गया। इन वारदातों की सूचनाएं सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। पुलिस के अधिकारियों से लेकर उनके अधीनस्थ तक मे हड़कम्प मच गया। सभी जोन के प्रभारियों ने अपने अपने मातहत को सख्त निर्देश देते हुए घटनाओं के खुलासे जल्द करने का आदेश दिया है। बशर्ते अब यह लखनऊ पुलिस पर डिपेंड करता है कि लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस किन किन घटनाओं का खुलासा कर सकेगी। 

क्या वाकई हत्यारा है मानसिक रोगी ?

मड़ियांव मरभारी गांव में किसान राम गुलाब की बांका मारकर हत्या करने वाले आरोपी सुरेंद्र यादव के बारे में बताया गया है कि वह मानसिक रोगी है। वही घटना के अनुसार जब वह बांके से राम गुलाब के सर व गर्दन पर वार कर रहा था तब ग्रामीणों ने उसे घेरना चाहा लेकिन वह लाइसेंसी राइफल लहराता हुआ भाग निकला। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अगर वह मानसिक रोगी हैं तो उसे लाइसेंस कैसे मिल गया। वही पीड़ित परिवार की माने तो आरोपी सुरेंद्र दबंग है। 

उलझी ही है प्रवीण की हत्या की गुत्थी

बुद्धवार को ही अपने पिता ध्रुव की देखरेख के लिए लोहिया अस्पताल में रह रहे प्रवीण ( 34 ) की सिपाही आशीष मिश्रा  ने हत्या कर दी। दरसल सिपाही ध्रुव की अभिरक्षा में ड्यूटी पर था। हालाँकि इस हत्या के बाद भी कई सवाल खड़े हो गए थे। सिपाही हत्या करने के बाद स्वयं आत्मसमर्पण करने पहुंच गया लेकिन इससे पहले तमंचा उसने नाले में फेंक दिया। वही पुलिस यह भी स्पष्ट नही कर पाई है कि प्रवीण और आरोपी में किस बात को लेकर विवाद हुआ था। बैरहाल अभी आरोपी से पुलिस पूछताछ जारी है।

प्यार में हारे प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

दुष्यंत सिंह टीकम   

जशपुर। जिले से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर झुलकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा हैं कि, युवक की शादी किसी और युवती से तय हो गयी थी, इसी के चलते उसने अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ फांसी लगा कर जान दे दी है। फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पत्थलगांव के ग्राम पाकेरटिकरा की है। यहां के रहने वाले युवक इंदर साय 21 वर्ष को पड़ोस के गांव इला की रहने वाली एक नाबालिग लड़की 16 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी। इस बीच प्रेमी युवक की शादी एक दूसरी युवती संग तय हो गया था। इस बात से परेशान प्रेमी युगल ने बीती रात गांव के एक पेड़ से लटक कर जान दे दी। आज सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों को फंदे पर लटका देखा तो इसकी जानकारी पत्थलगांव पुलिस को दी।

सिकाडा ने अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा में खलल डाला

वाशिंगटन डीसी। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि एक खास तरह के कीट अमेरिका में 17 सालों बाद जमीन के नीचे से निकल रहे हैं। अब ये कीड़े एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि इन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पहली विदेश यात्रा में खलल डालने का काम किया है। बाइडेन जब बुधवार को अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे तो वायुसेना के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान एक सिकाडा उनकी गर्दन के पीछे आकर बैठ गया था। सभी सुरक्षा के घेरे को तोड़ते हुए ये कीड़ा बाइडेन के पास पहुंचा जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे हटाया। जो बाइडेन ने इसके बाद वहां मौजूद पत्रकारों से ये भी कहा कि आप लोग सिकाडा से सावधान रहें। अभी मेरे ऊपर एक बैठ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।

बाइडेन की पहली विदेश यात्रा के लिए दर्जनों पत्रकार उनके साथ यूनाइटेड किंगडम जा रहे थे। हालांकि इन पत्रकारों के चार्टर्ड प्लेन को भी सिकाडा कीड़ों ने अपना शिकार बनाया और इसके चलते इस प्लेन को 7 घंटों बाद चलाया जा सका था। ये कीड़े प्लेन के इंजन में भी घुस गए थे जिसके चलते इस फ्लाइट के टाइम को काफी आगे बढ़ाना पड़ा। ये प्लेन रात 9 बजे उड़ान भरने वाला था लेकिन आखिरकार ये रात 2.15 मिनट पर टेकऑफ के लिए तैयार हो पाया था।
गौरतलब है कि वाशिंगटन डीसी क्षेत्र अमेरिका के उन कई हिस्सों में से एक है, जो सिकाडा के झुंड से प्रभावित है। ये कीड़े धीरे-धीरे अमेरिका के 15 राज्यों में उभर रहे हैं। सिकाडा इससे पहले साल 2004 में बाहर आए थे और और कहा जा रहा है कि अब 2038 तक नजर नहीं आएंगे। वैज्ञानिकों का कहना है कि सिकाडा कीट से कोई खतरा नहीं है क्योंकि ना तो ये इंसानों को ढूंढते हैं और ना ही उन्हें काटते हैं। सिकाडा कीड़ों की लंबाई 2 इंच तक हो सकती है। ये आमतौर पर दिखने में काले होते हैं और इनके पंख नारंगी होते हैं। लाल आंखों वाले इन कीड़ों के छह पैर होते हैं।

परीक्षा-2020 के लिए नई तारीखों का ऐलान किया

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। दो अगस्त से सिविल सेवा परीक्षा-2020 के इंटरव्यू कराने का निर्णय लिया है। बता दें कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण इंटरव्यू टाल दिए गए थे। आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा तथा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का चयन करने के लिए तीन चरणों में सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) से गुजरना होता है। कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण आयोग ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए होने वाले साक्षात्कार इस वर्ष अप्रैल में टाल दिए थे।

यूपीएससी की ओर से जारी वक्तव्य में बताया गया, ‘‘हालात की समीक्षा करने के बाद आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए व्यक्तित्व परीक्षण की प्रक्रिया दो अगस्त 2021 से आरंभ करने का निर्णय लिया है।’’ उसने बताया कि साक्षात्कार के लिए ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा इन्हें आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। मुख्य परीक्षा के परिणाम इस वर्ष 23 मार्च को घोषित किए गए थे तथा साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू करने के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की गई थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन्हें एहतियाती तौर पर टाल दिया गया।

ऐपी के पूर्व सीएम नबाम के खिलाफ एफआईआर

इकबाल अंसारी                

ईटानगर। सीबीआई ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और अपने संबंधियों को लाभ पहुंचाने के एक मामले में नई एफआईआर दर्ज की है। यह मामला कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी के निर्माण का ठेका देने से जुड़ा है।

मामले की शुरुआती जांच के बाद सीबीआई ने आरोप लगाया कि अरुणाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने निविदाएं आमंत्रित किए बगैर ही इस काम का ठेका तुकी के परिजन के नियंत्रण वाली कंपनियों को दे दिया। उस दौरान तुकी राज्य में पीडब्ल्यूडी मंत्री थे। इससे राज्य सरकार को घाटा हुआ और मंत्री तथा उनके संबंधियों को ‘गलत तरीके से’ लाभ पहुंचा।

बादशाह का नया गाना 'पानी-पानी' रिलीज हुआ

कविता गर्ग              

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस और रैपर बादशाह का नया गाना 'पानी-पानी' रिलीज कर दिया गया है। 'पानी-पानी' गाने को सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वहीं इस गाने के लिरिक्स बादशाह और आस्था ने लिखे हैं। इस वीडियो सॉन्ग में कोरियोग्राफी पियुष भगत और शाजिया सामजी ने की है। इस गाने को बादशाह के साथ आस्था गिल ने भी अपनी आवाज दी है। म्यूजिक वीडियो में जैकलीन और बादशाह की केमिस्ट्री देखने लायक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकलीन फर्नांडीस बंजारा लुक में नजर आ रही हैं। जैकलीन ने कहा, "जब बादशाह ने मेरे पास 'पानी पानी' के लिए संपर्क किया, तो मैंने तुरंत हां कह दिया क्योंकि मुझे यकीन था कि यह ट्रैक धमाकेदार होने वाला है। हमने एक बेहद आश्चर्यजनक रेगिस्तानी परिचय बीच शूटिंग की और नतीजा एक शानदार संगीत वीडियो है।"


बिना इंटरनेट वाले गरीब को टीका लगवाने का हक

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ज़रूरी करने को लेकर सरकार पर बड़ा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि जिन गरीबों के पास इंटरनेट नहीं है और वे बिना पंजीकरण के पैदल चलकर टीकाकरण केंद्र पर आते हैं तो उनको भी टीका लगवाने का हक़ है और उन्हें इस हक़ से वंचित नहीं रखा जा सकता। राहुल गांधी ने कहा है कि टीका लगवाना देश के हर नागरिक का हक है और आज भी असंख्य गरीब ऐसे हैं। जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। लेकिन उन्हें टीका लगाने के हक से वंचित नही रखा जा सकता है। इसलिए टीकाकरण केंद्र पर आने वाले हर व्यक्ति को टीका लगना चाहिए।कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया “वैक्सीन के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन काफ़ी नहीं। वैक्सीन सेंटर पर चल कर आने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए। जीवन का अधिकार उनका भी है जिनके पास इंटरनेट नहीं है।

यूपी: बारिश के साथ बदला 'मौसम' का मिजाज

हरिओम उपाध्याय                  

लखनऊ। बिहार की सीमा से सटे पूर्वांचल के जिलों से लेकर तराई के जिलों और राजधानी तक मौसम का मिजाज पौ फटने के साथ ही बदल गया। कई जिलों में सुबह-सुबह हल्की बारिश भी हुई। इसका विस्तार पूर्वांचल, तराई और मध्य यूपी के कई जिलों में दोपहर तक देखने को मिलेगा। लखनऊ के अलावा बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, शाहजहांपुर सहित आसपास के जिलों में कहीं हल्‍की तो कहीं तेज बारिश हुई है। बरेली में गर्मी से पस्त लोगों के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया।

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक लगभग 15 जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के तेज झोंके भी चलेंगे। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। लेकिन मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, जौनपुर और सोनभद्र में मौसम में आए बदलाव से लोगों को मंगलवार के मुकाबले आज थोड़ी राहत मिलेगी। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मौसम खुला था। तेज धूप की वजह से उमस भी भीषण थी। लखनऊ जैसे जिले में तो शाम ढलने के बाद भी गर्म हवाओं का ही सामना करना पड़ा था. हालांकि आज सुबह से धूप न निकलने से स्थितियां बदली हुई हैं।

देश में कोरोना संक्रमित संख्या-2,91,83,121 हुईं

अकांशु उपाध्याय                             
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 94,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,91,83,121 हो गई। वहीं, 6,148 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,59,676 हो गई। वैश्विक महामारी के कहर की शुरुआत से लेकर अभी तक एक दिन में संक्रमण से मौत के ये सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बिहार ने अपने आंकड़ों का एक बार फिर मिलान किया और संक्रमण से राज्य में 9,429 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 
देश में 60 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब 11,67,952 है ,जो कुल मामलों का चार प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 63,463 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 94.77 प्रतिशत हो गई है।आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,21,98,253 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,04,690 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.69 प्रतिशत है। पिछले 17 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.43 प्रतिशत हो गई है। 
संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 28वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,76,55,493 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 24,27,26,693 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

आत्महत्या: रफ्तार के आगे कूदीं महिला व 5 बेटियां

दुष्यंत टीकम                 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक महिला और उसकी पांच बेटियों ने तेज रफ्तार रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। महासमुंद जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के महासमुंद और बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग के मध्य बीती रात उमा साहू (45 वर्ष), उनकी बेटी अन्नपूर्णा (18 वर्ष), यशोदा (16 वर्ष), भूमिका (14 वर्ष), कुमकुम (12 वर्ष) और तुलसी (10 वर्ष) ने रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

टेंभुरकर ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार सुबह जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि साहू परिवार जिले के बेमचा गांव का निवासी है। रात में महिला का पति के साथ विवाद हुआ तब वह अपने बच्चों के साथ वहां से निकल गई थी। बाद में उनके शव रेल पटरियों पर मिले।

सीजन: गर्मी में एसी को टक्कर देगा 'बर्फ' वाला कूलर

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। गर्मियों का सीजन शुरु हो गया है। लोगों ने जहां एसी, पंखे और कूलर चलाने शुरु कर दिये हैं। वहीं, अब ज्यादा बढ़ती गर्मी को देखते हुए एसी की डिमांड भी बढ़ने लगी है। लेकिन बाजार में अब एसी की ठंडक को टक्कर देने वाला बर्फ वाला कूलर आ गया है। दरअसल, बाजार में बिजली के बढ़ते हुए बिलों को देखते हुए एसी का कम इस्तेमाल करते हैं और कूलर ज्यादा चलाते हैं, ताकि बिजली की भी बचत हो सके। लेकिन, एसी की ठंडक के बिना लोगों को राहत भी नहीं मिलती है।

ऐसे में अब बाजार में एसी को टक्कर देने वाला बर्फ वाला कूलर आ गया है। जिसकी बाजार में कीमत भी बेहद कम है और एसी जैसी ठंडी हवा देगा। बाजार में अब आइस चेंबर वाला कूलर आ चुका है जो कि एसी की तरह ही ठंडी हवा देगा। इस नई तकनीक को देखकर हर कोई हैरान है। 

अंधविश्वास: भोपा के कहने पर ऊंट की गर्दन काटीं

नरेश राघानी            

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में अंधविश्वास की वजह एक इंसान वहशी बन गया। जिले के सूरजपोल इलाके में पुलिस क्वार्टरों के पीछे ही एक व्यवसायी ने एक भोपा के कहने पर ऊंट की गर्दन काट दी और तंत्र-मंत्र किया। राज्य पशु की बलि के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने 24 मई को ऊंट की गर्दन काटकर बलि देने का खुलासा कर मामले में दूध व्यवसायी राजेश उर्फ राजू पुत्र लालू राम निवासी बलीचा, गोवर्धन विलास, उसके एक साथी रघुनाथ उर्फ रघुवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह देवडा निवासी सवीना खेडा, भोपा शोभा लाल पुत्र मेंदु लाल व भोपा के पुत्र चंद्र प्रकाश उर्फ चेतन निवासी टेकरी को गिरफ्तार कर लिया है।

पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर बनें रहें

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहे। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल कीमत बुधवार को क्रमश: 95.56 रुपये और 86.47 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही। गत 04 मई से अब तक 21 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं। जबकि शेष 17 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 5.16 रुपये तथा डीजल 5.74 रुपये महंगा हो चुका है।दूसरे शहरों में भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। मुंबई में पेट्रोल 101.76 रुपये, चेन्नई में 96.94 रुपये और कोलकाता में 95.52 रुपये प्रति लीटर पर रहा। डीजल मुंबई में 93.85 रुपये कोलकाता में 89.32 रुपये और चेन्नई में 91.15 रुपये प्रति लीटर बिका।पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

करेंसी बिटक्वाइन को अमेरिका ने दी वैधानिक मंजूरी

अकांशु उपाध्याय                        

नई दिल्ली। डिजिटल रूप से विश्व में चलने वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन को सेंट्रल अमेरिका देश अल साल्वाडोर ने वैधानिक मंजूरी दे दी है। यानी, अब सेंट्रल अमेरिका के देश अल सल्वाडोर में लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन वैध मुद्रा होगी। इस हिसाब से क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन को वैध मुद्रा का दर्जा देने वाला अल सल्वाडोर दुनिया का पहला देश बन गया है। अल सल्वाडोर को छोड़कर दुनिया का कोई भी देश ऐसा नहीं है। जहां पर इसको बिटक्वाइन को वैध माना गया हों। देश में अमेरिकी डॉलर पहले की तरह वैध मुद्रा बनी रहेगी और बिटकॉइन का उपयोग वैकल्पिक होगा।सोमवार को अल साल्वाडोर कांग्रेस ने राष्ट्रपति नायब बुकेले के क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। 

इस संदर्भ में अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने कहा कि, "62 मतों के साथ, सत्र ने बिटक्वाइन को मंजूरी दी है। जिसके साथ बिटक्वाइन अल साल्वाडोर की कानूनी मुद्रा बन गई है।"बिटक्वाइन को वैध मुद्रा बनाने का कानून 90 दिनों में लागू हो जाएगा। पांच जून को राष्ट्रपति नायब बुकेले ने कहा था कि वे बिटक्वाइन को देश की वैध मुद्रा बनाने के लिए जल्द ही बिल पेश करेंगे।

अल-साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले का कहना है, कि बिटक्वाइन को आधिकारिक मुद्रा बनाने से विदेशों में रहने वाले साल्वाडोर के नागरिकों के लिए घर पर पैसे भेजना आसान हो जाएगा। बुकेले ने एक ट्वीट में कहा कि, श्यह हमारे देश के लिए वित्तीय समावेशन, निवेश, पर्यटन, नवाचार और आर्थिक विकास लाएगा। इस कदम से साल्वाडोर के लोगों के लिए वित्तीय सेवाएं खुल जाएंगी। विदेशों में काम कर रहे साल्वाडोर के लोग काफी तादाद में करेंसी अपने घर भेजते है। विश्व बैंक के डाटा के अनुासार, साल 2019 में लोगों ने कुल छह अरब डॉलर देश में भेजे थे। बिटक्वाइन एक प्रकार की डिजिटल मुद्रा या क्रिप्टो-करेंसी है। जो तत्काल भुगतान को सक्षम बनाती है। बिटक्वाइन को वर्ष 2009 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। यह एक ओपन-सोर्स प्रोटोकॉल पर आधारित है और इसे किसी भी केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा जारी नहीं किया जाता है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-299 (साल-02)
2. शुक्रवार, जून 11, 2021
3. शक-1984, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:45, सूर्यास्त 07:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-41+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...