गुरुवार, 10 जून 2021

कमांडो विंग में कांस्टेबल के पद पर 520 वैकेंसी

सुनील चौहान  

चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस की कमांडो विंग में कांस्टेबल के पद पर 520 वैकेंसी निकाली हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया hssc.gov.in पर 14 जून 2021 से शुरू होगी। इच्छुक युवा 29 जून तक इन पदों के लिए एप्लाई कर सकेंगे। कुल 520 पदों में से 187 पद अनारक्षित हैं। जबकि 93 पद एससी, 72 बीसीए, 42 बीसीबी, 52 ईडब्ल्यूएस, 37 ईएसएम जनरल, 11 ईएसएम एससी, 11 ईएसएम बीसीए, 15 ईएसएम बीसीबी के लिए आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्ता
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास। एवं 10वीं में हिन्दी या संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी।

आयु सीमा
18 वर्ष से 21 वर्ष । (सभी वर्गों के लिए) आयु की गणना 1 जून 2021 से की जाएगी।

.

शारीरिक कदकाठी
लंबाई – मार्क्स
175 सेमी – 05
178 सेमी से अधिक – 06
181 सेमी से अधिक – 08
184 सेमी से अधिक – 10

छाती कम से कम 83 सेमी हो। फुलाकर कम से कम 87 सेमी हो।

चयन
सबसे पहले शारीरिक मापतौर परीक्षा (पीएसटी) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
फाइनल चयन पीएससी, पीईटी व लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनी मेरिट से होगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी)
हाई जंप – 137 सेमी से अधिक – 10 मार्क्स
चिन-अप – कम से कम 8 – 10 मार्क्स
दौड़ 2 किमी – 7 मिनट 30 सेकेंड में। – 10 मार्क्स

लिखित परीक्षा 60 मार्क्स की होगी जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 90 मिनट दिए जाएंगे।

आवेदन फीस
जनरल – 100 रुपये
एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस – 25 रुपये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...